Ad

Archive for: July 2014

सचिव नेहचल संधू ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया:पी एम ने स्वीकार किया

नेहचल संधू ने व्यक्तिगत कारणों से आज अपने पद से इस्तीफा दिया| श्री संधु राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में सचिव के पद पर कार्यरत थे इनका कार्यकाल १२/१५ तक बढ़ाया गया था|
राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में सचिव नेहचल संधू ने व्यक्तिगत कारणों से आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और श्री संधू की उल्लेखनीय सेवाओं की सराहना की।
श्री संधू अपने 40 वर्ष के करियर के दौरान पुलिस अधिकारी, गुप्तचर ब्यूरो में निदेशक और राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार रहे

Collection of Toll-Taxes By Incompetent Concessionaires Is Questioned In Lok Sabha

Collection of Toll-Taxes By Incompetent Concessionaires Is Questioned In Lok Sabha Today
Collection of toll-taxes without completion or proper maintenance of highways Is Questioned In Lok Sabha . Even Speaker of the Lok Sabha Smt.Sumitra Mahajan,, also directed the Govt to look into the concerns
The Minister of State for Road Transport and Highways and Shipping Shri Krishanpal Gurjar ,in his reply, said that there is provision in the Concession Agreement of some projects for collection of user fee on partial completion. Sharing the concern of the members the Minster said notices have been issued to the concessionaires who did not maintain national highways properly, even in cases while they undertake upgradation of four lane roads to six lanes.
The Speaker of the Lok Sabha Smt.Sumitra Mahajan, in the Chair, also directed the Minister of Road Transport & Highways to look into the concerns of the members about collection of toll-taxes without completion or proper maintenance of highways
In reply to another question Shri Krishanpal Gurjar said there is a provision for revision for user fee annually with effect from 1st of April every year.

Indian President Received Credentials From Envoys of Five Nations

Indian President Pranab Mukherjee,Today,Received Credentials From Envoys of Five Nations
Envoys of Five Nations presented credentials to President of India
Envoys of[1] Sri Lanka [2]Israel[3] Uruguay[4] Ghana [5] Lao PDR presented their credentials to the President of India, Shri Pranab Mukherjee at a ceremony held in Rashtrapati Bhavan today (July 31, 2014).
The envoys who presented their credentials were: –
[1] His Excellency Prof. Sudharshan Seneviratne, High Commissioner of Sri Lanka
[2] His Excellency Mr. Daniel Carmon, Ambassador of Israel
[3] His Excellency Mr. Carlos E. Orlando Bonet, Ambassador of Uruguay
[4] His Excellency Mr. Samuel Panyin Yalley, Ambassador of Ghana
[5] His Excellency Mr. Southam Sakonninhom, Ambassador of Lao PDR
Photo Caption
The Ambassador-designate of Israel, Mr. Daniel Carmon presenting his credential to the President, Shri Pranab Mukherjee, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on July 31, 2014.
source: President’s Secretariat

Local Bodies Of 19 Stated,Are Yet To Empowered ,So Are Financially Constrained

Local Bodies Of 19 stated ,Even After 22 Years Constitution Amendment,Are Yet To Empowered So These Are Financially Constrained. Under Article 243ZE of the Constitution 8 states Still To constitute Metropolitan Planning Committees.
Shri M.Venkaiah Naidu Says That Municipal bodies Are not empowered as required,Only ten states transferred functions to urban local bodies Whereas 19 stated still to do so Even 22 years after Constitution Amendment ‘
Most of the states have not met the requirements of the Constitution (74th Amendment) Act, 1992 in respect of devolution of powers and responsibilities to municipal bodies. This was stated by Minister of Urban Development, Housing & Urban Poverty Alleviation M. Venkaiah Naidu in a written reply to Rajya Sabha today.
He further said that most municipal bodies in the country are financially constrained and lack capacity to discharge functions as per the 74th Amendment to the Constitution.
Responding to a question raised by Shri Rajiv Chandrasekhar, the Minister gave details of the status of implementation of the 74th Amendment to the Constitution under which municipal bodies were to be empowered with transfer of funds, functions and functionaries for effective local governance.
Shri Naidu informed that only ten of the twenty nine states have transferred functions under 12th Schedule to the urban local bodies. These states being: [1]Chattisgarh[2]Gujarat[3]Himachal Pradesh[4] Jammu & Kashmir[5] Jharkhand[6] Kerala[7] Madhya Pradesh, [8]Maharashtra[9] Odisha [10] Punjab.
The Minister further said, under Article 243ZE of the Constitution, 14 states were required to constitute Metropolitan Planning Committees for all metropolitan areas but only six states have done so. These include – [1]Karnataka[2] Maharashtra[3] Punjab, Rajasthan[4]Tamil Nadu [5] West Bengal.
The states still to constitute such committees being – [1]Andhra Pradesh[2] Bihar[3] Gujarat[4] Haryana[5]Jharkhand[6] MP[7] Uttar Pradesh and the newly formed state of[8] Telangana.

