Ad

Archive for: December 2014

घाटे से अभिशिप्त एयर इंडिया ने अपनी भू सम्पत्तियों के मुद्रीकरण के लिए एनबीसीसी से समझौता किया

[नई दिल्ली]घाटे से अभिशिप्त एयर इंडिया ने अपनी भू सम्पत्तियों के मुद्रीकरण के लिए एनबीसीसी से समझौता किया
निरंतर घाटा दर्ज करा रही नेशनल कर्रिएर एयर इंडिया ने अपनी भू सम्पत्तियों को समेटना शुरू कर दिया है |इसी कढ़ी में भू-सम्‍पत्तियों के मुद्रीकरण के लिए नेशनल बिल्डिंग्स कंस्‍ट्रक्‍शन कार्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) के साथ एक समझौता भी किया गया |
एयर इंडिया के अध्‍यक्ष व प्रबंध निदेशक रोहित नन्‍दन ने कहा कि पूरे देश में एयर इंडिया के 106 सम्‍पत्ति हैं, जिनमें से कुछ लीज पर हैं और कई तो बेकार पड़े हैं। इस वजह से यह समझौता किया गया है ताकि एयर इंडिया की सम्‍पत्तियों को विकसित और पुनर्वि‍कसित किया जा सके। उन्‍होंने कहा कि इस समझौते के जरिए अगले 10 वर्षों में मुद्रीकरण के जरिए 5 हजार करोड़ रूपये जुटाने का प्रयास किया जाएगा |
नगर विमानन मंत्रालय के अनुसार इस समझौता ज्ञापन में सम्‍पत्तियों को विकसित करने के लिए तीन मॉडलों का प्रावधान है। पहले मॉडल में भूमि की कीमत पार्टनरशिप में एयर इंडिया के हिस्‍से में होगी। जबकि परियोजना को विकसित करने की जिम्‍मेदारी एनबीसीसी की होगी। सम्‍पत्ति बेचे जाने पर तयशुदा औसत से एनबीसीसी और एयर इंडिया इस राशि को बाटेंगी। दूसरे मॉडल में एनबीसीसी एयर इंडिया को सम्‍पत्ति की कीमत का कुछ हिस्‍सा एकदम दे देगी और वह परियोजना लागत भी वहन करेगी। सम्‍पत्ति को बेचे जाने पर राशि को भी तयशुदा औसत के आधार पर बांटा जायेगा। तीसरे मॉडल में एनबीसीसी एयर इंडिया के लिए परियोजना पूरा करेगा और लागत भी खुद लगायेगा और वह एयर इंडिया से एक तय लाभ लेता रहेगा। इस तरह इन मॉडलों के जरिए एनबीसीसी के सहयोग से एयर इंडिया अपनी सम्‍पत्तियों से पूरा लाभ उठाने का प्रयास करेगा।
एयर इंडिया ने आज अपने अधिशेष भू-सम्‍पत्तियों के मुद्रीकरण के लिए नेशनल बिल्डिंग्स कंस्‍ट्रक्‍शन कार्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किया है। जिसे एक गैर-प्रतिबद्ध और गैर-विशेष समझौता बताया गया है|
इस समझौते का उद्देश्‍य देश-विदेश में कई प्रतिष्ठित परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के एनबीसीसी के अनुभव को एयर इंडिया के व्‍यापक अधिशेष भू-सम्‍पत्तियों के मुद्रीकरण के साथ जोड़ना है।
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि टीम भावना ही सफलता की कुंजी है और आपसी सहयोग से एयर इंडिया और एनबीसीसी देश के विकास को गति दे सकते हैं। उन्‍होंने पुराने नियम-कानूनो मो नागरिक उड्डयन क्षेत्र की प्रगति में बाधक बताया |
इस मौके पर उपस्थित शहरी विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्री वैंकेया नायडु ने कहा कि स्‍मार्ट शहरों का विकास इस सरकार के महत्‍वपूर्ण लक्ष्‍यों में से एक है और यह समझौता इस दिशा में एक छोटा कदम है। उन्‍होंने कहा कि एयर इंडिया को लाभ कमाने के लिए तुरंत आवश्‍यक कदम उठाने चाहिए और लगातार नुकसान में एयर इंडिया को चलाना अब स्‍वीकार्य नहीं है।
नागरिक उड्डयन राज्‍य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि उनका मंत्रालय अगले 6 महीनों के लक्ष्‍य तय करेगा ताकि एयर इंडिया समेत इस क्षेत्र की तमाम समस्‍याओं का समाधान किया जा सके। शहरी विकास राज्‍य मंत्री श्री बाबुल सुप्रियो ने एयर इंडिया की विमान सेवाओं की सराहना की।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu , Union Minister for Civil Aviation, Shri Ashok Gajapathi Raju Pusapati witnessing the exchanging of the signed documents of an MoU between the Air Indian and NBCC for joint venture, in New Delhi on December 04, 2014.

