Ad

Archive for: November 2014

नरेंद्र मोदी के नाम एलपीजी नीति में झोल को लेकर खुला पत्र

नरेंद्र मोदी के नाम एलपीजी नीति में झोल को लेकर खुला पत्र आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सादर नमस्कार
आज कल आप छोटे लोगों की छोटी छोटी समस्यायों पर चर्चा कर रहे हैं और उन्हें सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं इसके लिए आप बेशक बधाई के पात्र हैं|इसी भवन से प्रभावित होकर एक छोटी समस्या की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहा हूँ यह एलपीजी अर्थार्त रसोई गैस से सम्बंधित है |
श्रीमान जी आप की सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी देने के लिए इसके कनेक्शंस को आधार कार्ड+पोर्टल से जोड़ते हुए १७ डिजिट्स की आईडी जारी करने का िर्णय लिया है ,जिसे सम्भवत ३१ मार्च तक पूरा किया जाना है|
[१]इसके साथ ही गैस वितरकों द्वारा यह भी प्रचारित किया जा रहा है कि एक एड्रेस पर +एक नाम से अधिक कनेक्शन होने पर दोनों कनेक्शन बंद कर दिए जायेंगे यह भी खौफ फैलाया जा रहा है कि उपभोक्ता को भारी परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है |
[२]परिवार के ऐसे किसी सदस्य के नाम कनेक्शन है,जिनका निधन हो चुका है तो उसे ट्रांसफर कराने को कहा जा रहा है यहाँ तक कि किसी दूसरे के नाम का गैस कनेक्शन भी ट्रांसफर कराया जा सकता है |ऐसे मेरठ जिले में ही लगभग ५० हजार कनेक्शन है|
[३]अगर पिता-पुत्र के नाम एक ही पते पर दो गैस कनेक्शन हैं और पिता का निधन हो गया है तो पिता के नाम का गैस कनेक्शन को सरेंडर करना होगा।
[४]सब्सिडी पाने के लिए उपभोक्ताओं को अपने गैस कनेक्शन नंबर का बैंक खाते से लिंकअप कराना होगा। यह काम शुरू हो गया है। जिन उपभोक्ताओें के पास आधार कार्ड हैं या नहीं हैं तो उन्हें बाजार रेट पर ही सिलेंडर मिलेगा।
श्रीमान जी यहाँ में यह कहने की धृष्टता कर रहा हूँ कि आप कि सरकार एक रुमाल का एक कोना कम करने की अच्छी नियत से एक कोने को काटने पर आमादा है ये तो बचपन में आप ने भी पढ़ा ही होगा कि रुमाल का एक कोना काटने पर कोना घटता नहीं बल्कि बढ़ जाता है अर्थरत चार कोनों के स्थान पर पांच कोने बन जाते हैं |कमोबेश यही इस योजना में होता दिखाई दे रहा है|
[अ]भारतीय समाज में चलन है किघर के मुखिया एके नाम ही अधिकतर घर+राशन कार्ड+कनेक्शन होते आये हैं|परिवार बढ़ने पर एक से ज्यादा चूल्हें जलने स्वाभविक हैं ऐसे में अधिकतर एक घर के पते पर अनेक भाइयों के द्वारा अलग रसोई चलाई जाती है और एक से ज्यादा कनेक्शन आते है|अधिकांश में एक नाम पर और एक पते पर एक से ज्यादा कनेक्शन होना स्वाभाविक है|
[आ ] कनेक्शन को ट्रांसफर करवाने कि छूट दी जा रही है यहाँ तक कि गैर कानूनी कनेक्शन तक को रेगुलराइज किया जा रहा है लेकिन उसके पीछे की मंशा मन को कचोटती है|पुरानी सिक्योरिटी पर जारी कनेक्शन को नए दरों वाली सिक्योरिटी पर ट्रांसफर किया जा रहा है यहाँ तक कि कानूनी कनेक्शन को ट्रांसफर करने पर भी नई सिक्योरिटी का प्रावधान थोपा गया है |
[इ] ये तो आप भी मानेंगे कि ये योजनाएं जनहित में और काला बाजारी को रोकने के लिए हैं लेकिन आम जनता को उनका फायदा कम और हानि ज्यादा है कहा जा सकता है कि जनता के लिए बनाये जा रहे कानून जनता को नुक्सान पहुंचाने वाले बनते जा रहे हैं |
यहाँ एक सुझाव क्षमा कीजिये सुझाव नहीं निवेदन है कि कनेक्शन सरेंडर करने के बजाये अगर सब्सिडी वाले सिलेंडरों को ही सिमित कर दिया जाये तो क्या बुराई है हो सकता है इससे गैस वितरकों को लाभ ना पहंचे मगर आम जनता में निराशा+गुस्से कि भावना कम होगी यह मेरा मानना है
धन्यवाद
आपका
झल्ला सबलोक

