Ad

Archive for: May 2014

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल ने कराटे चैम्पीयनशिप मे 6 स्वर्ण+6 रजत+11 कांस्य पदक कब्जाए

[मेरठ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल ने कराटे चैम्पीयनशिप मे 23 पदक कब्जाए | यह प्रतियोगिता जापान कराटे डू हूकाकी संस्था द्वारा आयोजित कराइ गई थी
नार्थ इण्डिया स्तर की इस कराटे चैम्पीयनशिप मे राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के २३ मेधावी छात्रों ने छह स्वर्ण और छह रजत पदको पर अपना कब्जा किया।
स्थानीय विद्या ग्लोबल स्कूल मे आयोजित इस परीक्षा मे विभिन्न स्कूलो के लगभग 150 विद्यार्थीयो ने भाग लिया |
बिलाल+सलमान+स्पर्श+चिराग+आदित्य+रमन ने स्वर्ण पदक जीता वही वैभव+ शुभम+जीवेश+बिलाल+शौर्य + लक्ष्य ने रजत पदक जीता। कुनाल+ स्पर्श+अर्जुन+ हर्ष+ पारस+ मुकतेश+शुभम+साहित्य+ सागर+अमन + प्रियांशु ने कास्य पदक प्राप्त किये
आज स्कूल पहुचने पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति सुभाषनी गोविंदन एव चेयरमैन श्री योगेश त्यागी ने सभी बच्चों का सम्मान किया एवं कोच मजहर खान को बधाई दी।

ऐड्ज़-डि-कैम्‍प (ADC) राज्‍य के मुखिया का सबसे महत्‍वपूर्ण सहयोगी होता है:राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

[नई दिल्ली] ऐड्ज़-डि-कैम्‍प (ADC) राज्‍य के मुखिया का सबसे महत्‍वपूर्ण सहयोगी होता है|
राष्‍ट्रपति ऐड्ज़-डि-कैम्‍प (एडीसी) के पहले आधिकारिक पुनर्मिलन का राष्‍ट्रपति भवन में 04 मई, 2014 को आयोजन किया गया। इस सम्‍मेलन में न केवल देश से बल्कि अमेरिका+ऑस्‍ट्रेलिया+ इंग्‍लैड+ मिस्‍त्र + संयुक्‍त अरब अमीरात जैसे अनेकों देशों से भी सलाहकारों ने भाग लिया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वह एडीसी को न केवल राष्‍ट्रपति का निरंतर साथी मानते हैं, बल्कि उन्‍हें राज्‍य के मुखिया का सबसे महत्‍वपूर्ण सहयोगी भी समझते हैं। उन्‍होंने कहा कि यहां उपस्थित हर एडीसी अपने प्रख्‍यात पूर्ववर्ती से जुड़ा रहा था। उन्‍होंने यह अनुरोध किया कि उन्‍हें यह सदैव ध्‍यान रखना चाहिए कि वे कभी भी यहां मेहमान नहीं थे, बल्कि वे उस भवन के निवासी थे, जिसका हर हिस्‍सा न केवल शाही इतिहास से जुड़ा हुआ है, बल्कि यह हमारे देश+यहां के लोगों+उनके भविष्‍य से भी जुड़ा हुआ है।
इस कार्यक्रम में स्‍वतंत्रता के पश्‍चात् सभी प्रेजीडेंसी का विगत और वर्तमान में प्रतिनिधित्‍व करने वाले एडीसी ने भाग लिया। श्री सी. राजगोपालाचारी के एडीसी रियर एडमिरल (रिटा.), कृपाल सिंह, डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद के एडीसी एयर मार्शल (रिटा.), एम. एम. सिन्‍हा सबसे पुराने भूतपूर्व एडीसी और लेफ्टि. जनरल रामेश्‍वर यादव, डी. जी. इन्‍फैन्‍ट्री और लेफ्टि. जनरल एस. के. गडोक, कमांडेट स्‍टाफ कॉलेज वेलिंगटन सबसे वरिष्‍ठ सेवारत पूर्व एडीसी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee meeting the reunion of Former Aides-de-camp (ADC) to the President of India, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on May 04, 2014.

