Ad

Archive for: March 2014

डॉ मन मोहन सिंह का ,म्यांमार के एयर पोर्ट पर, सोशल सिक्यूरिटी मिनिस्टर,यूं .ए मिंट ने स्वागत किया

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह दो दिन की यात्रा पर म्‍यांमार पहुँच गए हैं म्यांमार के नय प्यी तव इंटरनेशनल एअरपोर्ट [ Nay Pyi Taw International Airport] पर म्यांमार के लेबर +एम्प्लॉयमेंट+ सोशल सिक्यूरिटी मिनिस्टर ,उ . ए मिंट[U. Aye Mint] ने उनका स्वागत किया भारतीय प्रधान मंत्री म्यांमार में बीआईएमएसटीईसी की शीर्ष बैठक में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं,साथ उनकी धर्म पत्नी श्रीमती गुरशरण [ GursharanKaur ] हैं
भारत से रवाना होने से पूर्व डॉ मन मोहन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा “मैं आज म्‍यांमार के ने पाई तॉ में आयोजित तीसरी बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्‍टी सेक्‍टोरल टैक्‍नीकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (बीआईएमएसटीईसी) सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन के दौरे पर रवाना हो रहा हूं।
बीआईएमएसटीईसी सार्क और आसियान देशों के चौराहे पर स्थित है। इसे बंगाल की खाड़ी के आसपास के देशों से प्राकृतिक ऊर्जा मिलती है। संपर्क और व्‍यापार तथा निवेश, ऊर्जा जलवायु की चुनौतियां जिनमें प्राकृतिक और मानव‍कृत चुनौतियां शामिल हैं, के कारण हमें इनका सामना करने के लिए दृढ़ निश्‍चय और सामूहिक दूरदृष्टि की जरूरत होती है।

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh arrives at Nay Pyi Taw International Airport, in Myanmar on March 03, 2014. The Minister of Social Security, Myanmar, Mr. U. Aye Mint is also seen.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh arrives at Nay Pyi Taw International Airport, in Myanmar on March 03, 2014.
The Minister of Social Security, Myanmar, Mr. U. Aye Mint is also seen.


बीआईएमएसटीईसी देशों में शांति, स्थि‍रता और विकास जरूरी है और तभी कुल मिलाकर एशिया आगे बढ़ सकेगा, क्‍योंकि इस क्षेत्र में दुनिया की 20 प्रतिशत से अधिक आबादी रहती है और यहां का सकल घरेलू उत्‍पाद 2.5 खरब अमरीकी डॉलर से अधिक है”
डॉ सिंह ने बताया कि बीआईएमएसटीईसी नई दिल्‍ली में 2008 की बैठक के बाद एक समूह के रूप में परिपक्‍व विचारों के साथ विकसित हुआ । ढाका में इसका स्‍थायी सचिवालय बनाया गया है और वहां पर महासचिव की नियुक्ति की गई है। अब यह संगठन क्षेत्रीय अखंडता और सहयोग में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की स्थिति में आ गया है। इस क्षेत्र में कई बीआईएमएसटीईसी केन्‍द्र खोले जा रहे हैं, जिनमें से तीन भारत में होंगे। इनके जरिए सदस्‍य देशों में अधिक तकनीकी आदान-प्रदान संभव होगा। जहां तक सुरक्षा का सवाल है, हमने स्थिर रूप से इसके लिए ऐसे दस्‍तावेज तैयार कर लिये हैं, जिनके जरिए अंतर्राष्‍ट्रीय आतंकवाद, बहुराष्‍ट्रीय अपराध, नशीले पदार्थों का व्‍यापार और आपराधिक मामलों में एक-दूसरे की विधिक सहायता की जरूरत आज के अखंड विश्‍व में पहले ज्‍यादा पड़ रही है। बीआईएमएसटीईसी सहयोग के जरिए हम जो कुछ कर रहे हैं, वो दुनिया वर्षों बाद करेगी और इस दिशा में इस शीर्ष बैठक को महत्‍वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। बीआईएमएसटीईसी देशों के साथ हमारे आपसी संबंध पूरी दुनिया के लिए महत्‍वपूर्ण हैं। इस शीर्ष बैठक से समय निकाल कर मुझे उम्‍मीद है कि मैं अन्‍य सदस्‍य राष्‍ट्रों के नेताओं के साथ विचारों का महत्‍वपूर्ण आदान-प्रदान कर सकूंगा जो आपसी घनिष्‍ठ और दोस्‍ताना संबंधों के लिए महत्‍वपूर्ण होंगे”
मैं एक रचनात्‍मक यात्रा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा हूं।

Arun Jaitley Advocates Bihar For Special category status and Caveat Double Standard U P A

