Ad

Archive for: October 2014

ठाकुर राजनाथ सिंह जी हैदराबाद का तो पता नही हाँ यूं पी के थाने जरूर मंदिर होने चाहियें

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे गृह मंत्री ठाकुर राजनाथ सिंह जी ने अपने बढे दिल का परिचय देते हुए पुलिस थानों को न्याय के मंदिर में तब्दील हो जाने की वकालत की है ओये उन्होंने हैदराबाद के सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में परेड की सलामी के दौरान कहा है कि पुलिस के रूप में ही सरकार का चेहरा सबसे अधिक दिखाई देता है इसीलिए पुलिस अधिकारियों को ‘आधा फौलादी’ और ‘आधा मोम’ का होना चाहिए

झल्ला

वाकई ठाकुर साहब ने बात तो बढे पते की उवाची है |ठाकुर राजनाथ सिंह जी हैदराबाद का तो पता नही हाँ यूं पी के थाने जरूर मंदिर होने चाहियें इसीलिए यह बात हैदराबाद के बजाये अपनी यूंपी में कहते तो ज्यादा अच्छा होता+लाभकारी होता+गुणकारी होता

After Landslide Defeat Trembling”AAP”Party Condemns Retrograde Statements Against Women In Haryana

[New Delhi] To Find a Base In Haryana Trembling “AAP” Party Condemns Retrograde Statements Against Women in Haryana
After Having Landslide Defeat In Haryana The AAP Party demands that the Haryana government should immediately ban the meeting of Hindu Mahasabha to be held on Sunday, in which it wants to declare a dress code for women and a ban on their carrying mobile phones.
Party Says, It is shocking that the new BJP state government of Haryana is allowing such elements to give statements openly, which are in clear violation of law and breach all norms of the society.Even C M M L Khattar Is speaking on the subject
Mr Khattar, in an interview during elections had advised girls to dress decently and their freedom must be bound by some limits. He had gone on to praise the khaps for promoting Indian culture.
Though he has not repeated these views again, but the ministers of his cabinet appear to have emboldened organizations like Hindu Mahasabha to spread regressive views in the society.
Haryana agriculture minister OP Dhankar, who is no stranger to controversies, is on a Khaps promoting spree and his utterances seem to be encouraging organizations which pose a danger to the society.
The AAP is of the view that such talk and diktats against women are a deliberate attempt to push back the efforts for women equality. It is an attempt to restrict women to private spaces and continue their exploitation. Such diktats justify the use of force and violence against women and need to be strongly resisted.

Personal Belongings of Sardar V B Patel Are unique part of India`s heritage:PM

[New Delhi] Prime Minister Of India , Shri Narendra Modi, received personal belongings of Sardar Vallabhbhai Patel,
Indian P M Shri Modi ,on the 139th birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, today received some of the Sardar`s personal belongings from Ms. Sheila Ghatate, of Manjiri Trust, Delhi.
These items, including plates, cups and saucers etc used by Sardar Patel, had been willed to Ms. Ghatate by Shri Bipin Dahyabhai Patel, grandson of Sardar Patel, and his wife Lui.
The Prime Minister said the items constituted a unique part of India`s heritage. He added that appropriate arrangements would be made for their storage and preservation.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi receives personal belongings of Sardar Patel, in New Delhi on October 31, 2014.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों ने मानव शृंखला बनाई और एकता की शपथ ली

