Ad

Archive for: January 2015

अलीगढ विकास प्राधिकरण,जनसुविधाएं दिए बगैर,विकास शुल्क वसूल रहा है

[अलीगढ,यूं पी ] अलीगढ विकास प्राधिकरण,जनसुविधाएं दिए बगैर,विकास शुल्क वसूल रहा है
अलीगढ विकास प्राधिकरण द्वारा विकास शुल्क वसूलने के बावजूद जनसुविधाएं नही दी जा रही हैं |
जनकपुरी+महाबीर पार्क एक्सटेंशन कालोनी में गत १० वर्षो से बहुत सारी बहुमंजिला आवासीय एवम व्यावसायिक इमारतों का निर्माण हुवा है एवम वर्तमान में भी ५/७ बहुमंजिला इमारतों का निर्माण बड़ी तेजी से चल रहा है|
अलीगढ विकास प्राधिकरण इन बहुमंजिला भवन के निर्माण हेतु विकास शुल्क वसूल रहा है , किन्तु जन सुविधा जैसे वाहन पार्किंग+सड़क+नाली +सीवर +पानी आदि के लिए कोई भी रकम खर्च नहीं की जा रही है |२५ वर्षो पूर्व की जनसंख्या घनत्व के आधार पर ही सुविधाओं का पैमाना नापा जाता है जबकि गत १० वर्षो में बहुत सारे बहुमंजिला भवनों के आने के पश्चात इलाके की जनसंख्या का घनत्व दोगुने से अधिक हो गया विकास प्राधिकरण द्वारा विकास शुल्क लिए
जाने के पश्चात भी इनके उच्चीकरण हेतु कोई भी ध्यान नहीं दिया गया
आर टी आई एक्टिविस्ट के ट्रैप ग्रुप के इंजिनियर विक्रम सिंह ने यूं पी के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को लिखे एक पत्र में इस स्थिति से अवगत कराया है |
बिमल कुमार खेमानी और विक्रम सिंह ने बताया
“सूचना अधिकार के अंतर्गत जब हमने दोनों स्थानीय निकाय विकास प्राधिकरण एवम नगर निगम से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि विकास प्राधिकरण मात्र मालवा चार्ज के रूप में एक बहुत ही छोटी रकम नगर निगम को देता है एवम विकास शुल्क की बहुत बड़ी रकम अपने पास ही रख लेता है
गत १० वर्षो में बढ़ी हुई जनसंख्या घनत्व के चलते इस इलाके की सभी नागरिक सुविधाए चरमरा गई है एवम इलाके के नागरिक नारकीय जिंदगी बिताने को मजबूर है
आपसे हम अनुरोध करते है कि आप कृपया विकास प्राधिकरण या नगर निगम को निर्देशित कर इस इलाके की सभी नागरिक सुविधाओं जैसे वाहन पार्किंग , सड़क, नाली , सीवर एवम पानी आदि हेतु सुद्द्रीढीकरण हेतु आवश्यकीय कदम उठाते हुवे इन्हें सुद्रीडढ करवाने की कृपा करे”

दिल्ली के चुनावों में पोस्टर प्रचार पर ऐऐपी और भाजपा में शुरू हुई रार

[नई दिल्ली ]पोस्टर प्रचार पर “आप “और भाजपा में रार शुरू|पीस पार्टी की स्थानीय इकाई ने थामा “आप” का हाथ
भाजपा के विज्ञापन में अन्ना हजारे का अपमान बताया गया
भाजपा के चुनावी विज्ञापन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा इस विज्ञापन को अन्ना हजारे का अनादर है
और प्रश्न किया कि इसके प्रकाशन से पहले क्या चुनाव आयोग की रजा मंदी ली गई थी ,
पीस पार्टी की दिल्ली इकाई एएपी में विलीन हुई
भारत की पीस पार्टी की दिल्ली की राज्य इकाई के पार्टी नेताओं ने संजय सिंह और दिलीप पांडे की उपस्थिति में एएपी में अपने विलय की घोषणा की।
पीस पार्टी की दिल्ली की राज्य इकाई के अध्यक्ष, मास्टर शेर मोहम्मद खान अपने साथियों सहित एएपी में शामिल हुए

