Ad

Archive for: September 2014

General Dalbir Singh Takes Over Baton Of Rashtriya Rifles ,It Is An Honorary Post

General Dalbir Singh Takes Over Baton Of Colonel , Rashtriya RiflesIt .Is An Honorary Post.
Chief of the Army Staff Takes Over as the Honorary Colonel of Rashtriya Rifles
Army Chief Gen Dalbir Singh, takes over as the Honorary Colonel of the Rashtriya Rifles on 30 September 2014. He has been closely associated with the Rashtriya Rifles since its inception, when as a Colonel, he raised and commanded 33 Rashtriya Rifles Battalion.
Seeking his continued support, the Director General Rashtriya Rifles reaffirmed Rashtriya Rifle’s commitment towards restoration of peace and stability in Jammu and Kashmir. On his part, the Army Chief assured all help to Rashtriya Rifles and paid rich tributes to the Force for its contribution to the nation over years.
Raised in 1990, the Rashtriya Rifles is a special Counter Insurgency Force which has rendered yeoman service in Jammu and Kashmir. The Force has also played a stellar role in development and integration and has woven itself closely into the fabric of Jammu and Kashmir. More than 1600 officers and Jawans of Rashtriya Rifles have laid down their lives in the line of duty in order to ensure safety, security and integrity of the nation.
Photo Caption
The Chief of Army Staff, General Dalbir Singh taking over as the Honorary Colonel of the Rashtriya Rifles, in New Delhi on September 30, 2014.

भारत सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों ने लखनऊ में “गोमती”नदी में सफाई अभियान चलाया

[लखनऊ] पी एम के शंखनाद के फलस्वरूप भारत सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों ने गोमती नदी के घाटों का सफाई अभियान चलाया |
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और साध्वी उमा भारती ने अपने साथियों +समर्थकों के साथ उपकरणों की सहायता से गोमती से गंदगी बाहर निकाल कर प्रदेश वासियों को सफाई अभियान के प्रति प्रेरित किया|
इस अवसर पर: राजनाथ सिंह ने स्वच्छ और निर्मल नदियों को विकसित होने का प्रतीक बताया
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि साफ और स्वच्छ नदियां किसी भी देश के विकसित होने का प्रतीक है, और वही देश विकसित देश होता है जिसकी नदियां स्वच्छ और निर्मल होती हैं। यह विचार उन्होने आज लखनऊ में गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में लोक अधिकार मंच एवं ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम- पर्यावरण जागरूपता एवं गोमती सफाई अभियान, में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
श्री राजनाथ सिंह जी ने कहा कि गोमती को साफ और स्वच्छ बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इसके लिए जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय से समन्वयय सहित राज्य सरकार एवं अन्य कई संगठनों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि, इस संबंध में एक केन्द्रीय टीम ने लखनऊ का दौरा करके पूरा सर्वे कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और अतिशीघ्र ही उसके आधार पर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। और नदी को स्वच्छ बनाने का अभियान ज़ोर पकड़ेगा। श्री सिंह ने इस कार्य में सहयोग के लिए सभी वर्गों का अहवाहन किया।
उक्त कार्यक्रम में अतिविशिस्ट अतिथि के रूप में पधारीं सुश्री उमा भारती, केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन, मंत्री ने कहा कि नदियों की सफाई अभियान को गति देने की दिशा में गृह मंत्री जी का बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। और अब यह मंत्रालय इस संबंध में उचित निर्णय स्वयं ही ले सकता है, जिससे प्रक्रियाये और आसान होंगी। उन्होने युवक व युवतियों सहित सभी को नदियों को साफ व स्वच्छ रखने में अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का संकल्प लेने को कहा।साध्वी उमा भारती ने इसके लिए युवा वर्ग के साथ ही सभी को संकल्प लेने का आह्वाहन किया | उन्होने आगे कहा कि गोमती नदी की सफाई के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसमे उसके उद्गम स्थल से लेकर के गंगा में समाहित होने तक उसमे गिरने वाले सीवेज एवं औद्योगिक कचरा आदि सहित अन्य प्रदूषक अव्ययों के समुचित प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। और इस संबंध में आ रही सभी अड़चनों को दूर किया जाएगा।
इसके पूर्व प्रातःकाल लखनऊ विश्वविद्यालय सहित विभिन्न महाविध्यालयों, तकनीकी विश्वविध्यालय के छात्र छात्राओं, एनएसएस तथा एनसीसी के स्काउट व गाइड द्वारा मानव श्रंखला बनाई गयी, जिसका केन्द्रीय मंत्रियों ने निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्रीगन द्वारा गोमती सफाई अभियान की शुरुआत की गयी और विभिन्न घाटों की सफाई के लिए चार टीमें रवाना की गईं। इस अवसर पर पूर्व सांसद व मंत्री श्री लालजी टंडन, सांसद श्री जगदंबिका पाल, न्यायमूर्ति जस्टिस कमलेश्वर नाथ, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसवी निमसे व लोक अधिकार मंच के संयोजक श्री अनिल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh and the Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharati inaugurating the ‘Gomti Safai Abhiyaan’, in Lucknow on September, 2014.