जुम्मे से जुम्मे तक की कांग्रेसी सरकार “अमेठी” के मैदान को साफ़ करने के लिए”मोदी” पर स्नूपगेट बुनने लगी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्तेजित भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाडे मुल्क में क्या गुंडई मची हुई है| जुम्मा जुम्मा आठ दिन बचे हैं इस कांग्रेसी सरकार के और हसाडे सोणे नरेंद्र मोदी को स्नूपगेट में फंसाने के लिए इलाहाबाद के न्यायधीश को नियुक्त करने की धमकी देने लग गई है|देख तो इनके अपने पाएदार शरद पवार और उमर अब्दुल्लाह अपनी ही सरकार के इस अलोकतांत्रिक कदम की मुखालफत कर रहे हैं लेकिन कांग्रेसी सरकार हे के मानती ही नही|जिस तरह शहीदे आजम भगत सिंह को ब्रिटिश हुकूमत ने बिना ऍफ़ आई आर में नाम दर्ज कराये ही फांसी पर लटका दिया था ठीक उसी प्रकार ब्रिटिशर्स के चेलों की यह कांग्रेस सरकार हसाडे मोदीजी को जेल में डालने की साजिश रच रही है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी बुजुर्गों ने दुनिया छोड़ने से पहले फ़रमाया था के डूबते हुए को तिनके का सहारा होता है अब चूँकि आम चुनावों के ओनली दो चरण ही बचे हैं और इन चरणों में डूबते हुए राहुल गांधी का चुनाव भी होना है इसीलिए किसी अनहोनी से बचने के लिए आप जी के नरेंद्र भाई दामोदर मोदी को रोकना बेहद जरूरी है

NAPA Met Congressman John Garamendi And Received Assurance For Release of Detained Indians In USA

North American Punjabi Association (NAPA) led by its Chairman Sardar Dalwinder Singh Dhoot met Congressman John Garamendi at his residence to seek the release of those Indians who are detained since more than one year in EPASO Processing Center. Garamendi assured For Positive Cooperation
A delegation including the NAPA office bearers [1]Taranjit Singh Sandhu, [2]Santokh Singh Judge[3], Gurinderjit Singh Goggy [4]Dalbir Singh Sanghera told Congressman John Garamendi that the Punjabi detainees were on hunger strike for more than one week in protest to demand their release on parole or on bond , These detainees called off their One Week Old strike on Their intervention.
NAPA Panel also told to Congressman that as per the rules and regulations of the US Immigration and Custom Enforcement (ICE) those detainees can be not be detained after six months of their detention. Therefore ICE authorities should follow the protocol to release these detainees on parole or on bond.
NAPA Panel also cleared to Congressman that they are only advocating and seeking the release on parole or on bond of those detainees whose identity and nationality had been established by the ICE authorities and there is no criminal background of these detainees.Pannel also told to congressman that Most of the relatives and family friends of these detainees are residents of California and it is very difficult for them to travel every time to ELPASO to follow up their cases in the courts.
Panel demanded that Cases of the detainees should be transferred from 5th circuit court to 9th circuit court in order to follow the cases of these detainees easily.
Executive Director Of NAPA Satnam Singh Chahal Said
“Congressman John Garamendi assured that he had directed to his office in Washington to look into this issue very closely and seriously and Legislative Director Liz (Shelton) Crow of Congressman John Garamendi (CA-03) office had been designated to keep in touch with NAPA executive director Satnam Singh Chahal in order to deliver a justice to the detainees in ELPASO Processing center
NAPA is a Non-Partisan, non-sectarian global organization with chapters in several countries, actively promoting the interests of people of Indian origin North America by monitoring and addressing current critical issues of concern, and by enhancing cooperation and communication between groups of Indians living in North America.
Photo Caption
NAPA Panel members from left to right T.S.Sandhu, Santokh Singh Judge,Gurinderjit Singh Gogy,Congressman John Geramandy,Dalwinder Singh Dhoot and Dalbir Singh Sangherha
SANFRANCISCO (CALIFORNIA)