Carrying Forward Swachhatha Mission Govt Tributes Mahatma Gandhi With 3 Stamps

[New Delhi]Carrying Forward Swachh Bharat Mission Government Tributes Mahatama Gandhi With Commemorative Postage Stamps
The Minister for Communications & Information Technology, Shri Ravi Shankar Prasad along with the Minister for Urban Development & Parliamentary Affairs Shri Venkaiah Naidu and the Minister for Rural Development Shri Chaudhary Birender Singh released Commemorative Postage stamps on the theme of Swachh Bharat to mark the Martyrdom Day of Mahatma Gandhi today..
Shri Prasad speaking on the occasion said the Government intends to make cleanliness a part culture of this country under the leadership of Shri Narendra Modi . He pointed out that the design for the stamps were selected through a competition among the children on the theme. Shri Naidu also appreciating the idea said that if the practice of cleanliness catches with our children, it would spread as a mass movement in the country. He hoped that Swachhatha will become a Jan Andholan.
Shri Birender Singh said the release of the stamps on the Martyrdom Day on this subject of cleanliness, which is very close to the heart of the Father of the Nation, is an apt tribute to him.
The Department of Posts, at a function this morning issued a set of these three Commemorative Postage Stamps on the theme of Swachh Bharat.
Swachh Bharat Mission was launched by the Prime Minister on the 2nd October, 2014 on the occasion of Birth Anniversary of Mahatma Gandhi. This all encompassing Mission covering our surroundings seeks to achieve “Clean India” and aims to provide access to toilets to all households in the country, and making adequate arrangements for Solid and Liquid Waste Management.
Release of a set of three stamps and a miniature sheet on the theme Swachh Bharat is a part of this effort to achieve the vision of Clean and Healthy India.
Photo Caption
The Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu along with the Union Minister for Communications & Information Technology, Shri Ravi Shankar Prasad and the Union Minister for Rural Development, Panchayati Raj, Drinking Water and Sanitation, Shri Chaudhary Birender Singh releasing the Postal Stamp on ‘Swachh Bharat’, in Delhi on January 30, 2015.

दिल्ली में पुनरुत्थान के लिए चुनाव में उतरे राहुल गांधी को उन्ही की जयंती नटराजन ने करारा झटका दिया

[नई दिल्ली]दिल्ली में पुनरुत्थान के लिए चुनावी समर में उतरे राहुल गांधी को आज उन्ही की पार्टी की जयंती नटराजन ने करारा झटका दिया
महात्मा गांधी की शहादत की वर्षगांठ पर आज कांग्रेस को करारा झटका लगा |यूंपीऐ सरकार में केंद्रीय मंत्री रही जयंती नटराजन ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।पूर्व मंत्री कृष्णा तीरथ के बाद जयंती का झटका कांग्रेस के लिए यह दूसरा बढ़ा झटका है |
पार्टी अध्यक्षा को लिखे पत्र में जयंती नटराजन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखे प्रहार करते हुए उनपर परियोजनाओं के लिए पर्यावरण मंजूरी दिए जाने के ‘‘खास अनुरोध’’ भेजने का आरोप लगाया।
मौजूदा एन डी ऐ सरकार में केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने इसे तत्काल लपकते हुए पूर्व सरकार की पर्यावरणीय परियोजनाओं की समीक्षा की आज मांग भी उठा दी |
अरुण जेटली ने पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन द्वारा परियोजनाओं के लिए हरित मंजूरी में राहुल गांधी पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाए जाने के बाद संप्रग शासन के दौरान मंजूर और खारिज की गयी पर्यावरणीय परियोजनाओं की समीक्षा की आज मांग की।
वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी को नटराजन का पत्र ‘पुख्ता तौर पर साबित करता है’ कि कांग्रेस के लिए वैधानिक या आवश्यक मंजूरी की नहीं बल्कि नेताओं की ‘मर्जी’ ही अहम थी।कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अन्य लोगों को प्रताड़ित किये जाने का भी आरोप लगाया |गौरतलब है कि लोक सभा के चुनावों के दौरान भाजपा यही आरोप लगती रही है प्रधान मंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चटखारे ले कर जयंती टैक्स पर व्यंग किया करते थे
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने जयंती नटराजन के आरोप को ‘‘गंभीर मुद्दा’’ बताते हुए आज कहा कि वह उन फाइलों की समीक्षा करेंगे जिसके बारे में बाह्य प्रभाव होने के आरोपों का उल्लेख किया गया है। जावडेकर ने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर उन फाइलों की समीक्षा करूंगा और देखूंगा कि क्या तथ्य हैं।’
फाइल फोटो

