Ad

Archive for: August 2013

पंजाब के होशियार पुर और कपूरथला में ९०% से अधिक सक्रिय धूम्रपान की अनुपस्थिति मिलने पर इन्हें धूम्रपान मुक्त जिले’ घोषित किया गया

पंजाब सरकार के दो जिले होशियारपुर और कपूरथला को राज्य के ‘धूम्रपान मुक्त जिले’ घोषित किया गया है|होशियार पुर और कपूरथला में ९०% से अधिक सक्रिय धूम्रपान की अनुपस्थिति मिलने पर इन्हें धूम्रपान मुक्त जिले’ घोषित किया गया
भाषा ने पंजाब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मदन मोहन मित्तल के हवाले से बताया कि पीजीआईएमईआर को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के अनुपालन का सत्यापन करने के लिए सर्वेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।पीजीआईएमईआर [ PGIMER ] के अध्ययन के मुताबिक कपूरथला जिले में सार्वजनिक स्थलों 96.4 % से अधिक तथा होशियारपुर जिले में सार्वजनिक स्थलों पर 91.3 % से अधिक सक्रिय धूम्रपान की अनुपस्थिति मिली।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय,निजि एयर लाइन्स और एयर इंडिया को आर्थिक संकट से बाहर निकलने का रास्ता नहीं सूझ रहा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय+निजि एयर लाइन्स और एयर इंडिया को वर्तमान आर्थिक संकट से बाहर निकलने का रास्ता नहीं सूझ रहा है संभवत इसीलिए अब राज्यों पर दबाब बनाया जाने लगा है| नागरिक उड्डयन मंत्रालय + निजि एयर लाइन्स और सरकारी उपक्रम एयर इंडिया आज कल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं|सरकारी नीतियों के कारण यौजनाएं अपेक्षित परिणाम नही दिखा रही है यहाँ तक कि इस लाइन की साख पर भी प्रश्न चिन्ह लगना शुरू हो गया है|
[१] एयर इंडिया के मुंबई महानगर स्थित 23 मंजिले भवन को किराये पर लेने के लिए कोई आवेदन नहीं आया है|इस विफलता के पश्चात ऐ आई ने अब अपनी कुछ आवासीय संपत्तियों को ई नीलामी के लिए रखा है।एयर इंडिया ने अब ई.नीलामी प्रक्रिया के जरिये मुंबई और गुड़गांव के प्रमुख स्थानों पर स्थित अपनी आवासीय संपत्तियों को बेचने का प्रस्ताव रखा है।एयरलाइन्स की वेबसाइट पर जारी बोली दस्तावेज में कहा गया है”एयर इंडिया ई.नीलामी प्रक्रिया के जरिये मुंबई और गुड़गांव के प्रमुख स्थानों पर स्थित अपनी आवासीय संपत्तियों को बेचने का प्रस्ताव करती है”
[२] इंडिगो और स्पाईस जेट आदि जैसी ७ एयर लाइन्स से कर्जे का २१११ .४३ करोड़ रूपया वसूलने में अभी तक असमर्थ रहे नागर विमानन मंत्रालय द्वारा अब विमान कंपनियों को राहत देने के लिए राज्यों पर दबाब बनाया जाने लगा है|नागर विमानन मंत्रालय द्वारा अब राज्य सरकारों को हवाई जहाज़ों के तेल[ ATF ] के टैक्स में कमी करने को दबाब बनाया जाने लग गया है| नागर विमानन मंत्रालय के हवाले से भाषा ने कहा है कि मंत्रालय द्वारा विमान ईंधन पर करों में कमी लाने के लिए राज्य सरकारों को राजी करने का प्रयास जारी रखा जाएगा|इससे नकदी के संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों को कुछ राहत मिल सकेगी|विमानन कंपनियां इस समय रुपये में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की मार से ग्रस्त हैं।

President of India conferred National Awards For Sports:Arjuna Award For Renjith Maheshwari withheld

