Ad

Archive for: October 2014

हरियाणा के पायजामा को बांधे रखने के लिए नाड़े की जरुरत होती है इसीलिए लम्बे कुर्ते से इज्जत ढके रहो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया जनता जनार्दन ने हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी को लोक सभा के चुनावों में कुर्ता देकर प्रधान मंत्री तो बना दिया लेकिन हमें ये हरियाणा+महाराष्ट्र में पायजामा कांग्रेस के पास ही है|इसीलिए बेशर्म कांग्रेसी हसाड़ी कुर्ते वाली सरकार की झेल झेल करते रहते हैं |ओये हसाडे ठाकुर साहब राजनाथ सिंह जी ने हरियाणा के किलायत [कैथल] की चुनावी जन सभा में तो खुले आम पायजामा मांग भी लिया है | ओये अगर इन प्रदेशों कीजनता जनार्दन विधान सभाओं में हमें जीत दिलवा कर हमें पायजामा भी पहनवा दे तो हो जाएगी बल्ले बल्ले|भ्र्ष्टाचारी कांग्रेसी हो जायेंगे थल्ले थल्ले

झल्ला

ओ मेरे चतुर होते जा रहे सेठ जीआप जी को मालूम होना चाहिए के दो पायंचे वाले पायजामा को बांधे रखने के लिए एक अदद स्ट्रांग नाड़े की जरुरत होती है जो महाराष्ट्र और हरियाणा में फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा |हुड्डा +पृथ्वी राज चव्हाण नामी नाडों की जब तक काट न मिले तब तक कुर्ते की लम्बाई से ही अपनी इज्जत बचा कर रखो और मजबूत नाड़े की तलाश करो

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला इस साल बकरीद(ईद-उल-जुहा)नहीं मनाएंगी

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला इस साल बकरीद(ईद-उल-जुहा)नहीं मनाएंगी|
डॉ. नजमा हेपतुल्ला जम्मू-कश्मीर बाढ़ और पटना भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने के कारण बकरीद नहीं मनायेंगी|
डॉ नजमा केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री हैं|उन्होंने ईद मनाने के लिए निर्धारित अपनी व्यक्तिगत धनराशि को प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में देने की घोषणा भी की है |
केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने इस साल बकरीद (ईद-उल-जुहा) नहीं मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आई बाढ़ और उससे हुई तबाही तथा पटना में दशहरा त्यौहार मनाने के दौरान भगदड़ में बड़े पैमाने पर लोगों के मारे जाने पर यह फैसला लिया। इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने ईद को मनाने के लिए निर्धारित अपनी व्यक्तिगत धनराशि को प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में देने का भी फैसला लिया।
ईद की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मक्का की वार्षिक यात्रा हज के पूरा होने के बाद यह त्यौहार पूरी दुनिया के मुस्लिमों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए पहले ही 1000 करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की है। इसके अलावा डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने 17 सितम्बर, 2014 को जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास और राहत के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के तहत 120 करोड़ रूपये देने की घोषणा की थी।

रावण दहन के पश्चात अव्यवस्था के रावण ने पटना में ४० निर्दोष जिंदगियों को लील लिया