एस पी सांसदों का हाजमा हुआ कमजोर,संसद की कैंटीन में एक दिन खाना खा कर प्रो. के बाद ऐक्ट्रेस भी बीमार

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

समाजवादी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये संसद की कैंटीन वालों की हमने कौन सी भैंस खोली है जो ये हसाडे नेताओं को बासी खाना खिला कर बीमार करने पर तुले हुए हैं |ओये यहाँ खाना खा कर पहले प्रो राम गोपाल यादव और फिर जया बच्चन भी बीमार पड़ गई हैं| इस पर ये पूर्व कांग्रेसी संसदीय राज्य मंत्री राजीव शुक्ला संसद में नंगई से बता रहे हैं कि कैंटीन में खाना तो जी सुबह छह बजे मंगा लिया जाता है उसी को पूरे दिन खिलाया जाता है |अब जब सुबह छह बजे खाना मंगवाया जाता है तो उससे पहले बनवाया जाता होगा और ये दादागिरी पिछले पांच सालों से चल रही है |ओये कांग्रेस हमसे समर्थन लेने के लिए अब क्याहसाडे सांसदों को बीमार करने वाले हथकंडे अपनाएगी ?ओये हम लोग शांति प्रिय हैं इसीलिए शिव सैनिकों वाली भाषा में जवाब भी नहीं दे सकते |

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी पहले आप ये बताओ कि आप लोगों की इस पीड़ा को उठाने के लिए बिहार से जे डी यूं के के सी त्यागी को आगे क्यूँ आना पढ़ा ? अरे भापा जी आप लोगों के कमानियाँ +पट्टे तो ऐतिहासिक मजबूत हैं फिर ये लोक सभा के चुनाव हारते ही आप लोगों का हाजमा इतना कमजोर कैसे हो गया ?

कपिल सिब्‍बल+अजीत सिंह सहित १६ पूर्व मंत्रियों पर सरकारी आवास खाली नहीं करने पर मार्किट रेंट लगाने की तैयारी

