Ad

Archive for: January 2015

दशकों से अटकी पढ़ी संग्रहालय+पाक संस्थान परिसर भवनों की संस्कृति मंत्री ने नोएडा में रखी आधारशिला

[नई दिल्ली]दशकों से अटकी पढ़ी संग्रहालय+पाक संस्थान परिसर भवनों की संस्कृति मंत्री ने रखी आधारशिला
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान और भारतीय पाक संस्थान के परिसर भवनों की आधारशिला रखी
और संस्थानों से रोजगार सृजन, भारतीय संस्कृति और पाक कला को बढ़ावा मिलने का आशा भी व्यक्त की|
पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने आज नोएडा में कला के इतिहास, संरक्षण और संग्रहालय विज्ञान के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान (एनएमआई) और भारतीय पाक संस्थान (आईसीआई) के परिसर भवनों की आधारशिला रखी। एनएमआई संस्कृति मंत्रालय का अंग है जबकि आईसीआई पर्यटन मंत्रालय के अधीन है।
इस मौके पर डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं एक दशक से भी ज्यादा समय से अटके हुए थे परंतु दोनों मंत्रालयों ने कड़ी मेहनत से कम समय में ही इनकी निर्माण प्रक्रिया शुरू करना संभव कर दिया। उन्होंने कहा कि ये संस्थान युवाओं को देश और विदेश में रोजगार के नए क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने में मददगार होंगे।
पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने बताया कि आईसीआई के पहले सत्र की शुरूआत 2017 में हो सकेगी और यह संस्थान अपने तरह के ही विदेशी संस्थानों से भी समझौता करेगा।
संस्कृति सचिव श्री रविन्द्र सिंह ने कहा कि एनएमआई अपना रजत जयंती मना रहा है और इसे छोड़कर देश में कोई दूसरा संस्थान नहीं है जो युवाओं को कला संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रहा हो। यह आगे चलकर देश में पर्यटन को बढ़ावा देगा।
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge) and Civil Aviation, Dr. Mahesh Sharma laying the Foundation Stone of the National Museum Institute, Ministry of Culture, in Noida, Uttar Pradesh on January 31, 2015.
The Secretary, Ministry of Culture, Shri Ravindra Singh and the Secretary Ministry of Tourism, Dr. Lalit K. Panwar are also seen.

कुरुक्षेत्र में एक महिला डाक्टर और पुरुष मंत्री के बीच छिड़ी महाभारत में सीपीआई [एम]डॉ.के समर्थन में उतरी

[चंडीगढ़]कुरुक्षेत्र में एक महिला डाक्टर और पुरुष मंत्री के बीच छिड़ी महाभारत में सीपीआई [एम] महिला डाक्टर के समर्थन में उतरी |
सीपीआई[एम] की हरियाणा इकाई ने डॉ वंदना भाटिया के समर्थन में आवाज उठाई है भाजपा के |राज्य मंत्री कृष्णा कुमार बेदी की शिकायत पर बिना जांच कराये सी एम ओ वंदना भाटिया का स्थांतरण कर दिया गया डाक्टर के विरुद्ध की गई इस कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सन्तुति प्रदान की है|मंत्री बेदी के अनुसार सी एम ओ ने उनके फोन को अटेंड नहीं किया और दुर्व्यवहार किया जबकि डाक्टर वंदना ने मंत्री पर उनके विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है |प्राप्त जानकरी के अनुसार डॉ वंदना ने मंत्री के साथ हुई अपनी बातचीत को रिकॉर्ड करके स्वास्थ्य मंत्री को भी सुनाई है जिसे लेकर सरकार में हड़कम्प मचा हुआ है|इसे पूर्व दिसम्बर माह में भाजपा शासित राज्य राजस्थान में भी वहां ककए सीएमओ और एक विधायक के बीच विवाद हो चूका है

ऐऐपी और भाजपा में ,दिल्ली को लेकर,जुबानी लड़ाई अशीलता के स्तर पर गिर कर कानूनी दायरे में आने लगी

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] और भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] में दिल्ली को लेकर चल रही जुबानी लड़ाई अब अश्लीलता के स्तर पर गिर कर कानून के दायरे में आने लगी|
भाजपा की मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी डॉ किरण बेदी ने आज अपमान जनक[derogatory sexist”]टिपण्णी के लिए “आप” पार्टी के डॉ कुमार विश्वास के खिलाफ पोलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है| डॉ कुमार विश्वास ने इसका खंडन करने में देर नहीं लगाईं और कहा कि उनके भाषण का वीडियो सार्वजनिक डोमेन में रखा गया था|

Arvind Kejriwal Released 70 Points Holy Manifesto for Delhi Assembly Elections 2015

Aam Aadmi Party [AAP]Released 70 Points Holy Manifesto for Delhi Assembly Elections 2015 on Saturday (January 31).
AAP released its poll manifesto with promises to ensure all round development of Delhi to make it a global city
This Manifesto Also Includes
slashing Electricity tariffs by 50 %,
provision Of lifeline water free of cost to the residents,
CAG audit of the private power Companies
Reduction Of VAT
Arvind Kejriwal has called this manifesto a holy book for his party ,

.