[पटना] रावण दहन के पश्चात अव्यवस्था के रावण ने अपना विकराल रूप दिखाया और ४० निर्दोष जिंदगियों को लील लिया|यह हादसा जीतन राम मांझी मुख्य मंत्री की मौजूदगी में हुआ|इससे पूर्व चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी की विशाल चुनावी सभा में भी हलके विस्फोट करके भगदड़ मचाने का प्रयास किया गया था |अब चालाकी से मात्र अफवाह उड़ा कर जनहानि के उद्देश्य को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर ली गई है|
लेकिन उस समय मोदी के धैर्य और न्रेतत्व कौशल से स्थिति को काबू में कर लिया गया| दुर्भाग्य से अबकी बार न तो चीफ मिनिस्टर सक्षम न्रेतत्व दिखाने को उत्सुक दिखे और ना ही व्यवस्था को ही दिशा प्रदान कर सके यहाँ तक के डी एम और प्रदेश सचिव द्वारा मृतकों और घायलों के प्रति अलग अलग आंकड़े आते रहे |डी एम ने तो यहाँ तक कहा के घायलों की संख्या १५ है और सबको बचालिये जाने का आश्वासन भी दिया मगर मृतकों की संख्या ही ४० तक जा पहुंची|यह अस्पताल की व्यवस्था की विश्वसनीयता को उजागर करने के लिए भी पर्याप्त है |
बिहार की राजधानी पटना में दशहरा उत्सव संपन्न होने के बाद गांधी मैदान में कम रौशनी के कारण अफवाहों ने कहर बरपाया |किसी ने कहा बिजली का तार टूट गया तो किसी ने बच्चे के गिरने की बात कही बहरहाल निकासी के लिए एक मात्र बनाये गए राम ग़ुलाम द्वार से निकलने की आपाधापी में भगदड़ मच गई जिसके फलस्वरूप एक दूसरे से कुचल कर कम से कम ४० लोग मारे गए जिनमें २५ महिलाएं और ५ बच्चे हैं||
दशहरे के अवसर पर रावण दहन के पश्चात हुए इस हादसे में घायलों की संख्या भी सैंकड़ा पार कर चुकी है |
दशहरा उत्सव के बाद पटना के गांधी मैदान के बाहर आक्रोशित लोगों की भीड़ ने पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक यातायात चौकी में जमकर तोड़फोड़ की ।
इस ऐतिहासिक गांधी मैदान में भगदड़ तो अफवाहों के कारण हुई, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से ४० लोग मारे गए और सौ से ज्यादा घायल हो गए।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार भारी संख्या में जुटी भीड़ के बावजूद प्रशासन ने सड़कों पर लाइट तक की सुविधा नहीं करा रखी थी। यहाँ तक की निकासी द्वार पर भी पर्याप्त रौशनी का अभाव था|
इस मैदान पर दशहरा देखने वालों की भीड़ तो हर साल उमड़ती है, लेकिन शुक्रवार शाम यहां लगभग पांच लाख से ज्यादा लोग एकत्र हो गए।
प्रधान मंत्री ने इसे संज्ञान में लेते हुए फोन पर सी एम से जानकारी हासिल की और मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया|
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पी एम एन आर फंड से मृतकों के परिजनों के लिए २-२ लाख और घायलों के लिए ५०-५० हजार की सहायता राशि का एलान किया

आरएसएस के दशहरा पर भी लगा राजनीतिक ग्रहण:खबर चलाने के लिए डी डी की आलोचना

आरएसएस के दशहरा पर भी लगा राजनीतिक ग्रहण:खबर चलाने के लिए डी डी की आलोचना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर सेक्युलर पार्टियां अक्सर भाजपा की आलोचना करती आई है आज भी सरसंघचालक मोहन भागवत के दूरदर्शन पर टेलीकास्ट को लेकर प्रधान मंत्री पर निशाना साधा गया है |कांग्रेस+लेफ्टिस्ट सी पी आई +आम आदमी पार्टी आदि ने पब्लिक ब्राडकास्टिंग का दुरूपयोग बताया है| सत्ता रुड भाजपा ने आर एस एस प्रमुख की बातों को प्रासंगिक बताया|आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने जहाँ नरेंद्र मोदी की सरकार की पीठ थपथपाई वहीं मोदी ने भी सर संघ चालक द्वारा उठाये गए सुधारों के मुद्दो को स्पोर्ट किया |
आर एस एस का ८९ वां स्थापना पारम्परिक तरीके से देश भर में मनाया गया |इस दशहरे पर प्रतिवर्ष की भांति गणवेश में मार्च पास्ट निकाला गया |नागपुर के रेशम बाग़ मुख्यालय पर सरसंघचालक मोहन भागवत का भाषण हुआ|अबकी बार सत्ता परिवर्तन होने के फलस्वरूप दूरदर्शन ने भी अन्य चैनलों के साथ इसका प्रसारण किया|क्योंकि यह पहली बार हुआ है सो विपक्ष को मौका हाथ लग गया |कांग्रेस और सी पी आई ने इस प्रसारण को पब्लिक ब्रॉडकास्टर का दुरूपयोग कह कर इसका विरोद्ध किया |एक इतिहासकार रामचन्द्र गुहा ने ट्वीट करके इन मुद्दे को यह कह कर हवा दी कि विजय दशमी भाषण की लाइव कवरेज सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग है|
कांग्रेस ने भी इसे केरी करते हुए एक घंटे के टेलीकास्ट को खतरनाक परंपरा बताया और आर एस एस को विवादित संघठन बताने में देरी नहीं की |
इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने यह कह कर पल्ला झाड़ा कि प्रसार भारती को स्वयत्तता है और ख़बरों के महत्व के अनुसार उन्हें निर्णय लेने की पूरी स्वतंत्रता हैप्रधान मंत्री ने स्वयं रक्षा कमान सँभालते हुए मोहन भागवत के भाषण को सार्वगर्भित और प्रसांगिक बताया