कपिल सिब्‍बल+अजीत सिंह सहित १६ पूर्व मंत्रियों पर सरकारी आवास खाली नहीं करने पर मार्किट रेंट लगाने की तैयारी
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 16 पूर्व मं‍त्रियों को आवास खाली करने का नोटिस, जारी किया गया है
अनधिकृत कब्जेदारों से प्रतिमाह 21 लाख रूपये के हर्जाने की देनदारी तय की गई है|
संयुक्‍त प्रगतिशील गठनबंधन [UPA ]सरकार के 16 पूर्व मंत्री अब एक माह से अधिक अ‍वधि के लिए सरकारी बंगले में अनधिकृत रूप से रह रहे हैं और उन्‍हें बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है। शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी। श्री नायडू ने यह भी बताया कि इन मंत्रियों को 26 जुलाई 2014 तक अनधिकृत रूप से ठहरने को लेकर प्रतिमाह 20,92,463 रूपये का कुल हर्जाना देना होगा। उन्‍होंने कहा कि यह हर्जाना राशि श्री लालचंद कटारिया के टाईप-5 आवास के लिए 53,250 रूपये प्रतिमाह से लेकर श्री जयपाल रेड्डी के टाईप-3 आवास के लिए 2,43,678 रूपये तक है।
ऐसे बंगलों के अवैध कब्‍जे में शामिल अन्‍य पूर्व मंत्री हैं- श्री कपिल सिब्‍बल, श्री अजीत सिंह, डॉ. फारूक अब्‍दुल्‍ला, श्री बेनी प्रसाद वर्मा, श्री पल्‍लम राजू, डॉ. गिरिजा व्‍यास, श्रीमती कृष्‍णा तीरथ, श्री एस के जेना, श्री सचिन पायलट, श्री जितेन्‍द्र सिंह, श्री प्रदीप जैन आदित्‍य, श्री पोरिका बलराम नाईक, श्री किल्‍ली कृपारानी और श्री मानिकराव होडया गावित।
श्री नायडू ने बताया कि अन्‍य 21 पूर्व मंत्री सामान्‍य पूल वाले बंगलों में रह रहे हैं और उन्‍हें संबंधित आवास समितियों द्वारा उपलब्‍ध कराये गये अपने अधिकृत आवास में जाने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। ऐसे पूर्व मंत्री जो राज्‍यसभा अथवा लोकसभा के सदस्‍य हैं उन्‍हें अपने संबंधित पूलों से आवास प्राप्‍त करने की सलाह दी गई है। इन पूर्व मंत्रियों में शामिल हैं- श्री ए के एंटनी, श्री गुलाम नबी आजाद, श्री मल्लिकार्जुन खडगे, श्री वीरप्‍पा मोइली, श्री व्‍यालार रवि, श्री ऑस्‍कर फर्नांडिज, श्री जयराम रमेश, श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, श्री के वी थॉमस, श्री के रहमान खान, श्री के एच मुनियप्‍पा, श्री शशि थरूर, डॉ. के चिंरजीवी, श्री मुल्‍लापल्‍ली रामचंद्रन, श्री राजीव शुक्‍ला, श्री अधीर रंजन चौधरी, श्री ए एच खान चौधरी, श्री निनोन इरिंग, डॉ. ई एम सुदर्शन नचिअप्‍पन, श्री के सी वेनूगोपाल और श्री जे सीलम।

फिल्म सिटी में फैशन कार्निवाल रैंप पर विद्या नॉलेज पार्क के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया

फिल्म सिटी में आयोजित फ़िल्मी पैशन डॉट काम के फैशन कार्निवाल में विद्या नॉलेज पार्क के छात्रों ने अपनी डिज़ाइनर प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया |
फिल्म सिटी के मारवाह स्टूडियो में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्या इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के २०१३ बैच के छात्र प्रतीक+पारुल+शिल्पी+खुशबू+विवेक+आदि ने अपनी दिसं की हुई ड्रेस प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी|

डिज़ाइनर प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन

डिज़ाइनर प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन

सौरभ जैन+जे आर भट्टी+रीमा वाष्र्णेय +आदि ने प्रतिभाओं को हार्दिक बधाई दी |

मेरठ पब्लिक स्कूल की शाखाओं में मित्रता दिवस और काव्यान्जलि प्रतियोगिता

[मेरठ]मेरठ में हर्षोल्लास से मित्रता दिवस मनाया गया | प्रतिष्ठित मेरठ पब्लिक स्कूल की वेस्टएंड रोड स्थित मुख्य शाखा में ब्रिटिश कॉउन्सिलिंग का आयोजन किया गया जिसमे यह मितरता दिवस आयोजित किया गया | इस मित्रता दिवस में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया |छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये|प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता त्रिपाठी ने मित्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला|इसी संस्थान की एक अन्य शाखा एम पी जी एस काव्यान्जलि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 एम पी जी एस काव्यान्जलि प्रतियोगिता