Leader of Opposition In Rajya Sabha And B J P Leader Arun Jaitley Advocates Bihar For Special category status
Arun Jaitley In His Blog Said That Natural Resources are Now a part of Jharkhand Which Was Separated From Bihar Hence Special Status Is mandatory For A Bihar Like State Blogger Jaitley Said “There are several states in the Eastern part of the country which economically have not progressed in comparison to the others. These States have also suffered from natural disadvantages. Their resource mobilization itself has been inadequate. It is therefore natural that these States aspire to get a special category status which will ensure higher central revenues and grants.
Bihar has been one such State which has been aspiring for a special category status. On account of division of the original Bihar between Bihar and Jharkhand, natural resources became a part of Jharkhand. The NDA government in all these years in Bihar had repeatedly demanded a special category status for Bihar. Amongst the political parties of Bihar there is a near consensus on this issue. The Congress in the last two years has held an olive branch to the JD(U) that it was willing to consider the grant of special category status to Bihar
While Targeting Double Standard Of Ruling U P A Jaitley said ” In the 2013 General Budget speech the Finance Minister had in fact indicated that the Government would constitute a committee in order to favourably consider the grant of special category status to Bihar. This assurance was more political than being linked to the economic necessities of Bihar.The intention of the UPA was to lead the JD(U) up the garden path that the special category status to Bihar was indeed coming. I do not know how the astute leadership of the JD(U) fell for this. Coincidentally the signaling towards this special category status was also at the same time when the JD(U)- BJP break-up in relationship took place. Once the JD(U) was on its own the special category status did not come. Simultaneously, in the Swayamvar between the RJD and JD(U) the Congress party preferred its old ally. Newspaper reports now indicate that the seat sharing between the RJD and the Congress is somewhat stalemated. The JD(U) has organized a state wide protest to demand the special category status. The media has also indicated that the JD(U) may even now attempt an alliance with the Congress, a party which has already double-crossed it on the special category status.

सरकार को वोट और चुनावों से पहले जाटों को नौकरियां मिलें तो मान लेंगे कि जाटों को आरक्षण मिल गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

रालोदाईचीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये आज तो दीवाली+दशहरा +होली+ईद सभी त्यौहार एक साथ मनाने का दिल कर रहा है ओये हसाडे छोटे चौधरी अजित सिंह की मेहनत रंग ले ही आई हुन ते हसाडे पिछड़े जाट समाज को भी ओ बी सी की लिस्ट में शामिल कर लिया जायेगा अब तो [१]उत्तर प्रदेश[२] हरियाणा[३] हिमाचल प्रदेश,[४]मध्य प्रदेश[५] गुजरात,[६]उत्तराखंड [७]राजस्थान[८]दिल्ली[9] बिहार[१०] पंजाब , में जाटों की हो जाणी है बल्ले बल्ले

झल्ला

अरे म्हारे भोले चौधरी यूं डॉ मन मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली केबिनेट ने काम तो वाकई बधाई का ही कर दिया है लेकिन एक पुरानी कहावत के मध्यनजर इस रिजर्वेशन के बाद अगर नौकरियां मिलें तो “झल्ला”अपने आप भंगड़ा डालने लगेगा वैसे झल्लेविचारानुसार रालोद+कांग्रेस को वोट और चुनावों से पहले ओनली चौधरी अजित सिंह के कब्जे वाले मंत्रालय में ही जाटों को नौकरियां मिलें तब भी मान लेंगे

“आप”दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद”दिल्ली”का तख्त कब्जाने के लिए समर्थन देने और लेने की बात करने लगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे ते सुररथे अरविन्द केजरीवाल साहब ने फ़रमाया है कि १६वी लोक सभा के लिए २०१४ में होने वाले चुनावों में हसाड़ी पार्टी को १०० सीटें तो मिले ही मिलें और अगर ऐसा हो गया तो हसाड़ी मर्जी के बगैर दिल्ली [केंद्र] में किसी की भी सरकार नहीं बनेगी

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी दिल्ली में आप जी की ही सरकार बनी थी लेकिन आप ही कहते फिरते थे कि हम किसी का सहयोग ना तो लेंगे और ना ही देंगे और अपने सत्ता गवां दी अब दिल्ली राज्य की सत्ता गंवाने के बाद सहयोग लेने और देने की बात करने लगे हो यानि असली रंग में आने लग गए हो

उत्तर प्रदेश का रविवार सपा+भजपा+”आप” की पोलिटिकल रैलियों के नाम रहा

उत्तर प्रदेश में रविवार राजनीतिक रैलियों के नाम रहा.[१] इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने एक रैली को संबोधित किया तो[२] लखनऊ[रमाबाई मैदान] में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रैली की.[३] आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने रोड शो कव दौरान कानपुर में भीड़ को सम्बोधित किया |

