Ad

Archive for: August 2014

छावनी परिषद में अलोकतांत्रिक प्रणाली का बोलबाला :सभाासद जगमोहन शाकाल

[मेरठ]छावनी परिषद के सभासद जगमोहन शाकाल ने परिषद में लोक तांत्रिक प्रणाली को ताक पर रखे जाने के आरोप लगाये हैं|जग मोहन के अनुसार सी ई ओ यादव द्वारा अनाधिकृत विशेषाधिकारों का प्रयोग करके बोर्ड में असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है |
इस विषय में सभासद शाकाल ने अधिशासी अधिकारी को एक विरोध पत्र लिखा है |इसकी प्रतिलिपि रक्षा मंत्रालय के अनेकों अधिकारीयों को भी प्रेषित की गई है|
सभासद का आरोप है कि छावनी अधिनियम २००६ के नियमों के अंतर्गत उनके और अन्य सभासदों द्वारा समय समय पर जताए गए विरोध+प्रस्ताव+आपत्तियां+आदि परिषद की बैठक के कार्यवृत में जानबूझ कर शामिल नहीं किये जाते | उन्होंने कुछ निम्न उदहारण भी दिए हैं
[१] अधिकारीयों के खिलाफ भ्र्ष्टाचार
[२]सोफिया कान्वेंट स्कूल में पार्किंग
[३] असंवैधानिक परिसीमन
[४]कार्यवृत की अनुपलब्धता

अंधाधुंध पावर कट से त्रस्त व्यापारियों ने आज शटर गिरा कर अपनी पावर का एहसास कराया

Buddhi Shuddhi Havan

Buddhi Shuddhi Havan

[मेरठ] अंधाधुंध पावर कट से त्रस्त व्यापारियों ने आज शटर गिरा कर अपनी पावर का एहसास कराया|
लगातार बिजली कटौती+अफसरों के अड़ियल +अपमान जनक रवैये से नाराज मेरठ में संयुक्त व्यापार संघ ने आज मेरठ के प्रतिष्ठान बंद कराये
छावनी के सदर,+आबू लेन+ शहर के बजाजा+खैरनगर +सर्राफा बाजार पूरी तरह से बंद रहे।
सिनेमा+ पेट्रोल पंप +और यहाँ तक कान्वेंट स्कूल भी बंद रहे।
सपा ने अपना सदस्यता बनाओ अभियान जारी रखा|
दिल्ली रोड +मुस्लिम क्षेत्र में दुकानें खुली रहीं। ट्रैफिक पूरी तरह से सुचारू रहा |
गौरतलब है कि संयुक्त व्यापार संघ के बैनर तले व्यापारी बीते दिनों बिजली समस्या को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे थे। डीएम ने समय देकर भी एडीएम सिटी सतीश कुमार दुबे +एसपी सिटी ओमप्रकाश से वार्ता करवायी।इस बीच एक पार्षद दवारा मेज थपथपाने पर अफसर और व्यापारियों में तकरार हो गयी। व्यापारियों ने अफसरों पर दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया। बाद में डीएम पंकज यादव पहुंचे और व्यापारियों से वार्ता की लेकिन सहमति नहीं बन पायी। जिसके फलस्वरूप बंद का आह्वाहन किया गया |सुबह बेगम पुल पर अधिकारीयों की शुद्धि बुद्धि यज्ञ भी कराया गया |
meerut band nishat cinema

meerut band nishat cinema

अन्तर् विद्याालय तैराकी प्रतियोगिता में पाथवेज़ गुडँगाव बना आवरआॅल चैम्पियन

विद्या ग्लोबल स्कूल में आयोजित अन्तर् विद्याालय तैराकी प्रतियोगिता में पाथवेज़ गुडँगाव को आवरआॅल चैम्पियन घोषित किया गया |
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल (आई0बी0वल्र्ड एण्ड कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल) स्कूल में आज शनिवार को अन्तर्विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का दूसरा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Inter School Swimming Championship

Inter School Swimming Championship

विद्या ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने संगीत कौशल से अथिति विद्यार्थियों का भरपूर मनोरंजन किया। इ मेजर जनरल रिटायरड जे0आर0भट्टी और विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा ने पुरूस्कार बांटे |
[१]आवरआॅल चैम्पियनषिप पाथवेज़ गुडँगाव
[२]रनरअप पाथवेज नोएडा
बलजीत कौर सेठी द्वारा संचालित इस प्रतियोगिता में नार्थ भारत के 21 प्रसिद्ध स्कूलो के करीबन 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संस्था के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र जैन+वाइस चैयरमेन श्री प्रदीप जैन +एग्जीक्यूटिव श्री सौरभ जैन ने विद्यार्थियों के तैराकी कौशल की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार प्रतियोगता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया।
स्र्पोटस आफिसर श्री नमन सारस्वत+पी0ई0 अध्यापक श्री दिवाकर + अध्यापिका पूजा यादव +पूनम राठी ने इस तैराकी प्रतियोगिता को सफलबनाने में सहयोग किया