“आप” के लिए भाजपाइयों से दिल्ली में अपना “झाड़ू” वापिस छीन लेने का सुनहरा मौका

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है? देख तो यारा ये भाजपाइयों ने स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर झाड़ू उठा कर मीडिया में फोटो खिंचवाने शुरू कर दिए|ओये ऐसे भी कभी सफाई होती है भला? ओये ठीक हैं हम भी सफाई चाहते हैं लेकिन ये तो फोटो खिंचवाने का मेगा शो ही बनता जा रहा है| ओये हसाडे सोणे सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने वेंकैय्या नायडू को लिख मारा है कि ये सफाई अभियान ओनली दिल्ली तक और केवल २ अक्टूबर तक ही सिमित होकर न रह जाये

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी “आप” के लिए सुनहरा मौका है |भाजपाइयों के इस अभियान में शामिल होकर इन भाजपाइयों से कम से कम अपनी दिल्ली के लिए अपना “झाड़ू” वापिस छीन सकते हो और मीडिया में छाने का अपना सर्वाधिकार सुरक्षित रख सकते हो

मोदी भापे ने न्यूयॉर्क में कौंसिल ओन फॉरेन रिलेशंस में उठे आतंकवाद के मुद्दे से तीन निशाने साधे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो कमाल ही होगया यारा हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने न्यूयॉर्क में कौंसिल ओन फॉरेन रिलेशंस में विदेश नीति में १९ -२० नहीं बल्कि २१ बन कर दिखा दिया ओये उन्होंने साफ़ साफ़ कह दिया है कि मानवता के दुश्मन आतंकवाद को बाहर के मुल्कों द्वारा बुद्धा+गांधी के सोणे भारत में भेजा जा रहा है |

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी आप जी के मंजीत भाई दामोदर दास मोदी ने एक तीर से तीन शिकार किये हैं |मोदी जी ने फ़रमाया है कि अातंकवाद भारत की पैदाईश नहीं है यह आतंकवाद बाहर से भेजा जा रहा है|इस एक जुमले से पहले तो [१]उन्होंने सीधे सीधे पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों की तरफ ऊँगली उठाई है+[२] आतंकवादी संगठन अल कायदा के मौजूदा प्रमुख अल जवाहरी को जवाब देते हुए कह दिया है कि भारत में आतंकवाद की शाखा खोलना असम्भव हैं क्योंकि यहाँ का मुसलमान आतंकवाद का समर्थक कतई नही है+[३]आतंकवादी संगठनों के प्रति बड़ों के रवैये पर भी सवालिया निशान लगा है |