"

कहा जाता है कि दिल्ली के तख्त के लिए यूं पी पर कब्ज़ा करना जरूरी है |यहाँ लोक सभा की ८० सीटें हैं इसीलिए दोनों प्रमुख दलों के साथ ही १०० सीटों का लक्ष्य लेकर उतरे “आप” पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत यहाँ झोक दी है| मोदी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी में दो खेमे हो गए हैं। एक का नाम है समाज वादी पार्टी और दूसरे का सुखवादी पार्टी। सपा के नेता मौज मस्ती में डूबे हुए हैं।मंत्री की भैंस गुम होने का गम ज्यादा रहता है| आज राम मनोहर लोहिया की आत्मा इन चीजों को देख कर रो रही होगी।
.लखनऊ में नरेंद्र मोदी ने विजय शंखनाद महारैली की शुरुआत करते हुए बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों को शुभ कामनाएं दी ,मेडिकल में हड़ताल पर चिंता व्यक्त की उसके पश्चात प्रदेश के किसानों की दुर्दशा के लिए प्रदेश की सपा सरकार को घेरा | कानून व्यवस्था पर प्रदेश सरकार को अड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा कि सपा के एक साल के राज में १५० दंगे हो चुके हैं |जबकि गुजरात में दस सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ |देश में क्राइम का जो रेट है उसका ४५% उत्तर प्रदेश में हैं| यहाँ की पर केपिटा इनकम से तीन गुना गुजरात में है|
Narendra Modi रोड शो करते हुए कानपुर पहुँचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं कि मोदी की हवा है, मुझे वह हवा कहीं नहीं दिखी.
केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “पैसे दे देकर ओपिनियन पोल कराए जा रहे हैं. हवा सिर्फ़ टीवी चैनलों में हैं और कहीं नहीं हैं. हवा ज़रूर है, लेकिन मोदी की हवा नहीं हैं, गुस्से की हवा है. बदलाव की हवा है. लोग बदलाव चाहते हैं.

नरेंद्र मोदी ने सलमान खुर्शीद को अपंगों का पैसा खाने वाला बेशर्म बता कर जवाब दिया

नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को आज लखनयू से जवाब देते हुए अपंगों का पैसा खाने वाला बेशर्म बताया |सलमान खुर्शीद के गृह राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊमें आयोजित भाजपा की विशाल रैली में बोलते हुए भाजपा के पी एम् पद के प्रत्याशी मोदी ने बिना किसी मंत्री का नाम लिए कहा कि कांग्रेस के एक केंद्रीय मंत्री दुनिया में जा कर ढिंढोरा पीटते हैं लेकिन अपने घर में अपंग+अपाहिजों के पैसे से मलाई खाते हैं विकलांगों के कल्याण के लिए बनाये एन जी ओ के माध्यम से सरकारी पैसा चट कर जाते हैं |इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के ही अन्य दो वरिष्ठ मंत्री कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को कोलगेट+स्टील मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को भी आड़े हाथों लिया| बेनी का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि खुर्शीद के एन जी ओ में हुए भ्रष्टाचार के समर्थन में तीसरे मंत्री ने कहा कि हमारा केंद्रीय मंत्री ७० लाख का भ्रष्टाचार कर ही नहीं सकता अगर ये भ्रष्टाचार ७० करोड़ का होता तो मान सकते थे|गौरतलब है कि पिछले दिनों सलमान खुर्शीद ने नरेंद्र मोदी को नपुंसक कहा था जिसकी आलोचना सवयम कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी की थी| लगता है कि उसका जवाब आज नरेंद्र मोदी ने इस रैली में दे दिया |उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद के एन जी ओ डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर विकलांगों के कल्याण के लिए आये पैसे में गबन करने के आरोप लगे थेइस स्कैम में खुर्शीद कि पत्नी श्रीमती लूईस [ Louise ] का नाम भी आया था

पंजाब में शहीदों के शव और हरियाणा में सिक्कों की टकसाल मिलने से बादल+हुड्डा की हो जाणी है बल्ले बल्ले

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

स्वतंत्रता सेनानी इतिहासकार

ओये झल्लेया ये तो कमाल हो गया ओये उधर पंजाब के अजनाला से १८५७ के अमर शहीदों के शव निकल आये और इधर हरियाणा के रोहतक[ बोहर माजरा] में मि‍हि‍र भोज -काल की एक हजार साल पुरानी सिक्के ढालने वाली टकसाल खोज निकाली गई है|विश्व में भी हसाड़ी साख बढ़ेगी और अंग्रेजों का मुह काला होगा | ओये अब शहीदों की आत्मा को शांति मिलेगी और भारतीय इतिहास एक नई करवट लेगा |