NRIs Sings Chorus For Issuance Of New Passport To 4,50,000″Un-Documented Indians

[WashingtonDC]NRIs Sings Chorus For Help To 4,50,000 “Un-Documented Indians Living Overseas
Issuance Of New Pass Port ,Without any Bureaucratic Fuss Could Take Out Millions Indians Out Of Dark Shadow in US.
Indian Villagers Who Left Their Motherland For Unknown Destination Just in order to escape poverty & hunger. And support their families back home.Are Without Valid Identity As a Result Of Which They Are Not Able To Visit Their Own motherland
Some went abroad on B-1, H1B or F-1 visa etc. Some over stayed. Some were smuggled. But today They actually are living as undocumented Indians abroad. They have no valid travel documents and no valid Indian Passports etc.This Number Could Be Counted In Lakhs Presently It Is Approximately 4.50,000
, US President Barack Obama recently signed Immigration Executive Actions (DACA/DAPA) to bring these undocumented people of various nations out of the Dark Shadow in US.
The forms to apply shall be made available in May 2015. But to get the benefit of DACA/DAPA, these people need to have valid passports or travel documents and thus validating their country of origin beforehand. It is well known fact that Pass Port Is Just a Identity Card But Millions Indian Do not possess even this I D Card
To Help Such Indians Abroad Govt. of India Can direct the Indian Embassy in Washington D.C & all Indian Consulates in USA, to accept applications+screen them+ issue New Indian Passports to undocumented Indians settled in United States of America without any bureaucratic fuss.
This shall give a new lease of life to them. It would also enable them to work in US and travel to India to meet their long left & lost families. Needless to state that other missions in US have already started the process. It is high time our Govt. initiates necessary administrative steps to “Help & Assist ” its own sons & daughters of Indian Origin there.
North American Punjabi Association (NAPA) In This Regards has written letter to Indian P M also
Sardar Satnam Singh Chahal Executive Director Of NAPA Demanding Pass Port For Undocumented Indians Has Complimented Earlier Works Of Indian Prime Minister Sh Narendra Modi
” You have matched your assurances with action on the ground zero level. Your live address in New York ( USA ), Tokyo ( Japan ) , Sydney ( Australia ) and Suva ( Fiji ) along with meeting counterparts from SARRC nations apart from China & Russia has electrified the globe. We feel proud of your dynamism.
Your recent decision to grant “Voting Rights to NRIs” has won heads & hearts of nearly 3 million NRIs & PIOs worldwide. They feel more intertwined with their motherland “India ( Bharat ) ” Now. Visa on arrival facility in India has promoted “tourism & business” in India.
The recent trip by US President Barack Obama to India at your invitation was superb & historic. It shall bring India & US closer. Friendship & Understanding shall strengthen. This visit shall accelerate infrastructure development, closer co-operation in civil & military ties, health, education, energy, scientific knowledge exchange programs resulting in heavy dose of foreign direct investments in India.”

