Ad

Archive for: March 2014

भाजपा के कानून की किताब के पहले सफे पर लिख लो “जेडे लाहौर भेड़े ओ पिशोर वी भेड़े”

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे अध्यक्ष जी राज नाथ सिंह जी की दरियादिली |ओये जन भावनाओं की कद्र करते हुए श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक के बाद जनाब साबिर अली साहब को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है| मुख़्तार अब्बास नकवी को केवल दिखावटी चेहरा कहा जाता है अब देखो नकवी के एतराज का सम्मान करते हुए साबिर अली की सदस्यता ओनली २४ घंटों में ही समाप्त कर दी गई है | बाबा जसवंत सिंह जी की भी अकड़ सीधी करने के लिए उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है |अब तो मानता है ना कि हसाड़ी पार्टी ही सच्ची धर्म निरपेक्ष है
SmilingCartoon

झल्ला

ओ सेठ जी झल्ले की इस झल्लियत को पार्टी के कानून की किताब के पहले सफे पर लिख लो कि “जेडे[जो] लाहौर भेड़े[बुरे] ओ पिशोर वी[में] भी भेड़े” और दूसरी पार्टिओं से आने वालों को भाजपा की सदस्यता देने से पहले उस सफे को पढ़ भी लिया करो

www.jamosnews.comपरिवार मनीष तिवारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी का शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सफल ऑपरेशन हुआ।www.jamosnews.com
परिवार इस युवा प्रतिभा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है | सूत्रों के अनुसार,श्री तिवारी का आपरेशन एम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग के डाक्टरों ने किया।कोश्री तिवारी को अभी सघन चिकित्सा कक्ष (ICU) में रखा गया है।
गौरतलब है कि मनीष तिवारी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और इस वजह से उन्होंने खुद ही लुधियाना से चुनाव लड़ने में असमर्थता जाहिर की थी। 2009 में वह लुधियाना से ही लोकसभा चुनाव जीते थे।

इमरान की मोदी को धमकी वाली सी डीको चुनावी माहौल में रिलीज करने से यूं पी में वोटों का ध्रुवीकरण शुरू?

धर्म आधारित वोटों के ध्रुवीकरण का प्रयास यूं पी में एक बार फिरशुरू हो गया है |कांग्रेस के इमरान मसूद की सी डी को इस समय रिलीज किया जाना और फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा मसूद के प्रचार के लिए रैली को सम्बोधित करने से तो कमोबेश यही सन्देश आ रहा है|
कांग्रेस भी मानती है कि इमरान मसूद ने जो भावनाएं भडकाई हैं वोह उनकी पार्टी की सोच नहीं हैं|इसके बावजूद भी दागी का टिकट जारी रखना और उसपर सी डी को पुराणी बता कर पल्ला झाड़ना, अपने आप में एक कहानी कह रहा है|इस ध्रुवीकरण से हो सकता है कि मुस्लिम वोटो का ध्रुवीकरण फिर से कांग्रेस की तरफ लौट जाये लेकिन इसके साथ ही हिन्दू भावनाओं का मोह कांग्रेस और उसकी सहयोगी रालोद से भंग हो सकता है | कांग्रेस के दिग्गज नेता आपत्तिजनक सी डी को पुराणी सी डी बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन इसके साथ ही सवाल यह भी उभर कर आता है कि सपा से कांग्रेस में आने वाले मसूद कि यह सी डी ही क्या कांग्रेस के टिकट के लिए यूं एस पी मानी गई थी अगर ऐसा हुआ है तो यह अपने आप में लोक तंत्र के लिए खतरे की घंटी है |चौ.अजित सिंह के प्रयास और जाट आरक्षण की संजीवनी भी बेकार साबित हो सकती हैं|
कांग्रेस के सहारनपुर से लोकसभा के उम्मीदवार इमरान मसूद को नफरत फैलाने वाले भाषण के आरोप में आज यहां गिरफ्तार कर लिया गया । अपने इस भाषण में मसूद ने नरेंद्र मोदी की ‘‘बोटी..बोटी कर देने’’ की बात कही थी । इस बयान के लिए मसूद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है| राहुल गांधी ने यधपि अपने प्रत्याशी की सोच को अनुचित बताया मगर सहारनपुर में इमरान के समर्थन में रैली को भी सम्बोधित किया |
चुनाव आयोग की पहल पर मसूद को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया है ।
इमरान मसूद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बारे मे दिये गये अपने आपत्तिजनक बयान पर स्प्ष्टीकरण देते हुए कहा कि टीवी पर दिखायी जा रही उनकी रिकार्डिंग 6 माह पुरानी है । वह इस देश के कानून और लोकतंत्र मे पूरा विश्वास करते है । रिकाडिर्ंग मे दिखाये जा रहे उनके बयान का आशय नरेन्द्र मोदी को राजनैतिक सबक सिखाने से है ।मसूद को लेकर अचानक बैकफुट पर पहुंची कांग्रेस ने अपनी लाज रखने के लिए कहा है कि उस वक्त मसूद सपा में ‌थे। कांग्रेस में उनकी एंट्री 8 मार्च, 2014 को हुई है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि मसूद मामले पर अंतिम फैसला आलाकमान को लेना है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि अब कोई प्रत्याशी बदला जाएगा।
कांग्रेस कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी ने सफाई देते हुए कहा है कि इमरान की जो सीडी लीक हुई है, वो हाल की नहीं बल्कि 18 सितंबर 2013 की है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आयोग से भी समय मांगा है। गौरतलब है कि इमरान मसूद को शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।पार्टी बयान की निंदा और कार्रवाई करने से परहेज कर रही है।