झल्ला

भोले राजा यहाँ तक तो ठीक है लेकिन झल्लेविचारानुसार चुनावी मौसम में इन महत्पूर्ण खोजों को उजागर किया गया है ऐसे में अगर इन खोजों को राजनीती के चश्मे से देखा जाये तो २०१४ में १६वी लोक सभा के लिए होने वाले चुनावों में पंजाब में अकाली+भजपा गठबंधन और हरियाणा में कांग्रेस के महारथियों को अपनी अपनी तलवालें भांजने का मौका जरूर मिल जाना है अर्थार्त पंजाब में शहीदों के शव और हरियाणा में सिक्कों की टकसाल मिलने से बादल+हुड्डा की हो जाणी है बल्ले बल्ले दोनों ने चुनावों में भंगड़ा पा कर कहना है कि यूरेका यूरेका यूरेका

भारतीय मूल की वकील निशा अग्रवाल न्यूयॉर्क के मेयर कार्यालय में आव्रजन मामलों की कमिश्नर बनी

सुश्री निशा अग्रवाल को न्यूयॉर्क के मेयर कार्यालय में आव्रजन मामलों की कमिश्नर नियुक्त किया गया है
निशा अग्रवाल भारतीय मूल की एक वकील हैं निशा को न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लेसियो ने अपने कार्यालय में आव्रजन मामलों का प्रमुख नियुक्त किया है।
उन पर शहरी प्रशासन के आव्रजन एजेंडा की देखरेख करने और प्रवासियों के मालिकाना हक वाले उद्योगों तक पहुंच सुधारने की जिम्मेदारी होगी।
भारतीय समाचार एजेंसी भाषा की पत्रकार योशिता सिंह के अनुसार निशा अग्रवाल भारतीय प्रवासी की बेटी हैं और हॉवर्ड लॉ स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं

कांग्रेस ने जिसे बेइज्जत किया उसी जनरल वी के सिंह को भाजपा ने बाईज्जत अपना नेता बनाया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मजा आ गया ओये जिस देश भक्त जनरल वी के सिंह को बेइज्जत करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी उसी जनरल साहब को बाईज्जत हसाड़ी पार्टी में नेता बना लिया गया है और जनरल साहब ने एलान भी कर दिया है कि देश में ‘‘राष्ट्रवादी विकल्प’’ केवल हसाड़ी भाजपा पार्टी ही दे सकती है।ओये हो गई न बल्लेबल्ले

झल्ला

सेठ जी कहा गया है कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है और ऐसे दोस्त को कहाँ ही पड़ता है कि ईस्ट या वेस्ट माय पार्टी इज बेस्ट[East Or West My Party Is Best]

Dharna+Upvas Expert Arvind Kejriwal started road show in Uttar Pradesh

AAP leader Arvind Kejriwal today, In a bid to widen its area of influence, started his three-day road show in UP, saying if BJP comes to power at the Centre corruption and price rise will continue
The Aam Aadmi Party (AAP) national convenor Arvind Kejriwal on Saturday (March 1) began his three-day tour of Uttar Pradesh with a roadshow from the party’s Kaushambi (Ghaziabad) office.
Accompanied by party leaders Manish Sisodia+ Illias Azmi+ and Sanjay Singh along with a large number of party volunteers and supporters in a cavalcade of vehicles, Kejriwal embarked on a 500 kilometres journey by road.
Throughout the day, people were lined up at many places to meet the AAP leaders and listen to them. The roadshow passed through Hapur+ Moradabad+ Rampur + Bareilly, among other places.
In his speeches, Kejriwal spoke about the party’s success in Delhi and the achievements of the AAP government during the month and a half it was in office in the national capital.
He also asked the people to teach a lesson to the parties which had indulged in rampant corruption in Uttar Pradesh over the decades. Kejriwal reiterated the AAP’s commitment towards the Janlokpal, the issue on which he resigned as chief minister of Delhi.
Manish Sisodia appealed to the people to negate the perception about Uttar Pradesh in the coming Lok Sabha elections that it is a state divided on caste and communal lines.The AAP leaders will stop for a night halt at Shahbad in Hardoi district.
It has been intimated by party spokesperson that The roadshow will pass through Hardoi + Unnao districts before entering Kanpur on Sunday, where the party has organised its first rally in Uttar Pradesh.
During the three-day tour, Kejriwal and other party leaders will cover 17 parliamentary constituencies in this round, before returning to Delhi on Monday evening.