Ad

Archive for: December 2013

अरविन्द केजरीवाल ने सी एम् बन कर अपनी मात्र एक साल पुरानी “आम आदमी”की बिरादरी और झाड़ू को “खास” बना ही दिया

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने आज धर्म +जाति+वर्ग+के बंधनों को तोड़ कर एक नई “आम आदमी” बिरादरी का सराहनीय प्रदर्शन करके दिल्ली के राम लीला मैदान में नया इतिहास रचा है।आम आदमी से खचा खच भरे राम लीला मैदान में अरविन्द [सी एम्]केजरीवाल ने कांग्रेस के स्थापन दिवस पर मात्र २८ विधायकों के समर्थन से मुख्य मंत्री पद की शपथ ली उनके साथ छह विधायकों ने भी मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ ग्रहण की |एक पार्टी जिसकी मात्र दो साल पहले की रैली में इसी मैदान में कुछ खास भीड़ नहीं जुट पाई थी आज उसी पार्टी के इस समारोह के मंच से लेकर आखिरी छोर तक “आप पार्टी “की सफ़ेद टोपियां ही दिखाई दे रही थी|इस अवसर परबड़ी चतुराई से केजरीवाल ने भाजपा के डॉ हर्षवर्धन की तारीफ़ करके कांग्रेस को चेतावनी भी दे दीआप को समर्थन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के आठ विधायकों में अंतर विरोधो को लेकर एक चैनल पर स्टिंग ऑपरेशन की सी डी चलाई जा रही है सम्भवत उसी विरोध को देखते हुए भाजपा की तारीफ़ को देखा जा सकता है | आम आदमी को राम लीला में मिले इस राज योग का सफ़र दिल्ली के लाल किले तक है और उस मार्ग में राज रोग हावी ना हो जाएँ उसके लिए केजरीवाल ने अपने मंत्री+ विधायकों को भी सादगी का चोला नहीं उतारने का उपदेश दिया |
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने पुराणी परम्पराओं को तोड़ते हुए भाषण भी दिया|बड़ी चतुराई से उन्होंने आज के दिन अपने घोषणा पत्र के बिजली +पानी+झुग्गी झोपड़ी आदि के मुख्य मुद्दों के बजाये जनता से संवाद कायम करने के लिए रिश्वत का मुद्दा उछाल कर वह वाही लूट ली |केजरीवाल ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अगर कोई रिश्वत मांगता है तो मना मत करो उसे रिश्वत दे दो लेकिन इसके साथ ही इसकी सूचना पार्टी को भी दे दो उसके पश्चात रिश्वत लेने वाले को रेंज हाथों गिरफ्तार कराया जाएगा|इसके लिए आने वाले दो दिनों में टेलीफ़ोन नम्बर मुहैया करवाने की बात भी उन्होंने कही
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अरविंद केजरीवाल और उनके छह मंत्रियों को रामलीला मैदान में शपथ दिलाई। केजरीवाल ने शपथ ग्रहण के बाद सी एम् के रूप में पहले भाषण में कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है। आज हमने नहीं, दिल्ली के हर नागरिक ने मुख्यमंत्री और मंत्री की शपथ ली। यह सारी कवायद सत्ता जनता के हाथ में देने के लिए थी। राजनीती से निराश हो चुके लोगों ने दिखा दिया कि ईमानदारी से भी चुनाव लड़े जा सकते हैं। जनता भ्रष्ट पार्टियों को उखाड़ फेंकेगी।यह किसी ने सोचा भी नहीं था | यह सर्व शक्ति मान /कुदरत का करिश्मा ही है। यह तो शुरुआत है, अभी यह लड़ाई बहुत लंबी है। हम मिलकर इस लड़ाई को लड़ सकते हैं। हमारे पास समस्यायों के समाधान के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है फिर भी दिल्ली के डेढ़ करोड़ लोग मिलकर सरकार चलाएंगे तो भ्रष्टाचार दूर कर सकते हैं|
अन्ना[हजारे] जी कहते थे कि राजनीति कीचड़ है+ गंदे हो जाएंगे लेकिन मैं अन्ना को कहा करता था कि अब इस कीचड़ में घुसकर इसे साफ करना होगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की अफसरशाही के सामने भी चुनौती है। अगर अफसर, नेता और जनता इकट्ठे हो जाएं तो दिल्ली को भ्रष्टाचार और गरीबी से मुक्ति दिला सकते हैं।
इस अवसर पर केजरीवाल ने अपने मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हमारे अंदर मंत्री पद का या विधायकी का घमंड नहीं आना चाहिए। आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टियों का घमंड तोड़ने के लिए बनी है तो कभी घमंड नहीं करना। कहीं हमारा घमंड तोड़ने के लिए भी एक और पार्टी को जन्म लेना पड़े। कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर गली में और मुहल्ले में लोगों की सेवा करनी हैअरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नेता डॉ. हर्षवर्धन की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन्हें जानता हूं कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं। पार्टी के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के सभी नेताओं से सकारात्मक सहयोग के लिए आह्वान भी किया उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि हम देश के लिए काम कर रहे हैं, सच्चाई के लिए काम कर रहे हैं तो आगे आएं।
केजरीवाल ने कांग्रेस पर दबाब बनाते हुए और जनता को आगाह करते हुए कहा कि अगले हफ्ते एसेंबली में विश्वासमत आएगा, हमें उसकी कोई फिक्र नहीं है। अगर नहीं मिला तो हम फिर से जनता के बीच जाएंगे और बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले पांच साल के अंदर यह देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा। सी एम् अरविन्द केजरीवाल ने अपने भाषण के अंत में जनता को रिश्वत न देने और लेने की शपथ दिलवाई। उन्होंने जनता से अपील की कि कोई रिश्वत मांगे तो उसे रंगे हाथों पकड़वाना और आपका काम करवाना मेरी जिम्मेदारी है।