भाजपा ने हरियाणा के महामंत्री सुभाष बराला को प्रोमोट करके प्रदेश अध्यक्ष बनाया

[नई दिल्ली]हरियाणा भाजपा के महामंत्री सुभाष बराला को प्रोमोट करके प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सुभाष बराला को हरियाणा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। विधायक एवं वर्तमान महामंत्री बराला जाट समुदाय से हैं |

Justice Markandey Katju To Vacate Chair Of Press Council Of India For Justice C.K. Prasad

[New Delhi]Justice Markandey Katju To Vacate chair Of Press Council Of India For Justice C.K. Prasad
Justice C.K.Prasad, Retd. Judge of the Supreme Court of India is appointed as Chairman Press Council of India
The Central Government Has notified the nomination of Justice C.K. Prasad,
He Is retired Judge of the Supreme Court of India,

अवैध युनिपोलो को हटवाने के लिए छोटे होर्डिंग ठेकेदारों ने यूंपी की समाजवादी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

hoarding contractor[मेरठ] शहर में कुकुरमुत्तों की तरह लगे अवैध युनिपोलो को हटवाने के लिए नगर निगम के ठेकेदारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा| डीएम पंकजयादव ने इस पर तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए हैं |इससे महापौर द्वारा चलाई जा रही अवैध होर्डिंग के खिलाफ जंग को शक्ति मिली है
गौरतलब है कि नगर में होर्डिंग्स+युनिपोल को लेकर भ्र्ष्टाचार का बोल बाला है इसके लिए नगर आयुक्त अब्दुल समद और सत्तारूढ़ समाजवादी सरकारपर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं| महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बीते दिनों एक समिति का गठन करवा कर अवैध युनिपोल और होर्डिंग्स को गिरवाने शुरू कराया जिससे कब्जाए गए स्क्रैप से नगर निगम माला मालहोने लग गया |इससे नगर आयुक्त और सपा के चेहते ठेकेदारों को स्वाभाविक नुक्सान हुआ |मामला लखनयू पहुंचा| केबिनेट मिनिस्टर आजम खान और मुलायम सिंह यादव एक शादी में शिरकत करने मेरठआये |उस समय नगर आयुक्त और आजम खान की कुछ बात हुईजिसके पश्चात नगर आयुक्त ने अवैध युनिपोल गिराने के लिए संसाधन जुटाने से इंकार कर दिया और महापौर को सीधे सपा नेताओं से संपर्क करने को कह दिया |यह बात मीडिया में आ गई |जिसे लेकर छोटे विज्ञापन ठेकेदारों ने नगर आयुक्त के खिलाफ डी एम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दियाऔर कार्यवाही नही होने पर आमरण अनशन करने की धमकी तक दे डाली |प्रदर्शन कारी ठेकेदारों ने जो तख्तियां उठा रखी थीं उनपर नगर निगम में व्याप्त भ्र्ष्टाचार को उजागर करने वालीजानकारी लिखी गई थी |
ज्ञापन में बताया गया है कि होर्डिंग्स हटाओं अभियान जो चल रहा था नगर आयुक्त द्वारा उसे रोक दिया गया है |इसे दोबारा शुरू कराया जाये।
,ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले मोहम्मद अली शान + पूर्व पार्षद+ होर्डिंग्स ठेकेदार सईद सज्जू+धनपाल गुज्जर आदि ने डीएम को बीओटी के नाम पर हो रहे खेल की भी जानकारी दी है । उन्होने बताया कि सारा खेल यूनिपोल को लेकर है किन्तु उनके खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय निगम अधिकारी छोटे होर्डिंग्स ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही कर अपने कार्य से इतिश्री कर रहे है। दो बडे होर्डिंग्स ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की गई है|मोहम्मद अली शान के मुताबिक नगर आयुक्त की मिली भगत से बीओटी[ बिलड ऑपरेटर ट्रांसफर ]से २०० युनिपोल[ 40×10] शहर के डिवाइडरों के बीच लगा दिए गए हैंजिनसे निरंतर जान मॉल का खतरा बना रहता है|

Emigration Fee Will Be Utilized for Benefits Of Emigrants Particularly in Distress

[New Delhi] Emigration Fee Will Be Utilized for Benefits Of Emigrants Particularly in Distress
The Government received a sum of Rs.13.71 crore as Emigration Fee in the year 2011-12, Rs.15.90 crore in 2012-13 and Rs.16.54 crore in the year 2013-14
.As the Emigration Fee is deposited in the revenue receipts of Government of India, it is not directly utilized for providing any benefits to the emigrants. However, Govt has created Indian Community Welfare Fund (ICWF) in the Indian Missions for providing benefits to the emigrants particularly those in distress.
The statutory provisions as contained in clause (g) of Sub-rule (1) of Rule 15 of the Emigration Rules, 1983 provide that every application made for emigration clearance under the provisions of Emigration Act, 1983, shall be accompanied by a demand draft of Rs.200/- as fee for Emigration Clearance. The Emigration Fee received by the Protector General of Emigrants is deposited in the Revenue Receipts of the Central Government, under ‘Other Administrative Services’ head as part of consolidated fund of India.
This information was given by Minister & Retd General V.K. Singh in Lok Sabha Today.