नरेंद्र मोदी ने रेडियो के राम बाण से अनेकों विसंगतियों पर प्रहार करते हुए दशहरा मनाया

प्रधान मंत्री ने रेडियो के राम बाण से अनेकों विसंगतियों पर प्रहार करते हुए दशहरा मनाया | २४ भाषाओँ में एक साथ जारी इस माध्यम का प्रयोग करके पी एम ने रेडियो विज्ञान के उपेक्षित पिता जगदीश चन्द्र बसु को भी श्रद्धांजलि दी| रेडियो के महत्व को बढ़ावा देते हुए हाशिये में आ चुके रेडियो के माध्यम को एक बार फिर से इसके महत्व को स्थापित किया रेडियो की इस आकाश वाणी के माध्यम से एक सस्ता और सरकारी संचार माध्यम जागृत किया गया है |इससे महंगे और निरंकुश होते जा रहे एलेक्टोनिक्स+प्रिंट मीडिया को उत्तर दिया जा सकेगा |सोशल मीडिया फेस बुक +ट्विटर आदि पर विदेशों की पकड़ हैं सो उन पर भी निर्भरता कम होगी|रेडियो के निर्माण को प्रोत्साहन मिल सकेगा जिससे रोजगार के नए अवसर उत्प्न्न होंगे |
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय दशमी के पावन पर्व पर आज रेडियो के माध्यम से मन की बाते साँझा की|सरल भाषा में लोक कथाओं का वर्ण करते हुए उन्होंने अनेकों प्रतीकों का प्रयोग किया| स्वामी विवेकानंद की शेर और भेड़ की कहानी से जहाँ उन्होंने जनता के आत्मसम्मान को जगाने का प्रयास किया वहीँ विकलांग बच्चों में उत्साह भी जगाया| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भांति लोगों को जोड़ें के लिए मुंबई के गणेश वेंकटादरी +गौतम पाल आदि का उदाहरण भी दिया |
मोदी ने महात्मा गांधी की खादी को प्रोमोट करते हुए करघा उद्योग में रोजगार के अवसरों को बढ़ावादेने के लिए उन्होंने कहा
“हम जब महात्मा गांधी की बात करते हैं, तो खादी की बात बहुत स्वाभाविक ध्यान में आती है। आपके परिवार में अनेक प्रकार के वस्त्र होंगे, अनेक प्रकार के वस्त्र होंगे, अनेक प्रकार के फैब्रिक्स होंगे, अनेक कंपनियों के products होंगे, क्या उसमें एक खादी का नहीं हो सकता क्या, मैं अपको खादीधारी बनने के लिए नहीं कह रहा, आप पूर्ण खादीधारी होने का व्रत करें, ये भी नहीं कह रहा। मैं सिर्फ इतना कहता हूं कि कम से कम एक चीज, भले ही वह हैंडकरचीफ, भले घर में नहाने का तौलिया हो, भले हो सकता है बैडशीट हो, तकिए का कबर हो, पर्दा हो, कुछ तो भी हो, अगर परिवार में हर प्रकार के फैब्रिक्स का शौक है, हर प्रकार के कपड़ों का शौक है, तो ये नियमित होना चाहिए और ये मैं इसलिए कह रहा हूं कि अगर आप खादी का वस्त्र खरीदते हैं तो एक गरीब के घर में दीवाली का दीया जलता है और इसीलिए एकाध चीज … और इन दिनों तो 2 अक्टूबर से लेकर करीब महीने भर खादी के बाजार में स्पेशल डिस्काउंट होता है, उसका फायदा भी उठा सकते हैं। एक छोटी चीज…… और आग्रहपूर्वक इसको करिए और आप देखिए गरीब के साथ आपका कैसा जुड़ाव आता है। उस पर आपको कैसी सफलता मिलती है।”
पी एम ने बीते दिन चलाये गए क्लीन इंडिया अभियान का हवाला देते हुए बताया
“कल 2 अक्टूबर पर महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर “स्वच्छ‍भारत” का अभियान सवा सौ करोड़ देशवासियों ने आरंभ किया है। मुझे विश्वास है कि आप सब इसको आगे बढ़ाएंगे। मैंने कल एक बात कही थी “स्वच्छ भारत अभियान” में कि मैं नौ लोगों को निमंत्रित करूंगा और वे खुद सफाई करते हुए अपने वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करेंगे और वे ‘और’ नौ लोगों को निमंत्रित करेंगे। आप भी इसमें जुडि़ए, आप सफाई कीजिए, आप जिन नौ लोगों का आह्वान करना चाहते हैं, उनको कीजिए, वे भी सफाई करें, आपके साथी मित्रों को कहिए, बहुत ऊपर जाने की जरूरत नहीं, और नौ लोगों को कहें, फिर वो और नौ लोगों को कहें, धीरे-धीरे पूरे देश में ये माहौल बन जाएगा। मैं विश्वास करता हूं कि इस काम को आप आगे बढ़ायेंगे।”