नरेंदर मोदी को बहु बनना है तो सासों के ताने तो झेलने ही पड़ेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्तेजित भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी मानसिकता वालों का क्या इलाज किया जाये ये लोग गुजरात में २००२ के दंगों को लेकर हसाडे सोणे नरेंदर मोदी की जान छोड़ ही नहीं रहे |पहले कहते थे जनता न्याय करेगी तो जनता ने २००२ +२००७ और फिर २०१२ में मोदी को मुख्य मंत्री बना कर न्याय कर दिया |फिर कहने लगे कि न्यायिक प्रक्रिया से बेदाग निकलें तो मानेंगे भई माननीय सुप्रीम कोर्ट +एस आई टी और अब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रट ने भी मोदी को क्लीन चिट दे दी है | इसके बावजूद ये कथित सेक्युलर लोग कहने लग गए बेशक मोदी कानूनी लड़ाई जीत गए मगर सामाजिक तौर पर +मानवीय आधार पर दोषी हैं सो बेचारे मोदी जी ने अब ब्लॉग के माध्यम से गुजरात के दंगों पर अपनी संवेदना और अफ़सोस प्रकट कर दिया |ये कांग्रेसी तो अब कह रहे हैं कि “में न मानू” मोदी ने माफ़ी तो मांगी ही नही|

झल्ला

भापा जी ये तो सास बहु वाला झगड़ा है सास को आटा गूंधती बहु भी ख्वाहमखाह हिलती दिखती है | अब आपके मोदी को बहु बनना है तो सासों[MotherInLaw ]के ताने तो झेलने ही पड़ेंगे |और राजनितिक सासें भी बेहिसाब हैं |

केजरीवाल सी एम् की शपथ लेने मेट्रो के बजाय टेम्पो से राम लीला जाते तो अनेक राजनीतिक लाभ ले सकते थे

