गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” का भरूच में शिलान्यास किया।आज सरदार का जन्मदिन है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी साथ थे।इस अवसर पर मोदी ने बीते दिन प्रधान मंत्री द्वारा दिए गए सेकुलरिज्म पर भाषण के जवाब में सरदार पटेल के सेकुलरिज्म की मांग की |इसके साथ ही उन्होंने अपने विरुद्ध दी गई सुपारी का उल्लेख करके सबको चौंका भी दिया |
मोदी ने कहा कि पटेल किसी पार्टी के नहीं बल्कि पूरे देश की धरोहर थे। उन्होंने सरदार सरोवर बांध का काम पूरा न होने के लिए प्रधान मंत्री की कार्यप्रणाली की खिल्ली उड़ाई| उन्होंने कहा कि इस बांध का काफी हद तक काम पूरा हो चुका है लेकिन इस बांध पर गेट न लगने से इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है।
गुजरात के सी एम् मोदी ने पीएम मनमोहन सिंह की उनके उस बयान के लिए व्यंगात्मक प्रशंसा की जिसमें उन्होंने सरदार पटेल को सच्चा सेक्यूलर बताया था। मोदी ने कहा कि आज देश को वोट बैंक की राजनीति से निजात दिलाने की जरूरत है। उन्होंने भारत की सांझी विरासत को संजोने और इसको नष्ट न होने देने के लिए आहवान किया। मोदी ने गुजरात इफ़ेक्ट का असर बताते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार में आज के दिन सरदार पटेल को याद करते हुए देश भर में विज्ञापन दिए गए हैं| मोदी ने स्मारक कि विशेषता बताते हुए कहा कि पटेल के इस स्मारक में एक डिजिटल वर्ल्ड होगा जिसमें सात लाख गावों के मुखिया और गावं का इतिहास और ब्यौरा दर्ज होगा।इसके उनकी सहायता के लिए खेती के विषय में भी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी|
मोदी ने कहा कि जब उन्होंने महात्मा गांधी का मंदिर बनाया तो किसी ने आकर उनसे सवाल नहीं किया, लेकिन अब जब सरदार पटेल की मूर्ति की बात हुई तो कहा जा रहा है कि मोदी भाजपा से हैं और सरदार पटेल कांग्रेसी थे। उन्होंने कहा कि यह मूर्ति देश की एकता का प्रतीक है, क्योंकि यह मूर्ति देश के सात लाख गावों से मिले लोहे से तैयार होगी।
सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा को मोदी की महत्वाकांक्षी योजना माना जा रहा है। लोहे की इस विशाल प्रतिमा के लिए ठेका बुर्ज खलीफा बनाने वाली कंपनी को दिया गया है। 182 मीटर ऊंची यह मूर्ति बनने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति होगी। यह स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुना बड़ी होगी।
182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के करीब साधु बेत पर प्रस्तावित है।
Archive for: October 2013
नरेंदर मोदी ने सरदार पटेल की विशालतम स्टेचू आफ यूनिटी का आज शिलान्यास किया और सच्चे सेकुलरिज्म को जरूरी बताया
आम आदमी के कल्याण के लिए दिए जा रहे भाषणों का राशन ,लगता है, कही और ही पहुँच रहा है