I T U Meets In Dubai Focuses On Connectivity for Small Island Developing States

Reliable ICTs key to socio-economic development of Small Island Developing States
ITU meeting in Dubai focuses on connectivity for Small Island States
–At a forum held in Dubai today, ITU presented its satellite project to connect Pacific Island States and discussed ways to replicate it in other regions, specifically in Small Island Developing States, known as SIDS, which face many challenges due to their unique characteristics and vulnerabilities in the pursuit of sustainable development.
The objective of the satellite project is to provide Internet connection to communities living on remote islands. The aim is to develop low cost, reliable, and diverse satellite communications capacity for the socio-economic development of the Pacific Islands region.
To get the best return on investment, the same telecommunications/ICT infrastructure/resources will be used for emergency telecommunications to ensure public safety when disasters strike.
The forum on “Connectivity for Small Island Developing States” was held on the eve of ITU’s World Telecommunication Development Conference that opens in Dubai on 30 March and will be in session until 10 April.

रोटरी इंटरनेशनल ने पोलिओ मुक्त कान्क्लेव २०१४ का आयोजन किया

श्री गुलाम नबी आजाद ने सभी हितधारकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की
रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित पोलिओ मुक्त कान्क्लेव २०१४ में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ रामदॉस और वर्तमान मंत्री गुलाम नबी आजाद को मोमेंटो प्रदान किए।
इस अवसर पर राष्ट्र पति श्री प्रणब मुखर्जी ने देश को पोलियो से मुक्त बनाने के लिए सरकार सहित अनेक संस्थाओं के प्रयासों की यह कहते हुए सराहना की कि यह महत्वरपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंंने कहा कि स्वास्थ्य कुछ समय से भारत सरकार के लिए प्राथमिकता रही है।
देश को पोलियो के वायरस से मुक्त कराने के लिए अभूतपूर्व कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकारों+रोटरी इंटरनेशनल+ युनिसेफ+ वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइज़ेशन + सीडीसी और मिलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन जैसी एजेंसियों के सहयोग से चलाया गया।
इस अवसर पर गुलाम नबी आजाद ने भारत को पोलिओ मुक्त बनाने का श्रेय नई स्वदेशी पोलियो वैक्सी्न को दिया इस अवसर पर सचिव श्री लव वर्मा, डॉ हर्ष वर्धन, रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री ग्रे हुआंग, रोटरी फांउडेशन के चेयरमैन डी के ली सहित अनेक जानी मानी हस्तियां मौजूद थी।
फ़ोटो कैप्शन
प्रेसिडेंट , श्री प्रणब मुख़र्जी, रोटरी इंटरनेशनल पोलिओ -फ्री कॉन्क्लेव -2014, में २९/३/2014

Kapil Sibal Is conveniently campaigning His conventional constituency :Chandni Chowk

Law Minister Kapil Sibal Is conveniently campaigning His conventional constituency And Collecting Support

kapilsibalonOn 28march At Shahi IDGAH

kapilsibalonOn 28march At Shahi IDGAH

Kapil Sibal Is Busy In Election Campaign In Chandni Chowk.AAP Party. Ashutosh And B J P’S Dr Harsh vardhan Are Main Contenders Sibal Is Not Leaving Any Stone Un turned His I T Team Is Updating Website And Uploading sibal’s Achievements+services to the electors and the Area .Today sibal Visited Shahi Idgah Where He Received Spontaneous, overwhelming support for Which He Has Conveyed Thanks

Vice President felicitates OnTraditional New Year Ugadi+Gudi Padava+Chaitra Sukladi+Cheti Chand

Vice President Greets People on Ugadi+ Gudi Padava+ Chaitra Sukladi and Cheti Chand
The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari has greeted people of India on the joyous occasion of Ugadi, Gudi Padava, Chaitra Sukladi and Cheti Chand.
In his message,Vice President has said that these festivals celebrated with gaiety in various parts of the country mark the beginning of the traditional New Year and are a manifestation of the unity and shared cultural heritage of our peoples.
Vice President said
“These festivals celebrated with gaiety in various parts of the country mark the beginning of the traditional New Year and are a manifestation of the unity and shared cultural heritage of our peoples.
May these festivals bless us all with peace, progress and happiness.”