Radha Gobind Group Of institutions

Radha Gobind Group Of institutions

[मेरठ]विद्या ग्लोबल आई0बी0वल्र्ड+कैम्ब्रिज इन्टरनेषनल स्कूल और राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंन्स्टीटयूशन में आज लौह पुरुष +भारतीय बिस्मार्क सरदार वल्ल्भ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाया गया।इस अवसर पर सामुदायिक सेवा+ हेलोविन + क्विज+हुए और एकता की शपथ ग्रहण कराई गई
[१] बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल आई0बी0वल्र्ड और कैम्ब्रिज इन्टरनेषनल स्कूल में सामुदायिक सेवा, राष्ट्रीय एकता दिवस एवं हेलोविन का आयोजन किया गया। सामुदायिक सेवा के अन्तर्गत पी0वाईपी0, एम0वाईपी0 और एस0वाईपी0 के छात्र-छात्राओ द्वारा लाये गये वस्त्रों व खाद्यय वस्तुओं का वितरण जरूरतमंद, लोगो में किया गया। संस्था के प्रत्येक छात्र ने अपने हाथों से वस्तुओं का वितरण किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता के कार्यक्रम का शुभारंभ मषाल प्रज्ज्वल से हुआ। इस आयोजन में एम0वाईपी0 और एस0वाईपी0 के छात्र-छात्राओं ने भारत के मानचित्र के आकार में श्रंखला बनाई, कक्षा 11 की छात्रा शौर्या ने राष्ट्रीय एकता का महत्व बताया। तीन छात्र सेना के तीनों सेनाध्यक्षों के रूप में आए जिन्होने राष्ट्रीय घ्वज को सलामी दी।
इस आयोजन के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं ने हेलोविन शों का प्रदर्षन किया।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर जनरल जे0आर0भट्टी, प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा ने सभी बच्चों के समारोह आयोजन की प्रषंसा की व उनका उत्साहवर्धन किया। । अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
विद्या नाॅलेज पार्क के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र कुमार जैनए वाइस चैयरमेन श्री प्रदीप कुमार जैन, कार्यकारी निदेषक श्री सौरभ जैन ने सभी को हार्दिक षुभ कामनाएँ दी।
[२]राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंन्स्टीटयूशन में आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाया गया। इस अवसर पर कालिज में विभिन्न कार्यक्रम किये गये। सर्वप्रथम कालिज प्रेक्षागार में बी.टेक, एम.बी.ए. तथा एम.सी.ए. के विद्यार्थीयो के लिये सरदार बल्लभभाई पटेल के जीवन से सम्बधित एक क्विज का आयोजन किया गया । इसके बाद विद्यार्थीयो को सरदार पटेल के जीवन से सम्बधित एक वृत्तचित्र दिखाया गया। इसके बाद कालिज के प्रबंध निदेशक प्रो. इकराम हुसैन ने विद्यार्थीयो को सरदार पटेल के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि सरदार पटेल ने भारत वर्ष के लिये आजादी से पहले ओर आजादी के बाद जो कुछ किया वो अतुलनीय है। लौह पुरुष के जीवन से सबको सीख लेनी चाहिये ओर हमे हमेशा देशहित में त्याग के लिये तैयार रहना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका जैन ने किया।
प्रो. हुसैन ने राष्ट्र की एकता, अखंडता ओर सुरक्षा को बनाये रखने ओर स्वयं को देशहित मे पूर्णरुप से समर्पित करने हेतु प्रेरित करने के लिये एक शपथ दिलाई । इसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। प्रो. अनूप श्रीवास्तव, डीन डा. राजेश तिवारी, मीडिया प्रभारी डा. अमित शर्मा, डा. सिम्मी गुरवारा, डा. माधव सारस्वत, प्रो. एस.के.सिह, अभिषेक शर्मा, संदीप शर्मा, जय कुमार, डा. रुचि गोयल, संजीव गोयल आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता के लिए पहले गृह मंत्री को लेकर १५ वें पीएम नरेंद्र मोदी दौड़े और देश को दौड़ाया