आम आदमी पार्टी[आप ] के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दोपहर बारह बजे रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए मेट्रो ट्रैन से जेन का एलान किया है लेकिन मेट्रो के बजाय अगर केजरीवाल थ्री व्हीलर्स से जाते तो राजनीतिक फायदे के साथ केंद्र और विपक्षियों पर दबाब भी बना सकते थे | उनके साथ छह अन्य भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। केजरीवाल ने इस समारोह में शामिल होने के लिए सभी दिल्लीवासियों को न्यौता भेजा है। केजरीवाल अपने कौशांबी स्थित आवास से मेट्रो के जरिए नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से वह अपनी कार में सवार होकर रामलीला मैदान पहुंचेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के सभी विधायक भी होंगे।
मेट्रो में जाने से एक नया सन्देश राजनीती में जरुर जायेगा लेकिन शपथ ग्रहण से दो दिन पूर्व सी एन जी के दामो में बेतहाशा वृद्दि से सबसे ज्यादा थ्री व्हीलर्स ही प्रभावित होंगे और किराया बढ़ने की जायज मांग करेंगे बीते दिन केंद्र के इस दावं से निबटने के लिए केजरीवाल कुछ बेबस नजर आये |आप पार्टी के कुमार विशवास सहित नेताओं ने अपने स्व्भाव के अनुसार सी एन जी की मूल्य वृद्धि की टाइमिंग को लेकर केंद्र की मंशा पर सवाल उठाये है और केजरीवाल ने टेम्पो चालकों से दो दिन का समय माँगा है |यहाँ यह कहना तर्क संगत होगा कि आप की जीत के पीछे थ्री व्हीलर्स वालों की भी अहम् भूमिका रही है और उन्हें उनके हक़ दिलाने के लिए उन्हें ही एक उपयोगी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता था | मेट्रो के बजाय टेम्पो से जाने पर एक तो टेम्पो वाले स्व्यं को राजनीती का हिस्सा मानते और उनमे नागरिक कर्त्तव्यों के प्रति जागरूकता आती जिसकी शिकायत केजरीवाल ने भी की है | इसके आलावा केंद्र के सामने दबाब बनता और सी एन जी के दामो के रोल बेक कि मांग को बल मिलता |बेशक मेट्रो से शपथ ग्रहण करने के लिए मेट्रो से जाने का यह पहला उदहारण है लेकिन तात्कालिक अवसरों का उपयोग करने का अब समय आ गया है

लुधियाना में एसिड पीड़िता की मृत्यु पर सूचना एवं प्रसारण मनीष तिवारी ने संवेदना प्रकट की

लुधियाना में एसिड हमला पीडि़ता ने मुम्बई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने 22 वर्षीय पीड़िता की मृत्यु पर संवेदना प्रकट की है। पीडिता ने 20 दिन तक जीवन के लिए संघर्ष करते हुए नेशनल बर्न्‍स सेंटर मुंबई में दम तोड़ दिया।
पीडिता पर यह हमला तब हुआ जब वह लुधियाना के एक ब्‍यूटी पार्लर में अपनी शादी के लिए तैयार हो रही थी।
श्री तिवारी ने मांग की कि इस बर्बर कृत्‍य के लिए जिम्‍मेदार लोगों पर फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना चाहिए तथा उन्‍हें कड़ी से कड़ी सज़ा देनी चाहिए।
पीडिता की मृत्‍यु पर संवेदना प्रकट करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि उन्‍हें बेहद अफसोस है कि उस लड़की का जीवन नहीं बच सका। श्री तिवारी ने लड़की के परिवार वालों के लिए प्रार्थना की कि वे अपनी बेटी खोने की इस त्रासदी और सदमे से उबर सकें।
श्री तिवारी ने कहा कि एक अभिभावक के तौर पर वे स्‍वयं इस प्रकार के सदमे और दर्द को अनुभव कर सकते हैं, जहां एक परिवार ने अपनी बेटी को उस वक्‍त अमानवीय और बर्बर हमले में खो दिया जब वह शादी के लिए तैयार हो रही थी।

मनीष सिसोदिया ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलने वाले खाने को चखा