President of India Shri Pranab Mukherjee here today conferred the[1] Rajiv Gandhi Khel Ratna Award,[2] Dronacharya Awards,[3] Arjuna Awards, [4]Dhyan Chand Awards, [5]Tenzing Norgay National Adventure Awards,[6] Maulana Abul Kalam Azad Trophy and [7]Rashtriya Khel Protsahan Puraskar at a specially organised function at Rashtrapati Bhawan, New Delhi, Withholding Arjuna Award in respect of Renjith Maheshwari . Renjith Maheshwari, who was selected for Arjuna Award 2013, had tested[ conflicting reports ] positive for banned stimulant, ephedrine during the 48th Open National Athletics Meet held at Kochi and that the Athletics Federation of India had suspended Shri Maheshwari for three months. Ministry of Youth Affairs & Sports decides to withhold this award till completion of enquiries.

Virat Kohli receiving Arjuna Award for Cricket from Shri Pranab Mukherjee

Virat Kohli receiving Arjuna Award for Cricket from Shri Pranab Mukherjee


Recipients of Rashtriya Khel Protsahan Puruskar were given Trophies
.National Sports Awards are given every year to recognize and reward excellence in sports. Apart from a medal and a citation, the Rajiv Gandhi Khel Ratna Awardee received a cash prize of Rs.7.5 lakh. Arjuna, Dronacharya and Dhyan Chand Awardees received statuettes, citations and cash prize of Rs.5 lakh each.
Ms. P.V. Sindhu, Badminton a winner of Arjuna Award 2013 was not present at the award ceremony.
List of awardees who received the National Sports Awards is as follows:
Pranab Mukherjee presenting the Arjuna Award to Shri Amit Kumar Saroha for Athletics (Para)

Pranab Mukherjee presenting the Arjuna Award to Shri Amit Kumar Saroha for Athletics (Para)


[A] Rajiv Gandhi Khel Ratna Award:
Sl. No.========Name===========Discipline
[1] Mr. Ronjon Sodhi===========Shooting
[B] Arjuna Awards:
Sl. No.===================Name=============Discipline
Ms. Rajkumari Rathore receiving Arjuna Award

Ms. Rajkumari Rathore receiving Arjuna Award

[1]=========Ms. Chekrovolu =============Archery
[2]=========Ms. Kavital=================Boxing
[3]=========Mr. Rupesh Shah============Billiards & Snooker
[4]=========Mr. Virat Kohli===============Cricket
[5]=========Mr. Abhijeet Gupta===========Chess
[6]=========Mr. Gagan Jeet Bhullar========Golf
[7]=========Ms. Saba Anjum=============Hockey
[8]=========Ms. Rajkumari Rathore========Shooting
[9]=========Ms. Joshna Chinnappa=========Squash
[10]========Ms. Mouma Das===============Table Tennis
[11]========Ms. Neha Rathi================Wrestling
12]=========Mr. Dharmender Dalal==========Wrestling
[13]========Mr. Amit Kumar Saroha=========Athletics (Para)
[C] Dronacharya Awards for 2013:
Sl.No.=====================Name=======================Discipline
[1]===========Ms. Poornima Mahato=======================Archery
[2]===========Mr. Mahavir Singh==========================Boxing
[3]===========Mr. Narinder Singh Saini=====================Hockey
[4.]===========Mr. K.P. Thomas===========================Athletics
[[5]===========Mr. Raj Singh=============================Wrestling
[D] Dhyan Chand Awards:

Sl.No.==========Name================================Discipline
[1]============Ms. Mary D’souza Sequeira===============Athletics
[2]============Mr. Syed Ali===========================Hockey
[3]============Mr. Anil Mann==========================Wrestling
[4]============Mr. Girraj Singh=========================Para Sports (Athletics)
[E][. Tenzing Norgay National Adventure Awards-2012:
S. No.===============Name=========================Discipline
[1]==================Basant Singh Roy===============Mountaineering
[2]==================Major Ranveer Singh Jamwal=======Mountaineering
[3]==================Lt. Cdr. Abhilash Tomy============Sailing
[4]================Naib Subedar Paramjeet Singh Siddhu=======Hang Gliding
[5]================Prem Singh======================Mountaineering
[6]================Hari Ram========================Mountaineering
[F] Rashtriya Khel Protsahan Puruskar
Sl. No.=====================Category
Rashtriya Khel Protsahan Puruskar, 2013
[1]======Community Sports Identification and Nurturing of Budding Young Talent
Dr. U.K. Mishra, Founder and President, National Sports Academy, Allahabad
[2]Financial Support for Sports Excellence
Services Sports Control Board
[3]Establishment and Management of Sports Academies of Excellence
Pullela Gopichand Academy of Badminton, Hyderabad
[4]Employment of Sportspersons and sports welfare measures.
Petroleum Sports Promotion Board
[G] Maulana Abul Kalam Azad Trophy:
Sl. No.===============================Year
[1]Guru Nanak Dev Vishwavidyalay, Amritsar=2010-11
[2]Punjabi Vishwavidyalay, Patiala========2011-12
[3.]Punjabi Vishwavidyalay, Patiala========2012-13

Photo Captions
[1] Shri Pranab Mukherjee presenting the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award to Shri Ronjon Sodhi for Shooting, at the National Sports & Adventure award ceremony, at Rashtrapati Bhawan, in New Delhi

***

President Barack Obama ,Commemorating Labor Day, Ensured Opportunities for Dedicated Hard workers

President Barack Obama ,Commemorating Labor Day, Ensured Promotions for Hardworkers
[WASHINGTON,DC]— President Barack Obama ,In his weekly address,spoke about Labor Day and reflected on the contributions of the working men and women in the country. The President said that by recommitting ourselves to the values of working Americans and coming together with common purpose, we can ensure that everyone who works hard has a chance to get ahead.
President said This Labor Day weekend, as we gather with family and friends, we’ll also come together as a nation to honor some of our own – the working men and women of America who, across the generations, built this country up and helped make us who we are today. On coming Monday, We’ll pay tribute to the values working Americans embody – hard work; responsibility; sacrifice; looking out for one another. And we’ll recommit ourselves to their cause; to securing for them a better bargain so that everyone who works hard in America has a chance to get ahead.
President Obama Reminded his govt’s achievements ,commitments and said See, over the past four and a half years, we’ve fought our way back from the worst recession of our lifetimes. And thanks to the grit and resilience of the American people, we’ve begun to lay a foundation for stronger, more durable economic growth. But as any working family will tell you, we’re not where we need to be.
For over a decade, working Americans have seen their wages and incomes stagnate, even as corporate profits soar and the pay of a fortunate few explodes. For even longer than that, inequality has steadily risen; the journey of upward mobility has become harder. And in too many communities across this country, the shadow of poverty continues to cast a pall over our fellow citizens.
Reversing that trend needs to be Washington’s highest priority. It’s certainly mine. That’s why, over the past month, I’ve traveled all across America, laying out my ideas for how we can build on the cornerstones of what it means to be middle class.
A good job that pays a good wage. A good education. A home of your own. Health care when you get sick. A secure retirement even if you’re not rich. And more chances for folks to earn their way into the middle class as long as they’re willing to work for it.
The truth is, it’s not going to be easy to reverse the forces that have conspired – for decades – against working Americans. But if we take a few bold steps – and if Washington is able to come together with common purpose and common resolve – we’ll get there. Our economy will keep getting stronger and more Americans will be able to join the ranks of the middle-class.
So this Labor Day, while you’re out there grilling in the backyard, or taking that final trip for the summer, I hope you’ll also take a moment to reflect on the many contributions of our working men and women. For generations, it was the great American middle class that made our economy the envy of the world. And as long as I’m President, I’m going to keep fighting to make sure that happens again.

