Ad

Archive for: September 2013

पके पकाए नितीश कुमार जब झोली में आ गिरे तो सड़े गले लालू प्रसाद यादव को गले में बाँध कर कौन चुनाव लड़ना चाहेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़े राज्य में न्याय के लिए देर हो सकती है अंधेर नहीं |17 साल बाद ही सही हसाड़े सहयोगी ही सही लेकिन लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दे ही दिया गया लालू प्रसाद यादव को सी बी आई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले में दोषी घोषित कर दिया है| ओये इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और जे डी यूं सांसद जगदीश शर्मा सहित कुल 44 लोगों पर दोष साबित कर दिया है|
इन्हें 37.7 करोड़ रुपये का घोटाला करने के आरोप में दोषी करार दिया है. ओये अब न 3 अक्टूबर को इन्हें सजा होवे ही होवे लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है की वो इस

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी अप लोग राजनीतिक शतरंज के पुराने माहिर हो आपजी की झोली में पके पकाए नितीश कुमार अपनी जे डी यूं सहित आ गिरे हैं ऐसे में एन चुनावों के वक्त सड़े गले लालू प्रसाद यादव और उनकी आर जे डी को गले में बाँध कर फिरना तो घाटे की ही राजनीती होगी के नहीं ?

तम्‍बाकू-निरोधी फिल्‍मों में ‘मुकेश’ और ‘स्‍पंज’ की जगह ,अब १६ भाषाओं में, ‘बच्‍चा’ और ‘धुआं’ के माध्यम से जाग्रति फैलाई जायेगी

तम्‍बाकू-निरोधी फिल्‍मों में ‘मुकेश’ और ‘स्‍पंज’ की जगह अब ‘बच्‍चा’ और ‘धुआं’ के माध्यम से जाग्रति फैलाई जायेगी
सिगरेट एवं अन्‍य तम्‍बाकू उत्‍पाद (विज्ञापन की रोकथाम और व्‍यापार, वाणिज्‍य, उत्‍पादन, आपूर्ति और वितरण नियमन) अधिनियम के तहत स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय, तम्‍बाकू-निरोधी गतिविधियों का संचालन एवं नियंत्रण करता है।
इस संदर्भ में 02 अक्‍टूबर, 2012 से ‘मुकेश’ और ‘स्‍पंज’ को केन्‍द्र में रख कर तम्‍बाकू-निरोधी फिल्‍में दिखायी जाती रही हैं। मंत्रालय ने निर्णय किया है कि इसकी जगह 02 अक्‍टूबर, 2013 से ‘बच्‍चा’ और ‘धुआं’ पर केन्द्रित फिल्‍में दिखायी जाएंगी। इन फिल्‍मों को 16 भारतीय भाषाओं में तैयार किया गया है, ताकि तम्‍बाकू के दुष्‍परिणाम संबंधी संदेश देशभर में दिया जा सके।
‘बच्‍चा’ और ‘धुआं’ फिल्‍म के जरिए ध्रूमपान, तम्‍बाकू सेवन और ध्रूमपान करने वाले की संगति में रहने पर स्‍वास्‍थ्‍य को होने वाले नुकसान के प्रति सावधान किया जा रहा है। इसके अलावा, ध्रूमपान निरोधी कानून का उल्‍लंघन करने पर दंड के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इन फिल्‍मों को वर्ल्‍ड लंग फॅाउंडेशन ने तैयार किया है।
उल्‍लेखनीय है, तम्‍बाकू सेवन से पूरे विश्‍व में हर साल लगभग 60 लाख लोगों की जान जाती है। अगर इसपर नियंत्रण नहीं किया गया तो 2030 तक मरने वालों का आंकड़ा 80 लाख प्रति वर्ष तक पहुंच जाने की आशंका है। एक अनुमान के अनुसार भारत में प्रति वर्ष तम्‍बाकू सेवन से लगभग 8-9 लाख लोग मरते हैं। इसके अलावा, भारत में प्रतिदिन सिगरेट पीने की शुरुआत करने वाले युवाओं की संख्‍या 5500 है।यह आंकड़े स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गए हैं|