Agni V”Missile is a Prized Asset For Country’s Forces:PM Of India

[new Delhi]Agni V”Missile is a Prized Asset For Country’s Forces :PM Of India
Prime Minister Sh Narendra Modi hailed scientists for successful test-firing of ”Agni V” and said the missile is a prized asset for the country”s forces.
The Prime Minister Shri Narendra Modi has saluted our scientists, on the successful test-firing of Agni V missile.
PM Said “Successful test-firing of Agni V from a canister makes the missile a prized asset for our forces.
I salute our scientists for their efforts”,

अखिलेश यादव जी अलीगढ कलेक्ट्रेट में बिजली चोरी रोक कर घर से चैरिटी शुरू करो

[अलीगढ,यूं पी] अलीगढ कलेक्ट्रेट परिसर में बिजली चोरी रोकने की हिम्मत दिखाओ|यह चुनौती उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को दी गई है \आर टी आई एक्टिविस्ट ग्रुप के अध्यक्ष बिमल कुमार खेमानी ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को लिखे एक पत्र में यह चुनौती दी है |
श्री खेमानी ने बताया कि यूं पी में बिजली चोरी के विरुद्ध शासन के निर्देश पर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है यह एक अच्छी पहल है I लेकिन यह अभियान आधे अधूरे मन से मात्र शरीफ उपभक्ताओ तक ही सीमित है|
जहां बड़ी घनी आबादी है वहाँ पर भी यह अभियान सफल नहीं हो पा रहा एवम बिजली विभाग वाले स्वयं भी ऐसे क्षेत्रो में अभियान चलाने से बचते है|
अलीगढ कलेक्ट्रेट परिसर में भी बिजली चोरी रोकने की हिम्मत नहीं दिखाते |
पूर्व में जिलाधिकारी के आदेश पर कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पाई गई थी | जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के आवास पर भी कटिया से बिजली की चोरी पकड़ी गई थी |यह मामले अखबारों में भी प्रकाशित हुए लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई I
जिन ग्रामीण उपभक्ताओ के बकाया है उनसे भी बिद्युत संयोजन कटाई एवम जुड़ाई के नाम पर रु. ३००/- वसूले जा रहे है जबकि उनके विद्युत संयोजन कभी काटे ही नहीं गए , अतः यह तो अपरोक्ष रूप में एक विभागीय लुट ही है I
चैरिटी बेगिंस एट होम सही रूप में चरितार्थ करे I

नागपुर सुधार प्रन्यास के अमृत महोत्सव में टैक्स पयेर्स के ३०० लाख करोड़ रुपये अनाधिकृत रूप से खर्च

[नागपुर,महाराष्ट्र] नागपुर सुधार प्रन्यास के अमृत महोत्सव में टैक्स पयेर्स के ३०० लाख करोड़ रुपये अनाधिकृत रूप से खर्च
नागपुर सुधार प्रन्यास के अमृत महोत्सव में अनाधिकृत ३०० लाख करोड़ का खर्च
नागपुर सुधार प्रन्यास ,नागपुर द्वारा दिनांक २८-१०-२०१२ से ३१-१०-२०१२ तक ४ दिन अपना ७५ वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाया था
जिसके लिए रु.३०० लाख खर्च करने की योजना बनाई गई|
नियमानुसार इस रकम को खर्च करनेके लिए नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति द्वारा शासन से आवश्यक अनुमति नही ली गई |इसीलिए यह खर्च अनाधिकृत खर्च है इस गैर कानूनी खर्च वसूली उनसे करना अपेक्षित है |
अमृत महोत्सव में नागपुर सुधार प्रन्यास ने बिना अनुबंध किये ४ फर्म्स से प्रायोजित करवाए
आर टी आई एक्टिविस्ट की संस्था ट्रैप ग्रुप के अध्यक्ष बिमल खेमानी ने अपने पत्र सन्दर्भ संख्या : ट्रैप / ५९० दिनांक ३१ जनवरी २०१५ के द्वारा सी एम देवेन्द्र फ़ड़नवीज से मामले की गहन छानबीन कर दोषी प्रन्यास अध्यक्ष एवम उनके साथियो के लिए उचित दण्ड की मांग की है और अनधिकृत खर्च की वसूली की मांग भी की गई है
,ट्रैप ग्रुप द्वारा सूचना कानून के अंतर्गत पत्रांक जा.क./पीएटी/४८/A दिनांक १२-०१-१५ के अंतर्गत सूचना प्राप्त की गई है

स्पाइस जेट एयर लाइन पर से घाटे वाले “मारन”खानदान का अभिशाप उतरा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