मानव विकास रिपोर्ट-2013′ के अनुसार दिल्ली की आधी आबादी को पानी, स्कूल, शौचालय जैसी सुविधाएं तक नहीं है

मानव विकास रिपोर्ट-2013′ के अनुसार दिल्ली की आधी आबादी को पानी, स्कूल, शौचालय जैसी सुविधाएं तक नहीं है |
आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार पर फिर हमला बोला है| ‘मानव विकास रिपोर्ट-2013’ के आधार पर आरोप लगाया गया है कि विकास का दावा करने वाली सरकार द्वारा बीते पंद्रह सालों में दिल्ली की आधी आबादी को भी पानी, स्कूल, शौचालय जैसी सुविधाएं तक नहीं दी जा सकी है
आप पार्टी ने इस रिपोर्ट के आधार पर यह आरोप लगाया है कि दिल्ली में. आम आदमी का नहीं बल्कि सिर्फ नेताओं और बिजली-पानी कंपनियों के मालिकों का ही विकास हुआ है|
दिल्ली सरकार द्वारा आज जारी ‘मानव विकास रिपोर्ट-2013’ ने शीला सरकार के विकास के दावों की कलई खोल दी है. सरकार की अपनी रिपोर्ट कहती है कि आधी से ज्यादा दिल्ली में जीवन नरक बना हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के मामलों में तो दिल्ली की तस्वीर काफी हद तक डरावनी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार की सेवाओं का लाभ दिल्ली में सभी को समान रूप से नहीं मिल रहा है| दिल्ली सरकार इंसान का सम्मान बरकरार रखने तक में नाकामयाब रही है. सरकार के विकास के तमाम दावों के बावजूद यह रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली के गरीब इलाकों में 56 % बच्चें आज भी खुले में शौचालय जाने पर मजबूर हैं. इसी दिल्ली में 50 हजार लोग बेघर भी हैं. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के 85 % मजदूर बेहद खराब परिस्थितियों और कम मजदूरी पर काम करने पर मजबूर हैं.
अस्पतालों की स्थिति बयान करते हुए मानव विकास रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां प्रति 10,000 लोगों पर कुल 4 डॉक्टर उपलब्ध हैं. देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को औसत 7.5 साल की ही स्कूली शिक्षा उपलब्ध हो सकी है. जिन सड़कों के नाम पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बडे बडे दावे कर रहीं हैं, उनकी भी हकीकत रिपोर्ट में खुलकर सामने आ गई है. दिल्ली के केवल दो तिहाई लोग सड़कों की हालत से नाखुश हैं. यानि चन्द चमकती मुख्य सड़कों को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली में सड़कों भी बुरा हाल है.
मानव विकास रिपोर्ट की इस तस्वीर पर “आप” ने सवाल उठाए है कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित किस मुंह से विकास का नारा देती हैं. जब वे पिछले 15 साल में आधी दिल्ली को पानी, स्कूल, शौचालय जैसी सुविधाएं तक नहीं दे पाईं तो भला दिल्ली की जनता उन पर अगले 5 साल के लिए कैसे भरोसा कर ले. ऐसा लगता है कि दिल्ली में विकास के नाम पर खर्च तो अरबों-खरबों रुपए हुए लेकिन विकास आम आदमी का नहीं सिर्फ नेताओं का हुआ है और बिजली-पानी कंपनियों के मालिकों का हुआ है.

सोनिया गांधी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बने कानून और नीतियों का पालन कराने के लिए निचले स्तर पर कार्य को जरुरी बताया

सोनिया गांधी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बने कानून और नीतियों का पालन कराने के लिए निचले स्तर पर कार्य को जरुरी बताया
यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के ‘अहिंसा संदेशवाहक’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और महिलाओं के कानूनी अधिकारों और उनके आर्थिक एवं सामाजिक विकास के बारे में जागरूकता और ज्ञान का प्रचार की आवश्‍यकता पर बल दिया|
श्रीमती गाँधी ने कहा कि सिर्फ नीतियां घोषित करने और कानून लागू करने से महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं हो पाएगा। इसके लिए कानून और नीतियों को निचले स्‍तर पर कारगर ढंग से लागू करने की आवश्‍यकता है| महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केवल कानून और नीतियां बना देना ही पर्याप्त नहीं है, उनको कार्य रूप देने के लिए निचले स्तर पर कार्य किया जाना जरुरी भी है|