इज्‍जत'[MSC] मासिक सीजन टिकट के दुरुपयोग को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने नियम कड़े किये

‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टिकट के दुरुपयोग को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने नियम कड़े किये
रेल मंत्रालय ने ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन (इज्‍जत एम.एस.सी.) योजना के दुरुपयोग को रोकने और कम आय वर्ग तक इस योजना की वास्‍तविक पहुंच को सुनिश्चित करने के क्रम में नए कदम उठाए हैं।
नए उपायों के तहत निम्‍नलिखित निर्णय लिए गए हैं।
(1). ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टिकट जारी करने हेतु प्राधिकरण द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, स्‍थानीय सरकारी अधिकारी जैसे बीडीओ, तहसीलदार आदि द्वारा भी सत्‍यापित किया जाएगा।
(2). ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टिकट जारी कराने के लिए पहचान के तौर पर निवास स्‍थान, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली के बिल की फोटो कापी अनिवार्य है और इनके मिलान के लिए मूल दस्‍तावेजों की जांच भी की जानी आवश्‍यक है।
(3). ‘इज्‍जत’ मासिक सीजन टिकट योजना की अन्‍य शर्तो में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
(4). इज्‍जत मासिक सीजन टिकट योजना में उपर्युक्‍त बदलाव 15 अक्‍तूबर 2013 से प्रभावी होंगे।

उपराष्‍ट्रपति‍ मो.हामिद अंसारी ने आज अध्‍यात्‍मि‍क पुरोधा बाबा जूमदेव की स्‍मृति‍ में विशेष डाक टि‍कट जारी कि‍या

उपराष्‍ट्रपति‍ मो.हामिद अंसारी ने आज अध्‍यात्‍मि‍क पुरोधा बाबा जूमदेव की स्‍मृति‍ में विशेष डाक टि‍कट जारी कि‍या
उपराष्‍ट्रपति‍ श्री अंसारी ने आज महाराष्‍ट्र के गोंदि‍या में आयोजि‍त एक समारोह में सुप्रसि‍द्ध अध्‍यात्‍मि‍क पुरोधा और समाज उद्धारक बाबा जूमदेव की स्‍मृति‍ में ५ रुपये का एक डाक टि‍कट जारी कि‍या। इस समारोह में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री प्रफूल्‍ल पटेल और अन्‍य वि‍शि‍ष्‍ट जन उपस्‍थि‍त थे। इस अवसर पर उपराष्‍ट्रपति‍ ने कहा कि‍ बाबा जूमदेव ने अपनी मधुर वाणी और कार्यों से अनेक व्‍यक्‍ति‍यों के जीवन में नयी ज्‍योति‍ जगाई और समाज के उद्धार और सुधार में महत्‍वपूर्ण योगदान दि‍या। उन्‍होंने अपने अनुयायि‍यों को हमेशा दया, प्रेम, क्षमा और गरि‍मा तथा सौहार्द्रपूर्ण ढ़ंग से जीवन जीने को प्रेरि‍त कि‍या। उपराष्‍ट्रपति‍ ने सभी से बाबा जूमदेव द्वारा दि‍खाए गए सदमार्ग पर चलने का आग्रह कि‍या।
फोटो कैप्शन
उप राष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी गोंदिया में बाबा ज़ूम देव की स्मृति में डाक टिकट जारी करते हुए महाराष्ट्र के गवर्नर भी साथ है

उत्तरप्रदेश में जाट+मुस्लिम एकता की विरासत को बचाने के लिए रालोद दो अक्टूबर को शान्ति+सौहार्द स्थापित करने का संकल्प लेगा