[नई दिल्ली]”आप” पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आज कर्मियों से कहा कि कर्मचारी सरकार के लिए काम करते हैं इसीलिए नेताओं के पैर छूना बंद करें
नई सरकार के शपथ ग्रहण के ठीक एक दिन पहले आज 27 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (आप) प्रवक्ता और पटपड़गंज के विधायक मनीष सिसोदिया ने अपने क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब कर्मचारी और अधिकारी नेताओं के पैर छूने की परंपरा को खत्म करें और जनता की समस्याओं का समाधान करने में जुट जाएं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सरकार के लिए काम करते हैं नेताओं और मंत्रियों से लिए नहीं।
वह सबसे पहले 9.30 बजे वेस्ट विनोद नगर पहुंचे। वहां उन्होंने अनेक स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया और इसको लेकर लोगों से बातचीत की। वहां देखा गया कि नालों के ऊपर रखे पत्थर टूटे हुए हैं+ नाले गंदगी से भरे पड़े हैं+ कूड़ा समय से नहीं उठाया जा रहा है+नया मकान बनाने वाले मलबा सड़क पर डाल दे रहे हैं। समस्याओं को देखने के बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी से जुड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाया और निर्देश दिया कि निश्चित समय सीमा के भीतर इनका समाधान किया जाना चाहिए।
इसके अलावा वह शशि गार्डेन की गली नंबर 9 पहुंचे। वहां उन्होंने दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। पता चला कि एक छोटे से कमरे में 20-25 बच्चे नीचे दरी पर बैठे थे। आंगनबाड़ी केंद्रों पर तकरीबन 80 बच्चों का नाम दर्ज हैं। एक छोटे से कमरे में संचालित होने वाले इन केंद्रों की हालत बदतर है। आंगनबाड़ी के लिए काम करने वालों की शिकायत है कि सरकार की तरफ कमरे के किराये के लिए 750 रुपये मिलता है। मनीष सिसोदिया ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलने वाले खाने को भी चखा। इसके अलावा शाम के समय मनीष सिसोदिया श्रीराम चौक के आस-पास के क्षेत्र का भ्रमण किया। इस क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। इसकी वजह से जगह-जगह सड़कें खुदी हुई हैं। इसके अलावा जहां-जहां पाइप लाइन डाल दी गई हैं उन्हें भी कवर नहीं किया गया है। संबंधित अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया को बताया कि इसे कवर करने में सवा महीने का समय लगेगा। इस पर उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि किस मोहल्ले में, कब-कब सीवर लाइन डाली गई, इसका विवरण उन्हें दिया जाएक्षेत्र में भ्रमण के दौरान काफी स्थानीय लोग उनके साथ रहे और अपनी निजी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। जनता के साथ 24 घंटे जुड़े रहने की बात कहकर उन्होंने बताया कि ई-59, पांडवनगर में विधायक कार्यालय बनाया गया है। क्षेत्र की जनता वहां आकर अपनी समस्या रख सकती है।

Service Tax Offices Will Remain Opened On 28.12.2013[Saturday] & 29.12.2013 [Sunday]also

Government Offices Handling Service Tax Shall be kept Opened on 28.12.2013[Saturday] & 29.12.2013 [Sunday]also
In terms of Section 107(1) of the Finance Act, 2013, the last date for filing declaration under Voluntary Compliance Encouragement Scheme is on or before 31.12.2013. In order to enable trade & industry to file declarations well in time before 31.12.2013, and also to avoid last minute rush, all the offices handling Service Tax shall remain open on 28.12.2013 and 29.12.2013 (i.e. Saturday & Sunday respectively).

only water conservation can pave way for a secure future as well as safe environment :Harish Rawat

[New Delhi] Ms. Unnimaya D.P. from Kerala Won First Prize Of One Lakh Rupees From Union Water Resources Minister Shri Harish Rawat .The 4th National Painting Competition Was held here in New Delhi today.90 Student Painters Participated Out Which 1 children
are Awarded at This 4th National Painting Competition on Water Conservation
Union Water Resources Minister Harish Rawat today awarded winners of the 4th National Painting Competition held here in New Delhi today. Speaking on the occasion the minister emphasized the need to save water for future generations He said, the innovative ideas presented by the children in their paintings will motivate others in society for conservation and judicious utilization of water.
He called upon the students who participated in the competition to join hands with his ministry in creating more awareness to conserve water among the masses. Mr Rawat said, only water conservation can pave way for a secure future as well as safe environment. .
A total of 13 students from across 90 participants were adjudged best and awarded for their paintings on the theme “Save Water Secure the Future”.