 Smt. Sonia Gandhi addressing at the launch of the ‘Ahimsa Messenger’ programme,

Smt. Sonia Gandhi addressing at the launch of the ‘Ahimsa Messenger’ programme,


श्रीमती गांधी ने कहा कि ‘अहिंसा संदेशवाहक’ सीधे रुप से महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के साथ जुड़ा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि ये ‘अहिंसा संदेशवाहक’ महिलाओं के कानूनी अधिकारों और उनके आर्थिक एवं सामाजिक विकास के बारे में जागरूकता और ज्ञान का प्रचार करेंगे। श्रीमती गांधी ने कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और उन्‍हें गरिमा प्रदान करने के लिए लोगों की मानसिकता में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें किशोर बालकों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले आंगनवाडि़यों में कुछ महिलाओं को ‘अहिंसा संदेशवाहक’ का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्रीमती गांधी ने कहा कि पंचायती राज संस्‍थानों में महिलाओं के लिए 50 %आरक्षण लागू करने से लाखों महिलाओं को अपनी बात कहने का हक मिला है। | पंचायती राज और जनजातीय मामले मंत्री श्री वी. किशोर चंद्र देव,मंत्रालय की सचिव सुश्री नीता चौधरी और संसद सदस्‍य श्री जे. पी. अग्रवाल भी मौजूद थे। समारोह में दिल्‍ली एनसीआर से करीब 30 हजार बालिकाओं ने हिस्‍सा लिया, जिन्‍हें राजीव गांधी किशोरी अधिकारिता कार्यक्रम या सबला से लाभ प्राप्‍त हुआ है।
समारोह की अध्यक्षा ,महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने कहा कि महिलाएं समाज के विकास में तभी योगदान कर सकती हैं जब उन्‍हें मानसिक, सामाजिक, शैक्षिक और वित्‍तीय दृष्टि से अधिकारिता प्रदान की जाए। उन्‍होंने बताया कि ‘अहिंसा संदेशवाहक’ कार्यक्रम की परिकल्‍पना 2009 में की गयी थी। उन्‍होंने बताया कि आज सबला के अंतर्गत एक करोड़ लड़कियों को ‘अहिंसा संदेशवाहक’ का कार्य संभालने के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य महिलाओं और बच्‍चों के खिलाफ होने वाली हिंसा पर काबू पाना है। कार्यक्रम में किशोर और किशोरियों दोनों को ही शामिल किया गया है।
फोटो कैप्शन [१] नई दिल्ली में यूं पी ऐ चेयर पर्सन श्रीमती सोनिया गाँधीअहिंसा मेसेंजर कार्यक्रम का शुभारम्भ करतॆ हुए 2013.

साइंस आफ़ स्पिरिच्युएलिटी के ‘वैजी फ़ैस्ट’में 25,000 से भी अधिक लोगों ने भाग लेकर शाकाहार के प्रति वैश्विक स्तर पर बढ रहे रुझान का प्रदर्शन किया

साइंस आफ़ स्पिरिच्युएलिटी के ‘वैजी फ़ैस्ट’ (शाकाहार महोत्सव) में 25,000 से भी अधिक लोगों ने भाग लेकर शाकाहार के प्रति वैश्विक स्तर पर बढ रहे रुझान का प्रदर्शन किया|
साइंस आफ़ स्पिरिच्युएलिटी के द्वारा इस माह नेपरविल, इलिनोई, में ‘वैजी फ़ैस्ट’ (शाकाहार महोत्सव) का आयोजन किया गया जिसमे 25,000 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। स्पष्ट है कि दुनिया भर में शाकाहार में लोगों की रूचि बढ़ रही है, तथा शाकाहारी जीवनशैली के प्रति लोगों के उत्साह में वृद्धि हो रही है।

