नरेंद्र मोदी ने”कमल”के साथ सेल्फ़ी खींची तो कांग्रेस+”आप” के साथ चुनाव आयोग भी नाराज हो गए |
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर अहमदाबाद में आज भी एक नया विवाद खड़ा हो गया |
मोदी ने मतदान करने के बाद अपने मोबाईल से कमल के निशान के साथ सेल्फ़ी फोटो खेंची और संवाददाताओं को संबोधित किया। इस कदम के विरोध में कांग्रेस और “आप” पार्टी ने विरोध दर्ज कराया है और निर्वाचन आयोग से शिकायत कर उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव आयोग ने अहमदाबाद के चुनाव अधिकारी को कार्यवाही के लिए कहा है |
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।इन दोनों दलों ने गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है|
गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में वोट डालने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए मीडिया द्वारा निर्धारित स्थल पर गए|
मोदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान गुजरात की जनता से १०० दिनों में मात्र १८ घंटे ही देने के लिए माफी मांगी|
इसके पश्चात उन्होंने अपनी आदत के अनुसार कांग्रेस को जम कर निशान बनाया
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अबकी बार मां- बेटे की सरकार चली गई। भ्रष्टाचार+बेरोजगारी+ मंहगाई + शहीदों की कुर्बानी को ध्यान में रखकर वोट देने का आग्रह किया|
Archive for: April 2014
नरेंद्र मोदी ने”कमल”के साथ सेल्फ़ी खींची तो कांग्रेस+”आप” के साथ चुनाव आयोग भी नाराज हो गए
अरुण जेटली ने वोट डालने के पश्चात अमृतसर के भरवां परांठा+छोले भठूरे+केसरी लस्सी के स्वाद साँझा किये
अरुण जेटली ने वोट डालने के पश्चात अपने ब्लॉग पर अमृतसर के फ़ास्ट फ़ूड भरवां परांठा + छोले भठूरे+केसरी लस्सी के स्वाद साँझा किये और भविष्य में ब्रांड बनने की भविश्यवाणी भी की
अमृतसर से लोक सभा के लिए राज्य सभा में विपक्ष के नेता +भाजपा के उम्मीदवार अरुण जेटली ने आज अमृतसर में वोट डालने के पश्चात अपने ब्लॉग पर पंजाब के भरवां परांठा और छोले कुलचे के स्वाद याद किये| बीते छह हफ्ते लगातार भरी गर्मी के बीच चुनाव अभियान चला रहे अरुण जेटली ने अन्य राज्यों में इलेक्शन कैंपेन के लिए जाने की तैयारी शुरू कर दी है इसी बीच थोड़ी राहत निकल कर उन्होंने अपने ब्लॉग पर पंजाब में अपने स्टे और विशेषकर वहां के खाने के स्वाद और उनके ठिकानों का जिक्र करते हुए अमृतसर को फ़ूड कैपिटल ऑफ़ इंडिया बताया| अमृतसर के [फ़ास्ट फ़ूड] छोले -कुलचे पूरे देश के कैटरर के मेनू में खास स्थान रखते हैंजेटली के अनुसार प्याज की चटनी छोले- भठूरे के स्वाद को और बढ़ा देती हैं|सुबह- दोपहर और यहाँ तक की रात के भोजन में भी यह प्रयोग होता है | सुबह के ब्रेक फ़ास्ट में भरवां परांठा या पूरी -चना विशेष रूप से पसंद किया जाता है| पूरी चना को घर में बनाने के बजाये हलवाई से लाना निवासियों में एक ट्रेडिशन है|पुराने शहर में अनेको स्पेशल हलवाईयों का जिक्र करते हुए ब्लॉगर ने आलू और चने की मिक्स्ड करी के लिए लॉरेंस रोड के कन्हैयाका उल्लेख किया|इस रिच फ़ूड का जिक्र करते हुए ब्लॉगर इसमें हाई कलोरिक वैल्यू के प्रति सावधानी भी बरतने की सलाह देने से नहीं चूकते |अनिद्रा रोग के लिए केसर वाली लस्सी के लिए आहूजा और ज्ञान का उल्लेख किया है वेज फ़ूड के लिए भरावां[ Brothers] की शृंखला का भी वरणनं किया है नॉन वेज में विशेष रूप से तंदूरी चिकन + मक्खन फिश+मटन चैंप्स के लिए बीरा[brother]+सुरजीत हैं|ज्ञानी की चाय को जेटली ने लोधी गार्डन की चाय के समतुल्य बताया है
.