आज कल आम आदमी के कल्याण के लिए तमाम बड़े बड़े वायदे और दावे किये जा रहे हैं |केंद्र में कांग्रेस से लेकर यूं पी में सपा कोई ना कोई योजना घोषित करने में कसर कोई नहीं छोड़ रही |अल्पसंख्यको के कल्याण के लिए भी नए नए वाडे किये जा रहे हैं मगर जमीन पर आम आदमी के हालात कुछ अलग ही रिजल्ट दिखा रहे हैं|आम आदमी के भले के लिए केंद्र सरकार विदेशी पूँजी को भारत में लाकर देश को चमकना छह रही है और प्रदेश में लैपटॉप की धूम है जबकि वास्तव में इन बड़ी बड़ी बातों में छोटे आदमी पिस रहे हैं| अब क्योकि बात आम आदमी की है सो में आम आदमी पर बीत रहे आज कल के हालात के कुछ उदहारण प्रस्तुत कर रहा हूँ :
कांग्रेस चूंकि सबसे बड़ी पार्टी है और इसके दावे भी आसमानी हैं सो सबसे पहले कांग्रेस की ही बात कर ली जाये|
[१] मेरठ के मोदीपुरम [अक्षरधाम] में कांग्रेस का जोन कार्यालय-१ है |यहाँ के एक चपरासी विपिन कुमार को बीते कई महीनो से वेतन नहीं दिया जा रहा दीपावली के पावन पर्व पर भी मात्र ५०००/=वेतन नहीं दिया गया। वेतन मांगने पर उसे घर से उठवाने की धमकी तक दे दी गई है ।
इस कार्यालय-का 19 जुलाई को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने शुभारंभ किया था।विपिन ने बताया कि उसे अभी तक वेतन नहीं मिला और वेतन की मांग करने पर घर से उठवाने की धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की गई है ।
[२]पश्चिमी उत्तर प्रदेश को शुगर बाउल भी कहा जता है यहाँ के किसान के लिए गन्ने की खेती प्रिय है मगर इन्हें अधिकतर शुगर मिलों के भरोसे रहना पड़ता है अक्सर यहाँ शुगर मिलों द्वारा गन्ने की पिराई में देरी +गन्ना खरीद के लिए कीमतों के निर्धारण में मन मानी + भुगतान में देरी आदि से किसानो का उत्पीड़न किया जाता है और अक्सर इन्हे अपने हक़ के लिए संघर्ष करना पड़ता है आज कल भी गन्ना भवन पर किसानों की भीड़ जमा है आये दिन इन्हे केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं इससे परेशां होकर पीड़ित यशपाल नामक गन्ना किसान गन्ना भवन के एक पेड़ पर चढ़ गया और चीनी मीलों को चलने और बकाये की मांग पूरी होने तक उतरने से मना कर दिया
[३] राज्य का शिक्षक भी आम आदमी की ही श्रेणी में आता है और शिक्षकों की पेंशन ऑनलाइन करने की बात जोर शोर से कही गई है | इसके बावजूद ३० जून को रिटायर हुए एक अल्प संख्यक शिक्षक सैयद हसन रिजवी की पेंशन चालू नहीं हो पाई है |।लखनयू के शिक्षा भवन में लेखधिकारी के कक्ष में ही सैय्यद मसूद हसन ने पेंशन के लिए बुधवार को आग लगा ली |चार माह से पेंशन के लिए भटक रह है पेंशन के लिए रिटायर शिक्षक को बाबुओं ने इतना मजबूर किया कि उन्होंने खुद को आग के हवाले कर दिया।
[४]एम्बुलेंस [१०८] के लिए राज्य और केद्र में श्रेय लें एके होड़ है मगर आग से झुलसे इस शिक्षक को अस्प्ताल तक पहुँचाने के लिए राज्य की राजधानी में एम्बुलेंस नहीं आई | आग से बुरी तरह झुलसे शिक्षक को वहीं के कर्मचारियों ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। गौर तलब है कि कर्मचारियों ने किसी तरह आग बुझाई और मोटरसाइकिल से ही लादकर बलरामपुर अस्पताल पहुँचाया |
