Ad

Archive for: July 2014

नागरि‍क उड्डयन मंत्रालय ने हवाई जहाज से सफर करने वालों की समस्यायों को दूर करने का बीड़ा उठाया

हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों की समस्यायों को दूर करने के लिए नागरि‍क उड्डयन मंत्रालय द्वारा कुछ मसलों की पहचान कर ली गई है | इन समस्यायों को दूर करने का अब बीड़ा उठाया गया है|
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई पहल के अनुरूप नागरि‍क उड्डयन मंत्रालय ने यात्रि‍यों से संबंधि‍त कुछ बड़े मसलों की पहचान की है और उसे पूर्ण करने का बीड़ा उठाया है।
नागरिकुडडयां मंत्रालय द्वारा बताया गया है के इससे यात्रि‍यों को बेहतर सुवि‍धा मि‍लेगी और लोगों के अनुरूप तंत्र बन सकेगा।
इन पहल में शामि‍ल है:
1]सभी भारतीय और वि‍देशी एयरलाइनों तथा एयरपोर्ट ऑपरेटरों से कहा गया है कि‍ वे खासकर वरि‍ष्‍ठ नागरि‍कों गर्भवती महि‍लाओं और अशक्‍त यात्रि‍यों की सुवि‍धा के लि‍ए वि‍शेष सुवि‍धाएं जैसे ऑटोमेटि‍क गाड़ि‍यों और छोटे हैंड बैगेज टॉली की व्‍यवस्‍था करे। इसके लि‍ए कोई शुल्‍क नहीं लि‍या जाय।
2]देश के सभी ऑपरेशनल हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ/ सुरक्षा हेल्‍पडेस्‍क बनाने का नि‍र्णय लि‍या गया है।
3]एयर इंडि‍या को कहा गया है कि‍ वह इंटरनेट से कराए जाने वाली बुकिंग की प्रक्रि‍या सरल करें और रि‍फंड और खो गए बैगेज के दामों का तेजी से समाधान हो सके।
4]श्री अमरनाथ जी यात्रा के लि‍ए हेलीकॉप्‍टर सेवा प्रदान करने वाले से कहा गया है कि‍ वह श्रद्धालुओं के लि‍ए हेलीपेड पर कुछ बुनि‍यादी सुवि‍धा जैसे पीने का पानी, चाय कॉफी और मूंगफली और सूखे मैवे जैसे स्‍नैक्‍स की व्‍यवस्‍था नि‍:शुल्‍क करे। यह यात्रा 28 जून से शुरू हो गई है।
5]डीजीसीए हर शुक्रवार को दोपहर बाद 2:00 बजे से 5:00 बजे तक जन्‍म मि‍त्र दि‍वस का अयोजन करेगा, जि‍समें कोई भी व्‍यक्‍ति‍ बि‍ना पूर्वानुमति‍ के डीजीसीए के अधि‍कारि‍यों से मि‍ल सकेंगे।
[६]डी जी सी ऐ को “अपने अधिकार पहचानो” नमक पोर्टल शुरू करने के निर्देश जारी किये गए हैं|
इसके अलावा भी कुछ व्‍यवस्‍था की गई है जो कि‍ भारतीय वि‍मानपत्‍तन प्राधि‍करण और महानि‍देशक नागरि‍क उड्डयन (डीजीसीए) से संबंधि‍त है।

पश्चिमी बंगाल में तापस पाल जैसे मुल्क के अली कुली ही सों बिन्ध्यो अब आगे कौन हवाल ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी पीड़ित महिला

ओये झेलता क्या बुरा जमाना आ गया है|देख तो पश्चिमी बंगाल की सत्ता रुड तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल ने फ़िल्मी विलेन का रोल निभाते हुए खुले आम जनसभा में विपक्षी माकपा की महिलाओं का बलात्कार करने और कार्यकर्ताओं की हत्या करने की धमकी दे डाली है|राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी स्वयं एक महिला हैं और अन्याय के विरुद्ध लड़ती आ रही हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कराई|यहांतक कि मुल्क में ढेरों महिला सरंक्षक संघ हैं लेकिन किसी ने भी ऍफ़ आई आर दर्ज नहीं कराई| सभी मीडिया में ब्यान देकर इतिश्री कर रहे हैं

झल्ला

ओ मेरी भैण प्यारिये हुन “अली कुली ही सो बिन्ध्यो तब आगे कौन हवाल”

Prime Minister Salutes Doctors And Congratulates Chartered Accountants

Prime Minister Narendra Modi Today Salutes doctors And Congratulates Chartered Accountants
On Doctor’s Day and Chartered Accountant Day
The Prime Minister, Narendra Modi, has saluted the efforts of the doctor community on Doctor`s day
. The Prime Minister Has tweeted:
“On Doctor`s Day I salute the efforts of the doctor community & wish them the very best in their efforts to create a healthy India
Prime Minister, Shri Modi, has also congratulated Chartered Accountants, on Chartered Accountants` Day.
The Prime Minister tweeted:
“I congratulate my CA friends on Chartered Accountants Day & convey my best wishes. They have a crucial role to play in India`s progress.”

अरुण जी जेटली जी बजट में बनिया बाजीगरी के बजाय ITकी सीमा को बढ़ाओ, सरचार्जेस को प्लीज हटाओ

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया कभी तो हंस भी लिया कर देख हसाडे सोणे वित्त मंत्री अरुण जेटली जी , महंगाई की मार का दर्द कम करने के लिए,अपने १० जुलाई के बजट में ८० सी में मिलने वाली टैक्स छूट को दोगुना करके २ लाख रुपये कर सकते हैं|ओये अब तो मानता है न कि हमने चुनावों में जो वायदे किये थे उनका पालन करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी आप शायद भूल गए कि बनिया बाजीगरी दिखने के चक्कर में बेचारी कांग्रेस “न घर की रही और न ही घाट की” अब आप लोग भी वोही बाजी गरी दिखा रहे हो|अरे भापा जी इस छूट से फायदा तो सरकारी खजाने को ही होगा क्योंकि जिन संस्थाओं+योजनाओं में पैसा फंसाने की इजाजत है उन संस्थाओं के लाभांश का भी उपयोग आप जी के द्वारा ही किया जाना है| होम लोन में छूट का फायदा भी आप के चहेते बिल्डरों को ही होना है |इसीलिए झल्लेविचारनुसार यदि आप लोग वास्तव में मिडिल क्लास को कोई राहत देना चाहते हो तो प्लीज रिपीट प्लीज आय कर की सीमा को बढ़ाओ+ इनकम टैक्स पर लगाये गए सरचार्जेस को हटाओ फिर अपनी दरियादिली दिखाओ