आम आदमी पार्टी [आप] ने संसद के शीतकालीन सत्र मेंआये अपने सांसदों को दिल्ली विधान सभा के चुनावों के प्रचार में उतार दिया है पंजाब के स्टार कलाकार भगवंत मान ने आज रविवार को अनेकों प्रचार सभाओं को सम्बोधित किया और अपनी विशेष शैली में कांग्रेस और भाजपा पर व्यंग बाण चलाये और श्रोताओ का मनोरंजन किया |कांग्रेस और भाजपा की कार्यशैली पर तो उन्होंने व्यंग चलाये मगर अपनी पार्टी के घोषित ड्रग्स के विरुद्ध अभियान+वाई फाई सिटी को भूल पश्चिम विहार के डी ए वी पार्क की एक सभा में अपने समर्थकों के साथ निश्चित समय से घंटा विलम्भ से पहुंचे भगवंत मान ने जहाँ एक तरफ संसद मार्ग में मुग़ल शासकों के नाम उछाले तो दूसरी तरफ विधायक प्रत्याशी सत्येन्द्र जैन ने इसे आप और बिजली उत्पादकों के बीच की लड़ाई बताया |
आप द्वारा पहली लड़ाई कांग्रेस के खिलाफ लड़ी गई थी जिसमे कांग्रेस की स्पोर्ट से ४९ दिन की सरकार बनाई |उसके पश्चात लोकसभा के लिए भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला गया |जिसम पंजाब में केवल चार सीटें मिली |
इसके साथ ही उन्होंने बिजली की कीमतों में कमी का लाभ सभी को देने का आश्वासन दिया गौरतलब है कि पहले यह छूट केवल ४०० यूनिट्स से नीचे वाले उपभोक्ताओं के लिए ही थी
हमेशा की तरह डोनेशन के लिए बॉक्स रखा गया लेकिन दानदाता के नाम पर केवल एक सदस्य ही १००/= डालता दिखाई दिया |
Archive for: November 2014
“आप” ने दिल्ली में चुनावी सभाओं में पंजाब से आये सांसद स्टार भगवंत मान को उतारा
भारतीय रेल मंत्रालय रेलगाडि़यों में चिकित्सा फर्स्ट एड उपलब्ध कराएगी:दूरसंचार अभी दूर
भारतीय रेल मंत्रालय अब रेलगाडि़यों में चिकित्सा के लिए फर्स्ट एड उपलब्ध कराएगी |दूरसंचार सेवा सुविधा अभी दूर है |
रेल यात्रियों को आवश्यकता पड़ने पर फर्स्ट एड प्रदान करने के लिए यात्रियों को ले जा रही गाडि़यों में फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा लंबी दूरी की कुछ विशेष रेलगाडि़यों में अधिक समुचित उपचार सामग्री वाले फर्स्ट एड बॉक्स रखे गए हैं। रेलगाडि़यों में तैनात कुछ कर्मचारियों को फर्स्ट एड सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। रेलगाडि़यों में यात्रा कर रहे चिकित्सकों की आवश्यकता पड़ने पर सेवाएं ली जा रही हैं ताकि जरूरतमंद यात्रियों तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके।
रेल मंत्रालय के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर आपात स्थिति में रेलगाडि़यों को मार्ग में ही बिना निर्धारित स्टेशनों पर रोका जा सकता है। स्टेशन मास्टरों के पास उनके स्टेशन के नजदीक सरकारी और निजी क्षेत्र के डॉक्टरों, औषधालयों के नाम पते और नंबर उपलब्ध हैं ताकि वे ऐसी स्थिति में उनकी सेवाएं ले सकें।
जहां तक दूरसंचार सेवा का प्रश्न है इसे देश भर की सभी गाडि़यों में अनिवार्य करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
राहुलगांधी जी बुलडोजर के नीचे आ कर नहीं वरन कांग्रेस फंड से आशियाना बनवा कर प्रायश्चित कर लो
झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
कांग्रेसी चीयर लीडर
ओये झल्लेया हसाड़ा राहुल शेर उठ खड़ा हुआ है अब देखते हैं ये भाजपाई कैसे गरीबों गुरबों की झुग्गी झोपड़ियों को गिराते हैंहसाडे उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी ने बसंत कुञ्ज से केंद्र और एल जी की सरकार को ललकारा है है कोई मइया का लाल जो इजराईल कैंप की जझुग्गियों को गिरा सके सामनेआये |ओये ख्वाहमख़ाह इन वन विभाग वालों ने बेचारे हजार घरों को मटियामेट कर दिया अब ये लोग खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को अभिशिप्त हैं ओये राहुल जी ने कह दिया है कि अगर अब बुल डोजर चला तो उसे राहुल गांधी के ऊपर से होकर गुजरना होगा |ओये झल्लेया ए राहुल गांधी अकेले नहीं हैं इनकी एक आवाज पर हजारों मर मिटने को आ जायेंगे