भारत में आम चुनावों में पंजाब के साथ अमेरिका में भी सिख राजनीती उछाल पर आई: कांग्रेस को कानूनी राहत
नई संसद के लिए हो रहे आम चुनावों में पंजाब में सिख राजनीती तो उछाल पर है ही मगर इसके साथ ही अमेरिका में भी सिखों से जुड़े मुद्दे लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं | भारत में १९८४ में हुए सिख विरोधी नर संहार में सत्ता रुड कांग्रेस को अमेरिकी अदालत में घसीटने के प्रयास पर आज वहां की एक अदालत ने पानी फेर दिया | सिख विरोधी दंगों के मामले में एक सिख समूह द्वारा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दायर मानवाधिकार उल्लंघन के एक मुकदमे को खारिज कर दिया है गया है ।अदालत ने मुकदमा खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका से जुड़े नहीं होने के फलस्वरूप मुकदमा दायर करने को लेकर कोई कानूनी आधार नहीं बनता है |जज रोबर्ट स्वीट ने सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा दायर मुकददमे में भारतीय कांग्रेस पार्टी की अपील स्वीकार की और आदेश दिया कि मानवाधिकार समूह एक वादी नहीं है
इसके अलावा एक अन्य मामले में सिखों को उनकी धार्मिक आस्थाओं के साथ अमेरिकी फौज में भर्ती किये जाने की मांग की गई है
अमेरिका के 16 प्रभावशाली इंडियन -अमेरिकन्स ने वहां के रक्षा मंत्री चक हेगल से अनुरोध किया है कि सिखों को उनकी धार्मिक आस्थाओं के साथ सशस्त्र बलों में शामिल होने की इजाजत दी जाए।
, 25 अप्रैल को लिखे गए पत्र में कहा गया कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय द्वारा अपने नियमों का आधुनिकीकरण करके सिख-अमरीकियों को अपनी आस्था के साथ देश की सेना में शामिल होकर अपनी सेवाएं देने का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए नाटो सहयोगियों द्वारा पहले से ही सिखों को यह अनुमति दी जाती है
गौरतलब है कि भारत की नई लोक सभा के लिए हो रहे चुनावों में पंजाब की १३ लोक सभा सीटों के लिए घमासान मचा हुआ हैइसके लिए धार्मिक एक दूसरे विशेष कर कांग्रेस और अकाली दल+भाजपा में वाक युद्ध जारी है|इसीके चलते सांसद मजीठिया को धार्मिक शबद की बेअदबी के लिए तनखैया भी घोषित किया जा चुका हैभाजपा के पी एम कैंडिडेट नरिंदर मोदी की अमृतसर दरबार साहब में हाजरी नहीं भरने के लिए खिंचाई की जा रही है |कांग्रेस के विरुद्ध १९८४ के सिख विरोधी नर संहार को रचने के आरोप दोहराये जा रहे हैं |
अति सुरक्षितPMOमें उठने वाली प्रत्येक चिंगारी अपने आप में राजनीतिक ज्वाला का काम करती है
झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
कांग्रेसी चीयर लीडर
ओये झल्लेया ये हमने कौन सी किसी की भैस खोल ली है देख तो आये दिन हर छोटी बड़ी बात का बतंगड़ बना कर हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम की साफ सुथरी पगड़ी उछाली जा रही है|
अब देख तो साउथ ब्लॉक के पी एम ओ के एक छोटे से कमरे में मंगल वार की सुबह एक छोटे से कंप्यूटर के यूं पी एस में से कुछ चिंगारियां क्या निकल गई कि भाजपा वालों ने कहना शुरू कर दिया है कि हमने सरकारी फाईलें जला डाली|ओये ये हमें कहीं का रहने भी देंगे या नही ?