उत्तर प्रदेश में जाट मुस्लिम एकता की विरासत को बचाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल[रालोद ]दो अक्टूबर को प्रदेश में शान्ति व सौहार्द स्थापित करने का संकल्प लेगा|
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह के निर्देश पर रालोद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 02 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा स्थल पर प्रार्थना सभा का आयोजन करेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे | प्रदेश में शान्ति व सौहार्द स्थापित करने एवं गांधी जी, शास्त्री जी और चौ. चरण सिंह जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया जाएगा।
रालोद महासचिव एवं लोकसभा के युवा सांसद जयन्त चौधरी ने प्रदेश में अराजकता पर चिंता व्यक्त करते हुए स्थिति को सामान्य बनाने में सकारात्मक भूमिका अदा करने के लिए पार्टी को निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी और पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण प्रदेश की जनता का विश्वास उठ चुका है। आज दंगा पीडि़त दोनों समुदाय के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। रालोद महासचिव ने मांग की है कि दंगों में निर्दोषों को न फंसाया जाए और पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाये

CDA [PD] Is celebrating Raising Day Of The Department On Ist October By Donating Blood

CDA [PD] Is celebrating Raising Day Of The Department On Ist October By Donating Blood
Defence Accounts Department [D A D] Is celebrating its Raising Day On Ist October[Tomorrow] . On this day Mukesh Sharma D P D O Meerut among Other Three Officers Will be rewarded With Raksha Mantri Award for implementation of One Rank One Pension well in time.
Other Officrs are as under
[2]Shri Ajay kumar Sharma, AO
[3]Sanjay Kumar Tripathi, ZO(PD) Allahabad and
[4]Gautam Kumar Gupta, AAO presently serving in CDA Jabalpur.
Defence accounts department was formed in 1747 and was rechristened as Defence Accounts Department on 01-10-1951.Previously it was called Military Accounts Department[M A D ] Hence Every year 1st October is celebrated as the annual day of the Defence Accounts Department the raising day of the department.This Historical Department Has Three Fold Duties
[1]Auditor Of Defence forces
[2]Accountant and
[3]Financial Advisor
CDA(PD) Meerut Is Responsible for Disbursement of Defence Pensions CDA(PD) Meerut is organising a blood donation camp in Militry Hospital Meerut and a culture programme in the DARC Hall of CDA(PD) Meerut at 2.30Pm
The programme contains songs, dances, group dances and a play.

हसाडा सोणा ते मन मोहणा प्रधान मंत्री, पाकिस्तान दे खिलाफ, अमेरिका दे सामणे क्या वाकई रंडी रौणा ले के बैठ जाता है?

हसाडा सोणा ते मन मोहणा प्रधान मंत्री, पाकिस्तान दे खिलाफ, अमेरिका दे सामणे क्या वाकई रंडी रौणा ले के बैठ जाता है? भाजपाई नरेंदर मोदी कहंदा है कि हसाडा सोणा ते मन मोहणा प्रधान मंत्री, पाकिस्तान दे खिलाफ, अमेरिका दे सामणे रंडी रौणा ले के बैठ जांदा है|इस एक जुमले को लेकर लाखों की भीड़ के सामने मोदी ने पी एम् की पगड़ी उछाली+मीडिया को आईना दिखाने का प्रयास किया |
मालूम हो कि फर्स्ट पोस्ट ने जिओ टी वी के हामिद मीर के हवाले से यह खबर लीक की जिसे लेकर[बिना नाम लिए] एन डी टी वी की बरखा दत्त की बर्फी में भी मोदी ने नमक डालते हुए उलाहना दे डाला कि ऐसे भारतीय टी वी के रिपोर्टर को बर्फी वही फैंक कर लौटा आना चाहिए था| ।दिल्ली में अपनी एतिहासिक चुनावी सभा में उठाये गए इस रंडी रौणे से मीर और बरखा दोनों ने अपना पिंड छुडाते हुए रंडी रौणा होने से ही इनकार कर दिया है |मीर के अनुसार ऐसा कुछ कहा ही नहीं गया और बरखा का कहना है कि इस तरह से नहीं कहा गया |इसके अलावा यह भी मालूम हुआ है कि सोणे मन मोहणे ने अपने समकक्ष नवाज के साथ अपनी मुलाक़ात में कोई शराफत नहीं दिखाई और ना ही रंडी रौणा ही रोया |सरदारों की भाषा में कह दिया कि सीमा पर शांति बहाली के बगैर बात चीत की गाडी आगे नहीं बढेगी| अब आप ही बताओ कि इनमे से किसका रौना सही है?
[१] भाजपा के नरेंदर मोदी
[२ ]एन डी टी वी के बरखा दत्त या फिर
[३ ]पाकिस्तानी जिओ टी वी के हामिद मीर

यूं एस ऐ के न्याग्रा फाल्स की दीवार में लीकेज है क्या?