लोगों को सीधे कनेक्ट करने के लिए मोदी ने गौतम पाल के ई मेल का भी जिक्र किया
उन्होंने बताया “इन दिनों मुझे ई-मेल के द्वारा सोशल मीडिया के द्वारा, फेस-बुक के द्वारा कई मित्र मुझे चिट्ठी लिखते हैं। एक गौतम पाल ने एक चिंता जताई है, उसने कहा है कि जो स्पैशली एबल्ड चाईल्ड होते हैं, उन बालकों के लिए नगरपालिका हो, महानगरपालिका, पंचायत हो, उसमें कोई न कोई विशेष योजनाएं होती रहनी चाहिएं। उनका हौसला बुलन्द करना चाहिए। मुझे उनका ये सुझाव अच्छा लगा क्यों कि मेरा अपना अनुभव है कि जब मैं गुजरात में मुख्यामंत्री था तो 2011 में एथेन्स में जो स्पेशल ओलम्पिक होता है, उसमें जब गुजरात के बच्चे गये और विजयी होकर आये तो मैंने उन सब बच्चों को, स्पेशली एबल्ड बच्चों को मैंने घर बुलाया। मैंने दो घंटे उनके साथ बिताये, शायद वो मेरे जीवन का बहुत ही इमोशनल, बड़ा प्रेरक, वो घटना थी। क्योंकि मैं मानता हूं कि किसी परिवार में स्पेशली एबल्ड बालक है तो सिर्फ उनके मां-बाप का दायित्व नहीं है। ये पूरे समाज का दायित्व है। परमात्मा ने शायद उस परिवार को पसंद किया है, लेकिन वो बालक तो सारे राष्ट्र् की जिम्मेसदारी होता है। बाद में इतना मैं इमोशनली टच हो गया था कि मैं गुजरात में स्पे‍शली एबल्ड बच्चों के लिए अलग ओलम्पिक करता था। हजारों बालक आते थे, उनके मां-बाप आते थे। मैं खुद जाता था। ऐसा एक विश्वास का वातावरण पैदा होता था और इसलिए मैं गौतम पाल के सुझाव, जो उन्होंने दिया है, इसके लिये मैं, मुझे अच्छा लगा और मेरा मन कर गया कि मैं मुझे जो ये सुझाव आया है मैं आपके साथ शेयर करूं।”
प्रधान मंत्री ने जनता से केवल सरकार पर आश्रित रहने के बजाय स्वयं अपनी शक्ति पहचान कर अपनी इच्छा शक्ति जगाने का आह्वाहन करते हुए कहा कि
“एक कथा मुझे और भी ध्यान आती है। एक बार एक राहगीर रास्ते के किनारे पर बैठा था और आते-आते सबको पूछ रहा था मुझे वहाँ पहुंचना है, रास्ता कहा है। पहले को पूछा, दूसरे को पूछा, चौथे को पूछा। सबको पूछता ही रहता था और उसके बगल में एक सज्जन बेठे थे। वो सारा देख रहे थे। बाद में खड़ा हुआ। खड़ा होकर किसी को पूछने लगा, तो वो सज्जन खड़े हो करके उनके पास आये। उसने कहा – देखो भाई, तुमको जहां जाना है न, उसका रास्ता इस तरफ से जाता है। तो उस राहगीर ने उसको पूछा कि भाई साहब आप इतनी देर से मेरे बगल में बेठे हो, मैं इतने लोगों को रास्ता पूछ रहा हूं, कोई मुझे बता नहीं रहा है। आपको पता था तो आप क्यों नहीं बताते थे। बोले, मुझे भरोसा नहीं था कि तुम सचमुच में चलकर के जाना चाहते हो या नहीं चाहते हो। या ऐसे ही जानकारी के लिए पूछते रहते हो। लेकिन जब तुम खड़े हो गये तो मेरा मन कर गया कि हां अब तो इस आदमी को जाना है, पक्का लगता है। तब जा करके मुझे लगा कि मुझे आपको रास्ता दिखाना चाहिए।”
रेडियो के माध्यम से रोजगार+आर्थिकप्रग्रति+संचार+ प्रसारपर खर्चे में कमी+ लोगों की सरकार के साथ सीधे भागेदारी+जनता के लिए जनता से ही नए सुझावों का आगमन+ राजनीती करने के लिए एक सस्ता मंच +मेदे में कम्पीटीशन+और सबसे बढ़ा रेडियो के पिता कहे जाने वाले उपेक्षित बंगाली वैज्ञानिक जगदीश चद्र बसु को सच्ची श्रद्धांजलि