The Union Minister for Water Resources, Shri Harish Rawat presenting the trophy of the National Level Painting Competition 2013-14, to the South Eastern Coastal Region, Chennai,

The Union Minister for Water Resources, Shri Harish Rawat presenting the trophy of the National Level Painting Competition 2013-14, to the South Eastern Coastal Region, Chennai,


The winners are as follows:
1st prize Rs. 1,00,000/-
Ms. Unnimaya D.P. from Kerala
Four 2nd Prizes of Rs. 50,000-00 each
Mr. K. Rahul Selvan- Tamil Nadu
Mr. Rohit- Chandigarh
Mr. Sorokhaibam Rodison Meiti- Manipur
Ms. Sucharita Roy- Tripura
Eight 3rd Prizes of Rs.25,000-00 each
Mr. Amit Jha-Delhi
Ms. Anvesha Jain –Karnataka
Mr. Deeptam Das-Jharkhand
Ms. Neha Harish- Karnataka
Ms. Rajasree Sarkar – Tripura
Ms. S.P.Snha –Tamilnadu
Ms. Samikshya Satpathi –Odisha
Ms. Subra Sinha –Patna (Bihar)
The remaining 77 participants were awarded a consolation prize of Rs. 5,000-00 each.
The National Painting Competition on Water Conservation among the students of classes VI, VII & VII was organized by Central Ground Water Board, Ministry of Water Resources. The objective of this painting competition was to create awareness among the growing children about conservation of water.
This National Painting Competition is held in 3 stages i.e. School, State & National level.
This year, School level Painting competition was held throughout the country on the theme “Save Water Secure the Future. In all more than 26000 schools and more than 19 lakh students in all the States and Union Territories have participated at School Level. Out of these, 50 students selected by the Jury in each State, were invited to participate in the State Level Painting Competition which was organized on third week of November, 2013 on the theme “Care for Water before it becomes rare”. In the State Level Painting Competition First prize of Rs. 10,000/-, Second prize of Rs. 8,000/-, Third prize of Rs 5,000/- and ten Consolation prizes of Rs. 1000/- each were given.
Photo Caption
[1]The Union Minister for Water Resources, Shri Harish Rawat presenting the 1st prize of Rs. One Lakh to Unnimaya D.P. (Kozhikode), at the 4th National Painting Competition on Water Conservation, organised by the Central Ground Water Board under the Ministry of Water Resources, in New Delhi on December 27, 2013.
.

छावनी के पॉश सदर छेत्र स्थित आइस फैक्ट्री में मजदूर का कत्ल

[मेरठ]थाना सदर बाज़ार छेत्र स्थित केले वाली[१६८] कोठी में आइस क्रीम फैक्ट्री के मजदूर का कत्ल कर दिया गया है |मृतक का नाम २७ वर्षीय कालू पुत्र नन्हें बताया गया है |फैक्ट्री को सील करके मालिक विजय भाटिया को तहरीर के आधार पर हिरासत में ले लिया गया है और घटना स्थल पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं|

Murder In Cantonment

Murder In Cantonment


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनकर समाज के कालू पुत्र नन्हें विजय भाटिया की इस आइस फैक्ट्री मेंपिछले कई सालों से काम करता था| और अधिकाँश रात को फैक्ट्री पर ही रुक जाया करता था|आज सुबह कुछ लोगों ने फैक्ट्री के बंद गेट से खून बहता देखा तो अंदर झाँकने पर चौंकाने वाला दृश्य दिखाई दिया कालू खून में लथपथ पीठ के बल लेटा था |सोचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहाँ एकत्रत हो गए |जब जाँच की गई तो कालू मृत पाया गया |पोलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया|
People Resenting Over Murder Of Employee In Cantonment