यूं पी में सपा और बसपा में फिर से रिश्ता युद्ध शुरू हो गया है

यूं पी में सत्तारूढ़ सपा और विपक्षी बसपा में फिर से रिश्ता युद्ध शुरू हो गया है |आये दिन एक दूसरे पर नए रिश्तों के बम फोड़े जा रहे हैं |आज मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व मुख्य मंत्री सुश्री मायावती को फुआ की संज्ञा दे डाली |इससे पूर्व मायावती ने अखिलेश यादव को ललुआ कहा था भतीजे को इस नाम से सम्बोधित किया जाता है|गौरतलब है कि अपनी एक चुनावी सभा में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने प्रधान मंत्री की राह में रोड़ा बनी मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मायावती को बहन कहें?श्रीमती कहें?भाभी जी कहें?क्या कहें इस पर मायावती ने मुलायम सिंह को पागल खाने में भेजने की सलाह दे डाली थी|मायावती यहीं ही नहीं रुकी उन्होंने योग गुरु बाबा राम देव को यादव बता कर सपा पार्टी से नजदीकी साबित करने का प्रयास भी किया | उसके पश्चात अखिलेश यादव ने मायावती को सम्मान देते हुए मायावती को पिता की बहन बुआ कहा तो मायावती ने पलट वार करते हुए युवा मुख्य मंत्री को ललुआ कह डाला| इसीके जवाब में अखिलेश यादव ने एक चुनावी सभा में कहा कि मायावती ने ललुआ कहा तो अब उन्हें फुआ कहेंगे |

नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे बधाई ट्वीट की और डी डी की प्रोफेशनल फ्रीडम में सरकारी हस्तक्षेप की निंदा की

Narendra Modi भारतीय जनता पार्टी ‘ के प्राइम मिनिस्टीरियल कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने आज पत्रकारों को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे की शुभकामनायें दी और राष्ट्रीय टी वी चैनल दूर दर्शन ,पर केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की आलोचना भी कीमोदी ने आज सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करके प्रेस की स्वतंत्रता को हर कीमत पर बनाये रखने पर बल दिया और इसके साथ ही मोदी ने राष्ट्रीय चैनल दूर दर्शन की प्रोफेशनल फ्रीडम पर लग रहे प्रश्न चिन्ह पर चिंता भी व्यक्त की|भाजपा नेता ने आपातकालीन प्रेस की आजादी के दमन की भयावता को याद कराया और प्रेस के प्रति सरकार की दमनकारी नीतियों को राष्ट्र के नाम पर काला धब्बा बताया|
गौर तलब है कि २४ अगस्त को प्राइम मिनिस्टर डॉ मन मोहन सिंह ने नई दिल्ली में नेशनल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया था उस समय प्रेस की आजादी की आशा कि गई थी मगर मात्र ९ महीने में ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की दूर दर्शन के प्रति नीतियों की आलोचना शुरू हो गई है

First Lady Of U S A Visited San Antonio And Inspired Young People For Higher Education

First Lady Of U S A Michelle Obama Announced Initiative to Inspire Young People For Higher Education.
At the University of Texas at San Antonio, the First Lady announced the Reach Higher initiative It Is an effort to inspire more young people to take control of their future through higher education.First Lady Is The First College Goer In Her Family.
The initiative will focus on things like financial aid+ summer learning opportunities+ and college visits, to help more students get into college and go all the way
First Lady Michelle Obama, On January 16, 2014 Has said “Education is the key to success for so many kids. And my goal specifically is to reach out directly to young people and encourage them to take charge of their futures and complete an education beyond high school.”
In today’s economy, a high school diploma just isn’t enough. Students have to reach higher, which is why the First Lady is working to rally the country around the President’s “North Star” goal — that by 2020, America will once again have the highest proportion of college graduates in the world.Expanding Opportunity
The Reach Higher initiative will help make sure all students understand what they need to complete their education, including:
Exposing students to college and career opportunities
[1]Understanding financial aid eligibility that can make college affordability a reality
[2]Encouraging academic planning and summer learning opportunities
[3]Supporting high school counselors who can help more kids get into college
Photo Caption
First Lady Michelle Obama hosts a tea for Smt. Gursharan Kaur, wife of the Prime Minister Dr. Manmohan Singh of India, in the Yellow Oval Room of the White House, on September 27, 2013.