, Shri Narendra Modi at Run for Unity, at the Rajpath

, Shri Narendra Modi at Run for Unity, at the Rajpath

[नई दिल्ली]राष्ट्रीय एकता के लिए पहले केंद्रीय गृह मंत्री को लेकर १५ वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौड़े और देश को दौड़ाया |सरदार पटेल अमर रहे और भारत माता की जय के साथ राष्ट्र भक्ति के नारों के साथ लगभग १५००० आम और विशिष्ठ लोगों ने दिल्ली में आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग लिया |स्वतंत्र भारत के साढ़े छह दशक के इतिहास में पहली बार पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया |
पी एम श्री मोदी ने सफ़ेद झंडी पर बने तिरंगे को दिखा कर दौड़ का शुभारम्भ किया |यह दौड़ राजपथ से इंडिया गेट तक थी |इससे पूर्व उन्होंने आह्वाहन किया कि सरदार पटेल ने हमें ”एक भारत” प्रदान किया-आओ हम सब मिलकर ”श्रेष्‍ठ भारत” का निर्माण करें|
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती एक प्रेरक क्षण है। जो राष्‍ट्र इतिहास को भूल जाता है वह इतिहास का निर्माण नहीं कर सकता। उन्‍होंने कहा कि भारत की गौरवशाली विरासत इसके महत्‍वाकांक्षी युवाओं को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। उन्‍होंने लोगों को याद दिलाया कि भारत की समृद्ध विरासत को वैचारिक आधार पर विभाजित नहीं किया जा सकता। उन्‍होंने श्रीमती इंदिरा गांधी का भी स्‍मरण किया और कहा कि आज उनकी पुण्‍य तिथि है। स्‍वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल के योगदान की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने सरदार पटेल की तुलना स्वामी विवेकानन्द और चाणक्य से करते हुए बताया कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद के बगैर स्वामी परमहंस अधूरे है उसी प्रकार महात्मा गांधी भी सरदार पटेल के बगैर अधूरे हैं उहोने उदहारण देते हुए बताया कि गांधी की सफलता में दांडी यात्रा का विशेष महत्व हैं इस यात्रा का आयोजन स्वयं सरदार पटेल ने ही किया था |जिस प्रकार चाणक्य ने मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया था ठीक उसी प्रकार सरदार पटेल ने भी साढ़े पांच सौ से अधिक निरंकुश रियासतों को मिला कर मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया | उन्होंने राष्ट्रीय एकता को समर्पित ये शब्द भी कहे
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying floral tribute to Sardar Patel on Rashtriya Ekta Diwas, at Patel Chowk,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying floral tribute to Sardar Patel on Rashtriya Ekta Diwas, at Patel Chowk,


भाषा अनेक, भाव एक.+राज्य अनेक, राष्ट्र एक+पंथ अनेक, लक्ष्य एक.+बोली अनेक, स्वर एक…
रंग अनेक, तिरंगा एक +समाज अनेक, भारत एक+रिवाज अनेक, संस्कार एक…
कार्य अनेक, संकल्प एक+राह अनेक, मंज़िल एक+चेहरे अनेक, मुस्कान एक…
श्री मोदी स्वयं मंच से नीचे उतरकर जनता के बीच आए और दौड़ में हिस्सा ले रहे लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री भी समान दूरी तक कदम ताल की ।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi flagging off Run for Unity, at the Rajpath on the occasion of Rashtriya Ekta Diwas Celebrations, in New Delhi on October 31, 2014.
The Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu, the Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj, the Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Ravi Shankar Prasad and other dignitaries are also seen.

दिल्ली में सरकार के लिए भाजपा को बचा कर नजीब ने अजीब जंग जीती और सुप्रीमकोर्ट से शाबाशी भी वसूली

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों ने क्या मखौल बना रखा हैओये दिल्ली में ना तो ये सरकार बना रहे हैं और ना ही चुनाव ही करवाने दे रहे हैं उलटे हसाडे अपने उप ऱाज्यपाल जनाब नजीब जंग साहब को भी हमसे छीन ले गए|ओये चुनाव हों तो हम भी भाजपा और “आप” वालों को उनकी अौकात दिखाएँ

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण मोदी के मोह पाश से निकलना अब इतना भी नहीं रहा आसान| इसी मोह पाश में बंधे नजीब ने अजीब जंग जीत ली है | भाजपा को बचा कर सुप्रीमकोर्ट से शाबाशी भी वसूली है |कल तक “आप” और आप लोग भाजपा को सत्ता लोलुप बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे लेकिन उसी भाजपा को आप लोगों के शिकंजों से निकाल कर नजीब साहब ने भाजपा को एक जंग जितवा दी है और आपके देखते देखते सुप्रीम कोर्ट से शाबाशी भी वसूल ली है

पीएम ने लोहपुरुष सरदार वल्ल्भभाई पटेल और आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धां‍जलि अर्पित की

प्रधानमंत्री ने लोह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल और आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धां‍जलि अर्पित की|
श्रीमती इंदिरा गांधी की आज पुण्य तिथि है |जबकि सरदार पटेल की आज १३९ वी जयंती है
भारत के १५वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा
“भारत माँ के महान सपूत, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शत् शत् नमन।” पी एम ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन गहन साहस, समर्पण और मातृभूमि की सेवा की यात्रा रहा. उन्होंने कहा कि वे सही अर्थों में आधुनिक भारत के निर्माता थे
प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्‍य तिथि‍पर उन्‍हें स्‍मरण करते हुए कहा
”श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्‍य तिथि‍पर उन्‍हें स्‍मरण करने में मैं अपने देश वासियों के साथ हूं.

