Air Chief Marshal Arup Raha ,Today,Reviewed Passing out Parade of 126th NDA Course Raha Is Decorated With PVSM+AVSM+ VM +ADC+
Air Chief Marshal Arup Raha Chief of Air Staff, IAF reviewed the passing out parade of 126th course today at National Defence Academy, Khadakvasla, Pune. Three hundred and sixty cadets graduated from the National Defence Academy as they passed through the portals of prestigious Khetarpal Parade Ground.
The Chief Guest was received by Air Marshal Kulwant Singh Gill Commandant, National Defence Academy at the Parade Ground.
Air Chief Marshal Arup Raha, Chief of Air Staff, IAF while addressing the Passing-out Course cadets, complimented the immaculate turnout, excellent drill movements and high standard of parade.
In his address he said “The quality of the passing out parade speaks volumes of the fine training that is imparted by the Prestigious Institute”. He also congratulated the award winners for their outstanding performance in the entire spectrum of training curriculum over the last three years at the Academy.
NDA is one of the finest tri-services institutes in the world and is best in terms of infrastructure, size, capacity and quality of training. Rigorous training, inclusive of both physical and mental exercises has transformed the cadets into the excellent young warriors.
He complimented the instructors and Staff of the NDA for their dedication and commitment in nurturing, mentoring and grooming into potential military leaders.
He also congratulated the proud parents who supported their wards and encouraged them to pursue their dreams.
Academy Cadet Adjutant Rahul Kadian won the President’s Gold medal for standing first in overall order of merit, the Silver medal by Academy Cadet Captain Vivek Yadav for standing second in overall order of merit and the Bronze medal by Battalion Cadet Captain Surya Prakash for standing third in overall order of merit. The ‘NOVEMBER SQUADRON’ bagged the Chiefs of Staff Banner presented to the Champion Squadron. Fly pasts by Chetak helicopters trooping the National and NDA Flags followed by Super Dimonas, Pilatus & Jaguars in Vic formation. The Parade culminated with a grand finale by three Jaguars and three Su-30 aircraft carrying out a vertical maneuver marked the grand event.
Photo Caption
The Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha reviewing the Passing Out Parade of 126th NDA Course, at National Defence Academy, Khadakvasla, in Pune on May 31, 2014.
Archive for: May 2014
Air Chief Marshal Arup Raha Reviewed Passing out Parade of 126th NDA Course, Khadakvasla
9 GoMs and 21 EGoMs Are Abolished For Expeditious Decisions and Greater Accountability
Govt Of India abolishes all EGoMs and GoMs for expeditious decisions and greater accountability
In a major move to empower the Ministries and Departments, Prime Minister Narendra Modi , today, decided to abolish all the existing nine[9] Empowered Group of Ministers (EGoMs) and twenty-one [21]Groups of Ministers (GoMs).
It Is Claimed That This would expedite the process of decision making and usher in greater accountability in the system.
The Ministries and Departments will now process the issues pending before the EGoMs and GoMs and take appropriate decisions at the level of Ministries and Departments itself.
Wherever the Ministries face any difficulties, the Cabinet Secretariat and the Prime Minister’s Office will facilitate the decision making process.
स्मृति ईरानी ने शैक्षणिक डिग्री विवाद पर विराम लगाने के लिए डी यूं के निलंबित पांच कर्मियों की बहाली की अपील की
स्मृति ईरानी ने शैक्षणिक विवाद पर विराम लगाने के लिए डी यूं के निलंबित पांच कर्मियों की बहाली की अपील की|स्मृति ईरानी के अनुसार राजनीती में आने के पश्चात किसी भी आलोचना के लिए तैयार रहना चाहिए और वे उसके लिए तैयार हैं |
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के विवाद को विराम लगाने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के निलंबित पांच कर्मियों की बहाली की अपील की है |
स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया है के दिल्ली विश्वविद्यालय एक स्वायत्त संस्था हैलेकिन फिर भी एक मंत्री की नहीं वरन एक सामान्य नागरिक की हैसियत से उप कुलपति से अनुरोध करती हूँ के निलंबित कर्मचारियों को बहाल किया जाये|
बीते दिन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा से जुड़े तथ्यों को लीक किये जाने के आरोप में ओपन लर्निंग स्कूल के पांच नॉन टीचिंग स्टाफ को पास वर्ड डिकोड करके लीक करने के दोषी पाया गया था |
इससे पूर्व कांग्रेस के नेता अजय माकन ने स्मृति ईरानी की शिक्षा को लेकर सवाल उठाये थे जिसके उत्तर में स्मृति ने कहा था कि डिग्री के बजाय उनकी योग्यता के आधार पर मूल्यांकन किया जाना चाहिए
शॉट गन सिन्हा के ये तो “कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाना वाले” सियासी शॉट्स हैं
झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
कांग्रेसी चीयर लीडर
ओये झल्लेया देखा इस भाजपा के अंदर ही कितना असंतोष है एक के बाद एक नेता अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं |अब तो शत्रुघन सिन्हा ने भी अपनी जुबानी गन से आरोपों के शॉट्स निकलने शुरू कर दिए हैं|ओये शॉटगन सिन्हा ने ७५ साल की “आयु “बार” लगाने की नीति की खुल कर आलोचना की और भाजपा की सरकार में एल के आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को मंत्री नहीं बनाये जाने को मुद्दा बना दिया है|