मोदी भापे “कांग्रेस” के सफाये के लिए खाखड़ा पीजा खा कर कांग्रेसियों को तोडना शुरू कर दिया?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नरेंद्र मोदी अब हसाडे नाल कौन सा नया खेल खेलने लग गया? देख तो कल तक जिस केरल से हसाडे सांसद शशि थरूर को ५० करोड़ की गर्ल फ्रेंड[सुगंधा]वाला नेता बता रहे थे |आज अपने नव सफाई रत्नों को डेकोरेट करने के लिए उसी शशि थरूर का इस्तेमाल करने लग गए हैंओये ऐसा यूं टर्न कहीं देखा है ? कभी सुना है?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी[ एक] तो अब बेचारी सुगंधा इस दुनिया में रही नहीं [दूसरे] नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने खाखड़ा पीजा+ढोकला खा खा कर कसम खाई थी कि देश से आप जी की “कांग्रेस” को समाप्त कर देंगे अब ये तो आप जी भी मानोगे न कि कांग्रेस के सफाये के लिए विशेष तौर पर कश्मीरी कांग्रेसियों को तोड़ना जरूरी है|

नरेंद्र मोदी ने झाड़ू चलाई+कूड़ाउठाया+वॉकथॉन किया और कहलवाया न तो गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे

The Prime Minister, Shri Narendra Modi launching the cleanliness drive for Swacch Bharat Mission from Valmiki Basti,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi launching the cleanliness drive for Swacch Bharat Mission from Valmiki Basti,

