Ad

Archive for: December 2014

Government Reshuffles Top Management Of Four Nationalized Banks

[New Delhi]Government Reshuffles Top Brass Of Four Nationalized Banks By Segregation Of Chairmanship From MD
Government Of India Today Appointed MD & CEO of Four Nationalised Banks For Three Years
Based on the recommendations of Appointments Board chaired by the Governor,the Reserve Bank of India (RBI)+ the Department of Financial Services (DFS), Ministry of Finance, Government of India announced the appointment of MD & CEO of four Nationalised Banks. The appointments announced are as follows:-
Sl.No.===Name of the person & present designation=====================Name of the Bank where appointed and designation
[1]=====Shri R. Koteeswaran, Executive Director, Bank of India============Indian Overseas Bank – MD & CEO
[2]=====Shri Animesh Chauhan, Executive Director, Bank of India==========Oriental Bank of Commerce – MD & CEO
[3]=====Shri Kishore Kumar Sansi, Executive Director, Punjab & Sind Bank===Vijaya Bank – MD & CEO
[4]=====Shri P. Srinivas, Executive Director, Bank of Baroda==============United Bank of India – MD & CEO
These appointment are for a period of three years or till the date of superannuation, whichever is earlier.
In a significant departure from the past practice, the Government of India has decided to now separate the post of Chairman and MD & CEO.
Henceforward, in the new appointments of PSBs other than SBI, the Chairman will be a part time Board Member who would preside over the Board Meetings and will not be an Executive Chairman. The procedure for selection of part time Chairman would be announced shortly.
The appointment In Syndicate bank is still under consideration .
For three `A’ Category Large Banks, i.e. Bank of Baroda, Punjab National Bank and Canara Bank, the Government has decided to go for a fresh selection procedure with a view to widen the search of candidates.

आँखों में नशीला सैलाब लौट आया,बूढ़े साल के बुढ़ापे की हो गई आज विदाई

२०१४ बूढ़ा हुआ १५ ने ली अंगड़ाई बुड्ढों पर भी जवानी फिर से छाई
सर का काला रंग कुछ ही है कम
बालों में सफेदी जो थोड़ी बढ़ आई
२०१४ बूढ़ा हुआ १५ ने ली अंगड़ाई बुड्ढों पर भी जवानी फिर से छाई
नए साल में अब नहीं कोई है रोना
इसीलिए अब नहीं हैं रहते सोना
२०१४ बूढ़ा हुआ १५ ने ली अंगड़ाई बुड्ढों पर भी फिर से जवानी छाई
आँखों में नशीला सैलाब लौट आया
उधर भी चेहरे पर हिजाब लौट आया
२०१४ बूढ़ा हुआ १५ ने ली अंगड़ाई बुड्ढों पर भी फिर से जवानी छाई
दिल में फिर से जवानी मुस्कराई
बूढ़े साल के बुढ़ापे की हो गई आज विदाई
२०१४ बूढ़ा हुआ १५ ने ली अंगड़ाई बुड्ढों पर भी फिर से जवानी छाई

मेरठ से जैसे हवाई जहाज उड़ाए जा रहे हैं वैसे ही यह मेट्रो ट्रैन भी दौड़ा ली जाएगी?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो खुश होजा देख हसाडे सोणे युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जी ने मेरठ को भी ट्रैन की सौगात दे दी है|अब तो मानता है ना कि हम ही हैं विकास के मामलों में नंबर वन

झल्ला

पहलवान जी वाकई मंत्री परिषद मेट्रो का यह प्रस्ताव स्वीकृत कर ही दिया है |अब कानपूर+आगरा+वाराणसी को अगर मेट्रो रेल मिल गई तो मेरठ को भी मिल ही जाएगी वरना झल्लेविचारनुसार अभी तक मेरठ से जैसे हवाई जहाज उड़ाए जा रहे हैं वैसे ही यह मेट्रो ट्रैन भी दौड़ाई जाएगी |

पोलिस की हाईअलर्ट+कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली:३५ युवाओं ने आईआईएमटी में आतंक मचाया