लुधियानवी मनीष तिवारी की बेशक प्रसार भारती से एक हाथ की दूरी हो मगर “दूसरा”स्पेशल हाथ बेहद लंबा हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित कांग्रेसी चिंतक

ओये झल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है ?आज विश्व भर में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रेस दिवस मनाया जा रहा है और हसाडे अपने सोणे मुल्क में सोणे दूर दर्शन की स्वायत्तता पर सवाल उठाये जा रहे हैं |हसाड़ी सरकार पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि हमने भाजपाई नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू में प्रियंका बेटी+अहमद पटेल मित्र +मियां मुशर्रफ जैसे जुमले अपने मन मुताबिक़ कांट छांट करवा कर टी वी पर दिखाया है |
लो बोलो ! अरे भाई अगर हमें मोदी की कांट छांट ही करनी होती तो हम पूरे के पूरे इंटरव्यू में उसकी ऐसी की तैसी ना कर देते |हसाडे युवा मंत्री मनीष तिवारी ने अपनी भयंकर बीमारी के बावजूद इस बीमारू |प्रोपेगेंडा का जोरदार खंडन कर दिया है मनीष जी तिवारी जी ने भी मीडिया के सामने कह दिया है कि हम लोग ऐसे वैसे नहीं हैं|दूरदर्शन प्रसार भारती के अंडर आता है और प्रसार भारती से हम लोग एक हाथ की दूरी रखते हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी हाथ -हाथ की लंबाई में भी तो फर्क होता है अब लुधियानवी मनीष तिवारी काएक हाथ दिखने में बेशक छोटा हों मगर दूसरा स्पेशल हाथ बेहद लम्बा हैं| क्यों ठीक है ना ठीेक ?

राष्ट्रपति ने विशिष्‍ट पराक्रमी +अदम्य साहसी और कर्तव्य परायण ५५ सैनिकों को सम्मानित किया

[नई दिल्ली]राष्ट्रपति ने विशिष्‍ट पराक्रमी +अदम्य साहसी और कर्तव्य परायण ५५ सैनिकों को सम्मानित किया
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखेर्जी ने अदम्‍य साहस के लिए शौर्य चक्र और कीर्ति चक्र प्रदान किए
राष्‍ट्रपति और भारतीय सशस्‍त्र सेना के सर्वोच्‍च कमांडर श्री प्रणब मुखर्जी ने विशिष्‍ट पराक्रम+अदम्‍य साहस + कर्तव्‍यपरायण्‍ता के लिए सशस्‍त्र सेना के जवानों को आज राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक औपचारिक समारोह में ०३ कीर्ति चक्र और ०९ शौर्य चक्र प्रदान किए।
राष्‍ट्रपति ने सशस्‍त्र सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों को उनकी उल्‍लेख‍नीय सेवाओं के लिए १३ परम विशिष्‍ट सेवा पदक, ०३ उत्‍तम युद्ध सेवा पदक, ०४ बार टू अति विशिष्‍ट सेवा पदक और २३ अति विशिष्‍ट सेवा पदक प्रदान किए।
सम्‍मानित जवानों की सूची इस प्रकार है –
परम विशिष्‍ट सेवा पदक
– आईसी-30351के लेफ्टिनेंट जनरल द. सिंह, यूवाईएसएम, एवीएसएम वीएसएम, इन्‍फेंट्री
– र्आसी-30389एन लेफ्टिनेंट जनरल संजीव छाछड़ा, एवीएसएम वीएसएम, इन्‍फेंट्री
– वाइस एडमिरल सुरेन्‍द्र पाल सिंह चीमा, एवीएसएम, एनएम (01704वाई)
– एयर मार्शल धनन्‍जय परशुराम जोशी, एवीएसएम (13905) मेडिकल
– एयर मार्शल रविकान्‍त शर्मा, एवीएसएम, वीएसएम(14088) फ्लाइंग (पायलट)
– आईसी-30503ए लेफ्टिनेंट जनरल जयप्रकाश नेहरा, एवीएसएम**इन्‍फेंट्री
-आईसी-31052एक्‍स लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरंग, युवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री
-आईसी-31521पी लेफ्टिनेंट जनरल सुरेन्‍द्र हरि कुलकर्णी, एवीएसएम, वीएसएम**, आर्मर्ड कोर
-आईसी-31505एक्‍स लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रतो मित्रा, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री
– आईसी-31351डब्‍ल्‍यू लेफ्टिनेंट जनरल राज नन्‍दन सिंह, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, इन्‍फेंट्री
– आईसी-30089एम लेफ्टिनेंट जनरल नरेन्‍द्र सिंह, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री (सेवानिवृत्‍त)
– आईसी-30482पी लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया, एवीएसएम, एसएम, इन्‍फेंट्री (सेवानिवृत्‍त)
-आईसी-30708पी लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार चौधरी, एवीएसएम**, एसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री (सेवानिवृत्‍त)
कीर्ति चक्र