राहुलगांधी को गावं के विकास के लिए वाकई पैसे चाहिए तो सलेक्टेड मीडिया के बजाय संसद में क्यूँ नहीं उठाते?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे शेर ने अंगड़ाई लेनी शुरू कर दी है ओये राहुल गांधी जी ने ढहाड़ कर भाजपाइयों को आइना दिखा दिया है ओये बिना पैसे के भी कहीं कोई योजना बनती है|देख तो फंड दिया नहीं और फरमान जारी कर दिया कि प्रत्येक सांसद एक एक गावं को गोद ले कर विकास कराये ओये साढ़े सात सौ सांसदों से कहीं साढ़े छह लाख गावों का विकास हो सकता है भला इसके लिए तो एन जी ओ लगाये जाने चाहिए |एक गाव के विकास से कहीं देश का समग्र विकास होता है भला ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण राहुलगांधी को अगर गावं के विकास के लिए वाकई पैसे चाहिए तो मीडिया के बजाय संसद में क्यूँ नहीं उठाते?
इसीलिए मत हो यूं ही हलकान अगर वाकई में आप जी की इस बात में दम है और आपजी पैसों की भूख अभी मिटी नहीं है तो इसी बात को संसद में उठाओं देश के सबसे बढे लोकतांत्रिक मंदिर में चर्चा से भाग क्यूँ रहे हो?

P M Remembers I K Gujral,PaysTributes to R Venkataraman on Their Birth Anniversary

[New Delhi]Prime Minister Of India Remembers Inder Kumar Gujral And Pays Tributes to R Venkataraman on Their birth anniversary.
PM Shri Narendra Modi has remembered former Prime Minister Shri IK Gujral on his birth anniversary.
“We remember Shri IK Gujral on his birth anniversary.
Prime Minister said.His scholarly and warm nature won him several admirers across the political spectrum”,
PM Also paid tributes to former President Shri R Venkataraman on his birth anniversary
“Tributes to former President Shri R Venkataraman on his birth anniversary.
Prime Minister said.He served India tirelessly through his long years in public life”,