[नई दिल्ली]भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महात्मा गांधी+लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की |झाड़ू लगाया+कूड़ा उठाया+टॉयलेट का फीता काटा और लोगों से महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का आह्वान किया।उन्होंने शपथ भी दिलाई की लोग न तो गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे।
राजधानी में राजपथ पर स्वच्छ भारत अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत माता के दो महान सपूतों महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे श्री शास्त्री द्वारा ”जय जवान, जय किसान” का नारा दिए जाने के बाद किसानों ने कड़ी मेहनत की और देश को खाद्य सुरक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाया। उन्होंने कहा कि गांधीजी के दो सपनों (भारत छोड़ो और स्वच्छ भारत) में से एक को हकीकत में बदलने में लोगों ने मदद की। हालांकि, स्वच्छ भारत का दूसरा सपना अब भी पूरा होना बाकी है। उन्होंने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने की खातिर यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम वर्ष 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाए जाने तक उनके स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करें।
प्रधानमंत्री ने देश की सभी पिछली सरकारों और सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा सफाई को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने का काम किसी एक व्यक्ति या अकेले सरकार का नहीं है, यह काम तो देश के 125 करोड़ लोगों द्वारा किया जाना है जो भारत माता के पुत्र-पुत्रियां हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को एक जन आंदोलन में तब्‍दील करना चाहिए। लोगों को ठान लेना चाहिए कि वह न तो गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक साफ-सफाई न होने के चलते भारत में प्रति व्‍यक्ति औसतन 6500 रुपये जाया हो जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि इसके मद्देनजर स्‍वच्‍छ भारत जन स्‍वास्‍थ्‍य पर अनुकूल असर डालेगा और इसके साथ ही गरीबों की गाढ़ी कमाई की बचत भी होगी, जिससे अंतत: राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण योगदान होगा। उन्‍होंने लोगों से साफ-सफाई के सपने को साकार करने के लिए इसमें हर वर्ष 100 घंटे योगदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने शौचालय बनाने की अहमियत को भी रेखांकित किया। उन्‍होंने कहा कि साफ-सफाई को राजनीतिक चश्‍मे से नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे देशभक्ति और जन स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति कटिबद्धता से जोड़ कर देखा जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत अभियान में योगदान देने और सोशल मीडिया पर इसे साझा करने के लिए उन्‍होंने नौ हस्‍तियों को आमंत्रित किया है, जिनमें [१]मृदुला सिन्‍हा[२]सचिन तेंदुलकर[३]बाबा रामदेव[४]शशि थरूर[५]अनिल अंबानी[६]कमल हसन[७]सलमान खान[८]प्रियंका चोपड़ा [९] ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ की टीम शामिल हैं।
उन्‍होंने बताया कि इन कार्यों को अंजाम देने के लिए नौ अन्‍य लोगों को आमंत्रित किया गया है और इस तरह एक श्रृंखला-सी बना दी गई है।
प्रधानमंत्री ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान के प्रतीक चिन्‍ह और इसके नारे से जुड़ी प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी। ये हैं- महाराष्‍ट्र से अनंत और गुजरात से भाग्‍यश्री। नारा है- ‘एक कदम स्‍वच्‍छता की ओर’। प्रधानमंत्री जब उपस्‍थित भीड़ को स्‍वच्‍छता की शपथ दिला रहे थे तो उस वक्‍त जाने-माने फिल्‍म अभिनेता आमिर खान ने भी मंच साझा किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री राजघाट एवं विजयघाट गए और देश के दो महान सपूतों महात्‍मा गांधी और लाल बहादुर शास्‍त्री की जयंती पर उन्‍हें पुष्‍पांजलि अर्पित की। इसके बाद वह वाल्‍मीकि बस्‍ती गए, जहां महात्‍मा गांधी एक बार रुके थे। प्रधानमंत्री ने यहीं से स्‍वच्‍छता अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने नई दिल्‍ली स्‍थित मंदिर मार्ग पुलिस स्‍टेशन का औचक निरीक्षण भी किया। प्रधानमंत्री ने स्‍वयं एक झाडू लेकर धूल की सफाई की। बाद में उन्‍होंने पुलिस अधिकारियों से स्‍वच्‍छता बनाए रखने का आह्वान किया।डी आर डी ओ द्वारा निर्मित टॉयलेट को भी राष्ट्र को समर्पित किया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi participating into the “Swacch Bharat Walkathon”, at India Gate, in New Delhi on October 02, 2014.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मंदिर मार्ग स्थित पुलिस थाना परिसर की सफाई को झाडू चलाया

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मंदिर मार्ग स्थित पुलिस थाना परिसर की सफाई को झाडू चलाया |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर मार्ग स्थित पुलिस थाना परिसर की सफाई की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में मंदिर मार्ग पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। वाल्मीकि बस्ती जाते हुए उन्होंने सरकारी काफिले को मंदिर मार्ग पुलिस थाने पर रोकने के लिए कहा। वहां पर गंदगी देखकर प्रधानमंत्री ने स्वयं झाडू उठाकर सफाई की। पुलिस अधिकारी यह देखकर उनकी ओर दौड़े। प्रधानमंत्री ने वाल्मीकि बस्ती जाने से पूर्व पुलिस अधिकारियों से साफ-सफाई रखने के लिए कहा। जिसके पश्चात पोलिस कर्मी भी सफाई करते देखे गए
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi cleaning the premises of Mandir Marg Police Station during his surprise visit, in New Delhi on October 02, 2014.