प्रेमी हूँ+त्यागी हूँ+ईश्वर पाने की है चाह,प्रेम करूँ में भी प्रेम से प्रेमिका गर मिल जाये

प्रेम करने से सुण्या है प्रभु स्वत मिल जाये, इसीलिए प्रेम करने का भाव इस दिल में आये|
ढलती उम्र है, ईश्वर की चाह है सो प्रेम करूंगा में भी प्रेम से प्रेमिका गर कोई मिल जाए ||
छोटी हो या हो बढ़ी किन्नू फरक पैन्दाये,प्रभु मिलन की चाह विच ऐ त्याग भाव मन आये|
उम्र का क्या है भाव है जिसने उम्मीद जगाई ,सो प्रेम करूँ में प्रेमिका गर कोई भी मिलजाए||
प्रेम किया दिग्विजय ने बुढ़ापे में पाई एंकर पत्रकार,शशि थरूर का प्यार ने फैलाई सुगंध अपार|
सोनिया ने प्रेम किया राजीव गांधी से जब वोह थे स्टूडेंट आम वोह है सबसे शक्तिशाली नार||
मोदी ने किया गुजरात को राजनीतिक प्रणाम बना ग्रेट इंडिया का प्राइम मिनिस्टर महान |
इनका प्रेम ,प्रेम है और मेरा प्रेम उपहास,झल्ले को अब नहीं रही हमदर्दी की कोई आस ||
झल्ले की उम्र मत देखो बस देखो प्रेम भाव,इस उम्र के प्रेम भाव का मत उड़ाओ उपहास |
प्रेमी हूँ ,त्यागी हूँ ,ईश्वर पाने की है चाह,प्रेम करूँ में भी बढे प्रेम से प्रेमिका गर कोई दिलाये ||

मोदी भापे,शी जिनपिंग से पहले अपने घर+गावं को देखने को टिकटलगवाने के लिए गुजरात सी एम को करो ट्वीट

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी की क़ाबलियत का लोहा तो चीन भी मानने लग गया |ये कांग्रेसी बेफालतू में गुजरात को गालियां देते रहते हैं और विश्व के सबसे बढे मुल्क चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अगले महीने मोदी जी के गुजरात के गावं और घर को भी देखने की इच्छा जताई है

झल्ला

मोदी भापे फ़ौरन से पेश्तर आनंदी बेन पटेल को ट्वीट करके अपने गावं और घर को देखने के लिए टिकट लगवा दो दो पैसे बन जाया करेंगे|

मोदी भापे CGHS को पैसे देने वाले लाभार्थियों के वयस्क हो चुके आश्रितों की भी सोचो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे सोणे हेल्थ मिनिस्टर डॉ हर्षवर्धन ने तो खाली हथेली पर सरसों उगा के दिखा दी ओये अब दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिए जायेंगे |इसके लिए दिल्ली में सी जी एच एस के २० वेलनेस सेंटर खोले जायेंगे |ओये तुझेकुछ पता भी है? दिल्ली में चिकत्सीय परामर्श के लिए भी १०००/= तक की फीस देनी पड़ती है |अब बुजुर्गों को फ्री में यह सुविधा मिलेगी
इसे कहते हैं जहाँ चाह वहां राह |एक तरफ तो सी जी एच एस को क्लोज डोर नीति के आरोपों से छुटकारा मिल जायेगा दुसरे दिल्ली वासियों को बढ़ी राहत मिलजाएगी

झल्ला

भापा जी CGHS को पैसे देने वाले लाभार्थियों के वयस्क हो चुके आश्रितों की भी सोचो
ऐ [A]से लेकर टी [T] तक अल्फाबेट्स वाले शहरों में ये सी जी एच एस है और दिल्ली में भी इस के लाभार्थियों के आश्रित हैं लेकिन उनकी आयु बढ़ते ही उन्हें सुविधा से वंचित कर दिया जाता है जबकि केंद्रीय सरकार के कर्मी हर महीने मोटी कटौती करवाते हैं |यहाँ तक के रिटायरमेंट के बाद भी पूरे जीवन भर के लिए एक मुश्त रकम जाम करवाई जाती है उसके बावजूद आप के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट की आड़ में ओनली दिल्ली में यह सुविधा लागू की गई है जाहिर हैं इसे दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त आधार के लिए तैयारी ही कहा जाएगा |अर्थार्त पैसा केंद्रीय सरकार के कर्मियों की जेब से और मशहूरी आपकी कंपनी की

यूं पी में महिला अपराध के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना मंजूर:80 न्यायधीश के पद स्वीकृत