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Param Vishisht Seva Medal to Vice Admiral Surinder Pal Singh Cheema,

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Param Vishisht Seva Medal to Vice Admiral Surinder Pal Singh Cheema,

-श्री भृगुनन्‍दन चौधरी, कांस्‍टेबल/जीडी, 205 कोबरा बटालियन, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (मरणोपरांत)
– श्री लोहित सोनोवाल, इंस्‍पेक्‍टर असम सरकार (मरणोपरांत)
– आईसी-618121एल नायब सूबेदार भूपाल सिंह चंतल मगर 5/5 गोरखा राइफल्‍स (फ्रंटियर फोर्स)
उत्‍तम युद्ध सेवा पदक
– आईसी-31633पी लेफ्टिनेंट जनरल अरूण कुमार साहनी, एसएम, वीएसएम, आर्टिलरी
– आईसी-31638एन लेफ्टिनेंट जनरल ओम प्रकाश, एवीएसएम, एसएम, इन्‍फेंट्री
– आईसी-34019एल लेफ्टिनेंट जनरल दीपेन्‍द्र सिंह हुड्डा, एवीएसएम, वीएसम** इन्‍फेंट्री
बार टू अति विशिष्‍ट सेवा पदक
– आईसी-30702एन लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप कंपोज, एवीएसएम, वीएसएम मेकेनाइज्‍ड इन्‍फेंट्री
– आईसी-34356ए लेफ्टिनेंट जनरल नवकिरण सिंह घेई, एवीएसएम, इन्‍फेंट्री
– आईसी-36294के लेफ्टिनेंट जनरल नवतेज सिंह बावा, एवीएसएम, आर्टिलरी (सेवानिवृत्‍त)
– वाइस एडमिरल अनुराग थपलियाल, एवीएसएम (01773-बी)
अतिविशिष्‍ट सेवा पदक
– आईसी-31323के लेफ्टिनेंट जनरल संजीव मधोक, वीएसम मेकेनाइज्‍ड इन्‍फेंट्री
– आईसी-30997पी लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार बक्‍शी, एसएम, वीएसएम, इन्‍फेंट्री
– आईसी-31908एक्‍स लेफ्टिनेंट जनरल सुनील कुमार, कोर ऑफ सिगनल्‍स
– आईसी-31336एफ लेफ्टिनेंट जनरल सुनील सदानन्‍द जोग, एसएम, वीएसएम इन्‍फेंट्री
– आईसी-31012डब्‍ल्‍यू लेफ्टिनेंट जनरल योहानन्‍न, चाको थाराकन वीएसएम कोर ऑफ सिगनल्‍स
-आईसी-31653एच लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भल्‍ला, एवीएसएम, कोर ऑफ सिगनल्‍स
– आईसी-35036एक्‍स लेफ्टिनेंट जनरल नितिन कुमार कोहली, वीएसएम, कोर ऑफ सिगनल्‍स
– डीआर-10298एच लेफ्टिनेंट जनरल विमल अरोड़ा, वीएसएम**, आर्मी डेंटल कोर
– वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी, वीएसएम (02275-डब्‍ल्‍यू)
– सरजन वाइस एडमिरल सुशील कुमार, एनएम, वीएसएम (75216-डब्‍ल्‍यू)
– एयर मार्शल देवेन्‍द्र सिंह खजुरिया, एससी (15073) एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (मैकेनिकल)
– आईसी-35904वाई मेजर जनरल सारथ चन्‍द, वीएसएम, इन्‍फेंट्री
-आईसी-35919एफ मेजर जनरल अमरजीत सिंह, एसएम, इन्‍फेंट्री
-आईसी-35965डब्‍ल्‍यू मेजर जनरल राजेन्‍द्र राम रावजी निम्‍भोरकर, एसएम**, वीएसएम इन्‍फेंट्री
-आईसी-38654एन मेजर जनरल देवराज अनबू, वाईएसएम, एसएम, इन्‍फेंट्री
-आईसी-39083एम मेजर जनरल संजय कुमार झा, वाईएसएम, एसएम, इन्‍फेंट्री
-रिअर एडमिरल गुरतेज सिंह पब्‍बी, वीएसएम(40869-एच)
-एयर वाइस मार्शल महेश कुमार मलिक, वीएसएम (15743) प्रशासन
-एयर वाइस मार्शल राज करण सिंह शेरा, वीएसएम (16315) एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्‍ट्रोनिक्‍स)
– एयर वाइस मार्शल नवकरन जीत सिंह ढिल्‍लो (16580) फ्लाइंग (पायलट)
– एयर वाइस मार्शल नलिन कुमार टंडन, वीएम (1630) फ्लाइंग (पायलट)
– एयर वाइस मार्शल कुलदीप शर्मा, वीएसएम(16541) एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (मैकेनिकल)
– एयर कमोडोर सुजीत पुष्‍पाकर धारकर (17841) फ्लाइंग (पायलट)
शौर्य चक्र
– एसएस-41220वाई मेजर अमरजीत सिंह, मेकेनाइज्‍ड इंफेंट्री/44 असम राइफल्‍स
-आईसी-69663डब्‍ल्‍यू मेजर स्‍वागत कुमार दास, 9 सिख लाइट इंफेंट्री
– श्री पी.आर. मिश्रा, डिप्‍टी कमांडेंट, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल
– आदेश कुमार सी. 1सीडी III (220165-ए) मार्कोस (ई)
– 2489218वाई नायक बलविन्‍दर सिंह, एसएम, पंजाब/22 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स
– आईसी-61469एम मेजर मंदीप सिंह घुमन्‍न, आर्टिलरी/1 असम राइफल्‍स
– आईसी-70847एफ कैप्‍टन संदीप भरतिया, 17 जाट रेजीमेंट
– 15223301एम गुन्‍नर लालाओम जआला, आर्टिलरी/18 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स
– आईसी-72419एफ कैप्‍टन महाबीर सिंह, पैरा/9 पैराशूट रेजीमेंट (विशेष बल)