झल्ला
ओ मेरे चतुर सुजाण जी गल हसाड़ी भी सुनो खोल कर दोनों कान जी |सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में १६६०० बेघर हैं इनके लिए तो पर्याप्त रैनबसेरे भी नहीं हैं ये सब आपजी की दिल्ली सरकार के दस सालों पर सवालिया निशान लगा रहे हैं|इसीलिए झल्लेविचारानुसार आप लोग अपने एमपी/एमएलऐ फंड से या फिर कांग्रेस पार्टी के भारी भरकम फंड से उपकार करो और कम से कम गरीबों के लिए आशियाना बनवा कर प्रायश्चित/पश्चाताप /रिपेन्ट कर लो
बदायूं प्रकरण में सीबीआई की क्लीन चिट पर सपा ने पीठ थपथपाई,आप+बसपा+कांग्रेस+भाजपा ने घेरा
बदायूं प्रकरण को लेकर सी बी आई की क्लीन चिट पर समाजवादी पार्टी बेशक अपनी पीठ थपथपा कर विपक्ष को निशाने पर ले रही है लेकिन समूचा विपक्ष मुद्दा छोड़ने के पक्ष में नहीं दीखता |बसपा+कांग्रेस+भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी[आप] ने भी सी बी आई की रिपोर्ट पर सवाल उठादिए हैं |
बदायूं की दो बहनों की बलात्कार के बाद हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज इसे आत्महत्या करार दे दिया जिसे लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है| इस अवसर का लाभ उठाते हुए मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने उनकी सरकार को बदनाम करने के लिए मीडिया और राजनितिक पार्टियों के सर ठीकरा फोड़ दिया हैं |
उत्तर प्रदेश की बदनामी के लिए मीडिया + एक पार्टी की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि सरकार की छोटी गलतियों को बढा चढाकर पेश किया जाता है जबकि अच्छी पहल को मीडिया जगह नहीं देता।
इसके ठीक विपरीत आम आदमी पार्टी[आप] ने विज्ञप्तिजारी करके बदायूं सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में सीबीआई द्वारा प्रस्तावित आत्महत्या सिद्धांत को खारिज कर दिया।
आप ने मांग की है के सीबीआई को अपनी रिपोर्ट पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि विश्लेषण में जल्दबाजी की जा रही है |
सीबीआई पूर्ण तथ्यों को साझा नहीं कर रहा है।पार्टी ने सवाल उठाया के कैसे दो युवा लड़कियों को शारीरिक रूप से, अपने शरीर को उठा उनकी गर्दन पर गांठ बांध, सात फुट ऊंची एक पेड़ की टहनी पर से अपना दुपट्टा बाँध कर अपने दम पर मरने के लिए शक्ति को बनाए रखने कर सकते हैं? निश्चित रूप से इसमें एक अनिर्णायक कहानी की बदबू आ रही है।
पांच सक्षम डॉक्टरों द्वारा किए गए प्रारंभिक पोस्टमार्टम बलात्कार की पुष्टि की थी जो इनकार नहीं किया जा सकता है।
सीबीआई केवल परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर ही काम कर रहा है?
“आप” ने बदायूं केस को अंतरराष्ट्रीय शर्म की बात कह कर इसे उत्तर प्रदेश में निराशाजनक कानून और व्यवस्था की स्थिति की स्वीकृति से बचने के लिए एक सुविधाजनक कवर अप बताया ।
Tourist Visa on Arrival Launched at 9 Indian International AirPorts for 43 Countries
[New Delhi]Tourist Visa on Arrival Launched At Nine International Air Ports for 43 Countries
Union Home Minister Shri Rajnath Singh+ Dr. Mahesh Sharma, Minister of State for Civil Aviation launched the Tourist Visa on Arrival (TVoA) enabled with Electronic Travel Authorization (ETA) Scheme today.
The facility will be available at nine international airports in the country namely Delhi+Mumbai+ Chennai+ Kolkata+ Hyderabad+ Bengaluru+Thiruvananthapuram+ Kochi + Goa.