“AAP” Party Recharged With High Court.sDirections,On Foreign Funding To Congress & B J P

[New Delhi] High Court.s Directions, Regarding Foreign Funding, Has Recharged Aam Aadmi Party (AAP) With This New Energy AAP Party Has challenged the Congress and the BJP to disclose the sources from whom they are getting more than 80% of their funds being spent in the Lok Sabha election campaign.
AAP Party has challenged The silence of Congress And B J P And Thrown Following Questions
[1]Are the Congress and the BJP in a position to come clean on the following questions :
[2]Can the Congress deny that it has received nearly Rs 10 crore as funds from foreign source in violation of the law between 2003-04 and 2011-12 ?
[3]Can the BJP deny that it has received almost Rs 20 crore foreign funds over the same period ?
[4]Why is home minister Mr Sushil Kumar Shinde silent after the Delhi High Court found his ministry to be giving a wrong explanation on the foreign funding of the Congress and the BJP ?
[5]While clearing Own Position ,Party Said “When the AAP, which came into existence barely 16 months has put all funds received by it on its website for the public to see, why are the Congress and BJP so secretive about their funds and sources ?
[6]Can the BJP deny that it has even received foreign funds from the Dow Chemical Company, which acquired the Union Carbide Corporation, that was responsible for India’s worst industrial disaster – the 1984 Bhopal Gas Tragedy?
The Delhi High Court’s judgment on the petition jointly filed by Mr EAS Sarma (former secretary in the central government) and the Association for Democratic Reforms, makes it clear that the home ministry and the Election Commission have to take action against these two parties.
AAP Party has demanded that the probe into the foreign funding of the Congress and the BJP should be monitored by the Election Commission, since the home ministry, which virtually gave a clean chit to these two parties, cannot be expected to complete an impartial investigation.
The EC, which has taken concrete steps in curbing the use of black money in elections, should treat this case as an example to come down harsh on the corporate-political nexus, exposed by the landmark High Court judgment.
The funds received from the Indian subsidiaries of England based Vedanta Resources by the Congress and BJP raises serious allegations of conflict of interest and bribery. These allegations cannot be brushed under the carpet and the AAP demands that the EC should seek all details from these parties about all clearances provided by their governments to these companies and when did they receive funds from these companies.

लाल कृष्ण अडवाणी ने चुनावी माहौल में कानून व्यवस्था के प्रति सरकार की उपेक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगाये

लाल कृष्ण अडवाणी ने चुनावी माहौल में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाये हैं| भाजपा के वयोवृद्ध नेता और वरिष्ठ पत्रकार
अडवाणी ने अपने नवीनतम ब्लॉग में देश की कानूनी अदालतों में केसों की पैंडेंसीपर चिंता व्यक्त करते हुए सनी देओल की फ़िल्म दामिनी के मशहूर डायलाग तारीख पे तारिख[ Date After Date After Date ] का भी प्रयोग किया| ब्लॉग के टेल पीस[ TAILPIECE ] में अडवाणी ने बताया है कि
[१]भारत में ३० मिलियन[ 30 million]केस पेंडिंग हैं
[२]इनमे से ८०% लोअर कोर्ट्स में लंबित हैं
[३]हाई कोर्ट्स में ४ मिलियन केस पेंडिंग हैं
[४] यहाँ तक की सुप्रीम कोर्ट में भी ६६ हजार केस तारीखों के इन्तेजार में हैं
ब्लॉगर ने नेशनल कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम [ National Court Management System ] के हवाले से बताया है कि वर्त्तमान में १९ हजार जज हैं इनमे से १८ हजार जज ट्रायल कोर्ट्स में हैं जिनके फलस्वरूप एक सिविल केस की सुनवाई के लिए १५ साल तक का समय लग जाता हैं |उन्होंने बताया कि बीते तीस सालों में बेशक जजों की नियुक्ति में छह गुना वृद्धि हुई है लेकिन कोर्ट्स में केसों की संख्या में १२ गुना इजाफा हुआ है |वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक अडवाणी ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि आने वाले तीस सालों में भारत में १५० मिलियन केस होंगें जिनके निबटारे के लिए ७५ हजार जजों की जरुरत होगी |१५० मिलियन केसों को सोल्व करने के लिए कोई मार्ग या इच्छाशक्ति नजर नहीं आ रही|

High Courts of Punjab & Haryana And Patna Gets New Additional Judge

High Courts of Punjab & Haryana And Patna Gets New Additional Judge.
In exercise of the powers conferred by clause (1) of article 224 of the Constitution of India, President Pranab Mukherjee has made following appointments
[1] Smt. Lisa Gill, Additional Judge of the Punjab & Haryana High Court,
[2]Shri Chakradhari Sharan Singh, Additional Judge of the Patna High Court
Ministry of Law and Justice ,in a Press Communique,has informed that these appointments are for a period of two years with effect from the date charge is assumed .