Ad

Archive for: October 2013

रालोद के युवा सांसद जयन्त चौधरी ने शामली जनपद के हिंसा प्रभावित गांवों का दौरा किया और निर्दोष लोगों को बचाने का आश्वासन दिया

रालोद के युवा सांसद जयन्त चौधरी ने शामली जनपद के हिंसा प्रभावित गांवों का दौरा किया और निर्दोष लोगों को बचाने का आश्वासन दिया|
राष्ट्रीय लोकदल महासचिव +लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने शामली जनपद के हिंसा प्रभावित लिसाड़+ लाख+ बाहबड़ी+ सिम्हालका + नाला गांवों का दौरा किया उन्होंने पीड़ितों के दुःख को साँझा किया और ढाढस बंधाया
सांसद जयन्त चौधरी ने हिंसा पर दुख जताते हुए कहा है कि रालोद इस संकट की घड़ी में दंगा पीडि़तों के साथ है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने उनसे शिकायत की है कि दंगों में निर्दोष लोगों को फंसाया गया है। युवा सांसद ने प्रशासन की इस कार्रवाई की निन्दा की है। उन्होंने कहा है निर्दोष लोगों को बचाने के लिए रालोद कार्यकर्ता आगे आएंगे तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच और लोगों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की आवश्यकता है।
नाला गांव में रालोद महासचिव दोनों समुदाय के लोगों से मिले तथा उनके बीच हुए शान्ति व सुलह के समझौते की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांव से पलायन कर चुके लोगों को वापस लाने के लिए स्थानीय लोगों की पहल प्रशंसनीय है। उन्होंने गांव में शान्ति व सौहार्द स्थापित करके आपसी भाईचारे का संदेश दिया है।

रक्षा लेखा नियंत्रक [पेंशन संवितरण]मेरठ के कंट्रोलर शाम देव सहित २७ लोगों ने स्वेछा से रक्त दान किया: रक्षा लेखा विभाग स्थापना दिवस

 सैनिक अस्पताल में ब्लड डोनेशन केम्प का उद्घाटन करते नियंत्रक शाम देव

सैनिक अस्पताल में ब्लड डोनेशन केम्प का उद्घाटन करते नियंत्रक शाम देव

रक्षा लेखा विभाग के स्थापना दिवस पर रक्षा लेखा नियंत्रक [पेंशन संवितरण]मेरठ में विभिन्न आयोजन किये गए|
सर्व प्रथम प्रात स्थानीय सैनिक अस्पताल में रक्त दान शिविर लगाया गया जिसमे कार्यालय अध्यक्ष नियंत्रक शाम देव [भा.र .ले.से]सहित २७ लोगों ने स्वेछा से रक्त दान किया |नियंत्रक ने कार्यालय परिसर में पौधा भी रौंपा|
रक्षा लेखा विभाग के स्थापना दिवस पर बेलवेडियर काम्प्लेक्स में पौधा रौपते नियंत्रक शाम देव

रक्षा लेखा विभाग के स्थापना दिवस पर बेलवेडियर काम्प्लेक्स में पौधा रौपते नियंत्रक शाम देव


श्री मति रश्मि शर्मा + मनोज कुमार[ एम् टी एस] + २५ वर्षीय नरेन्द्र सिंह और ५५ वर्षीय दिनेश तिवारी ने भी ब्लड डोनेट किया|इस अवसर पर नियंत्रक जे एस आर्या भी उपस्थित थे
इसके उपरांत आयुद्ध पथ स्थित वेल्वेडियर काम्प्लेक्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए|कुमारी प्रगति ने अपने नृत्य और अन्वेषा ने गीत से सबका मन मोह लिया |रेखा तिवारी+अनुराग काला आदि ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये|अंत में नियंत्रक शाम देव [भ.र.ले.से].ने सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित किये |श्री शाम देव ने बताया कि दिल्ली स्थित विभाग के मुख्यालय में एक पद एक पेंशन के कार्यक्रम को समय से लागू करने पर रक्षा मंत्री एवार्ड्स दिए जायेंगे |