Smt.Maneka Gandhi Gives Increased Social Security@1000/= to First Ten Pensioners

Smt.Maneka Gandhi Gives Increased Social Security@1000/=Pension to First Ten Pensioners
Smt.Maneka S Gandhi Gives Away Increased Pension to First Ten Pensioners
Smt. Maneka Sanjay Gandhi launches the New Guaranteed Minimum Pension Scheme By Giving Away Certificates Of Increased Pension to First Ten Pensioners in Dehradun,Uttrakhand
The Union Minister of Women and Child Development, Smt. Maneka Sanjay Gandhi today presided over a function to launch the New Guaranteed Minimum Pension Scheme of Government of India in Dehradun. The Minister gave away certificates of increased pension to first ten pensioners. The Government of India recently announced launch of a guaranteed minimum pension of Rs. 1000 per month under Employees Pension Scheme, 1995. Under the new Scheme, the pension has been increased from Rs. 650 to Rs. 1000. Also, the maximum wage limit for eligibility has been increased from Rs 6500 per month to Rs 15000 per month.
Speaking on the occasion, the Union Minister of Women and Child Development said that this measure has been taken by the Central Government to provide increased social security to workers through the Pension Scheme.
The Minister said that the pension is a small token of gratitude which the nation pays to workers who spend a life time in building the nation through their hard work.
She requested the Uttarakhand Government to consider banning the use of plastics in the State.
The State Labour Minister of Uttarakhand, Sh. Harish Chander Durgapal, Surveyor General of India, Sh. Subba Rao were among those present on the occasion
Photo Caption
The Union Minister for Women and Child Development, Smt. Maneka Sanjay Gandhi honouring a pensioner, at the launch of PPF Pension scheme, in Dehradun, Uttarakhand on September 30, 2014.
The Uttarakhand Labour Minister, Shri Harish Durgapal and the MLA Shri Ganesh Joshi are also seen..

jetairways makes Economy Class Fares More Economic

jetairways Makes Economy Class Fares More Economic
Jet Airways announces attractive celebratory fares for the coming new year
Jet Airways,, today, announced competitive and attractively Economy Class Fares for Flyers in the coming New Year. These special economy class fares starting from all inclusive INR 700/= are on sale effective September 29, 2014 to October 01, 2014, and valid for travel anytime between January 16, 2015 and August 25, 2015, onboard the airline’s domestic flights within India.
The New Year Celebratory fares offer flexibility in terms of travel validity, where guests may plan their travel anytime for the seven months period.
This Festive offer is valid for travel only on direct flights on the airline’s domestic network.
Government and Statutory Taxes Are Extra

विदेश में बने पटाखों की बिक्री और संग्रह भारत में अवैध है:डीआईपीपी

विदेशों में बने पटाखों को भारत में लाना+बेचना और संग्रह करना अवैध है।भारत सरकार ने त्योहारों के मध्यनजर यह चेतावनी आज फिर जारी की है |
भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत डीआईपीपी ने आज दोहराया है कि विदेश में बने पटाखों की बिक्री और संग्रह भारत में अवैध है गौरतलब है कि दिनांक 27.01.1992 की अधिसूचना जीएसआर सं.64(ई)के अनुसार देश में क्लोरेट के साथ सल्‍फर अथवा सल्‍फरेट से बनी किसी भी विस्‍फोटक सामग्री का निर्माण, खरीद, उपयोग, बिक्री आदि पर प्रतिबंध है।
औद्योगिक नीति और संवर्द्धन विभाग को यह जानकारी दी गई है कि झूठे प्रमाण पत्रों के तहत विदेशों में बने पटाखों को भारत में लाना अवैध है। पटाखे बनाने वाली विभिन्‍न एसोसिएशनोंके अनुसार तस्‍करी के माध्‍यम से लाये गये इन सामानों में रसायनिक पोटेशियम क्लोरेट शामिल होता हैजोकि बेहद खतरनाक रसायन है | इस घातक रसायन से तेजी के साथ आग लग सकती है या विस्‍फोट हो सकता है।
तमिलनाडु फायरवर्क्‍स और अमोर्सिस मैन्‍युफैक्‍चर्स एसोसिएशन (टीएएनएफएएमए) के अनुसार विदेशों में बने अवैध पटाखें भारी मात्रा में हमारे देश में लाये जा चुके है और आगामी दीपावली के मौके पर इनको बड़ी मात्रा में खुदरा दुकानों पर बेचे जाने की संभावना है।
अद्यतन, वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति विकास के एक अधीनस्‍थ कार्यालय पैट्रोलियम और विस्‍फोटक सुरक्षा संगठन द्वारा विस्‍फोटक नियम 2008 के अंतर्गत पटाखों के आयात के लिए लाइसेंस प्रदान नहीं किये जाते।
इस कानून के तहत विदेशों में बने पटाखों की बिक्री भारत में अवैध और दण्‍डनीय हैं। इस तरह के पटाखों की बिक्री अथवा भंडारण की सूचना उचित कार्रवाई के लिए पास के पुलिस स्‍टेशन में की जा सकती है।