एसपीजी निदेशक को एक्सटेंशन नहीं , नेक्स्ट सीनियर अफसर एसएस चतुर्वेदी फिलहाल कार्य संभालेंगे

[नई दिल्ली]एसपीजी निदेशक को एक्सटेंशन नहीं , नेक्स्ट सीनियर अफसर एसएस चतुर्वेदी फिलहाल कार्य संभालेंगे
विशिष्ट विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के निदेशक का कार्यकाल समाप्त हो राह है उनके स्थान पर फ़िलहाल नेक्स्ट सीनियर अफसर कार्यभार ग्रहण करेंगे
मंत्रि‍मंडल की नियुक्ति समिति ने निर्देश दिया है कि योग्‍य अधिकारी की नियुक्ति होने तक विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के निदेशक का कार्यभार वरिष्‍ठतम अधिकारी संभालेंगे।
वर्तमान निदेशक आईपीएस अधिकारी के दुर्गा प्रसाद का कार्यकाल दो नवम्बर को समाप्त हो चूका है और उन्हें इस पद पर एक्सटेंशन नहीं दिया गया है|
श्री एस एस चतुर्वेदी इनके पश्चात दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। नये उत्तराधिकारी की नियुक्ति होने तक श्री चतुर्वेदी ही कार्यभार संभालेंगे।

यूं पी के कैबिनेट मिनिस्टर जनाब आजम खान साहब के नाम झल्ले का खुला पत्र

Statue Parks Suffering Negligence

Statue Parks Suffering Negligence

यूं पी के कैबिनेट मिनिस्टर जनाब आजम खान साहब के नाम झल्ले का खुला पत्र जनाब आजम खान साहब आप बाद आदाब के अर्ज है कि आप मेरठ में आये दावते वलीमा का जायका लिया और नालों की सफाई का हुकुम नाजिल करके उसे तत्काल चुकता भी कर दिया |इसके लिए आप बेशक मुबारकबाद के हकदार हैं लेकिन विधान सभा में किये गए दावों की असलियत देख कर फ़िलहाल इस मुबारकबाद को पैंडिंग रखना लाजिमी है |क्योंकि मेरठ के नाले+नहरें+नुक्कड़ सभी आपकी काबिल गवर्नमेंट की गवर्नेंस में काबिलियत की चुगली खा रहे हैं |जाहिर है विपक्ष के नाम पर मौजूद भाजपाई विधायक इसे मीडिया में फोटो खिंचवाने के लिए उपयोग करने में लग गए हैं|
जान की अमान के साथ अर्ज है कि आपके हुकमरान आये दिन महंगे सरकारी विज्ञापन देकर अपनी फोटुएं छपवा रहे हैं लेकिन आपकी ही गवर्नेन्स के कारण भाजपाई फ्री रिपीट फ्री में उस लाभ को उठा रहे हैं|जो विधायक गण ओनली अपनी बिरादरी+वोट बैंक के विवाह समारोह या शोक सभाओं में दिख जाते थे वोह आज कल नाले+नुक्कड़+चौराहों के साथ नहरों का मुआइना भी करते दिखने लग गए हैं |अर्थार्त सरकारी बकरा कोई काट रहा मगर उसे “नोश” कोई और ही फरमा रहा है |
आप मेरठ में निकाह के बहाने से आये मगर आये इसके लिए दिली शुक्रिया लेकिन हुजूर आपने ये क्या कह दिया ?नगर आयुक्त ने तो गैरकानूनी होर्डिंग्स+युनिपोल को हटाना से ही मना कर दिया उलटे आप लोगों को अपराधी ठेकेदारों के पैरोकार तक बताने में जुट गए हैं |जनाब अगर उनकी कोई दुखती रग दब रही थी तो उसे आपलोगों के सर डालने की क्या जरुरत थी ? अब यहाँ के थाम्बेदार एक कालम की छोटी सी सफाई देते फिर रहे हैं|यानी अगर मानो तो “नादाँ की दोस्ती जी का जंजाल”20141126_002
आप मेरठ में निकाह के बहाने से आये आपका तहे दिल से शुक्रिया आपके सामने बेचारे नगर आयुक्त पढ़ गए सो आपको यह हुकुम नाजिल करना पढ़ गया खैर कोई बात नहीं बढे बढे शहरों में ऐसा छोटा मोटा तो होता ही रहता है|अब एम डी ऐ साहब आपके सामने नहीं आये इसमें आपका कसूर क्यूँ कर माना जाए |ये महज १०००० बीपीएल वाले ख्वाहमख़ाह अपने एक कोठरी नुमा मकान के लिए रो रहे हैं और इन्साफ की दुहाई दे रहे हैं |अरे साहब ये बी पी एल वाले पुरानी सरकार के थे लेकिन आपको तो अपने बी पी एल वालों की फिक्र करनी है सो इनसे मकान छीन कर अपने गरीबों को देना आपकी मजबूरी है |
अरे जनाब इन नाशुक्रों को इतना भी इल्म नही है कि “सियासत में और भी गम है एक इन बीपीएल के सिवाय”|अरे साहब गरीबों की बात आपने कही+ समाजवाद की बात आपने कही इसका मतलब यह तो हरगिज नहीं लगाया जाना चाहिए कि आप हर ऐरे गैरे नत्थू खेरे की सुनने लगेंगे |
कुछ फ़ोटोस आप की नजर करने की गुस्ताखी कर रहा हूँ अगर आप कभी अपनी भैसों के कामों की मसरूफियत से ऊब जाएँ तो मन को बहलाने के लिए इन्हें देख लीजियेगा|
आपकी पार्टी के सर्वे सर्वा और आपके बढ़के भाई साहब माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने कभी मेरठ में पार्कों का शिलान्यास किया था उनके शिलापट आज भी गवाही दे रहे हैं लेकिन आपकी हकूमत ने मायावती के हाथियों का दाना पानी बंद करने के चक्कर में इन पार्कों का भी चारा बंद कर दिया नतीजतन करोड़ों रुपयों की लागत के यह पार्क अपनी बेनूरी पे रो रहे हैं
अभी तो इतना यही
बाकी फिर कभी
आपका हितेषी
“झल्ला” सबलोक