झल्ला
चतुर सुजाण जी ये तो आप भी मानोगे ना कि अति सुरक्षित पी एम ओ में उठने वाली प्रत्येक चिंगारी अपने आप में राजनीतिक ज्वाला का काम करती हैइसके अलावा आग का समय सुबह के लगभग साढ़े छह बजे बताया जा रहा है और आग को बुझाने के लिए साढ़े सात का समय उछाला जा रहा है ऐसे में एक घंटे की आग को बुझाने के लिए आई दमकल गाड़ियों को भी अंदर नहीं जाने दिया गयाइसके अलावा झल्लेविचारानुसार दमकल के महा निदेशक का अस्थाई Satireकार्यभार भी इसी दिन किसी और को सौंपा गया है इसीलिए बौखलाने की जरुरत नही ऐसे में सवाल उठने तो लाजमी ही हैं टालने के बजाय इनका उत्तर अपलोड किया जाना चाहिए
सशस्त्र सीमा बल और दमकल जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए भी अतिरिक्त महानिदेशक बनाये
सशस्त्र सीमा बल और दमकल जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए फुल टाइम महानिदेशक के बजाय फिलहाल अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किये गए हैं |
श्री अरविन्द राजन को सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक श्री अरविन्द राजन भारतीय पुलिस सेवा (केएल-77) सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त पदभार 01 मई, 2014 से संभालेंगे। वह इस पद का अतिरिक्त प्रभार तब तक संभालेंगे, जब तक इस पद के लिए नियमित आधार पर अथवा अगले आदेश तक नियुक्ति नहीं होती। श्री अरुण चौधरी, सशस्त्र सीमा बल के वर्तमान महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (बीएच-77) 30 अप्रैल, 2014 को सेवानिवृत्त होंगे।
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के निदेशक श्री आर आर वर्मा भारतीय पुलिस सेवा (बीएच- 78) दमकल सेवाओं सिविल डिफेंस एवं होम गार्डस के महानिदेशक का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा |
सोर्स :ब्यूरो/एस एस बी
अब्दुल्लाहों को गद्दी बचाने के लिए भाजपाई मोदी और खुद की जान बचाने के लिए भारत को गालियां देना लाजमी है
झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
भाजपाई चीयर लीडर
ओये झल्लेया हसाडे स्वर्ग कश्मीर में ये क्या नारकीय काम हो रहे है ?चीफ मिनिस्टर उमर कहते हैं कि बस पकड़ कर पाकिस्तान चले जायेंगे केंद्रीय मंत्री पिता फारुख अब्दुल्लाह कहते हैं कि सेकुलरिज्म की हिफाजत के लिए जम्मू कश्मीर हिंदुस्तान के साथ नहीं रहेगा ओये सत्ता सुख भोग रहे इन पिता पुत्र को जब आम चुनावों में अपनी करनी का हिसाब देना पड़ा तो साम्प्रदायिकता फ़ैलाने लग गए कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से बाहर खदेड़ने से इनको संतुष्टि नहीं हुई कि अब बेचारे विस्थापित हजारों पंडितों की आधा लाख वोटें भी गायब करवा दी |ओये ऐसे ही चलता है क्या इनका सेकुलरिज्म?