झल्ला
ओ मेरे चतुर सुजान जी पेड़ के नीचे बैठ कर आम के टूट कर गिरने की उम्मीद मत लगाओ|ये तो पटना साहिब में ढाई लाख वोटों से जीतने वाले शॉट गन के कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाना वाले सियासी शॉट्स हैं|बिहार से मंत्रियों की लिस्ट में अपना नाम नहीं देख कर इनका क्षणिक विचलित होना स्वाभाविक ही है| देखा नहीं एक तरफ तो उन्होंने कहा है के अपने नेता नरेंद्र मोदी की समझदारी को चुनौती नहीं देना चाहते तो दूसरी तरफ उन्होंने स्वयं को मंत्रालय से दूर रखे जाने पर टिपण्णी भी कर दी है|
केंद्र सरकार सोशल मीडिया पर होगी:सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सोशल मीडिया कम्युनिकेशन हब बनेगा
सोशल मीडिया के महत्व और उसके इस्तेमाल को भली भांति समझने वाले नरेंद्र मोदी की सरकार के सभी मंत्रालय अब ट्विटर और फेस बुक जैसे सोशल साइट्स पर अपनी उपलब्धियों के साथ उपस्थित रहेंगे | मंत्रालय के विषय में कार्य की जानकारी अब सोशल साइट्स पर उपलब्ध होंगी|
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकश जावड़ेकर ने सर्कुलर जारी करके सभी मंत्रालयों को बताया है कि उनका मंत्रालय सोशल साइट्स पर ऐसे एकाउंट्स खोलने में मदद करेगा इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सोशल मीडिया कम्युनिकेशन हब बनेगा|
अखिलेश यादव ने बदायूं में दो नाबालिक लड़कियों की बलात्कार+हत्या के मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने को कहा
[लखनऊ]उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं में दो नाबालिक लड़कियों की बलात्कार के पश्चात हत्या किये जाने को गंभीरता से लेते हुए पोलिस अधिकारीयों को कड़ी फटकार लगाईं और कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए| इसके साथ ही मामले को फ़ास्ट ट्रैक में चलाने को भी कहा | उन्होंने प्रभावित परिजनों को ५-५ लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान भी किया |
अखिलेश यादव ने पोलिस महानिदेशक ऐ एल बनर्जीऔर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपद बदायूं के थाना उसैहत+ग्राम कटरा सादातगंजमें दो नाबालिक लड़कियों के साथ हुए जघन्य अपराध की समीक्षा की|स्थानीय पोलिस के अनुसार तीन बलात्कारियों को दो पोलिस वालों[एक हेड कांस्टेबल] ने सहयोग दिया था इनमे से एक पोलिस वाला और दो हत्यारे पकडे जा चुके हैं |शेष के लिए काम्बिंग जारी है| इसी जघन्य अपराध को लेकर बसपा नेता सुश्री मायावती और “आप” पार्टी के संजय सिंह ने भी[ अलग अलग} मामले की जांच सी बी आई से कराने की मांग उठाई है|
“आप”पार्टी ने यू पी में किशोरियों की बलात्कार के पश्चात हत्या की जांच सी बी आई से कराने की मांग की
आम आदमी पार्टी [आप] ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए किशोरियों के बलात्कार के पश्चात हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की| “आप” के नेता संजय सिंह ने आज ३० मई को उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में बलात्कार व हत्या की शिकार किशोरियों के परिवार वालों से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन और अखिलेश सरकार की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए। संजय सिंह के साथ आशीष खेतान+ अलका लंबा+मणिभद्र+ सुशील सक्सेना+और पार्टी के बदायूं जिला संयोजक भूदेव सिंह भी पीड़ित परिवार से मिले।
संजय सिंह ने कहा कि रेप व हत्या का मामला बेहद शर्मनाक है। उन्होंने सभी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में यह पहली घटना नहीं है। आजमगढ़ में भी ऐसी ही बलात्कार की घटना हुई जिसमें घटना के दो महीने बाद बड़ी मुश्किल से एफआईआर दर्ज हई। इटावा में भी बलात्कार की एक घटना में जब पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की कोशिश की तो आरोपी के पिता ने उनकी पिटाई ही कर दी।
संजय सिंह ने पोलिस कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ जघन्य अपराध की ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है और पुलिस पीड़ितो को मदद करने के बजाय सभी मामलों में लापापोती करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने पुलिस थानों में और डीएम तथा एसएसपी के पदों पर एक जाति विशेष के लोगों की नियुक्तियां कर दी हैं जिससे अधिकारियों की जवाबदेही जनता के बजाय अब एक परिवार विशेष को है।
संजय सिंह ने बीते दिनों सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह के दिए बयान का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़कों से तो गलतियां हो जाती है। संजय सिंह ने कहा कि जिस राज्य में सरकार चला रही पार्टी के मुखिया की सोच ऐसी हो वहां महिला सुरक्षा की बात भला कैसे सोची जा सकती है।
संजय़ सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जंगल राज कायम है।
संजय सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और उसे न्याय दिलाने के लिए कंधा से कंधा मिलाकर संघर्ष करती रहेगी।
सुश्री उमा भारती ने चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया
[नई दिल्ली]सुश्री उमा भारती ने चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों के लोगों के हितों की रक्षा करने का आश्वासन दिया |
आंध्र प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री + एन डी ऐ के घटक दल के नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने 30 मई, 2014 को केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरूद्धार मंत्री साध्वी सुश्री उमा भारती से कर्टसी मुलाकात की |
इस अवसर पर एन चंद्रबाबू नायडू + सुश्री उमा भारती ने आंध्र प्रदेश में जल संसाधनों और नदी परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
श्री नायडू द्वारा उठाए गए एक विशेष मुद्दे के संदर्भ में सुश्री उमा भारती ने कहा कि “केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों के लोगों के हितों की रक्षा करेगी”।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू भी चर्चा में शामिल हुए।
Recent Comments