पर्यटन उद्देश्‍यों के लिए सैटेलाइट फोन के उपयोग पर लगे प्रतिबंध हटेंगे

[ नई दिल्ली ]रोमांचक पर्यटन के लिए टूर संचालकों के लिए सैटेलाइट फोन का उपयोग सम्भव होगा|
पर्यटन मंत्रालय द्वारा रोमांचक पर्यटन के लिए टूर संचालकों द्वारा सैटेलाइट फोन का उपयोग की योजना पर कार्य किया जा रहा था जिसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है|
केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने गृह मंत्रालय द्वारा स्‍वीकृति प्राप्‍त टूर संचालकों को सैटेलाइट फोन की खरीद, पंजीकरण और उपयोग की एक योजना को अंतिम रूप दे दिया है।
केन्‍द्रीय पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने लोक सभा में बताया कि द एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एटीओएआई) ने पर्यटन उद्देश्‍यों के लिए सैटेलाइट फोन के उपयोग पर लगे प्रतिबंध को समाप्‍त करने के लिए पर्यटन मंत्रालय से गुजारिश की थी। संचार सुविधाओं की कमी के कारण ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ाई और ट्रैकिंग आदि जैसे कुछ रोमांचक खेलों पर प्रभाव पड़ता है। भारत में पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैरासेलिंग, पैराग्‍लाइडिंग और बंगी जम्पिंग जैसे विभिन्‍न रोमांचक खेल उपलब्‍ध हैं।

रसोई गैस के नए कनेक्शन लेने के लिए अब राशन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त :लेकिन अड्रेस आई डी जरूरी

रसोई गैस के नए कनेक्शन लेने के लिए अब राशन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त :लेकिन अड्रेस आई डी जरूरी
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा नये एलपीजी गैस कनेक्‍शन के लिए जो दिशा निर्देश जारी किये गए हैं उनकी जानकारी आज राज्य सभा में दी गई|
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक लिखित जबाव में राज्‍य सभा में बताया कि उपभोक्‍ता को नया एलपीजी गैस कनेक्‍शन लेने के लिए सार्वजनि‍क क्षेत्र की तेल विपणन कम्‍पनियों के सामने पहचान+पते के प्रमाण के रूप में वैध दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे। यधपिइसके लिए अभी तक वैध दस्तावेजों में शामिल राशन कार्ड को अनावश्यक बताया गया |
इसके अलावा संभावित उपभोक्‍ता को एक पन्‍ने का नो योर कस्‍टमर-केवाईसी KVCफॉर्म भी भरकर जमा करना होगा।इसके अलावा यह घोषणा भी जमा करनी होगी कि उसके पास पहले कोई गैस कनेक्‍शन नहीं है। तेल विपणन कम्‍पनियों के हवाले से मंत्री ने बताया कि गैस कनेक्‍शन के लिए संभावित नये उपभोक्‍ता के लिए राशन कार्ड प्रस्‍तुत करना अनिवार्य नहीं है। समझा जा रहा है कि इससे आधार कार्ड के महत्व को बढ़ावा मिलेगा

दिल्ली जीतने के लिए केंद्र ने शुरू की सौगातों की बौछार

[नई दिल्ली] दिल्ली जीतने के लिए सौगातों की बौछार
दिल्ली विधान सभा के लिए होने जा रहे चुनावों में विरोधियों को पछाड़ने को केंद्र सरकार ने अनेकों योजनाओं की घोषणा शुरू कर दी है |
[१]दिल्ली के लिए निशुल्क वाईफाई की सुविधा
[२]दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्र
[३] अवरोध विहीन संर्पक
उपरोक्त योजनाओं की जानकरी आज लोक सभा में भी दी गई|
[१]शहरी विकास मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में नई दिल्‍ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के हवाले से सूचित किया कि कनॉट प्‍लेस में मैसर्स टाटा दूरसंचार सेवा तथा खान मार्केट में मैसर्स वोडाफोन दूरसंचार सेवा को नि:शुल्‍क वाई-फाई प्रदान करने हेतु अनुमति दे दी गई है।
[२]मंत्री ने दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्रों की कमी नहीं होने का दावा किया |
दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्रों की कोई कमी नहीं है। यह जानकारी आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में शहरी विकास तथा आवास एवं उन्होंने संसद में बताया कि दिल्‍ली विकास प्राधिकरण, दिल्‍ली छावनी बोर्ड और दिल्‍ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा प्राप्‍त सूचना के अनुसार दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्रों की कोई कमी नहीं है।इसके अलावा दिल्‍ली विकास प्राधिकरण को दिल्‍ली सरकार की तरफ से सामुदायिक केन्‍द्रों/बारात घरों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन के पांच प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए हैं। इसी प्रकार दिल्‍ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को सांसद निधि के तहत जेजे कॉलोनी और मदनगीर में बारात घर बनाने का प्रस्‍ताव मिला है।
[३]सितम्‍बर 2015 तक राजघाट से विजय घाट तक अवरोध विहीन संर्पक तैयार हो जाएगा
श्री बाबुल सुप्रियो ने सदन को बताया कि सितम्‍बर, 2015 के आखिर तक राजघाट और विजय घाट के बीच अवरोध विहीन संपर्क उपलब्‍ध हो जाएगा। उन्‍होंने बताया कि राजघाट और शक्तिस्‍थल के बीच इस तरह की सुविधा मौजूद है, जिसे शांतिवन, राष्‍ट्रीय स्‍मृति और वियजघाट तक बढ़ाने का काम चल रहा है।