[लखनऊ] महिला अपराध के लिए उत्तर प्रदेश में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना को मंजूरी दी गई|केबिनेट की बैठक में अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए|
अखिलेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई यूं पी कैबिनेट की बैठक में महिला अपराध के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना को मंजूरी दी गई और 30 अगस्त तक गन्ना किसानों का भुगतान होने और हर जिले में
कुल 80 अपर जिला और सत्र न्यायधीश के पदों के साथ स्पोर्टिंग ३२० स्टाफ के पद भी सृजित करने की मंजूरी दी गई|
जनपद अमेठी के मुख्यालय गौरी गंज को दित्तीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद के रूप में गठित करने का फैंसला लिया गया मुजफ्फर नगर के बुढ़ाना के १० गावों को तहसील शामली में शामिल करने की अनुमति प्रदान की गई
हिंदी फिल्म मर्दानी को टैक्स फ्री किया गया
इसके अलावा मुख्य मंत्री ने प्रदेश में भोजपुरी अकादमी की स्थापना करने की घोषणा भी की
भोजपुरी भाषा के प्रोत्साहन के लिए उर्दू और हिंदी अकादमी की तर्ज पर भोजपुरी अकादमी की भी स्थापनाहोगी

India’s Economy Is On Expected Progressive Track :MoF

Ministry of Finance Claims That Economy in the First QE is On Expected Progressive Track .Manufacturing +Exports Would Further Improve .
The Finance Ministry states that the performance of the economy in the First Quarter of the Financial Year 2014-15 is broadly on expected lines. Responding to the estimates of GDP for the first quarter of 2014-15 as released today by the Central Statistics Office (CSO), the Ministry states that with improvement witnessed in some important sectors including manufacturing as well as in the performance of exports (that registered a growth of 11.5 per cent at 2004-05 prices), along with the measures taken by the Government, the economy can be expected to show further improvement in the remaining part of the year.
Growth in GDP at factor cost at constant (2004-05) prices (real GDP) for the first quarter (Q1) of 2014-15 is estimated to be 5.7 per cent as against 4.7 per cent in Q1 of 2013-14. The growth rate for the financial year 2013-14 was 4.7 per cent.
At the sectoral level, the growth rate is 3.8 per cent for agriculture and allied sectors, 4.2 per cent for industry sector and 6.8 per cent for services sector in Q1 of 2014-15. This growth was 4.0 per cent, (-) 0.4 per cent and 7.2 per cent respectively for these sectors in Q1 of 2013-14.
file photo

AAP Party Nominates Suchche Singh Chottepur Convenor Of Punjab State

[New Delhi]AAP Party Nominates Suchche Singh Chottepur Convenor Of Punjab State and Comedian Turned Politician Bhagwant Mann ,Campaigner
A joint meeting of the Political Affairs Committee of the Aam Aadmi Party[AAP] and the Punjab state executive committee was held in Delhi Today In Which following decision were taken:
1] Suchche Singh Chottepur was given the responsibility of state convenor. He was the party’s candidate from the Gurdaspur Lok Sabha constituency and has led many social movements in the state.
2]Lok Sabha MP from Sangrur, Bhagwant Mann, has been given the charge of running campaigns across the state and mobilizing the youth in Punjab.
3]It was resolved that strict disciplinary action would be taken against those indulging in anti-party activities and seek to kill the idea of clean politics in Punjab by hurting the Aam Aadmi Party.
4]The Aam Aadmi Party is committed to a drug-free and corruption-free Punjab. The AAP vows to continue this fight and run state-wide campaigns till the idea and institution of clean politics does not become permanent in the land of the five rivers, Punjab.

विद्या ग्लोबल स्कूल में अनेकों स्कूलों के तैराकों ने तैराकी के करतब दिखाए

[मेरठ]विद्या ग्लोबल (आई0बी0वल्र्ड एण्ड कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल) स्कूल में अन्तर् विद्याालय तैराकी प्रतियोगिता।
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल आई0बी0वल्र्ड स्कूल में दिनांक 29.08.2014 को अन्तर्विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के आई0बी0वल्र्ड, कैम्ब्रिज इंटरनेषनल, आई0सी0एस0ई0 +सी0बी0एस0ई0 स्कूलों के विद्यार्थियांे ने सहभागिता की। इन सहभागी स्कूलांे में [१]विद्या ग्लोबल स्कूल+[२]पाथवेज़ वल्र्ड स्कूल, गुडगाँव+[३]पाथवेज़ वल्र्ड स्कूल, नोएडा+[४]द दून स्कूल, देहरादून+[५]द दून गल्र्स स्कूल, देहरादून+[६]मसूरी इंटरनेषनल स्कूल, मसूरी+[७]कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल, पंजाब तथा मेरठ के अनेक स्कूल सम्मलित रहे। विद्यार्थियों ने तैराकी के रोमांचक करतब दिखाए। आज प्रतियोगिता का पहला दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री मंत्र +विद्यालय गान द्वारा हुआ। मंत्रोच्चारण तथा विद्यालय गान के पश्चात संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सौरभ जैन ने प्रतियोगिता आरम्भ करने की घोषणा की। इस अवसर पर डायरेक्टर जनरल डा0 भट्टी विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा आदि उपस्थित रहे।