यात्री रेलों में भी तत्काल टिकट की योजना लागू होगी

भारतीय रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट योजना को यात्री रेलों की आरक्षित श्रेणियों में भी आरम्भ करने की घोषणा की है|रेल मंत्रालय ने तत्काल योजना को यात्री रेलों की आरक्षित श्रेणियों में भी आरम्भ करने का फैसला लिया है। यात्री रेलों की जिन आरक्षित श्रेणियों में तत्काल योजना उपलब्ध होगी वे हैं-
द्वितीय ए.सी.,
तृतीय ए.सी.,
तृतीय ए.सी. इकोनॉमी,
चेयर श्रेणी,
स्लीपर श्रेणी तथा
द्वितीय आरक्षित सिटिंग। इस कार्य के लिए श्रेत्रीय रेलवे यात्री रेल विशेष की पहचान करेगा तथा उस रेल/श्रेणी में तत्काल सेवा देने का फैसला लिया जाएगा, पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान जिसका इस्तेमाल 60 % से अधिक इस्तेमाल हुआ हो। विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम तत्काल शुल्क सामान्य तत्काल शुल्क के अनुरूप ही होगा। चिन्हित की गयी यात्री रेल में सामान्य तत्काल योजना की सभी शर्तें लागू होंगी।
गौरतलब है कि तत्काल योजना को 1997 में उन यात्रियों की सुविधा के लिए आरंभ किया गया जिन्हें अचानक यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे यात्रियों को दलालों के चंगुल से बचाने के लिए यह सेवा शुरू की गई। वर्तमान में यह सेवा लगभग सभी मेल/एक्सप्रेस रेलों में प्रथम श्रेणी तथा ए.सी. प्रथम श्रेणी को छोड़कर सभी आरक्षित श्रेणियों में उपलब्ध है।
क्षेत्रीय रेलवे इस योजना के आरम्भ किये जाने की तिथि तथा विशेष अधिसूचना रेल विशेष को अपने स्तर पर जारी करेगा।

पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद अब जेल का निशुल्क भोजन खायेंगे

पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद अब जेल का निशुल्क भोजन खायेंगे
पांच रुपये में गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का दावा करने वाले कांग्रेसी सांसद रशीद मसूद को जेल का निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए हिरासत में ले लिया गया है| रशीद मसूद को चार साल की सजा सुनाई गई है | 23 साल पुराने मेडिकल एडमिशन फर्जीवाड़ा मामले में यह निर्णय आया है|
कांग्रेस सांसद रशीद मसूद को दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने चार साल कैद की सजा सुनाई है| इस एतिहासिक घटना के साथ एक और रोचक संयोग जुड़ गया है| तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रशीद मसूद पर २३ साल पहले मुन्ना भाई एम् बी बी एस का फर्जी वादा करने का आरोप लगाया था उसी आरोप की पुष्ठी करते हुए दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने रशीद मसूद को चार साल कैद की सजा सुनाई है एक तरफ तो नकली मुन्ना भाई बनाने वाले मंत्री को दिल्ली में हिरासत में लिया गया तो दूसरी तरफ फिल्म मुन्ना भाई एम् बी बी एस में नकली एम् बी बी एस का किरदार निभाने वाले फिल्म स्टार संजय दत्त को १४ दिन के लिए जेल से बाहर भेजा गया है| 1990-91 में मेडिकल कॉलेज में अयोग्य /अपात्र छात्रों को एडमिशन के लिए सीट देने के का आरोप है|
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दो साल से ज्यादा सजा पाए नेता अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे और सजा याफ्ता सांसद की सदस्यता भी जायेगी |इस प्रकार संसद सदस्यता गंवाने वाले वह पहले सांसद होंगे| कोर्ट ने मसूद को[१] प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के अलावा [२]आईपीसी की धारा 120बी यानी आपराधिक षडयंत्र[३] 420 में धोखाधड़ी और [४]468 के तहत फर्जीवाड़े का दोषी माना है|
रशीद को 19 सितंबर को जिन धाराओं में दोषी ठहराया गया था, उन्हें अधिकतम 7 साल कैद की सजा हो सकती थी लेकिन उनके वकील ने उनकी सेहत का हवाला दिया उनके वकील ने कोर्ट को बताया था कि रशीद बहुत बीमार है| उन्हें दिल की बीमारी+डायबिटीज है| हर रोज इन्सुलिन की जरुरत पड़ती है | चारा घोटाले में आर जे डी के लालू प्रसाद यादव की सजा पर फैसला 3 अक्टूबर को आना है|
रशीद मसूद ही वह नेता हैं जिन्होंने गरीबों को पांच रुपए में खाना खिलाने का दावा किया था| रशीद मसूद कानून की नजर में फर्जीवाड़े के गुनहगार हैं ही, गरीबों को लेकर फर्जीवाड़े जैसे बयान भी देते रहे हैं.वी पी सिंह की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह कर यह फर्जी वाडा करने वाले रशीद मसूद दिसंबर 2011 में समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आ गए. यरवदा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आज जेल से फरलो पर 14 दिन के लिए बाहर आ गए। यरवदा सेंट्रल जेल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें यह छुट्टी इलाज कराने के लिए दी गई है। जेल से निकलने के बाद संजय दत्त सीधे मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। 14 दिन तक मुंबई में रहने के बाद संजय दत्त फिर वापस यरवदा जेल में लौटेंगे।

अमेरिका में शट डाउन होने पर भी ओबामा केयर का हेल्थ इंश्युरेंस मार्केटप्लेस नहीं रुकेगा : बराक ओबामा