Meditate for SomeTime Daily And Enjoy Brilliant Godly Lights Forever:Sant Rajinder Singh Ji

[New Delhi] Meditate for some time daily And enjoy Brilliant Godly Lights Forever :Sant Rajinder Singh Ji Maharaj
The Spiritual Guru Sant Rajinder Singh Ji Maharaj Inspires To Meditate And Light The Soul
Head Guru Of Science Of Spirituality And Sawan Kripal Ruhani Mission Sant Rajinder Singh Ji Maharaj ,While Showing the importance of festivals ,says that The festival of Diwali, or “The Festival of Lights,” is a holiday in which families light lamps, which illumine the night.On Diwali, it is traditional to light candles and lamps But It is a time to reflect upon the importance of lighting our inner lamps—the light of the soul.
That light within us is the Light and Sound of God. Once lit it burns forever.The Light of God is within.
By meditating daily, we can see for ourselves the Light of God burning within. As we meditate and go within, we see the same Light of God that shines in us glowing in all other people as well. That sense of unity breaks down the outer divisions that typically divide people. Such holidays which are celebrated as one family are an expression of our sense of oneness both internally and externally.
This holiday is a time to remember to not only enjoy the outer lights but to go within to enjoy the inner Lights. Brilliant lights await us within.We need only to sit in meditation for some time daily to enjoy them.

सोनीपत के पी एन बी के सेंधमार और आभूषण भी बरामद

[चंडीगढ़]इसे मनोहर लाल खट्टर की पहली सफलता ही कहा जाएगा क्योंकि मात्र ७२ घंटों में पी एन बी सेंधमारी के आरोपियों की न केवल पहचान कर के उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई वरन चुराया गया सोना और नकदी की बरामदगी भी दिखाई जाने लगी है \
बीते दिनों सोनीपत के पी एन बी में सुरंग खोदकर लॉकरों में हुई सेंधमारी को खोल लिया गया है|बैंक के समीप खंडहरनुमा मकान के मालिक महिपाल व उसके रियल स्टेट दलाल सतीश ने अपने चंद कुख्यात साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था ।
केवल 72 घंटों में फ़िल्मी स्टाइल में अंजाम दी गई इस वारदात का खुलासा करके हरियाणा पुलिस ने सतीश सहित बलराज + सुरेंद्र उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। भारी मात्रा में सोने के आभूषण+रुपये बरामद हुए हैं। माकन मालिक महिपाल ने आत्महत्या कर ली है + राजेश फरार बताया जा रहा है। बरामद सोने की कीमत करीब १०-११ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े गए सेंधमारों ने ही गोहाना में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा तक 84 फीट लंबी सुरंग खोद कर 78 लॉकरों से आभूषण और नकदी चुराए थे।

सियासत में उपेक्षित शाही मस्जिद के इमाम ने सियासी झाड़ फूंक के लिए पाकिस्तानी”शरीफ”सिद्ध बुलाया होगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया इस सैय्यद अहमद भुखारी की नंगई तो देखो |इसने अपने पुत्र के अभिषेक दस्तारबंदी [anointment ceremony] में नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी को तो बुलाया नहीं उलटे नमक छिड़कने के लिए भारत के खिलाफ आग उगल रहे पाकिस्तान के पी एम जनाब नवाज शरीफ को २२ नवम्बर के लिए दावतनामा भेज दिया ओये ये तो देश द्रोह ही हुआ के नहीं

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी आप ने पुरानी कहावत नहीं सुनी कि “घर का जोगी जोगना बाहर का जोगी सिद्ध” इस कहावत के वशीभूत होकर ही सियासी हलकों में उपेक्षित शाही मस्जिद के इमाम साहब ने सियासी झाड़ फूंक के लिए बाहर से शरीफ सिद्ध बुलाया होगा