[मेरठ]अवैध घोषित २२ दुकानों के ध्वस्तीकरण के विरोध के चलते कानून व्यवस्था एक बार फिर कसौटी पर आ पहुंची हैं|देश भर में हाई अलर्ट के चलते इस प्रकार के बढ़ते असंतोष से व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगने स्वाभविक ही हैं|
आज सुबह आवास विकास की ध्वस्तीकरण टीम शास्त्री नगर के सेन्ट्रल मार्किट पहुंची जहां उसे भारी विरोध का सामना करना पढ़ रहा है| व्यापारियों को भाजपा+सपा के स्थानीय नेताओं के साथ बाजार का भी समर्थन मिल रहा है इसके आलावा आज किसान नेता नरेश टिकैत भी विवादित स्थल पर आ पहुंचे हैं |संयुक्त व्यापार संघ खुले तौर पर पीड़ितों के समर्थन में आ गया है |
इस सब से उत्साहित आंदोलन कारी पीड़ित वर्ग साम +दाम +दंड सभी भेदों को अपनाने की घोषणा कर रहा है |
इसीकड़ी में धार्मिक अनुष्ठान कराये जा रहे हैं+युवाओं को बढ़ी संख्या में बेसबाल बैट्स थामे देखा गया |
जबकि बढे लोगों ने सुरक्षा और प्राधिकरण अधिकारियों को गुलाब के फूल भेंट करके गांधी गिरी का भी सहारा लिया |कहा जा रहा है के यदि मामला जल्द नहीं सुलझाया जा सका तो इस पॉश कालोनी+बाजार में भी किसानो का हुक्का गुडगुड़ा सकता है |
गौरतलब है के बीते दिन ही प्रदेश के कलेक्ट्रेट भवन में प्रदेश के मुख्य सचिव +डी जी पी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई थी और स्थानीय डी एम +एसएसपी सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं |
मालूम हो के मुक़दमे की पैरवी गलत ढंग से किये जाने के फलस्वरूप स्थिति ध्वस्तीकरण तक आ पहुंची है |एक किसान की आवासीय भूमि पर व्यवसायिक कारोबार के विरोध में न्यायालय द्वारा २२ दुकानों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किये हैं जिनमे से २ दुकानदारों ने स्टे ले लिया हैं |
प्रदेश की समाजवादी सरकार पश्चिमी यूं प्र के व्यापारियों को कोई राहत देने के मूड में दिखाई नहीं दे रही |
,
Recent Comments