उपरोक्त उदहारण मात्र चार उदहारण नहीं है वरन खास समस्याएं हैं जो शिक्षक +किसान+मजदूर वर्ग भुगत रहा है कहा गया है कि वैश्विक सोच रखने के बावजूद स्थानीय स्तर पर कार्य किये जाने चाहिए लेकिन गावं नहीं शहर में पोलिस बंदोबस्त के बावजूद लोकल बसों में छतों पर सफ़र आम बात है जाहिर है इससे खतरे भी स्वाभाविक हैं| इन उदहारणों को देख कर लगता है कि राशन पर भाषण देने वाले बहुतेरे हैं मगर भाषण पर राशनकही का कहीं पहुँच रहा है
रिटायर्ड के.पी सक्सेना के कैंसर पीड़ित शरीर में एक किलो गोश्त नहीं+एक बोतल खून नही फिर भी ऊपर वाले ने उठा लिया
झल्ले दी झल्लियां गल्लां
दुखी व्यंगकार
यारा आज तो बड़ा अनर्थ हो गया ओये मशहूर व्यंगकार पद्मश्री हसाडे प्रेरणाश्रोत के.पी. सक्सेना [८१]का आज तडके निधन हो गया ओये उनके संवाद लेखन की श्रेष्ठ कला को फ़िल्म लगान+हलचल+स्वदेश के साथ जोधा अकबर के माध्यम से हमेशा याद किया जाता रहेगा
झल्ला
यार ये रब्ब भी कैसे कैसे मजाक करने लगा है अब बताओ केपी सक्सेना जैसों को भी उठाने लग गया|रिटायर्ड सक्सेना के कैंसर पीड़ित शरीर में एक किलो गोश्त नहीं+एक बोतल खून नही फिर भी ऊपर वाले को उसकी क्या जरुरत पड़ गई?
कहीं के वृद्ध और कहीं के युवा को इकट्ठा करके बना तीसरा मोर्चा बासी पड़ चुकी सत्ता की कढ़ी में उबाल ला पायेगा ?
झल्ले दी झल्लियां गल्लां
थर्ड फ्रंट का चीयर लीडर
ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे वड्डों ने सारे विरोधों को पार किया और दिल्ली में सर जोड़ कर तीसरा मोर्चा बना ही लिया ओये अब तो कांग्रेस के भ्रष्टाचार और भाजपा की साम्प्रदाइकता से देश को छुटकारा मिल जायेगा| हर तरफ दूध की नदियां बहेंगी और फिर से मुल्क बन जायेगा सोने की चिड़िया |
झल्ला
ओ मेंरे चतुर सुजाण गल अपनी वी सुण देकर थोड़ा सा ध्यान| आप जी के वड्डों ने दायें से वृद्ध और बाएं से युवा ऊपर से से पहलवान इकट्ठे करके ये तीसरा कथित एकता का चूल्हा जला तो लिया है मगर इस पर तीसरे मोर्चे की खट्टी पड़ चुकी सत्ता रूपी कढ़ी में उबाल आ पायेगा इस पर झल्ले को शत प्रतिशत संशय हेगा जी |नहीं समझे अरे हुजूर इंटरनेट पर पास वर्ड तीसरी बार गलत डालने पर गूगल तक कुट्टी कर लेता है|और यूनिवर्सिटी में तीनबार फ़ैल होने पर कोई दूसरा व्यवसाय करने की सलाह दी जाने लगती हैं | आप जी के ये १४ दल अपने ९० सांसदों को ही चुनावों में बचा लें तो गनीमत होगी | हाँ वैसे पुराणी कहावत के अनुसार तीसरे नंबर पऱ आने वाला धावक भी खुशियां मन सकता है क्योंकि मुकाबिला केवल तीन धावकों में ही है | क्यों ठीक है ना ठीक ?
Nation Paid Homage To Ist Iron Lady Ruler Indira Gandhi
[New Delhi] The nation today remembered former Prime Minister Indira Gandhi on her 29th death anniversary. President Pranab Mukherjee and other leaders Paid tributes to the First Iron Lady Ruler Smt. Indira Gandhi .
President Pranab Mukherjee paid floral tributes at Shakti Sthal, the memorial of Smt. Indira . Prime Minister Dr Man mohan Singh and Congress chief Sonia Gandhi were also present on the occasion.
Union Ministers Sushilkumar Shinde+ Kamal Nath+ Oscar Fernandes, M Veerappa Moily and Krishna Tirath also paid Their Homage
Devotional songs were played at the venue.