[मेरठ]मेरठ में पोलिस की हाई अलर्ट और कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों की उस समय पोल खुल जब हथियारों से लैस ३० -३५ युवाओं ने कालेज में घुस कर उत्पात मचाया और फायरिंग भी की |इससे पूर्व आइआइएमटी के गेट पर शाम को पांच बजे जमकर हंगामा हुआ था युवाओं ने नारे लगा कर पुतला भी फूंका था जबकि मात्र दो दिन पहले आई आई एम टी कालेज के गेट के सामनेस्थित ऐटीएम को काटने का प्रयास हो चूका है लेकिन इन घटनाओं को गंभीरता से नोटिस नहीं किया गया जिसके पश्चात यह घटना घटी |हमेशा की तरह इस बार भी पोलिस पहुंची तो सही मगर नेताओं केकिसी प्रकार की दखल से सख्त कार्यवाही से बचती रही|इस सियासी दखल और अपर्याप्त पोलिस बल के फलस्वरूप असुरक्षित साबित हुए आईआईएमटी कालेज से लगभग २१ दोषी पोलिस के सामने से फरार होने में कामयाब हो गए| पिछले दिनों |पेशावर घटना और आईएस की धमकी के पश्चात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम तरह की ड्रिल कराइ जा रही हैं +कॉलेजों को सीसीटीवी कैमरे लगाने और उन्हें थानों से जोड़ने के आदेश जारी किये जा रहे हैं लेकिन धरातल पर सब कुछ अपरिवर्तित ही है |इसका प्रमाण मंगलवार की यह घटना है |
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कालेज में हथियार लहराते हुए पकड़े गए दोषियों की सफारी गाडी पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो चस्पा थी
खुलेआम पुलिस को धमकी दी गई+दारोगा के साथ हाथापाई की गई+लेकिन सत्ता की हनक के चलते दहशत फ़ैलाने वालों के विरुद्ध सिर्फ 25 आ‌र्म्स एक्ट में कार्रवाई की बात की जा जारी है
हमलावरों के कब्जे से दो लाख की रिकवरी भी हुई है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक छात्रा को लेकर दो सम्प्रदायों के युवाओं में तकरार हुई जिसने बवाल का रूप लेलिया

Dr. Krishan Kant Paul Transferred From Meghalaya , Appointed Governor of Uttarakhand

Dr. Krishan Kant Paul. Transferred From Meghalaya and Appointed as Governor of Uttarakhand
President Of India Has Made Following Appointments
[1] Dr. Aziz Qureshi, Governor of Uttarakhand is transferred and appointed as Governor of Mizoram for the remainder of his term.
2. Dr. Krishan Kant Paul, Governor of Meghalaya is transferred and appointed as Governor of Uttarakhand for the remainder of his term. Dr. Krishan Kant Paul will continue to hold the additional charge of the office of the Governor of Manipur, in addition to his own duties, till further orders.
3. Shri Keshari Nath Tripathi, Governor of West Bengal, will discharge the functions of the Governor of Meghalaya, in addition to his own duties, till further orders.

Air Asia,s Another Flight Cursed with Forced Landing

Air Asia,s Another Flight Cursed with Forced Landing
Problems For Air Asia Airline Are Not Yet Over Its Another Flight Cursed with Forced Landing
An Air Asia flight bound for northeast Thailand was forced to turn back to the capital Bangkok soon after take off today
Pilot detected an “irregularity” in the luggage compartment and decided to return
As Per News Agency,Force Landing AirAsia Flight FD3254, which departed Don Mueang airport at 11.10am local time for the northeastern province of Khon Kaen, returned five minutes after its take off.

