Ad

Archive for: February 2014

सहारा श्री सुब्रत रॉय की जेल नही बल्कि निवेशकों के २० हजार करोड़ रुपयों के खेल पर नजर रखो

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सहारा का निवेशक

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाड़ी सुप्रीम कोर्ट ने हसाड़ी फरयाद सुन ली| माननीय न्यायाधीश महोदय ने ,२० हजार करोड़ रूपये दबाये बैठे, अकड़ू सहारा श्री सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं ओये हुन ते हसाडे खून पसीने की कमाई हमें मिल ही जाणी हैं

झल्ला

ठीक है भोले शाह जी आप जी के पैसे को दबाने और फिर सर्वोच्च न्यायालय की मानहानि का दंड तो मिलना ही चाहिए लेकिन क्या इससे पैसा मिल जायेगा|इस पर झल्ले को संदेह है इससे पहले ऐसी एक कुबेर फाइनेंस कंपनी का केस भी चला था उसके मुखिया को जेल भी हुई थीउसका अरबों रूपया आर बी आई में जमा भी है लेकिन निवेशकों का पैसा अभी तक नहीं मिला है उनमे से कई लोग मोह माया के बंधन से मुक्ति भी पा चुके हैंसाउथ की गरुडा फाइनेंस का भी कुछ कुछ ऐसा ही जाल रहा है इसीलिए जेल पर नहीं, पैसे के खेल पर नजर रखो

kapil and Kejriwal Marching Together To Cage Narendra Modi Now On opinion polls

Kapil[sibal] And Kejriwal[arvind] Are Marching Together To Cage Narendra Modi Now On opinion polls.
Kapil And Kejriwal both have alleged that opinion polls are manipulated and favoring Modi.
They both have demanded [separately ] that opinion polls.should be banned
Law Minister Kapil Sibal today said the Election Commission should take “hard decisions” if it finds that opinion polls are used to further the cause of parties as a sting operation showed that poll data is manipulated by agencies conducting such exercise.
“If this sting operation represents the truth, those opinion poll results amount to paid news, which subverts democracy and all that we stand for.The sting operation titled “Operation Prime Minister” carried out by a television channel recently, suggests that a particular political party is involved in manipulating opinion polls and publicising them in conspiracy with some sections of the media. This needs to be investigated
Kapil said”I request the Election Commission to take a call on the revelations, on the nature and impact of manipulated opinion polls, especially in light of the impending elections”.
While demanding transparency “AAP” Party demanded regulatory frame work
AAP Party believes that banning all opinion polls is not a solution, but this situation calls for a regulatory framework for ensuring transparency in public opinion polling.
AAP has issued following demands
1. The News Broadcasters Standards Authority and the Editors’ Guild should, having checked the veracity of this sting, conduct an inquiry into the role of news channels in broadcasting manipulated polls.
2. The channels, such as Times Now, Headlines Today and India TV, which have used “polls” conducted by these agencies under cloud should offer an explanation and make full disclosure to public.
3. The Election Commission should institute a code of conduct and a regulatory authority for the conduct of opinion polls.
4. A criminal investigation should be carried out by an SIT, preferably under Supreme Court, to verify all the allegations contained in this sting and get to the bottom of this political conspiracy regarding the role of political parties in manipulating the findings of opinion polls in the recent past.
5. All the media organisations must be required to disclose the list of their share holders, investors and lenders, their annual financial statements and make full disclosure of their political connections and business interests outside media.
AAP will write to the NBSA, Editor’s Guild and approach the Election Commission of India with these demands.

Surprisingly Navy Chief D K Joshi’s Resignation Is Accepted promptly

Spate of mishaps involving naval warship SindhuRatan has awaken the moral of Navy’s .top brass He Has resigned which is accepted
Navy Chief Admiral D K Joshi, ,resigned taking “moral responsibility” over the spate of mishaps involving naval warship Sindhu Ratan [in Mumbai Coast]In the last seven months.Surprisingly this resignation was promptly accepted by Defence Minister A K Antony.
Admiral Joshi, who had more then one year left in service, submitted his resignation hours after submarine INS Sindhuratna had a mishap in which seven sailors were taken seriously ill and two officers were still missing.
This ill fated Warship was Russian-origin Kilo Class submarine INS Sindhuratna,