साइंस आफ़ स्पिरिच्युएलिटी के ‘वैजी फ़ैस्ट’में 25,000 से भी अधिक लोगों ने भाग लेकर शाकाहार के प्रति वैश्विक स्तर पर बढ रहे रुझान का प्रदर्शन किया

साइंस आफ़ स्पिरिच्युएलिटी के ‘वैजी फ़ैस्ट’में 25,000 से भी अधिक लोगों ने भाग लेकर शाकाहार के प्रति वैश्विक स्तर पर बढ रहे रुझान का प्रदर्शन किया

साइंस आफ़ स्पिरिच्युएलिटी और सावन कृपाल रूहानी मिशन के मौजूदा संत राजेंदर सिंह जी ने अपने जीवन के संस्मरण को सांझा[Share]करते हुए फ़रमाया कि इस सप्ताहांत कार्यक्रम की लोकप्रियता ने मुझे याद दिला दिया कि आज हालात उस वक्त से कितना अधिक बदल चुके हैं जब मैं 1968 में ‘इलिनोई इंस्टीट्यूट आफ़ टैक्नोलाजी’ में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भारत से यूनाइटेड स्टेट्स आया था। शिकागो में एक शाकाहारी विद्यार्थी होने के नाते मुझे याद है कि जब भी हम बाहर रेस्टोरंट में खाना खाते थे, तो हम केवल सलाद, या ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच, या पिज़्ज़ा, या पास्ता ही खा पाते थे। आज हम देखते हैं कि शहर के रेस्टोरेंटों में कई तरह के शाकाहारी, वीगन, आर्गेनिक, तथा कच्चे खाद्य पदार्थों के व्यंजन मिलते हैं, और कुछ रेस्टोरेंटों में तो सिर्फ़ इसी तरह का भोजन ही मिलता है।
आज लोगों में शाकाहार के शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक लाभों को लेकर अधिक जागृति आ चुकी है।
मेडिकल शोधकर्ता और डाक्टर भी आज बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य के लिए शाकाहारी और वीगन (ऐसा आहार जिसमें दूध या दुग्ध पदार्थ शामिल न हों) आहार-पद्धतियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। वे बता रहे हैं कि शाकाहारी या शाक-आधारित भोजन खाने से हृदयरोग, पक्षाघात, कई तरह के कैंसर, और अन्य कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
आज दुनिया भर के प्रसिद्ध शाकाहारियों की सूची में बढ़ोतरी होती जा रही है, और इससे शाकाहारी भोजन पद्धतियों की ओर लोगों का ध्यान अधिक गया है। ऐसे लोग अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरणा देते हैं, जो धीरे-धीरे ख़ुद महसूस करने लगते हैं कि माँस, मछली, मुर्गी, अंडों आदि के बिना भी जीवित रहा जा सकता है, और वास्तव में अधिक स्वस्थ रहा जा सकता है। इतिहास पर नज़र डालें, तो प्रत्येक काल में जीवन के हरेक क्षेत्र से प्रसिद्ध शाकाहारी हमारे सामने आए हैं, विभिन्न धर्मों के संस्थापकों से लेकर अनेक दार्शनिकों, मानवतावादियों, लेखकों, सामाजिक नेताओं, संगीतकारों, कलाकारों, खिलाडि़यों, और अन्य प्रसिद्ध लोगों तक।
आध्यात्मिक रूप से भी शाकाहार के अनेक लाभ हैं। सबसे पहले तो यह अहिंसा के आध्यात्मिक सिद्धांत के अनुरूप है। दूसरे, शाकाहारी भोजन हमें वो आंतरिक शांति प्राप्त करने में मदद करता है जोकि ध्यानाभ्यास के लिए आवश्यक होती है। शाकाहारी और वीगन आहार उग्र नहीं होते और हमें शांति प्रदान करते हैं, इसलिए जब हम ध्यान टिकाने के लिए बैठते हैं तो हमारा मन अधिक शांत होता है। इससे हम बेहतर तरीक़े से अंतर में एकाग्र हो पाते हैं। ध्यानाभ्यास से हमें मिली शांति फिर हमसे होकर दूसरों तक भी पहुँचती है, और इस तरह हम विश्व प्रेम और शांति में अपना योगदान दे पाते हैं।