विश्वासपात्र पन्नीरसेल्वम ने तमिल नाडू की सत्ता संभाली,जयललिता ने जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया

विश्वासपात्र पन्नीरसेल्वम ने तमिल नाडू की सत्ता संभाली,जयललिता ने जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया|
जेल में बंद बीते जमाने की हिरोईन और तमिल नाडू की शक्तिशाली मुख्य मंत्री जयललिता जयराम ने आज [लालू प्रसाद यादव की तर्ज पर] कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर अपनी दोषसिद्धी को चुनौती दी है और अपने खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में जमानत मांगी है
वरिष्ठ नागरिक का रुतबा हासिल कर चुकी |जयललिता को विशेष अदालत ने दो दिन पूर्व ही चार साल कैद की सजा सुनाई इसीके फलस्वरूप जयललिता को विधानसभा की सदस्यता और मुख्यमंत्री पद गंवाना पड़ा है |लेकिन जयललिता ने भी लालू प्रसाद यादव और नितीश कुमार की भांति राज्य की सत्ता अपने विश्वास पात्र को सौंप दी है |ओम प्रकाश चौटाला जमानत पर बाहर आकर अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं |लालू प्रसाद यादव पहले ही अपनी पत्नी के माध्यम से राज्य में स्थापित हैं | इसी कढ़ी को आगे बढ़ाते हुए ओ पन्नीरसेल्वम [O Panneerselvam]ने भी आज मुख्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की शपथ ग्रहण करते समय नए सी एम ने दो बार आंसू बहा कर अपनी नेत्री के प्रति लोयल्टी का प्रदर्शन भी किया |गौरतलब है तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को 18 वर्ष पुराने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक [६६.६५ करोड़] संपत्ति रखने के मामले में दोषी करार दिए जाने से ,वर्तमान में भाजपा के नेता, डॉ सुब्रमणियम स्वामी खुश तो बहुत हुए हैं क्योंकि यह केस १४ जून १९९६ में उन्होंने ही दर्ज कराया था|इसीलिए अब उन्होंने विजेता की भांति कांग्रेस के शीर्ष न्रेतत्व की तरफ आँखे कर ली है, लेकिन लालू प्रसाद यादव+ओम प्रकाश चौटाला+रशीद मसूद+++को देख कर नहीं लगता के चार साल की सजा और १०० करोड़ का जुर्माना भी नेताओं की गतिविधियों में कोई सुधार ला पायेगा |
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की कैद और 100 करोड़ रपये के जुर्माने की सजा दी गयी।तीन अन्य आरोपियों में प्रत्येक पर 10-10 करोड रुपये के जुर्माना लगाया गया है।
चूंकि आज कल बॉलीवुड में १०० करोड़ रुपयों वाले क्लब का ज्यादा बोलबाला है |१०० करोड़ रुपयों के आंकड़े वाले हीरो/हिरोईन को सफल माना जा रहा है| सलमान खान+अक्षय कुमार+शाहरुख़ खान+अजय देवगन के बाद अब बीते जमाने की हिरोईन और वर्तमान में चेन्नई की शक्तिशाली मुख्य मंत्री+अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता जयराम भी इस १०० करोड़ रुपयों के क्लब में आ गई हैं| अंतर केवल इतना है कि जय ललिता को कमाई के बजाय १०० करोड़ का दंड देना होगा|शायद इसीलिए १० -१० करोड़ वाले दत्तक पुत्र वी इन सुधाकरन+आदि पात्रों का कोई विशेष जिक्र नहीं है|सब तरफ १०० करोड़ वाली जयललिता का ही बोल बाला है | १८ साल पुराने कथानक की पटकथा में थोड़ी रोचकता इस आर्थिक दंड से आ गई है |
जयललिता की कहानी में लालू प्रसाद यादव और रशीद मसूद के कथानक का रिपीटीशन हैक्योंकि इन्हे जेल की सजा भी सुनाई गई है| जेल के कारण इनके हाथो की सत्ता भी जाती रही है| अपने पूर्वर्ती नेताओं की भांति जयललिता ने भी हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी डाल दी है |अपने विरुद्ध सजा के विरोध में अपील भी हो गई है|मुकदद्मा कुछ और सालों तक आगे चल सकता है लेकिन ३९ सांसदों वाली अन्ना द्रमुक पार्टी में इनकी हुकूमत चलती रहेगी |