डॉ मन मोहन सिंह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी

[ नई दिल्ली ]प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए पी एम् ने कहा
” केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान उस आवश्यकता को पूरी करेगा जो लंबे समय से महसूस की जा रही थी। यह उन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के परिवारों के लिए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करेगा जो अपना अधिकांश समय अपनी दुष्कर और दूभर जिम्मेदारियां पूरी करने के लिए घर से दूर रहते हैं। इसके फलस्वरूप इन बलों का कामकाज अत्यधिक नैतिक एवं अधिक दक्ष बनेगा| संस्थान से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को बेहतरीन संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है। हम जानते हैं कि इन बलों के पुरुष और महिलाएं बहुत विपरीत दशाओं प्रायः अपने जीवन को जोखिम में डालकर काम करते हैं। वे देश के कुछ बेहद मुश्किल स्थानों में तैनात रहते हैं जिनमें वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्य, पूर्वोत्तर राज्य और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। बीएसएफ+ आईटीबीपी+एसएसबी +असम राइफल्स पाकिस्तान,+चीन+ पनेपाल,+भूटान+ बांग्लादेश + म्यांमार से लगी हमारी 15000 किमी से अधिक लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं और नियंत्रण रेखा की रक्षा करते हैं तथा सीमा पार अपराधों को भी रोकते हैं। सीआरपीएफ कानून और व्यवस्था कायम रखने और आंतरिक व्यवधानों एवं विद्रोह को नियंत्रित करने में मदद करती है। सीआइएसएफ हमारे परमाणु बिजलीघरों, अंतरिक्ष ठिकानों, हवाई अड्डों, मिन्ट, मुद्रा नोट प्रेस, तेल क्षेत्रों और रिफायनरी एवं प्रमुख बंदरगाहों सहित देशभर की 300 से अधिक इकाइयों को सुरक्षा उपलब्ध कराती है।”
पी एम् ने बताया “सशस्त्र पुलिस बल में अब 9 लाख से अधिक कर्मचारी हैं। केंद्र सरकार ने इन बलों में 126 अतिरिक्त बटालियनों की मंजूरी दी है जिनमें से 71 बटालियन बनाई जा चुकी हैं तथा शेष वर्तमान वित्तीय वर्ष में बनने की संभावना है। हमने बुनियादी ढांचे और इमारत क्षमता मजबूत करने पर भी ध्यान दिया है। । 12वीं योजना के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए 12,500 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की जाएगी। वर्ष 2008 से इन बलों के लिए 24 नए प्रशिक्षण संस्थानों की मंजूरी दी गई है”
डॉ मन मोहन सिंह ने बताया “हमारी सरकार ने स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में सुधार और बल के कर्मियों और उनके परिवारों को चिकित्सा सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। केंद्रीय बलों के लिए मेडिकल काडर को 2004 में नया रूप दिया गया था ताकि बलों के कर्मियों और उनके परिवारों को दूरदराज के क्षेत्रों में तैनाती पर भी न्यूनतम बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। 6 पुराने अस्पतालों को उन्नत बनाकर 100 बिस्तर वाले कंपोजिट अस्पताल बनाया गया तथा 32 पुराने अस्पतालों को 50 बिस्तर वाले कम्पोजिट अस्पताल बनाए गए हैं ताकि विशेष ईलाज उपलब्ध कराया जा सके। 200 बिस्तर का रैफरल अस्पताल नोएडा में निर्माणाधीन है तथा इस वर्ष के आखिर तक चालू होने की उम्मीद है।
यह संस्थान 1350 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा तथा इसमें 500 बिस्तर वाला सामान्य अस्पताल, 300 बिस्तर वाला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नर्सिंग कालेज और स्कूल ऑफ पैरामैडिक्स शामिल होंगे। इससे न सिर्फ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों और उनके परिवारों के लिए क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल में सुधार होगा बल्कि उनकी जरूरतों से पूरी तरह परिचित डॉक्टर, पैरामैडिकल स्टाफ एवं नर्स उपलब्ध कराने के जरिए उन्हें उपलब्ध अन्य मेडिकल सुविधाओं को सुधारने में भी योगदान मिलेगा।
अंत में पी एम् ने इन शब्दों के साथ आभार व्यक्त किया कि हम सब राष्ट्र को उपलब्ध कराई गई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की सेवाओं के लिए आभारी हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