एम पी जी एस काव्यान्जलि प्रतियोगिता

| इसमें कबीर+तुलसी+रहीम+आदि के दोहे सुनाये गए |बाल कवियों ने हास्य और वर रस के संगम का आनंद लुटाया |प्रधानाचार्या डॉ मृणालिनी अनंत परिणाम घोषित किये

अमेरिकी केरी और गुज्जु मोदी के डी एन ऐ में खांटी व्यापारिक मानसिकता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये अमेरिका भी क्या उल्ट बासियों के फेर में पड़ गया?ओये यारा ये अमेरिका वाले अब नरेंद्र मोदी को अमेरिका का वीजा देने को मरे जा रहे हैं |यहांतक कि बराक हुसैन ओबामा के भरोसे मंद विदेश मंत्री जॉन केरी मोदी की शान में कसीदे पढ़ते रहीं थक रहे|अब उन्हने भाजपा का भगवा रंग ऊर्जा का रंग दिखने लगा है मोदी के हर स्लोगन में विकास दिखाई देने लग गया है| यहां तक कि पहली रणनीतिक वार्ता के लिए आज [बुधवार] जॉन केरी “सबका साथ सबका विकास” के नाम पर मोदी की चौखट पर आ रहे हैं |लगता है कि अब हसाडे सोणे भारत को अमेरिका की जेब मैं जाने से कोई नहीं रोक पायेगा

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण गल हसाड़ी सुण खोल के दोनों काण |अमेरिकी नेतृत्व के डी एन ऐ में अगर व्यवसाइक गुण हैं तो गुज्जु नरेंद्र मोदी के डी एन ऐ में भी यही खांटी व्यापारी मानसिकता है |
ऐसे में जब ये दोनों एक जगह मिलेंगे तो स्वाभाविक रूप से चिंगारियां तो निकलेंगी मगर इन चिंगारियों पर हाथ सेंकने के बजाय राष्ट्र के विकास के मुद्दे ही पकाये जायेंगे

नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी को खेतों तक शीघ्र+सीधे+सरल तरीके से पहुँचाने का आह्वाहन किया

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी को लेबोरेटरी से खेतों तक पहुंचा कर राष्ट्र को आत्म निर्भर बनाने का आह्वाहन किया |
स्टैंडिंग ओवेशन [ standing ovation] पाने के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों को भी यही सम्मान दिलाया और कहा कि सरकार की नीति किसानों की आय बढ़ाने पर केंद्रित होनी चाहिए और उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि वे फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी को खेतों तक पहुंचाएं।
ICAR 86th फाउंडेशन डे +अवार्ड प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बोलते हुए पी एम ने प्रयोगशालाओं में विकसित कृषि तकनीक को खेतों तक ले जाने तथा फसलों का अधिक उत्पादन करने के साथ-साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों से आगे आने की अपील की |इस सम्बन्ध में श्री मोदी ने कृषि वैज्ञानिकों को अनेकों महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए उन्होंने देश और किसानों की आवश्यकता के अनुसार शोध कार्यों की उपलब्धि के सदुपयोग के लिए कर्मठ युवाओं का टेलेंट बैंक[ talent pool of young, educated and progressive farmers, and agricultural research scholars ] स्थापित करने का भी सुझाव दिया|पी एम ने कहा कि गरीबों को सस्ता प्रोटीन उपलब्ध कराने के लिए सस्ती और गुणवत्ता वाली दालों के उत्पादन पर कार्य करना चाहिए
खाद्य तेल विदेशों से आयात करना पड़ता है |इस निर्भरता को हटाने के लिए देश में ही इसका उत्पादन बढ़ाना चाहिए इसके लिए उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के “जय जवान जय किसान” के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए नए मंत्र दिए [१]कम जमीन ज्यादा उपज[२]पर ड्राप मोर क्रॉप [per drop, more crop]
मोदी ने कहा कि जमीन तो नहीं बढ़ाई जा सकती है लेकिन गुणवत्ता से समझौता किए बिना कम समय में तैयार होने वाली फसलें विकसित की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि देश का किसान दुनिया का पेट भरने में सक्षम है इससे किसानों की जेब भी भरना चाहिए। .