Prime Minister Of India Condoled Death of Passengers and Crew Of ill-fated Air Asia Plane

Prime Minister Of India Sh Narendra Modi has condoled the death of passengers and crew on board the ill-fated AirAsia plane after its wreckage and debris was found today, three days after it went missing while flying from Indonesia to Singapore.155 passengers and 7 crew members were on the board
Sh Modi said in a statement
.”Our thoughts are with the families of those on flight QZ8501. We offer our condolences and stand firmly with them in this hour of grief,”

Transfer Of Gurgaon D C, Pradeep Kasni Is a Humiliation Of an Officer : AAP

[New Delhi]Transfer Of Gurgaon D C, Pradeep Kasni Is a Humiliation Of an Officer : AAP
Gurgaon Division Commissioner, Pradeep Kasni, has been shunted out barely a month after he had assumed charge. His new posting has not yet been disclosed
The Haryana chief secretary has called it a case of “routine transfer”.
AAP Party Says that Mr Kasni had revealed Scam Of government land worth crores in Harsaru village,.
AAP Party Says Inspite of taking cognizance of the report by a senior IAS officer, the government is following the principle of shooting the messenger.
. In the past, Mr Kasni has had a bitter relationship with the congress government when he took on the Hooda government while being posted in the personnel department of the state government.
He was given the position of Commissioner, Gurgaon division by the new Manohar Lal Khattar government

किंगफिशर+स्पाइसजेट+इंडिगो+आदि से पहले अरबों रुपयों का कर्जा वसूलों फिर हेलीकाप्टर युग की बात करो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सिविल एविएशन चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये प्राइवेट एयर लाइन्स वालों को कौन सा रोग लग गया है|ओये देश में ग्रोथ ने अब पिछले दो सालों से रफ़्तार पकड़ ली है मगर अधिकाँश निजी एयर लाइन्स अपना ग्राफ निरंतर नीचे धकेलती जा रही हैं कुछ कंपनियां तो स्ट्रगल करने के बजाय बाजार से भागने की जुगत लढा रही हैं|ओये हसाडे सोणे सिविल एविएशन मंत्री श्री पी अशोक गजपति राजू ने राज्यों के एविएशन मंत्रियों की मीटिंग में हेलीकाप्टर युग को चलाने का सुझाव दे दिया है अब देखना छत छत पर हेलीकाप्टर दिखाई देंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी किंगफिशर+स्पाइसजेट+इंडिगो+आदि से पहले अरबों रुपयों का कर्जा वसूलों फिर हेलीकाप्टर युग की बात करो |झल्लेविचारानुसार किसी भी नई योजना में टांग फसाने से पहले किंग फिशर+स्पाइस जेट+इंडिगो+आदि आदि से अरबों रुपयों का कर्जा वसूलों और देश की आर्थिक स्थिति सुधारो

अमित शाह के खिलाफ आरोप हटाये जाने पर “आप” ने उठाये पांच सवाल

अमित शाह के खिलाफ आरोप हटाये जाने पर “आप” ने उठाये पांच सवाल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आरोप हटाये जाने को “आप” ने सीबीआई का दुरुपयोग बताया|
· आम आदमी पार्टी [आप] ने सोहराबुद्दीन आदि के फर्जी मुठभेड़ के मामले में सीबीआई के कामकाज में नरेंद्र मोदी की सरकार पर प्रत्यक्ष और खुला हस्तक्षेप लगाने का आरोप लगाते हुए पांच सवाल उठाये हैं
1) इस मामले में एक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त क्यों नहीं किया था?
2) अमित शाह की मुक्ति आवेदन करने के लिए सीबीआई की प्रतिक्रिया नहीं है
3)सी बी आई की लंगड़ा प्रतिक्रिया के लिए कारण क्या था?
4) कनिष्ठ वकील ने एक 15 मिनट के लिए केवल तथ्य झुटलाने का ही तर्क क्यूँ दिया
5) सीबीआई ने स्थायी छूट का विरोध क्यों नहीं किया था
सीबीआई की स्वायत्तता के लिए पिछले कुछ वर्षों के दौरान देश में भयंकर बहस का विषय रहा है।
भाजपा अतीत में कांग्रेस पर एजेंसी के दुरूपयोग का आरोप लगाया था और सी बी आई को राजनीतिक दखल से मुक्त बनाने का वादा किया थालेकिन अब स्वयं कांग्रेस के पदचिन्हों पर चल रही है
· एएपी ने देश की प्रमुख जांच एजेंसी के विरुद्ध हर मंच पर मुद्दे को उठाने की घोषणा की है|