Photo Caption
[1]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh performing parikrama at the Samadhi of former Prime Minister, Late Smt. Indira Gandhi, on her death anniversary, at Shakti Sthal, in Delhi on October 31, 2013.
कपड़ा प्रसंस्करण इकाइयों के पर्यावरणीय मुद्दों को सुलझाने के लिए ५०० करोड़ रुपयों की प्रसंस्करण विकास योजना
कपड़ा प्रसंस्करण इकाइयों के पर्यावरणीय मुद्दों को सुलझाने के लिए ५०० करोड़ रुपयों की नई समेकित प्रसंस्करण विकास योजना शुरू की जायेगी |
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 500 करोड़ रुपये की कुल लागत से एक नई समेकित प्रसंस्करण विकास योजना को शुरू करने की मंजूरी दी है। कपड़ा प्रसंस्करण इकाइयों के सामने जो पर्यावरणीय मुद्दे हैं, उन्हें इस योजना के तहत हल किया जाएगा।
योजना के तहत छह ब्राउन फील्ड परियोजनाएं और तीन से पांच ग्रीन फील्ड परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
इन परियोजनाओं के दायरे में निम्नलिखित घटक हैं –
[1] सामान्य उत्प्रवाही उपचार संयंत्र (सीईटीपी),
[2] नवीकरणीय/हरित प्रौद्योगिकी के तहत आबद्ध बिजली उत्पादन,
[3] तेज प्रवाही जल प्रबंधन, पानी एवं इस्तेमाल शुदा पानी के लिए पाइप लाइनों तथा आवश्यक सड़कों का निर्माण, और
[4]. अनुसंधान एवं विकास केन्द्रों और जांच की सुविधाएं।
पर्यावरण अनुकूल प्रसंस्करण मानकों, प्रौद्योगिकी और नए प्रसंस्करण पार्कों के निर्माण के इस्तेमाल द्वारा इस योजना के तहत कपड़ा उद्योग को दुनिया में प्रतिस्पर्धा करने की शक्ति मिलेगी। पानी एवं इस्तेमाल शुदा पानी के प्रबंधन के क्षेत्र में तथा अनुसंधान एवं विकास के प्रोत्साहन के जरिए मौजूदा प्रसंस्करण केन्द्रों के उन्नयन के लिए इस योजना से मदद मिलेगी।
Bhubaneswar[Odisha],Imphal[Manipur] Airports Are Up Graded As international airports
Airports Of Bhubaneswar and Imphal Are Up Graded As international airports
The Union Cabinet today gave its approval for declaring the Bhubaneswar and Imphal airports as international airports to fulfill the long pending demand of people as well as the State Governments of Odisha and Manipur.
Declaration of these airports as international airports will offer improved connectivity, wider choice of services at competitive cost to the air travelers resulting in boosting international tourism and economic development of the region and the country.
Subhas Goswami Has Been Appointed as Director General I T B P
Subhas Goswami Has Been Appointed as Director General I T B P
Shri Subhas Goswami, IPS(AM:77), presently working as Director, Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy, Hyderabad has been appointed as Director General in Indo Tibetan Border Police (ITBP) .
The appointment of Shri Goswami will be effective from the date of taking over the charge of the post and till the date of his superannuation (Dec. 31,2014) or until further orders, whichever event takes place earlier.
Dr.D.Y.Chandrachud Will Be New Chief Justice of High Court of Judicature at Allahabad
Dr. D. Y. Chandrachud Has Been Appointed as the Chief Justice of the High Court of Judicature at Allahabad .This Appointment is Made By The President Shri Pranab Mukherji .
In exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 217 of the Constitution of India, the President has appointed Dr. Justice Dhananjaya Yashwant Chandrachud , Judge of the High Court of Bombay, as the Chief Justice of the High Court of Judicature at Allahabad This Appointment Will Be Effective From The Date Dr Chandrachud Assumes charge of New Office.
Recent Comments