विश्व विकलांग दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति अनेकों कार्यक्रम हुए

world disability day In shobhit University

world disability day In shobhit University

[मेरठ]विश्व विकलांग दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये गए |कही इनके लिए सतत प्रौधौगिक विकास का वायदा किया गया तो कहीं रैली निकाल कर इनके लिए शिक्षा का अधिकार माँगा गया |
[१]इसी उपलक्ष्य में शोभित विश्वविध्यालय मे विश्व विकलांग दिवस मनाया गया|
शोभित यूनिवर्सिटी ने आज वाणी स्कूल एंड रिसर्च सेंटर के मूक बधिर व मानसिक विकलांग विद्यार्थियों के साथ विश्व विकलांग दिवस मनाया/
कुल सचिव डॉ. जयानंद ने इन विद्यार्थियों को खेलो के माध्यम से आत्म विश्वास + कौशल बर्धन + व्यक्तित्व विकसित करने के लिए प्रेरित किया/
क्रिकेट+बेडमिन्टन+बोलीबॉल +खो -खो +म्यूजिकल चेयर आदि खेलो का आयोजन भी किया गया | क्रिकेट में मूक बधिर छात्र महेश , विराज , हिमांशु मिश्रा, असद , अंकित , समरुद्दीन ने उत्कर्ष प्रदर्शन किया |बेड मिन्टन में भी मोना , स्वेता रूचि निशा ने अपने खेल कौशल को दर्शाया |
वाणी स्कूल रिसर्च सेंटर की प्रधानाचार्य श्रीमती आंसू गुप्ता ने शोभित विश्व विद्यालय के सहयोग से इस दिन को मनानेपर प्रसन्नता व्यक्त की |समारोह की संयोजिका शोभित विश्व विद्यालय की डॉ. ज्योति शर्मा +वाणी स्कूल के मैनेजर श्री धर्मबीर अरोड़ाव स्टाफ में अनुज शर्मा , अजय प्रताप , पूनम शर्मा , शारदा शर्मा , ममता शर्मा , नेहा यजुर्वेदी ,शिखा चौधरी , डॉ. रेखा दीक्षित आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया
[२] विश्व विकलांग दिवस पर जागरूकता रैली निकाली
कैंट स्थित मूक बधिर विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया। रैली को मुख्य अतिथि जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी एसएन पांडे ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंघल, अरविन्द सिंघल प्रबंधक, विपिन बंसल, कृष्ण गोपाल सिंघल, डा0महेश बंसल, सुभाष चंद गुप्ता, कृष्ण कुमार मित्तल, विपिन सर्राफ, संजय बंसल, सुधीर मित्तल,
श्रीमती डा0 अमिता कौशिक, सर्वेश, रजनी, अनुभा, रेनू राठी, मीनू, रीना, बबीता, लक्ष्मी, अनुज, राकेश, विपुल, रोहित, आशू आदि भी उपस्थित रहे।

२६ नौकरशाहों ने तीन वर्षों में नौकरी तो छोड़ी मगर निजी छेत्र ज्वाइन करने के लिए नहीं