“कॅफिंग”स्टार केजरीवाल को एक और चुनौती :कॉप स्टार”किरण”का भी गला ख़राब हुआ

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये “आप” पार्टी वाले तो आपस में ही
एक दूसरे का बाप बन रहे हैं |भाई पहले अरविन्द केजरीवाल के पास दो वोटर आई डी कार्ड थे तो अब भाजपा की सीएम प्रत्याशी बनी डॉ किरण बेदी केकब्जे में भी ताल कटोरा+उदय पार्क में दो आईडी मिली हैं ओये चुनाव आयोग द्वारा इन्हें तुरंत अयोग्य करार देकर जाँच कराई जानी चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आप जी के आरोप प्रत्यारोपों की झडी देख कर लगता है के दिल्ली के तख़्त के लिए लड़ाई अब ओनली “आप” वालों में ही होगी इसीलिए कॉप[Police]स्टार डॉ किरण बेदी ने कॅफिंग [Coughing]स्टार अरविन्द केजरीवाल का मुकाबिला करने के लिए वोटर आईडी कार्ड +मफ्फलर के साथ अपना “गला” भी ख़राब [BadThroat ]कर लिया है |ये तो केजरीवाल के लिए चुनौती है आप क्यूँ हलकान हुए जा रहे हो?

PM pays Homage to Mahatma Gandhi and all who Laid their Lives for India:Martyrs’Day

PM pays homage to Mahatma Gandhi and all the Martyrs who laid their lives for the Nation,
On Martyrs’ Day The Prime Minister, Shri Narendra Modi has paid homage to Mohan Das Karam Chand [Mahatma] Gandhi and all the Martyrs who laid their lives for the Nation, Sh Modi Has Tweeted
“पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन। My tributes to Pujya Bapu.
On Martyrs’ Day I pay homage to each and every Martyr who laid his or her life for our Nation.
Their bravery and courage will always inspire”,
Photo Caption
P M paying floral tributes at the portrait of the Mahatma Gandhi in his office, at South Block, in New Delhi on May 27, 2014.