M C I Inspected 31 And Rejected 6 Colleges, 5 Of Which Are From The States Not Ruled By U P A

M C I Inspected 31 And Rejected 6 Colleges 5 Of Which Are From The States Not Ruled By U P A
Medical Council Of India [M C I] carried out inspection of 31 medical colleges during 2013-14 and proposed rejection for opening of 6 medical colleges ,which is much less then the previous years.
Interestingly five out of six have been rejected from the states which are not ruled by UP A.and Fifty Percentage colleges are rejected from U P Only.During 2011-12 Inspectors inspected 6 Colleges out of which they rejected 2 colleges.During 2012-13 i out of 3 colleges were rejected. Apart from this 1 each from Chattisgarh and Tamil Nadu are rejected.
This Inspection was also carried out in Bihar[2colleges],Delhi[1college]Haryana[1],HimachalPradesh[1]Karnataka[3]Kerala[2]Maharaashtra[1]But these all were granted positive nod .
[1] During 2011-12== 43 colleges were inspected and 22 were rejected
[2] during 2012-13==33 colleges were inspected and 13 were rejected
[3]During 2013-14 ===6 out of 31 colleges have only been rejected for opening
The MCI has recommended to the Ministry of Health & Family Welfare for withdrawal of recognition for reported irregularities in respect of Santosh Medical College,[with 100 seats] Ghaziabad and Subharti Medical College, Meerut.[100 seats] The matter has been referred back to Board of Governors for re-examination.The Fate of students, specially quota students, have not been Unveiled.Both Colleges have 100 U G seats each.
Reservation Quota is prescribed for admission to undergraduate
Union Minister of Health & Family Welfare Shri Ghulam Nabi Azad in written reply to a question in the Lok Sabha has informed that Medical colleges are established/recognized as per the provisions of Indian Medical Council (IMC) Act, 1956 and the Regulations made thereunder. For this purpose, the Medical Council of India (MCI) inspects the medical colleges to assess the standards of examination and facilities available at the college as per the minimum standard requirement as prescribed in Medical Council of India Regulation, 1999.

भाजपा जानती है समय से पहले चुनाव नहीं होंगे फिर भी दबाब के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश का अनुरोध किया