स्पाइस जेट एयर लाइन्स का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाड़ी सोणी बजट एयर लाइन पर से मारन खानदान का अभिशाप उतर गया |अब घाटे का कोई कलंक नहीं लगेगा | कलानिधि मारन+पत्नी कावेरी कलानिधि + प्रबंध निदेशक एस. नटराजन ने तत्काल प्रभाव से निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है |ओये अब मारन परिवार के ५८.४६ %शेयर्स भी काबिल अजय सिंह ने खरीद लिए हैं | हसाड़ी स्पाइस जेट के लाभ वाले स्पाइस में आ जायेगा स्वाद |हसाड़ी एयर लाइन बन जाणी है नंबर वन की एयर लाइन

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी मारन परिवार के सर पर जिसका साया था वोह डीएमके परिवार का सूरज भी डूब रहा है|यहाँ तक कि इन्हें फायदा पहुंचाने वाली महा शक्तिशाली कांग्रेस भी बाहर हो गई है |
ऐसे में जो मिलता है लेकर निकलने में ही अक्लमंदी है |

जस्टिस काटजू के खूबसूरत खण्डरों के मोहपाश में फंस कर कांग्रेस ने इन्हें प्रेस कौंसिल का अध्यक्ष बनाया होगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये जस्टिस काटजू को तो देखो बौखलाहट में कैसे कैसे फड़फड़ाते हुए बयान देने लग गए हैं|ओये हसाड़ी सरकार ने इन्हें कहीं एडजस्ट नहीं किया तो अब दिल्ली के चुनावों में भड़ास निकाल रहे हैं |कहे जा रहे हैं कि क्रोशिया की तरह भारत में भी खूबसूरती को ही देख कर वोट डाला जाता है और तो और वोह खुद भी ऐसा ही करते हैं |तौबा तौबा !कह रहे हैं कि
हसाड़ी डॉ किरण बेदी से ज्यादा खूबसूरत शाजिया इल्मी हैं | जस्टिस काटजू रिटायर होने के बावजूद बिना मांगे सलाह उछाल रहे हैं कि शाजिया को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए था|

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी दरअसल ये जस्टिस मार्कण्डेय काटजू साहब कश्मीर की खूबसूरती के कायल हैं |इसीलिए राजनीती में भी खूबसूरती को ही ढूंढते रहते हैं| राम राम करते करते इनके खुद के खंडहर भी इनकी जवानी की खूबसूरती का बखान कर रहे हैं शायद इसीलिए झल्लेविचारानुसार इनकी खूबसूरती के खंडहरों के मोहपाश में फंस कर कांग्रेस ने इन्हें प्रेस कौंसिल का अध्यक्ष बनाया होगा

भाजपा ने ५ सवालों की शृंखला में “ऐऐपी”को राष्ट+महिला+संवैधानिक संस्थाओं का विरोधी बताया

[नई दिल्ली]भाजपा ने ५ सवालों की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए”आप “पार्टी को राष्टविरोधी+महिला विरोधी+संवैधानिक संस्थाओं का विरोधी बताया|
आज की प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी सवालों का जवाब नहीं देते तब तक ये सिलसिला जारी रहेगा |केवल पांच सवाल ही नहीं अगर जरूरी हुआ तो पांच सौ सवाल भी पूछे जा सकते हैं |उन्होंने पुराने सवालों को जस्टिफाई करते हुए कहा कि चूंकि आप पार्टी द्वारा इन सवालों के अभी तक जवाब नहीं दिए गए हैं ,इसीलिए जनता की जानकारी के लिए इन्हें उठाते रहना जरूरी है|इसके अलावा अरविंद केजरीवाल को शाजिया इल्मी से बहस करने की चुनौती भी दी गई है।उधर “आप” पार्टी ने आरोपों का जवाब ना देते हुए उलटे भाजपा के विज्ञापन पोस्टर में अन्ना हज़ारे का अपमान करने का आरोप लगाया
निर्मला सीतारमन ने कहा कि केजरीवाल ने अब तक पिछले सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता उनके जवाब सुनकर ही वोट दे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम पुराने सवाल उठा रहे हैं, लेकिन हम वही सवाल पूछ रहे हैं जिनके जवाब “आप” ने अब तक नहीं दिए हैं।
भाजपा द्वारा पूछे गए आजके पांच सवालों के साथ चुनाव आयोग और ऐ ऐ पी की वेबसाइट की कटिंग भी लहराई गई
१]२०१४ में हुए चुनाव के चंदे का हिसाब चुनाव आयोग को क्यूँ नहीं दिया गया ?आम आदमी पार्टी देश के बाहर से फंड ले रही है।
२]आम आदमी पार्टी भारत विरोधी तत्वों से मिलकर दिल्ली में कैंपेन चला रही है| पाकिस्तान +बांग्लादेश+दुबई से वोट मांगने के लिए फोन क्यों किए जा रहे हैं?
३]”आप” महिला विरोधी क्यों है?शाजिया इल्मी+नीना आदि महिलाओं का आप पार्टी से पलायन क्यूँ हो रहा है।
४]चुनाव आयोग +हाई कोर्ट समेत संवैधानिक संस्थाओं का अपमान क्यों करती है ‘आप’?
५]”आप” ने दिल्ली में लोकायुक्त को मजबूत क्यों नहीं बनाया?