The TVoA enabled with ETA Scheme will facilitate nationals of 43 countries including Australia+Brazil+ Cambodia+Cook Islands+ Djibouti+Federated States of Micronesia+Fiji+Finland+ Germany+ Indonesia+Israel+Japan+ Jordan+Kenya+Kingdom of Tongo+ Laos+ Luxembourg+ Mauritius+Mexico+ Myanmar+ New Zealand+Niue+ Norway+ Oman+ Palestine+ Papua & New Guinea+ Philippines+ Republic of Kiribati+Republic of Korea (i.e. South Korea)+Republic of Marshall Islands+Republic of Nauru+Republic of Palau+Russia+ Samoa+Singapore+Solomon Islands+Thailand+ Tuvalu+UAE+ Ukraine+ USA+Vietnam + Vanuatu.
Launching the facility, the Union Home Minister ensured a safe and secure environment for visiting foreign tourists.
Speaking on the occasion Dr. Mahesh Sharma reiterated Government’s priorities: “Our Government is acting swiftly to fulfill the promises made to its people.
फ़िल्मी गानों पर तकनीक हावी:लाइव म्यूजिक को हू-ब-हू रिकॉर्ड करना फिलहाल सम्भव नहीं:प्रतीक बिस्वास
[पणजी] लाइव म्यूजिक को हू-ब-हू रिकॉर्ड करना फिलहाल सम्भव नहीं यह दावा प्रतीक बिस्वास ने किया है
गोवा में चल रहे 45वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रतीक बिस्वास ने गानों पर तकनीक के हावी होने पर चिंता व्यक्त की |
उन्होंने कहा “एक साउंड टेक्नीशियन के तौर पर मैंने संगीत में आए तकनीकी बदलाव को देखा और अपने अनुभवों के आधार पर मैं इस नतीजों पर पहुंचता हूं कि हम बिल्कुल उसी तरह का हू-ब-हू संगीत रिकॉर्ड नहीं कर सकते जो कि हमारे सामने लाइव चलता है। अपनी फिल्म के जरिए मैंने इस तथ्य पर प्रकाश डालने की कोशिश की है।” समारोह में अपनी फिल्म ‘ऑन ऐंड ऑफ दि रिकॉर्ड्स’ की स्क्रीनिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रतीक ने कहा, आज तकनीक गानों पर हावी हो रही है। इस विषय पर ध्यान देने की जरूरत है। तकनीक और गानों में सुंतलन स्थापित करना हमारे लिए एक चुनौती है।
संगीत के तकनीकी इतिहास की तरफ काफी कम ध्यान दिया गया है। फिल्म निर्माण के मामले में बमुश्किल ही किसी ने इस दिशा में कदम उठाने का साहस दिखाया होगा। लेकिन प्रतीक बिस्वास इस संबंध में अपवाद हैं। उन्होंने इस विषय पर गैर-फीचर फिल्म बनाई है। स्वयं की मेहनत से साउंड टेक्नीशियन बने प्रतीक ने अपने बलबूते भारतीय संगीत में पिछले सौ वर्षों के दौरान आए तकनीकी बदलावों पर गहन शोध किया है।
शारदा चिट में काला करने वाले अब सँसद को भी काला करने पर तुले
झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
भाजपाई चीयर लीडर
ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये ये ममता +माया+मुलायम सिंह+नितीश आदि आदिअपने दोनों हाथ धोकर हसाडे पीछे ही पढ़ गए |बंगाली ममता वाले तो कल काली छतरी लेकर संसद में आ गए तो आज काली शाल ही ओढ़ आये |शारदा चिट घोटाले में इनके एक आध काले सांसद क्या पकड़े गए इन्होने तो विदशी काले धन को लेकर पूरी सांसद ही काली करने की ठान ली है|प्रश्न काल की ऐसे की भी तैसी करके रख दी है |ओये इन्होने काले धन पर चर्चा की मांग की थी जब उसे मान लिया गया और हसाडे सोणे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूरी प्रोग्रेस भी दे दी तो ये विपक्ष के लोग सदन से भाग खड़े हुए | ओये ऐसे चलते हैं राज पाठ क्या कभी?