अमेरिका में बजट पास नहीं होने के फल स्वरुप उत्पन्न शट डाउन के बावजूद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी महत्त्व कांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना को पहली अक्टूबर से लागू करने का निर्णय ले लिया है| ओबामा प्रशासन ने अमेरिका में आये इस शट डाउन संकट के लिए अपने विरोधी राजनितिक दल रिपब्लिकन्स जिम्मेदार ठहराया है | ओबामा का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी देश में फिर से चुनाव चाहती है।अमेरिका में 17 साल बाद थोपे गए इस शट डाउन के बावजूद मिडिल क्लास के लिए चलाये गए ओबामा केयर के नाम से स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम को जारी रखने का एलान कर दिया गया है|
30 सितम्बर की रात तक खर्च की सीमा बढ़ाने पर सहमती नहीं बनने से सात लाख से ज्यादा संघीय सरकारी कर्मचारियों को अवैतनिक छुट्टी पर भेजा जा रहा है और उन्हें तब तक तनख्वाह नहीं मिलेगी जब तक यह मुद्दा हल नहीं हो जाता। । इसके फलस्वरूप फिलहाल पास पोर्ट और वीजा कार्यक्रम ठप्प कर दिय जायेंगे +बुजुर्गों को मिलने वाले चेक देरी से मिलेंगे | इसके पहले साल 1995 के दिसंबर में ऐसे हालात 28 दिनों के लिए बने थे। उस वक्त भी डेमॉक्रैट पार्टी के बिल क्लिंटन राष्ट्रपति थे। इसके बाद साल 2011 में भी ऐसे हालात बनते-बनते बचे थे।
2011 में कर्ज सीमा को लेकर इसी तरह के गतिरोध का सामना करना पड़ा था।
17 सालों में पहली बार आए इस संकट का प्रमुख कारण है कि अमेरिकी में बजट को वहां की संसद यानी सीनेट[उच्च सदन] से मंजूरी नहीं मिली है, जिसके चलते सरकारी खर्चों पर संकट पैदा हो गया है। इस राजनैतिक अड़चन की मुख्य वजह ओबामा का महत्वकांक्षी हेल्थकेयर कानून है, इसे ओबामा केयर भी कहा जाता है। ओबामा इसे पास करवाने पर तुले हैं, लेकिन उनके विरोधी इसे खर्चीला मानते हैं और इसके खर्च को आम बजट में डाले जाने का विरोध कर रहे हैं|
इस संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि “मैंने कतई हार नहीं मानी है|सबसे ज़रूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी ज़िम्मेदारी को समझे,और वही करे,जो अमेरिकी जनता के लिए उचित हो
वाइट हाउस के डिप्टी सीनियर एडवाइजर डेविड सिमस [David Simas]के अनुसार इससे पूर्व भी रिपब्लिकन्स द्वारा ४० बार इस बिल में अड़ंगे लगाये गए हैं| ओबामा सरकार को घेरने के लिए ये लोग अब अमेरिका कि प्रतिष्ठा से खेलने लग गए हैं| प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने कहा है कि इस बंदी के बावजूद ओबामा केयर कार्यक्रम नहीं रोका जाएगा| इस बंदी से गैर-जरूरी सरकारी कामकाज बंद होंगे+ कई सरकारी दफ्तर+ म्यूजियम + नैशनल पार्क बंद होंगे इसके अलावा और करीब सात लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को जबरन बिना वेतन की छुट्टी पर भेजा जाएगा |अमेरिका में लगभग सवा दो करोड़ कर्मी हैं इनमे से लगभग ८० लाख कर्मी प्रभावित हो सकते हैं|कई सरकारी दफ्तरों में ताले लगने शुरू हो गए हैं। रिपब्लिकन्स की इस हट धर्मी के चलते पटरी पर आ रही अमेरिका अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है|

अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस-२०१३ के अवसर पर ८ व्‍यक्तियों/संस्‍थानों/राज्‍यों को वयोश्रेष्‍ठ का राष्ट्रीय पुरूस्कार:कांग्रेस शासित प्रदेशों को ७ पुरुस्कार

अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस-२०१३ के अवसर पर ८ व्‍यक्तियों/संस्‍थानों/राज्‍यों को वयोश्रेष्‍ठ का राष्ट्रीय पुरूस्कार दिया जाएगा||
कांग्रेस शासित प्रदेशों को ७ पुरुस्कार दिए जायेंगे | अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस-२०१३ के अवसर पर भारत में भी सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों वृद्ध कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे |
संयुक्‍त राष्‍ट्र आम सभा ने 1990 में 01 अक्‍टूबर को अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस घोषित किया था। सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने तय किया है कि 01 से 07 अक्‍टूबर 2013 तक इस दिवस को मनाया जाएगा। अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय का एक महत्‍वपूर्ण सदस्‍य होने के नाते भारत 2005 से प्रति वर्ष इस दिवस को अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। राज्‍य सरकारों से भी आग्रह किया गया है कि वे प्रखंड स्‍तर तक अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस मनाये।
उल्‍लेखनीय है कि इस वर्ष वयोश्रेष्‍ठ सम्‍मान को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार का दर्जा दिया गया है। इस तरह के पहले राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार महामहिम राष्‍ट्रपति 01 अक्‍टूबर, 2013 को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में 08 व्‍यक्तियों/संस्‍थानों/राज्‍यों को विभिन्‍न वर्गों के लिए प्रदान करेंगे। वयोश्रेष्‍ठ सम्‍मान-2013 निम्‍नलिखित व्‍यक्तियों/संस्‍थानों/राज्‍यों को प्रदान किये जाएंगे:
क्रम संख्‍या=नं.=संस्‍थान/व्‍यक्ति के नाम
[1]वरिष्‍ठ नागरिकों को सेवा प्रदान करने और जनजागरण के लिए सर्वश्रेष्‍ठ संस्‍थान
वृद्ध सेवाश्रम, सांगली, महाराष्‍ट्र
[2]अभिभावकों एवं वरिष्‍ठ नागरिकों की देखभाल और कल्‍याण अधिनियम, 2007 के क्रियान्‍वयन तथा वरिष्‍ठ नागरिकों को सेवा एवं सुविधाएं प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ राज्‍य
मध्‍य प्रदेश राज्‍य सरकार
[3]शतवर्षीय पुरस्‍कार
श्रीमती नारासम्‍मा, कर्नाटक
[4]प्रतिष्ठित मा‍तृ पुरस्‍कार
श्रीमती सिंधुताई श्री‍हरि सपकाल पुणे, महाराष्‍ट्र
[5]जीवन उपलब्धि पुरस्‍कार
श्री विनोदभाई व्‍रालाल वालिया, मुम्‍बई, महाराष्‍ट्र
[6]सृजन पुरस्‍कार
सुश्री नलिनी विनय मेहता, मुम्‍बई, महाराष्‍ट्र
[7]खेल एवं रोमांचकारी खेल पुरस्‍कार (पुरुष एवं महिला)
(i) डॉ. जी. एस. रंधावा, नई दिल्‍ली
(ii) श्रीमती दमयंती वी. ताम्‍बे, नई दिल्‍ली

Health Insurance Will Be Affordable With The Health Insurance Marketplace On October 1:ObamaCare

Health Insurance Will Be Affordable With The Health Insurance Marketplace On October 1. Putting Foot In The Shoes Of ObamaCare’s Insurance Marketplace , Millions of Americans will have a simple new way to get affordable health coverage.
With one application,Beneficiaries will be able to compare all coverage options side-by-side and may learn how to get lower costs based on the income it self.The Marketplace is a new way to find quality health coverage. It provides help to those Americans who don’t have coverage now or if have it but want to look at other options.
Marketplace coverage can be obtained three ways[A]online[B] by mail, or [C]in-person with the help of a Navigator or other qualified helper.
Now Plans can’t charge women more than men for the same plan.[2] No plan can turn away or charge more because beneficiary has an illness or medical condition.[3]One can get lower costs based on income itself .
Courtesy White House

“AAP” Party Has also opened account in the vote bank of Sikhs:Parminder Singh Veerji Is President Of Sikh Cell

AAM AADMI PARTY [AAP]Has also opened account in the vote bank of Sikhs. Aap Party has Constituted cell for Sikh Community
Aam Aadmi Party constituted a cell for Sikh Community today to focus on the issues faced by the community and work for their welfare in Delhi. At an event organised at Constitution Club, which was attended by around 500 members,
Sikh cell would be headed by [1]Parminder Singh Veerji (President),[2] Jaswant Singh Arora (Convenor), [3]Pritpal Singh Saluja (Senior Vice President), [4]Davinder Singh Sahni (Vice President) and[5] Balwinder Singh Renu (General Secretary).
Speaking at the event,Party Supremo Arvind Kejriwal said that the Sikh community has played a very important role in the development of the country. Unfortunately remembering 1984 riots, he said, that the community has been till now treated as vote banks with none of the members who lost their family in the riots getting justice. Kumar Vishwas said right from the time of Independence, when Bhagat Singh sacrificed his life, till today the community has been pivotal in putting India on the road to success. However, corruption within the government has led to delayed justice of 1984 riot victims. Addressing the event, Sanjay Singh mentioned that with the constitution of the cell the party wishes to focus on the problems of the community.
Parminder Singh ‘Veerji’ Claimed that the entire Sikh community of Delhi is now with Aam Aadmi Party in its fight against corruption. The cell will now work on all possible ways to reach out to the community members so that AAP emerges victorious in the forth coming Assembly elections.