इंडियन न्‍यूज पेपर सोसायटी के प्‍लेटिनम जंयती समारोह का उद्घाटन कल

इंडियन न्‍यूज पेपर सोसायटी के प्‍लेटिनम जंयती समारोह का उद्घाटन कल
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी विज्ञान भवन नई दिल्‍ली में कल (फरवरी 27, 2014) इंडियन न्‍यूज पेपर सोसायटी (आईएनएस) के प्‍लेटिनम जंयती समारोह का उद्घाटन करेंगे।
14 सदस्यों द्वारा ७५ वर्ष पूर्व स्थापित की गई “इंडियन न्‍यूज पेपर सोसायटी” के आज एक हजार से ज्यादा सदस्य हैं
27 फरवरी, 1939 को नई दिल्‍ली में आईएनएस की स्‍थापना इंडियन एण्‍ड इस्‍टर्न न्‍यूजपेपर सोसायटी के रूप में की गई थी। प्रारंभ में इसके 14 संस्‍थापक सदस्‍य थे। अब इसके 1000 से ज्‍यादा सदस्‍य हैं और 19 भाषाओं में इनका प्रकाशन होता है तथा संयुक्‍त रूप से इनकी 710 लाख प्रतियां प्रचलन में हैं।
Photo
Courtesy
I N S

सिंधु रक्षक क्या डूबा मुम्बई में सिंधु रत्न[पनडुब्बी] से भी धूआं उठ गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी नौ सैनिक

ओये झल्लेया लगता है कि मुम्बई का समुद्र अब सुरक्षित नहीं रहा| पिछले अगस्त में सोणी सिंधु रक्षक[ SindhuRakshak पनडुब्बी] मुम्बई के समुद्र में क्या डूबी अब सिंधु रत्न [SindhuRatnaपनडुब्बी]पर भी आफत आ गई है|अभी तक पहले वाली दुर्घटना की जांच मुकम्मल नहीं हुई के ये नई घरेड़ पड गई|ओये अगस्त में अट्ठारह होनहार शहीद हुए थे और पी टी आई ने आज अभी तक ५ के बेहोश होने की पुष्टि कर दी है |इसके अलावा टी वी रिपोर्ट्स के अनुसार दो लापता बताये जा रहे हैं|ओये ओनली सात महीनों में यह तीसरी घटना हो चुकी है लेकिन विदेशों से आयातित महंगे युद्धपोतों की सुरक्षा के प्रति सरकारी मोहल्लों में संवेदनशीलता नदारत हैथोड़ा बहुत मुआवजा दे कर अगले काण्ड का इन्तेजार शुरू हो जायेगा |यारा सिन्धुरक्षक के डूबने से हसाडे सिंधुरत्न खतरे में पड गए| यार ऐसे में समुद्री रास्तों से हमला होने पर उसे कैसे रोका जा सकेगा?

झल्ला

पहले इम्पोर्टेड[चीन को छोड़ कर] सामान के प्रति गुणवत्ता की गारंटी दी जाती थी लेकिन अब तो बेहद महंगी+ भारी भरकम इम्पोर्टेड सबमरीन में खोट से हसाडे होनहार सिपाहियों की अमूल्य जान भी जाने लग गई है मगर हसाडे सारे अली कुली चुनावों में अपनी गोटियां बैठाने में बिज़ी हैं जब इनकी कुर्सी बच जायेगी तभी सब मरीन के विषय में सोचा जायेगा

.

