Ad

Archive for: February 2015

Haryana CM ML Khattar To Promote Organic Farming On 10% Cultivable Land

[Chandigarh]Haryana CM ML Khattar To Promote Organic Farming On 10% Cultivable Land
Sh Khattar ,Released a Book on Organic Farming also
During the inaugural function of 5th National Organic Farming Convention at Chandigarh Sh Khattar ,Released a Book on Organic Farming also
Chief Minister Manohar Lal Khattar said today That his government will promote organic farming in the state and 10 % of the total cultivable area will be brought under it,
Sh Khattar said “For giving advice in this direction, an advisory committee of specialists will be constituted soon”,

नौसेना प्रमुख एडमि‍रल आर.के. धोवन ने शूरवीर शस्‍त्र बलों के कार्मिकों को श्रद्धांजलि‍ दी

नौसेना प्रमुख एडमि‍रल आर.के. धोवन ने शूरवीर शस्‍त्र बलों के कार्मिकों को श्रद्धांजलि‍ दी
नौसेना प्रमुख एडमि‍रल आर.के. धोवन ने शूरवीर शस्‍त्र बलों के कार्मिकों आज नोएडा शहीद समारक पर श्रद्धांजलि‍ दी। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि इन सैनिकों, एयरमैन और नाविकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना एक सम्‍मान की बात है। इस अवसर पर ना‍गरिकों और सैन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों, आईएएस और आईपीएस अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, स्‍कूली बच्‍चों और आम नागरिकों की एक बड़ी संख्‍या ने भाग लिया।
शहीदों को सम्‍मान करने के लिए इस तरह के युद्ध स्‍मारक की स्‍थापना का विचार 1998 में कल्पित किया गया था। हर साल एनएसएस संस्‍था हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए फरवरी के म‍हीने में वार्षिक पुष्‍पांजलि समारोह आयोजित करता है।
photo caption
The Chief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan paying homage to the martyrs at Noida Shaheed Smarak on February 28, 2015.

आध्यात्मिक शक्ति ही वास्तव में सच्ची शक्ति है:ब्रह्म कुमारी संतोष दीदी

[मेरठ]आध्यात्मिक शक्ति ही वास्तव में सच्ची शक्ति है और यही शक्ति का भविष्य भी है
यह उदगार आज ब्रह्म कुमारी बहन संतोष दीदी ने व्यक्त किये
राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में ब्रह्म कुमारी विश्व विद्यालय की तरफ से सोवियत संघ से आई संतोष दीदी ने बताया कि स्वयं के प्रति अज्ञानता से भय और भय से मानसिक तनाव पैदा होता है
यही अनेको प्रकार की बीमारियों की जड़ है जिससे बचने के लिए अपनी अजर अमर आत्मा को जानना जरुरी है

FM Jaitely,Promising Growth, Announced Restoration Of Cultural World Heritage Sites Also

[New DelhiFM Jaitely,Promising Growth, Announced Restoration Of Cultural World Heritage Sites Also
]Finance Minister Arun Jaitley,Promising Growth to 8-8.5 % Announced Restoration Of Cultural World Heritage Sites Also
The Union Finance Minister Shri Arun Jaitley has said that the facilities at India’s 25 Cultural World Heritage Sites are still deficient and require restoration.
While presenting the General Budget 2015-16 in the Parliament today, the Finance Minister Shri Jaitley has stated that the facilities like landscaping restoration, signage and interpretation centres, parking, access for differently abled, amenities for visitors including securities and toilets, illumination and plans for benefiting communities around them would be restored. The Union Finance Minister Shri Jaitley has proposed to provide resources to start work along these lines for the following Heritage Sites:
1] Churches & Convents of Old Goa
2]Hampi, Karnataka
3]Kumbalgarh and other Hill Forts of Rajasthan
4] Rani ki Vav, Patan, Gujarat
5] Leh Palace, Ladakh, J&K
6]Varanasi Temple town, UP
7]Jalianwala bagh, Amritsar, Punjab
8]Qutub Shahi Tombs, Hyderabad, Telangana
Shri Jaitley proposed to extend the Visas on arrival facility to 150 countries, in stages, after the success of the same issued to travelers of 43 countries.
Central Schemes Among Others Schemes Under Tourist Infrastructure Is delinked from Central support.
Photo Caption
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley arrives Parliament House to present the General Budget 2015-16, in New Delhi on February 28, 2015.

PM Reiterated Commitment For Encouragement Of Young Scientists on National Science Day

[New Delhi]PM Of India Reiterated Commitment For Encouragement Of Young Scientists on National Science Day
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has remembered the dedication, determination and untiring efforts of our scientists on National Science Day And Called Them Pride.Of India
PM Sh Modi Said
Science and technology will determine India’s future, just as it has played a crucial role in bringing our Nation to where we are today. P M Ensured That the Government Of India is fully committed to encouraging research, innovation and excellence in science, particularly among our young minds.Science & technology will determine India’s future, just as it has played a crucial role in bringing our Nation to where we are today.
National Science Day is an occasion to remember the dedication, determination & untiring efforts of our scientists. They are India’s Pride On National Science Day we salute the brilliance and long-lasting contribution of Sir CV Raman to the field of science.