P M Of India Salutes Brave Hearts Who Martyred Their Lives On 26/11/2008

Prime Minister Of India Salutes Brave Hearts Who Martyred Their Lives On 26/11 In Mumbai
The Prime Minister Of India Shri Narendra Modi, has saluted the security personnel who laid down their lives protecting others during the Mumbai terror attacks on this day in 2008, and reaffirmed India’s resolve to combat terrorism.
“We remember the horrific terror attacks in Mumbai on this day in 2008 and pay homage to the innocent men and women who lost their lives. We salute the brave security personnel who laid down their lives to protect several lives on that fateful day. They are our true heroes. Today is a day to reaffirm our commitment to work together to combat the menace of terror and uproot it from the face of humankind,” the Prime Minister said.

In Haryana Retirement Age of State Employees Is Lowered To 58 Years

[Chandigarh] Manohar Lal Khattar-led BJP government in Haryana today decided to roll back the erstwhile Congress regime’s decision to enhance the retirement age of state employees by two years, evoking sharp reaction from the opposition.
At a Cabinet meeting , the BJP government decided to lower the retirement age from 60 to 58 years and to hike VAT on diesel from the present 9.24 per cent to 12.07 per cent.Retiring Age Limit For iv class employees remains unchanged After the meeting C M Informed in Press Conference that Toll Tax On National Highways Is Abolished .But Value added tax[Vat]On Diesel has been increased
CM Informed that Steps Are Being Taken To Stop Repetition Of Sant Ram pal Like Cases In Future.
Recruitment Policy Of Previous Govt Is Also Under Review.

Centre Directs Kerala To Take Immediate Steps For Containment Of Avian Influenza

[New Delhi] Centre Directs Kerala Govt To Take steps For Containment Of Avian Influenza
Central Government Asks State Government of Kerala to Take Necessary Steps to Contain Avian Influenza
The mortality till date is 15,500 birds. A Control room has been started by the state on 23.11.2014. The control rooms have also been started in the districts.
The Department of Animal Husbandry, Dairying & Fisheries, Ministry of Agriculture on receipt of reports about the mortality of the birds (ducks) and the samples having been found positive for Avian Influenza in RT-PCR and Real time RT-PCR for Highly Pathogenic Avian Influenza H5 AIV, have asked Government of Kerala for immediate precautionary steps/actions for preparedness for control and containment of the disease and to furnish the information.
Ministry of Health and Family Welfare has also been requested to facilitate the control and containment operations.
The State has already started the control and containment operation as per Action Plan on Prevention, Control and Containment of Avian Influenza which was revised in 2012. The culling will be carried out in 1 km radius of the infected sites. There is no further report of any unusual sickness or mortality from any other part of the country.