यूं एस ऐ में नयाग्रा फाल्स के स्वरुप को अलंकृत भाषा में दिव्य /भव्य/ नैसर्गिक /अदभुत/प्राकृतिक आश्चर्य आदि आदि के नाम से पुकारा जा सकता है। विश्व के सबसे बड़े वाटर फाल के नीचे आकर आसमान भी अपने नीचे दिखाई देने लगता है। हवाओं की गुफा या फिर मोटर बोट[फेरी] के द्वारा फाल के करीब पहुँच कर फाल्स का आनंद दायक पानी का टच एक नई दुनिया का एहसास कराता है यदपि थाई लैंड से आयातित प्लास्टिक के झीने रैन कोट [बरसाती] दिए जाते हैं मगर जब रेनबो [इंद्र धनुष] के सातों रंगों के ऊपर स्वयम को मानव पाता है तो वहां पानी से बचने के इच्छा कम ही दिखाई देती है ।

Is It Leakage?

Is It Leakage?

भीगने के लिए तन मन नाचने लगते ,जवान और बूड़े बच्चे बन कर इन पलों को अपने कैमरे में कैद करते रहते हैं | इस क्षण कैमरे के भीगने की परवाह किसे रहती है | न्याग्रा फाल्स दो देशों की सीमाओं को जोड़ता है यूं एस ऐ से कनाडा की भव्यता भी साफ़ दिखाई देती है। यह विश्व पर्यटन का महत्वपूर्ण स्थल है यहाँ ज्यादातर एशियन और एशियन में भारतीय अधिक आ रहे है लेकिन दुर्भाग्य से इसकी एक दिवार में एक छोटी सी लीकेज दिखाई देती है जिसकी रोक थाम समय रहते हो ही जानी चाहिए

नरेंदर मोदी ने केंद्र सरकार पर अपने तरकश से नेतृत्व+ क्षमता+ मंशा + इरादे और देश की इज्जत जैसे भावनात्मक तीरों को जम कर छोड़ा

नरेंदर मोदी ने केंद्र और दिल्ली की प्रदेश सरकार पर अपने तरकश से नेतृत्व+ क्षमता+ मंशा + इरादे और देश की इज्जत जैसे भावनात्मक तीरों को जम कर छोड़ा |
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जनता के सामने ‘शहजादा’ और ‘सेवक’ के बीच चुनाव का विकल्प देकर मिशन 2014 का शंख फूंक दिया उन्होंने परोक्ष रूप से ‘राजतंत्र’ और ‘लोकतंत्र’ का सवाल उठा कर कांग्रेस के परिवारवाद पर तीखी चोट की। अनेको भावनात्मक बिंदुओं को छूते हुए उन्होंने एक साथ केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ कांग्रेस को भी कठघरे में डाला |
दिल्ली के जपानी पार्क से चुनावी शंखनाद करते हुए मोदी ने अपने तरकश से नेतृत्व+ क्षमता+ मंशा + इरादे और देश की इज्जत जैसे भावनात्मक तीरों को छोड़ कर अपना लक्ष्य आसान किया । दिल्ली में रविवार को उस वक्त जहां हर ओर बारिश हुई, सभा स्थल पर हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवा थी।एस एखुश्गावर मौसम में दागियों को बचाने के अध्यादेश के सवाल पर मनमोहन और राहुल गांधी पर मोदी जम कर बरसे
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से डॉ मनमोहन सिंह को ‘देहाती औरत’ कहे जाने पर जहां नवाज को उसकी औकात की याद दिलाई वहीं इसके लिए राहुल को जिम्मेदार ठहरा कर कांग्रेस को भी लपेट लिया। अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने पी एम् द्वारा जताई गई लाचारगी को भी देश लिए शर्मनाक बताया।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने आर्डिनेंस का को नान सेन्स कह कर सरे आम अपने पी एम् की पगड़ी उछालकर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ को मजबूती प्रदान की है|
मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत ही कांग्रेस में परिवारवाद से की| चुटकियों के अंदाज में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकारों के बोझ से दब गई है। दिल्ली राज्य में एक सरकार ‘मां’ [शीला दीक्षित] की है तो दूसरी ‘बेटे’ की। जबकि केंद्र में जहां सरदार की सरकार बेअसरदार है वहीं मां और बेटे के साथ साथ ‘दामाद’ की भी सरकार चलती है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन बनता अंकगणित से लेकिन वह चलता केमिस्ट्री से है। संप्रग सरकार में वह केमिस्ट्री कभी नहीं बन पाई। लिहाजा सहयोगी दलों को भी नेतृत्व और सरकार के आचरण पर विचार करना चाहिए। भ्रष्टाचार, नीतिगत अनिर्णयता आदि का उल्लेख करते हुए मोदी ने यह भरोसा दिलाने की कोशिश की अब कांग्रेस की डर्टी टीम नहीं भाजपा की ड्रीम टीम ही देश को पुराना गौरव दिला सकती है। वी के गोएल+वी के मल होत्रा+ हर्षवर्धन+नव जोत सिंह सिद्धू+नितिन गडकरी अदि ने भी विचार व्यक्त किये