ITU Awards President of Rwanda Mr Paul Kagame For Promoting ICT

World Telecommunication and Information Society Awards President of Rwanda Mr Paul Kagame
ITU Awards President of Rwanda Mr Paul Kagame,+ President of Republicof Korea Ms Park Geun-hye, + Mr Carlos Slim, World Telecommunication and Information Society Award 2014
ITU Secretary-General Hamadoun I. Touré announced the winners of the 2014 World Telecommunication and Information Society Award. [1]Mr Paul Kagame, President of the Republic of Rwanda+
[2]Ms Park Geun-hye, President of the Republic of Korea+
[3]Mr Carlos Slim, Chairman, Grupo Carso +
[4]President of the Carlos Slim Foundation have been honoured in recognition of their leadership and dedication towards promoting ICT development and broadband connectivity as a means of achieving sustainable development
President Kagame is recognized for his leadership in the advancement of education and the potential of ICT as a dynamic industry as well as an enabler for Africa’s socio-economic transformation. He currently serves as Chairman of the UN Secretary General’s Advisory Group on UN MDG Advocacy Group.
President Park is the leader of the Republic of Korea, which has consistently topped ITU’s ICT Index for Measuring the Information Society. The Government has unveiled a set of long-term plans that foster creative talent, a move that establishes a new paradigm towards building a vibrant national economy in a digital environment.
Mr Carlos Slim commands a diverse range of business portfolios within the Carso Group, with América Móvil a leading supplier of telecommunications services. He has been committed to the promotion of technologies for development and his philanthropic activities have contributed to social and cultural development ranging from the promotion of arts to support in the areas of education, health, employment generation and community development.
President Kagame and Mr Slim are co-Chairs of the ITU-UNESCO Broadband Commission for Digital Development.