झल्ला
ओ मेरे सेठ जी इन्होने कहीं से सुन लिया होगा के काले कपडे वाले कभी दरवेश हुआ करते थे इसीलिए पहले शारदा चिट में काल धन बनाया और अब काली छतरी और काली शाल के प्रति प्रेम बढ़ा रहे हैं और विदेशों में काला धन जमा करने वाले कालों को बचा रहे हैं इसीलिए झल्लेविचारनुसार तो “काले इनके कपडे +काला इनका वेश +गुनाहों भरे ये फिरें और खुद को कहें दरवेश” अरे भापा जी विदेशों से धन काला आएगा तो मुल्क को भी काला ही करेगा इसीलिए बेशक धन काला है मगर उसे सफ़ेद करके लाओ +जल्द लाओ
झाड़खंड विधानसभा की २० सीटों के लिए २ दिसंबर को २२८५८० मतदाता पहली बार मतदान करेंगे
झाड़खंड विधानसभा की २० सीटों के लिए २ दिसंबर को २२८५८० मतदाता पहली बार मतदान करेंगे
झाड़खंड में द्वितीय चरण में २ दिसंबर को २० सीटों के लिए मतदान कराया जायेगा जिसमे ५०% मतदाता १८-१९ वर्ष की आयु के हैं |
२० सीटों के लिए ४४३१९०० मतदाता मतदान करेंगे और इनमे से २२८५८० मतदाता १८-१९ साल की आयु के हैं |इस आयुवर्ग में १०७७२० महिलायें हैं
क्रम=======विषय=================== विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या, जहां चुनाव होना है –20
[1].========कुल मतदाता पुरूष – 2255079
महिला – 2172982
ट्रांस जेंडर- 06
सेवा – 3833
एनआरआई – 0
कुल – ================================= =====4431900
[२ ]==== 18-19 वर्ष के मतदाता ======120858 (पुरूष)
107720 (महिला)
02(टीजी)
कुल ===================== =======================228580
[३]====विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की====== श्रेणी/संख्या
सामान्य : 03
अ.जा : 01
अ.ज.जा : १६
कुल===============================================२०
[४]उम्मीदवारों की कुल संख्या======================223
[५]16 से अधिक उम्मीदवारों वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ===कोई नहीं
[६]32 से अधिक उम्मीदवारों वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ===कोई नहीं
[७]महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या==================35
[८]सबसे अधिक उम्मीदवारों वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नाम और उम्मीदवारों की संख्या=============49-जमशेदपुर पश्चिम
15- उम्मीदवार
[९]सबसे कम उम्मीदवारों वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का नाम और उम्मीदवारों की संख्या
57- खरसावन, 53- मंझगांव, 54-जगरनाथपुर और 59 – तोरपा
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 08 उम्मीदवार
[10] विभिन्न दलों के उम्मीदवारों की संख्या
भाजपा ==18
बीएसपी ==09
सीपीआई =03
सीपीएम==01
आईएनसी=20
एनसीपी==01
एजेएसयू==02
जेवीएम (पी)==18
राजेडी======00
जेएमएम====20
[११]पंजीकृत राजनीतिक दल(मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों को छोड़कर)=====75
निर्दलीय =======================================================56
कुल उम्मीदवार==========================================================223
चुनाव आयोग द्वारा जारी अन्य तथ्य निम्न हैं
[११]सबसे बड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र====49- जमशेदपुर पश्चिम
[१२]सबसे छोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र===54 – जगरनाथपुर
[१३]तैनात किए गए सामान्य, व्यय, पुलिस और जागरूकता पर्यवेक्षकों की संख्या
सामान्य पर्यवेक्षक – 20
व्यय पर्यवेक्षक – 10
पुलिस पर्यवेक्षक – 02
जागरूकता पर्यवेक्षक- 02
सूक्ष्म पर्यवेक्षक – 512
[१४]मतदान ड्यूटी पर तैनात किए गए कर्मचारियों की संख्या ( लगभग)===== 25440 (लगभग)
[१५]मतदान केंद्रों की संख्या====================================5011+37 सहायक = 5048
[१६].चुनाव में प्रयोग में लाई जाने वाली ईवीएम मशीनों की संख्या
नियंत्रण इकाईयां- 5048
मतदान इकाईयां- 5048
Officers And Staff Of Defence Estates (DGDE) Contributed 48,90,000/= To PMNRF
[New Delhi]Officers And Staff Of Defence Estates (DGDE) Contributed 48.9 lakhs To PMNRF
DGDE Contributes 48.9 lakhs to Prime Minister’s National Relief Fund
A cheque for Rupees 48,90,000/- was presented today at New Delhi to Defence Minister Shri Manohar Parrikar by Director General Defence Estates (DGDE) Shri Ravi Kant Chopra as the contribution of the Defence Estates Organisation to the Prime Minister’s National Relief Fund.
This amount was collected as voluntary contribution of the officers and staff of the Defence Estates Organisation towards relief efforts in Jammu & Kashmir which was recently devastated by floods. This Department Maintains The Land Record Of Cantonments
Recent Comments