महापंचायत के लिए इकट्ठे हुए हज़ारों लोगों की भीड़ को हैंडल करने में कौताही के चलते जमकर बवाल हुआ:लाठी चार्ज और फायरिंग हुई

भाजपा विधायक संगीत सोम पर रासुका लगाए जाने के विरोध में सरधना तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ा में आज रविवार को प्रतिबंध के बावजूद महापंचायत के लिए इकट्ठे हुए हज़ारों लोगों की भीड़ को हैंडल करने में कौताही के चलते वहां जमकर बवाल हुआ। पथराव+ पुलिस फायरिंग+लाठीचार्ज में दो लोगों के घायल होने के सूचना है डी एम् नव दीप रिणवा ने किसी केसुअल्टी से इंकार किया है| download (5)
रोक लगाये जाने के बावजूद हुई महा पंचायत के पश्चात इसके प्रतिनिधियों ने खेड़ा स्थित जनता इंटर कालेज के प्रांगण में जाकर अफसरों को अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने की कोशिश की लेकिन एसएसपी दीपक कुमार ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। इस बात को लेकर प्रतिनिधियों व पुलिस अफसरों के बीच नोकझोंक हुई। इसकी जानकारी जब समर्थको को हुई तो हजारों की भीड़ ने कालेज परिसर में बैठे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियोंके विरुद्ध नारे लगाने शुरू कर दिए |मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री आजम खां पर भी प्रहार किए गए और उन पर हिंदुओं के उत्पीडऩ का आरोप लगाया गया। महिलाओं की संख्या भी हजारों में रही। इस पर पुलिस ने प्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि पोलिस ने गुस्साई भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज शुरू कर दिया हवाई फायर भी किये गए| गुस्साई भीड़ ने कमिश्नर+ डीआइजी+ डीएम + एसएसपी समेत विभिन्न अधिकारियों और रोडवेज की 50 से अधिक गाडिय़ों को तहस नहस कर दिया जबकि तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिए जाने का समाचार है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ा में पूर्व घोषित महापंचायत के आयोजन को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयार कर रखी थी| ठाकुर चौबीसी के हजारों लोग गांव में आकर खेतों में छिप गए थे। इस महापंचायत को लेकर पहले से ही पुलिस व ग्रामीणों में टकराव के कयास लगाए जा रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन +प्रशासन ने अगर सूझबूझ से काम लिया होता तो यह हालात पैदा नहीं होते। पूर्व में मुजफ्फरनगर जिले में में भी भड़की हिंसा से अधिकारियों ने सबक नहीं लिया और वैसी ही लापरवाही से यहां भी हालात बिगड़ गए।