२६ नौकरशाहों ने तीन वर्षों में नौकरी तो छोड़ी मगर निजी छेत्र ज्वाइन करने के लिए नहीं
यद्धपि बीते तीन सालों में २६ नौकरशाहों [Bureaucrats ]ने नौकरी छोड़ी लेकिन इनमे से किसी ने भी निजी क्षेत्र में नौकरी करने के लिए अपने पद से त्‍यागपत्र नहीं दिया है| पिछले तीन वर्षों के दौरान अपनी सेवा से त्‍यागपत्र देने वाले आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारियों की संख्‍या उनके वर्ग के अनुसार नीचे दी गई हैं:-
[१]आईएएस – 11
[२]आईपीएस – शून्‍य
[३]आईआरएस – 15
लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्‍य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी आईएएस/आईपीएस/आईआरएस अधिकारी ने पिछले तीन वर्षों के दौरान निजी क्षेत्र में नौकरी करने के लिए अपने पद से त्‍यागपत्र नहीं दिया है।
अन्‍य संगठनों में नौकरी करने के लिए त्‍यागपत्र देने वाले अधिकारी को पूर्व अनुमति लेने की आवश्‍यकता नहीं है। तथापि, अखिल भारतीय सेवा (मृत्‍यु सह रिटायरमेंट लाभ) नियमावली, 1958 के नियम 26 के अनुसार अधिकारी के सेवानिवृत होने पर यदि वे अपनी सेवानिवृत्‍ति की तारीख से एक वर्ष के पूरा होने से पहले सेवानिवृत्‍ति के बाद वाणिज्‍यिक रोजगार स्‍वीकार करने की इच्‍छा रखते है तो सरकार की पूर्व अनुमति लेने की आवश्‍यकता है।अखिल भारतीय सेवाओं की संख्‍या को ध्‍यान में रखते हुए, आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारियों के त्‍यागपत्र देने की संख्‍या संबंधित कैडर का नियंत्रिण करने वाले प्राधिकरण के द्वारा रखे गए रिकॉर्ड के अनुसार सामान्‍य सीमा के भीतरबताई गई है।

ExpectationsOf Fall In Crude Oil Prices Encourages Jetairways To Enhance Service Products

[Mumbai]The ExpectationsOf Fall In Crude Oil Prices Encourages Jetairways To Enhance Service Products
Jet Airways’ commences roll out of full service product across domestic network Wef 2 December
Jet Airways Airlines today commenced the roll out of a full service product on all flights across its domestic network.
Airline will offer guests a two class, full service product with a complimentary dining experience onboard all domestic flights.
Apart from the enhanced service quality levels, the airline will offer easy convenient connections on its domestic network to over 51 destinations across India with over 450 daily domestic flights.
As Per Vice President ,Ragini Chopra Guests will also be able to access 22 international destinations on Jet Airways network and will also offer connectivity to over 135 international destinations across the world with its strategic alliance partner Etihad Airways.Among the two listed airline stocks,
As Per E T Jet Airways is expected to gain from falling crude oil prices in the coming Financial quarters.

इंडियन यूनियन मुस्‍लिमलीग ने भी पीएम राहत कोष में दिए 25 लाख रुपए

[NewDelhi]इंडियन यूनियन मुस्‍लिम लीग ने भी राष्ट्रीय आपदा से जूझने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए दिए
सांसद व इंडियन यूनियन मुस्‍लिम लीग के अध्‍यक्ष श्री ई. अहमतद ने आज प्रधानमंत्री को 25 लाख रुपए का चेक भेंट किया। प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष में यह राशि बाढ़ राहत +पुनर्वास कार्यों के लिए प्रदान की गई है। इंडियन यूनियन मुस्‍लिम लीग ने राहत कार्यों के लिए प्रधानमंत्री को हर संभव सहयोग देने का आश्‍वासन भी दिया है|

,