झल्ला
अरे सेठ जी पुत्र ने राज्य और पिता ने केंद्र सरकार को संभाल रखा है उसके बावजूद उनका वजूद कांग्रेस पर ही टिका है इसीलिए कांग्रेस को खुश करने के लिए कांग्रेस के धुर्र विरोधी नरेंद्र मोदी को गालियां देना बुद्धिमत्ता है और कश्मीर में आतंकवादियों से अपनी खुद की जान बचाने के लिए भारत को गालियां देना इनके लिए दानिशमंदी है
श्री अमर नाथ जी की पवित्र और दुर्गम तीर्थयात्रा 28 जून 2014 से 10 अगस्त तक चलेगी:बिमल जुलका
श्री अमर नाथ जी की पवित्र और दुर्गम यात्रा 28 जून 2014 से 10 अगस्त तक चलेगी
श्री अमर नाथ जी की पवित्र और दुर्गम यात्रा 28 जून 2014 को शुरू होगी तथा इसका समापन 10 अगस्त, 2014 को होगा।
सूचना एवं प्रसारण सचिव की बैठक में यह जानकारी दी गई |
श्री अमरनाथ की कठिन यात्रा के बारे में तीर्थयात्रियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सूचना और प्रसारण सचिव श्री बिमल जुलका ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की यह जे & के राज्यपाल एवं श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड के अध्य़क्ष श्री एन एन वोहरा के अनुरोध पर आयोजित की गई।
बैठक के दौरान श्री जुलका ने यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया+ पंजीकरण के लिए अनिवार्य स्वास्थय प्रमाण पत्र की आवश्यकता + तीर्थयात्रा के दौरान तीर्थ यात्रि क्या् करें अथवा क्या न करें आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
विचार-विमर्श के दौरान श्री जुल्का ने बताया कि यात्रा 28 जून 2014 को शुरू होगी तथा इसका समापन 10 अगस्तन, 2014 को होगा। इस बारे में जागरूकता बढाने के लिए मंत्रालय द्वारा दूरदर्शन तथा ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से भी सुनियोजित अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों के विषय में यात्रियों को अवगत कराया जायेगा।
श्री अमरनाथ जी श्राईन बोर्ड के सीईओ श्री आर के गुप्ता एवं मंत्रालय, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
RGEC में योग्यता छात्रवृत्ति धनराशि दोगुना+ वि वि परीक्षा योग्यता सूची वाले को 50000/-मिलेंगे
[मेरठ]राधा गोविन्द इंजीनियरिंग कालेज के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया
राधा गोविन्द इंजीनियरिंग कालेज के बी.टेक[ BTech ], एम.बी.ए[ MBA ] एवं एम.सी.ए[ MCA ]. के सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओ को पुरुस्कृत किया गया |
बी.टेक, एम.बी.ए एवं एम.सी.ए. वर्ग के छात्र-छात्राओ को सम्मानित करने के लिए कालेज परिसर में एक भव्य आयोजन किया गया।
जिसमे कालिज के निदेशक प्रो. इकराम हुसैन एवं चैयरमेन योगेश त्यागी ने संयुक्त रुप से सभी विभागो के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को मार्गदर्शक प्रेरक पुस्तक + स्मृति चिन्ह देकर पुरुष्कृत किया।
चैयरमेन योगेश त्यागी ने योग्यता छात्रवृत्ति धनराशि दूगना करने एवं विश्वविद्यालय परीक्षा मे योग्यता क्रम सूचि मे आने पर रुपये 50000/- नगद देने की घोषणा की जिसका सभी छात्र-छात्राओ ने तालियाॅ बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक प्रो. हुसैन ने प्रेरक प्रसंग सुनाकर सभी विद्यार्थीयो को ओर मेहनत करने की प्रेरणा दी। सम्मानित किये गये छात्रो में क्रमशं [१]दारा सिंह, [२]गौरव जयंत,[३] लक्ष्य वर्मा,[४] मानस सरकार, [५]सतेन्द्र यादव, [६]सुभम सिंह, [७]सुबोध शिशोदिया, [८]पूनम रानी, [९]श्रिया त्यागी, [१०]नेसी, [११]नेहा सिंह, [१२]मीना विष्ट,[१३] पूर्णिमा, [१४]प्रियंका शर्मा,[१५] वर्षा त्यागी, [१६]डिम्पी वाधवा, [१७]रिम्पी त्यागी आदि मुख्य रहे।
Recent Comments