मुस्लिम हित में अजीब हवा बहने तो लगी है लेकिन चुनावों के बाद किसी जस्टिस सच्चर कमेटी की रिपोर्ट न आ जाये

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित मुस्लिम वोटर

ओये झल्लेया हुन ते मजा ही आ गया |२०१४ के चुनाव आ रहे हैं और सारे राजनीतिक दलों को हसाड़ी याद आ रही है |हमारी वोटों को बटोरने के लिए तीसरा फ्रंट बनने से पहले ही सम्प्रदायिकता के नाम की उलट बाज़ियाँ खाने लग गया है|यहाँ तक कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राज नाथ सिंह भी २००२ के दंगों के लिए माफ़ी मांगने को तैयार हो गए हैं |कांग्रेसी कपिल सिब्बल ने तो दिल्ली की शाही ईद गाहके वार्षिक इत्जमा में कमाल ही कर दिया लाखों अकीदतमंदों की मौजूदगी में इमाम साहब के हाथों सम्मान और आशीर्वाद हासिल कर लिया|जुम्मा जुम्मा आठ दिन की”आप”पार्टी ने भी हमारी बिरादरी को खुश करने के लिए नरेंद्र मोदी को गालियां देनी शुरू कर दी हैं| ओये अब तो मुस्लिम वोटरों की हो जानी है बल्ले बल्ले

झल्ला

मेरे भोले भाई मियाँ हसाडे मुल्क में चुनावों के मौसम में मुस्लिम हित में अजीब हवा बहने लगती है लेकिन चुनावों के बाद जस्टिस सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कुछ अलग ही नजारा पेश करती दिखाई देती है| झल्लेविचारानुसार शायद ये इसीलिए है क्योंकि हमारे मुल्क में मुस्लिमों को टोपी पहनाना साम्प्रदाइकता नहीं माना जाता बल्कि उनकी टोपी नही पहनना ही साम्प्रदाइकता की निशानी बना दी जाती हैं|

Kapil Sibal Received Blessings From Delhi Imam In Annual Ijtemah At Shahi Eidgah

[New Delhi]Kapil Sibal Has Started Showing His Political Strength In Delhi.Specially To His New Challenger Ashutosh Of “AAP” Party
Annual Ijtemah at the Shahi Eidgah Was Organised Which Was Attended By [ Near About] 4 Lakhs Of devout Muslims
In This Annual Ijtemah The Bestower Imam Him Self Bestowed Blessings Over Sibal Whie Expressing His Happiness Kapil Sibal Said . “Delighted to have been part of the annual Ijtemah at the Shahi Eidgah in Delhi today. Honoured to have been blessed by the Imam himself, along with around 4 lakh devout Muslims gathered here today”.
Law Minister Kapil Sibal Said “I was also happy to see the results of the wonderful conservation and development efforts undertaken by the Shahi Eidgah committee, with the support of the WAQF Board, the DDA, and several other government organisations and individuals.My compliments, and gratitude to all involved.Yesterday” .

Centre Allotted Rs.98.6 Crores For Prevention Of Alcoholism and Drug Abuse In 28 States And 6 U Ts

Centre Allotted Rs.98.6 Crores For Prevention Of Alcoholism and Drug Abuse In 28 States And 6 U Ts
The government has provided Rs. 98.6 crore to 28 states and 6 UTs under the scheme “Assistance for Prevention of Alcoholism and Substance (Drug) Abuse” from 2010-11 till February 2014. Eight north-eastern states have received Rs. 16.17 crore during the period whereas the rest of India received Rs. 82,43 crore.
Under the scheme, financial assistance is provided to Non-Governmental Organizations(NGOs), Panchayati Raj Institutions, Urban Local Bodies, Nehru Yuva Kendra Sangthan etc. for running Integrated Rehabilitation Centre for Addicts (IRCAs) to provide composite integrated services for the rehabilitation of the addicts on the basis of recommendation of the State/UT Governments.Such assistance helps in providing services such as awareness generation, counseling, treatment etc. of drug dependent persons

Michelle Obama initiates Special Movement Against obesity within a generation

First Lady Michelle Obama Has Taken An initiative Against obesity within a generation — just turned 4.
A Video Has Been Released In Which Michelle Obama and comedian Will Ferrell Talks ,With Young Kids, In A Very Interesting Way.They Both Are Seen Creating Interest Among Kids For Healthy Food
In This Video Michelle And Ferrell Motivate Kids For healthy Food .
To kick off this anniversary week, First Lady Michelle Obama and comedian Will Ferrell held a “focus group” with young kids to talk about how they eat healthy and get active.President Obama and Vice President Biden will share how they get moving, too.This Will Be celebrated all week,