मेरठ भी बोला”यस क्लीन इंडिया”पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का जादू

Swachh Bharat Abhiyan In shobhit university

Swachh Bharat Abhiyan In shobhit university

[मेरठ]मेरठ भी बोला”यस क्लीन इंडिया”पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का जादूप्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का जादू आज मेरठ के सर पर भी चढ़ कर बोला यस क्लीन इंडिया
शोभित यूनिवर्सिटी+राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल+ एस एल ऐ ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप+छावनी परिषद में बढ़ी संख्या में लोगों ने शपथ ग्रहण कीऔर इच्छा से झाड़ू चलाये |
[१] गढ रोड स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में गाॅधी जंयती के अवसर पर महात्मा गाॅधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए बच्चो ने रघुपति राघव राजा राम नामक गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वर्तमान प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने संस्थान एवं शहर को स्वच्छ रखने की शपथ खायी। स्कूल के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी ने सभी विद्यार्थीयो को स्वच्छ भारत की शपथ दिलायी। इसके बाद सभी उपस्थित विद्यार्थीयो शिक्षको एवं कर्मचारीयो ने स्कूल परिसर की संकेतात्मक सफाई की। इस अवसर पर एक पौधा रोपण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गयी। । प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाशिनी गोविंदन ने विस्तार से स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे सभी को जानकारी दी। गुनगुन, शुभ, निष्ठा, अवि जिन्दल, मयंकपाल, संयम सिंह, ओवेश नवाज, शिवम, पार्थ, रिह्दम, रोहन, उदय, कनिका, वेदांत आदि बच्चे उपस्थित रहे।
RGPSchool

RGPSchool


[२]पी एम +शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी यू जी सी के द्वारा स्वछता के प्रति जागरूकता बनाये रखने के सन्देश का शोभित विश्वविद्यालय ने पालन किया| शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलसचिव डॉ जयानंद, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ रेखा दिक्षीत, प्रो योगेश अवस्थी तथा शिक्षकगण, छात्रगण तथा कर्मचारी ने सामूहिक तौर पर कैंपस के हर एक कोने, हर एक विभाग, कक्षा, कैंटीन, मेस तथा क्रीडास्थलों की सफाई की| इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा की इस अभियान से छात्रों में सफाई व् स्वछता के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी|
SLA 510 AB Workshop

SLA 510 AB Workshop

अभियान को शुरू करने के साथ प्रो योगेश अवस्थी ने विश्वविद्यालय के लोगों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई। इसमें कहा गया, ‘मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्‍वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा। मैं ना गंदगी करूंगा, ना किसी और को करने दूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। कैंपस के पेय जल, शौचालयों की साफ सफाई के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलायी गयी
[३]छावनी छेत्र में स्थित सी डी ऐ के अधीनस्थ कार्यालय ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप में ऐ ऐ ओ चांदबीर सिंह ने शपथ ग्रहण कराई |परिसर की सफाई भी की गई|
[४]छावनी परिषद के अधिकारी और पार्षदों ने मिल कर प्रतीकात्मक सफाई अभियान चलाया |

मोदी भापा अमेरिका फ़तेह करके अभी स्वदेश पहुंचा भी नहीं कि विपक्षियो ने रंडी रोना शुरू कर दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हद ही हो गई यारा
देख तो एक तरफ हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी मात्र पांच दिनों में अमेरिका का दिल फ़तेह करके अभी स्वदेश पहुंचे भी नहीं कि इन कांग्रेसियों ने रंडी रोना शुरू कर दिया | कांग्रेसियों के प्रवकता जनाब आनंद शर्मा अपनी मिक्स्ड दाढ़ी +मूंछों में से गाली गफतौर का रोल निभाते हुए मोदी जी के दौरे को निराशाजनक बताने पर तुल गए हैं|शर्मा जी तो यहाँ तक कह रहे हैं कि इस दौरे में रक्षा+आतंकवाद के मुद्दों पर कुछ हासिल नहीं हुआ |ओये यारा ठीक है डॉ मन मोहन सिंह ने भी कुछ अच्छे काम किये थे लेकिन उनकी आड़ में हसाडे पी एम की आलोचना कुछ हजम नहीं हो रही

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी कहा गया है कि सहारे के लिए डूबता हुआ तिनके से भी आस लगा बैठता है और ये महाशय जी अब विपक्ष में हैं विपक्ष के रोल के लिए अनुभव की कमी है |इसीलिए इन्हें अपने खुद के लिए नकारात्मक विपक्षी भूमिका निभानी स्वभाविक है |अब देखो वयोवृद्ध डड्डा लाल कृष्ण आडवाणी ने भी मोदी भापे की आलोचना करने के लिए अटल बिहारी वाजपई से तुलना की है|बात सही भी है मोदी भापा तो खुद भी अटल जी की तारीफ के पुल बांधते रहते हैं