Ram Villas Paswan ,Today, Also Took Broom To Clean His Rampart

[New Delhi] Ram Villas Paswan ,Today, Also Took Broom To Clean His Rampart
Ram Villas Paswan launches Swachh Bharat Mission at FCI
Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Shri Ram Villas Paswan kicked off ‘Swachh Bharat Mission’ at the Food Corporation of India (FCI) HQrs with an appeal to the employees to wholeheartedly join the countrywide cleanliness drive.
Sweeping the complex of FCI, Shri Paswan said, “Swachh Bharat Mission is a laudable campaign being launched by the Government
Underlying the importance of voluntary cleaning of the surrounding areas Shri Paswan said that participation in such drive highlights the dignity of labour also.
Photo Caption
The Union Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Shri Ram Vilas Paswan participating in the Swachh Bharat Mission, in New Delhi on September 29, 2014

भारतीय प्रधान मंत्री के साथ न्यू यॉर्क में फोटो खिंचवाने की,वशीभूत प्रशंसकों में,लगी हौड़

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community .

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community .

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वशीकरण से प्रभावित अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के सोशल कार्यक्रम जारी है|अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकल कर पी एम भी अपने प्रशंसकों से अलग अलग मुलाकात कर रहे हैं और डिनर अटेंड कर रहे हैं हर कोई इस क्षण को कैमरे में कैद करने को लालायित दिख रहा है इसके लिए फोटो सेशन हो रहे हैं |
पी एम को देखने और उनके साथ डिनर का यह सिलसिला न्यूयॉर्क में जारी है|
भारतीय समुदाय द्वारा श्री मोदी के सम्मान में आयोजित भोज के अवसर पर केंद्रीय विदेश और प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज भी उपस्थित हुईं |
भारत के राजदूत द्वारा श्री मोदी के सम्मान में दिए गए भोज के अवसर पर बढ़ी संख्या में भारतीय समुदाय के हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के गणमान्य व्यक्ति आमंत्रित किये गए | .
 Narendra Modi with the organizers of the Indian community dinner Smt. Sushma Swaraj is also seen.

Narendra Modi with the organizers of the Indian community dinner
Smt. Sushma Swaraj is also seen.


PHOTO CAPTION
[1]The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community over the dinner, in New York on September 28, 2014.