L K Advani Addressing Media After Meeting President

L K Advani Addressing Media After Meeting President

भाजपा को मालूम है के समय से पहले चुनाव नहीं होंगे फिर भी केंद्र सरकार पर दबाब बनाने के लिए आज चुनाव के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश का अनुरोध किया| भाजपा के एक शीर्ष न्रेतत्व मंडल ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर अनुरोध किया कि वह सरकार को जल्दी आम चुनाव कराने का सुझाव दें क्योंकि मौजूदा आर्थिक संकट की स्थिति में देश में चुनाव ही एकमात्र विकल्प है। राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन पर एल के अडवाणी+ राजनाथ सिंह+ श्री मति सुषमा स्वराज+अरुण जेटली ने हस्ताक्षर किये हैं|
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर उपप्रधान मंत्री लालकृष्ण आडवाणी+पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह + नेता प्रतिपक्ष[लोक सभा ] श्री मति सुषमा स्वराज और अरुण जेटली[राज्य सभा]+पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा +पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह+पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू+अनंत कुमार और रविशंकर प्रसाद ने आज राष्ट्रपति से इस संबंध में मुलाकात की।शुक्रवार को प्रणब मुखर्जी से मिलकर भाजपा के इन शीर्ष नेताओं ने देश की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए शीघ्र चुनाव करने की मांग की| राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में भाजपा ने आग्रह किया है कि नवंबर में होने वाले तीन राज्यों के साथ ही लोकसभा चुनाव भी करा लिए जाएं। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद श्री आडवाणी ने मीडिया को बताया के ‘मुझे पता है कि सरकार जल्द चुनाव नहीं कराएगी, लेकिन अगर राष्ट्रपति कोई प्रतिक्रिया देते हैं तो दबाव जरूर बनेगा।प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह आर्थिक स्थिति सुधारने के स्थान पर विपक्ष की आलोचना मात्र करने लगते हैं| उन्होंने राज्यसभा में जिस तरह का भाषण दिया वह दुखद है। रविशंकर ने व्यंगात्मक शैली में कहा कि केंद्र सरकार खुद को बीमार मानेगी तभी तो उसके इलाज के लिए कार्यवाही की जा सकेगी| प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन के वक्तव्य को निराशा, नकारात्मकता और कड़वाहट भरा बताते हुए कहा है कि इसमें ईमानदारी की कमी है।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति को यह याद दिलाने से भी नहीं चूका कि वित्त मंत्री बदहाली का ठीकरा बतौर पूर्व वित्त मंत्री उन्हीं (प्रणब) पर फोड़ रहे हैं, तो पीएम चुप रहकर इसका परोक्ष समर्थन कर रहे हैं। रविशंकर ने पत्रकारों से बातचीत में प्रणब का बचाव करते हुए कहा कि किसानों को कर्ज माफी का फैसला वर्तमान वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के ही समय में किया गया था|

B J P Appointed Conveners OF 11 Cells ,Historic Meerut of U P Ignored

Bhartiya Janata Party[B J P] Appointed Conveners OF 11 Cells Ignoring Historic Meerut of U P National President Of B J P Rajnath Singh,today,finalised List of conveners and Co-conveners ,Unfortunately historic Meerut Has been kept out of it.
BJP National President Rajnath Singh has appointed following persons as National Conveners and Co-conveners of Eleven Cells .Three appointments are made from U P And none of them is from Meerut.It May be added that at present B J P Party has one parliamentarian and three Lagislatives In Meerut.Aprt from which State President also hails from the same historic city,It is further added that a large number of Punjabi community is also Staunch supporter of B J P Since Independence. Even then Meerut Has been kept out these important eleven cells.
Sr. No.==Name of Cell===Convener===Co-Conveners
[1]Intellectual Cell==Shri Balashankar==Shri Vijay Kranti, Delhi==Shri Mukesh Mishra, Delhi
[2]Local Bodies Cell==Shri Ashutosh Vashnaya, U.P.==Smt. Krishna Gaur, M.P.=Shri Ajaybhai Chauksi, Gujarat==Shri Daya Shankar Tiwari, Maharashtra==Shri Mahesh Sharma, Delhi
[3]Cow Development Cell==Shri Jai Bhagwan Aggarwal, Delhi==Shri Rajendra Singh Purohit, Rajasthan==Shri Banwari Lal Yadav, U.P.
[4]Teachers Cell==Shri Suryabhan Pandey, Delhi==Shri Ganesh Karnik, Karnataka
[5]Ganga Cell=Shri Kameshwar Chaupal, Bihar=Shri Prem Aggarwal, Uttrakhand=Shri Virendra Juyal, Delhi
[6]Industry Cell==Shri Trivikram Joshi, Karnataka
[7]North-East Sampark Cell==Shri Rajendra Singh Chandel, M.P.
[8]Samwad Cell===Shri Raman Malik, Haryana
[9]Small Industry Cell==Shri Manmohan Gupta, Haryana
[10]Human Right Cell==Shri Shailendra Thakur, U.P.
[11]Sehyog Cell===Shri Chandrashekhar Rai, Delhi