People Resenting Over Murder Of Employee In Cantonment

रक्षा लेखा नियंत्रक [पेंशन संवितरण] में रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल की स्थापना

[मेरठ]रक्षा लेखा विभाग के स्थानीय कार्यालय रक्षा लेखा नियंत्रक [पेंशन संवितरण] परिसर में आज रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल की स्थापना की गई| नियंत्रक शाम देव [भा..र.ले.से.] ने इस माडल का उद्घाटन किया | गौरतलब है कि नियंत्रक शाम देव ने अपने अल्पकालिक टेन्योर में मेरठ में कर्मियों के लिए अनेको सराहनीय कार्य कराये हैं| रक्षा पेंशनर्स की समस्यायों के तत्काल निवारण के लिए पेंशन अदालत से लेकर ब्लड डोनेशन तक के आयोजन सफलता पूर्वक कराये हैं|आशा व्यक्त की गई है कि आयुद्ध पथ पर स्थित इस ऐतिहासिक बेलवेडियर परिसर में जल सरंक्षण के लिएकिया गया यह प्रयोग दूसरे विभागों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा
जागरूक नागरिक एसोसिएशन के तत्वधान में जल संचय के माध्यम से पर्यावरण के सरंक्षण के लिए यह प्रयोग किया गया है|इस अवसर पर सुरेश छाबड़ा+ राजेश भारती+आर के अरोड़ा+गिरीश शुक्ला+जनार्दन शर्मा+अशोक मांगलिक+सर्वेश गर्ग+पी के सेठी+जी एस बेदी+पी पालीवाल+ एन सी डोगरा आदि भी उपस्थित थे|

जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए राष्ट्रीय[चौथी] चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

[नई दिल्ली]जल संरक्षण के प्रति राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय[चौथी] चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |प्रथम विजेता चित्रकार को एक लाख रुपये का पुरूस्कार दिया जाएगा |
जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय भूमि जल बोर्ड जल संरक्षण विषय पर कक्षा छह+ सात + आठ के विद्यार्थियों के लिए चौथी राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी दिल्ली के पूसा के एनएएससी परिसर में किया गया । इस चित्रकला प्रतियोगिता का मकसद बच्चों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
यह राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता तीन चरणों [१]स्कूल[२] राज्य [३] राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी।
जल संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस वर्ष स्कूल स्तर पर देश में विभिन्न स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसका विषय ‘जल बचाओ भविष्य सुरक्षित करो’ था। इस स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के 26 हजार से अधिक स्कूलों के 19 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था।
इनमें से प्रत्येक राज्य में निर्वाचक मंडल ने 50 बच्चों का चयन किया और इन्हें नवंबर, 2013 के तीसरे हफ्ते में आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया। इसका विषय “दुर्लभ होने से पहले पानी का संरक्षण” था। राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार के लिए आठ हजार और तृतीय पुरस्कार के लिए पांच हजार रुपये तथा दस सांत्वना पुरस्कारों के लिए प्रत्येक छात्र को एक-एक हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र को एक लाख रुपये, चार द्वितीय पुरस्कारों के लिए 50 हजार रुपये की राशि तथा आठ तृतीय पुरस्कारों की राशि 50-50 हजार रुपये प्रत्येक तथा अन्य प्रतियोगियों को 5-5 हजार रुपये की सांत्वना पुरस्कार की राशि दी जाएगी।
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री हरीश रावत इस मौके पर मुख्य अतिथि होंगे और विजेता छात्रों को पुरस्कृत करेंगे। इस कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावक, जल संसाधन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अन्य केंद्रीय सरकारी विभाग के अधिकारी भी शिरकत करेंगे।
फ़ोटो कैप्शन
Students of Class IV, V & VI participating at the 4th National Painting Competition on Water Conservation organised by the Central Ground Water Board under the Ministry of Water Resources, in New Delhi on December 27, 2013.