स्वर्गीय हुकुम की स्मृति में चरखी दादरी में स्मारक बनेगा:सीएम

[चंडीगढ़]स्वर्गीय हुकुम की स्मृति में चरखी दादरी में स्मारक बनेगा यह घोषणा आज मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की |पूर्व मुख्य मंत्री हुकुम सिंह का आज चरखी दादरी में अंतिम संस्कार किया गया |इसके साथ ही हुकुम सिंह के इलाज में कोताही के आरोपों पर पी जी आई रोहतक के जवाब पर स्वास्थ्य मंत्री ने असंतोष व्यक्त किया है|गौरतलब है कि हुकुम सिंह के परिजनों ने अस्पताल में कोताही और वक्त पर एम्बुलेंस न देने के आरोप लगाये हैं जिसकी जाँच के आदेश दिए गए हैं उसी के फलस्वरूप पी जी आई ने अपने जवाब में बताया है कि मरीज को उनके परिजन स्वेछा से लेकर गए थे और एम्बुलेंस भी मात्र ९ मिनटस में मुहैय्या करवा दी गई थी स्वास्थ्य अनिल विज ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया है और डी जी प्रदीप कासनी को जांच सौंप दी है

भूख हड़ताली सूरतसिंह खालसा[७५] का लुधियाना पुलिस ने जबरन इलाज कराया

[लुधियाना,पंजाब]सिख कैदियों की रिहाई के लिए पिछले 42 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे सूरत सिंह खालसा[७५] को लुधियाना पुलिस ने बीती शाम हिरासत में लेकर उनका जबरन इलाज कराया |
प्राप्त जानकरी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारीयों ने उनसे भूख हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया और सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाना चाहा लेकिन भूख हड़ताल पर बैठे सूरत सिंह खालसा ने इंकार कर दिया इस पर जबरन इलाज कराया गया
सूरत सिंह की बिगड़ती हालत लगातार बिगड़ती जा रही हैं सूरत सिंह जरनैल सिंह भिंडर वाले के सहयोगी रहे हैं

जुगल किशोर महापात्र,आईऐएस,को भूमि अधिग्रहण विवाद से जूझने के लिए ग्रामीण विकास सचिव बनाया

[नई दिल्ली]जुगल किशोर महापात्र,आईऐएस,को भूमि अधिग्रहण विवाद से जूझने के लिए ग्रामीण विकास सचिव बनाया
वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी जुगल किशोर महापात्र को आज ग्रामीण विकास सचिव बनाया |भूमि अधिग्रहण विधेयकको लेकर सरकार विपक्ष का सामना करने में जुटा है |आज पीएम ने भी संसद में स्पष्ट तौर पर विपक्ष से सहयोग माँगा इसके साथ ही इस विकत स्थिति का सामना करने के लिए श्री महापात्रा की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है
जुगल किशोर महापात्र,आईऐएस,को ऐसे समय में नये ग्रामीण विकास सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जब संसद से लेकर सड़क तक भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध हो रहा है। फिलहाल उर्वरक विभाग में कार्यरत श्री महापात्र को एलसी गोयल की जगह लाया गया है। श्री गोयल को गृह सचिव बनाया जा चुका है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने केंद्रीय बजट पेश होने से दो दिन पहले 1979 बैच के ओडिशा कैडर के महापात्र समेत पांच नये सचिवों की नियुक्ति की है।

राज्य सभा की तीन रिक्तियों के लिए २० मार्च को होंगें उप चुनाव

राज्य सभा की तीन रिक्तियों के लिए २० मार्च को होंगें चुनाव
तीन राज्‍यों की परिषद में तीन आकस्‍मिक रिक्‍तियां घोषित की गई है महाराष्ट्र और उत्तराखंड में सदस्यों के देहांत और पश्चिमी बंगाल में इस्तीफे के कारण यह रिक्तियां हुई हैं
महाराष्‍ट्र, पश्‍चिम बंगाल और उत्‍तराखंड में एक-एक रिक्‍ति है। इनका विवरण इस प्रकार है:
क्र.सं.====राज्य का नाम==========सदस्य का नाम===========रिक्ति का कारण=================बकाया कार्यकाल
[१]======महाराष्ट्र==============श्री मुरली सीताराम देवड़ा==== 24.11.2014 को देहांत के कारण=======02.04.2020 तक
[२]======पश्चिम बंगाल==========श्री श्रृंजॉय बोस===========05.02.2015 को इस्‍तीफा देने के कारण===18.08.2017 तक
[३]======उत्तराखंड———————-श्रीमती मनोरमा डोबरियाल शर्मा=18.02.2015 को देहांत के कारण======25.11.2020 तक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम निम्न है
अधिसूचना जारी=================3 मार्च, 2015 (मंगलवार)
नामांकन करने की आखिरी तिथि=======10 मार्च, 2015 (मंगलवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि===13 मार्च, 2015 (शुक्रवार)
मतदान की तिथि================20 मार्च, 2015 (शुक्रवार)
मतदान का समय===============प्रात: 9 बजे से सायं 4:00 बजे तक
वोटों की गिनती===============20 मार्च, 2015 (शुक्रवार) को सायं 5:00 बजे

“AAP”Demands Court Monitored ProbeIntoESSAR’s Nexus With Politician+Bureaucrat+Media

[New Delhi]”AAP” Demands Court Monitored Inquiry In Corporate+Politician+Bureaucrat+Media Nexus
Quoting Media Reports AAP Party Has Demanded Court Monitored Inquiry Into Corporate+Politician+Bureaucrat+Media Nexus.
The Aam Aadmi Party has expressed shock over This Nexus and called It violation of the Prevention of Corruption Act.
A through probe into the entire matter is demanded