दिल्ली की ७० सदस्यीय एसेंबली के लिए केवल ६३ महिलाओं ने नॉमिनेशन फ़ाइल किया

[नई दिल्ली]दिल्ली की ७० सदस्यीय विधान सभा के लिए होने जा रहे चुनावों में केवल ६३ महिलाओं ने नॉमिनेशन फ़ाइल किया |दिल्ली में महिलाओं के विरुद्ध क्राइम की घटनाएँ आये दिन मीडिया में सुर्खियां बनती हैं |महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आये दिन आंदोलन होते रहते हैंयहाँ तक की वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” नाम से नया स्लोगन भी दिया है |इसके बावजूद 59,19,127 महिला वोटरों में से ७० विधान सभा की सीटों के लिए केवल ६३ महिलाओं ने ही नॉमिनेशन फ़ाइल किया है | यहाँ कुल मतदाता संख्या १,३३,१४,२१५ है |१८-१९ आयु वर्ग की महिला मतदाता संख्या भी अच्छी खासी 81,202 है|
कुल ६७३ उम्मीदवारों ने अपने भाग्य आजमाने के लिए चुनावी रन में उतरने का फैंसला किया है इनमे से १९८ तो इंडिपेंडेंट्स ही हैं \इसके बावजूद केवल ६३ महिलाओं का आगे आने से एक महिला प्रति सीट का औसत भी नहीं बैठता | मुख्यत तीन दलों में चुनावी टक्कर है |
पिछले विधान सभा के लिए भाजपा को ३४ आप पार्टी को २८ और कांग्रेस को केवल ८ सीटें ही मिली थी \अबकी बार इन दलों ने क्रमश ६९+७०+७० उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बसपा ने भी ७० उम्मीदवार उतारे हैं कांग्रेस की सहयोगी रही एन सी पी ने भी ९ लोगों को टिकट दिया है
भाजपा ने कृष्णा नगर से महिला उम्मीदवार किरण बेदी को सी एम के प्रत्याशी के रूप में उतारा है| “आप” के अरविन्द केजरीवाल नै दिल्ली और कांग्रेस के अजय माकन सदर बाजार से हैं |
चुनाव आयोग द्वारा जारी तथ्य निम्न हैं
(Date of Poll- 7th February 2015 , Poll Timings:- 8.00 am to 6.00 pm)
Constituencies going on poll=70
S. No.===Item=====Number of Assembly
1]Total Electors
[a]Male – 73, 89,089[b]Female===59, 19,127[c]Others=862[d]Service====5110[e]NRI Voters===27[f]TotalTotal==1,33,14,215
2]Electors Age group 18-19
[A]Male= 1,46,114[B] Female=81,202[C]Others = 0[D]Total= 2,27,316
3]
Number Types of Assembly Constituencies
[1]General : 58[2] SC : 12[3]ST: NIL
4]Total number of Candidates=========673
5]Assembly Constituencies having more than 16 candidates
[A] 02 (AC-02 (Burari)-18 Candidates==[B](AC-21 (Matia Mahal) -17 Candidates
6]Assembly Constituencies having more than 32 candidates=============Nil
7]Total Number of Female candidates===============================63
8]No. and Name of the Assembly Constituency with maximum No. of Candidates
AC-02 (Burari)- 18
9]No. & Name of the Assembly Constituency with minimum number of Candidates
AC- 48 (Ambedkar Nagar) – 04
10]Party-wise list of candidates:
[A]BJP=69[B]BSP=70[C]CPI=05[D]CPM==03[E]INC==70[F]NCP====09[G]AAP==70
Registered Political Parties (other then recognised National and State)=======179
इंडिपेंडेंट्स====================================================== 198
टोटल=========================================================673

दिल्ली फतह करने को भाजपा ने”आप”का दाँव उसी पर लगाते हुए पांच सवाल दागे

[नई दिल्ली]दिल्ली फतह करने को भाजपा ने”आप”का दाँव उसी पर लगाते हुए पांच सवाल दागे भाजपा ने दिल्ली फतह करने के लिए “आप” पार्टी के पुराने आरोपों वाले दावँ को आप पार्टी के विरुद्ध ही इस्तेमाल करते हुए प्रतिदिन पांच सवाल पूंछने शुरू किये
यद्धपि आज पूछे गए पाँचों सवाल पुराने आरोपों का ही संकलन है लेकिन इससे “आप” का विचलित होना स्वाभाविक है
भाजपा कार्यलय में पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह की बैठक के पश्चात केंद्रीय मंत्री निर्मल सीतारमण और राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और”आप” पार्टी पर पांच सवाल दागे |सरकारी सुरक्षा लेने+जेट हवाई जहाज में सफर करने+सरकारी+गाड़ियों का इस्तेमाल करने+शीला दीक्षित के खिलाफ केस क्यूँ नहीं करने आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए |इनमे से अधिकांश प्रश्न अरविन्द केजरीवाल के इर्द गिर्द ही रहे|
पार्टी प्रक्ताओं ने बताया के प्रतिदिन पांच सवाल पूछे जायेंगे|गौरतलब है के “आप” पार्टी भी इसी प्रकार पूर्व में प्रश्नो के माध्यम से आरोप लगाती रही हैं|

Waiting For Govt J&K Got Justice N N Paul V kumar As Next C J For The High Court

[New Delhi]Waiting For Govt J&K Got Justice N N Paul V kumar As Next C J For The High Court
Waiting For New Government Jammu & Kashmir Got Justice Narayanan Nadar Paul Vasanthakumar As the Next Chief Justice For The High Court.He is currently a judge in the Madras High Court.
This appointment will be effective from the date Justice Paul assumes charge, a Law Ministry statement said today.
Justice Vasanthkumar (59) is a specialist in service law, labour law and education-related matters.