Ad

Archive for: March 2015

इंडिगो एयरलाइन्स पर नवजात शिशु के लिए९हजार रुपये एक्स्ट्रा वसूलने का आरोप

इंडिगो एयरलाइन्स पर नवजात शिशु के लिए९हजार रुपये एक्स्ट्रा वसूलने का आरोप|एयर लाइन्स नवजात शिशु और एक वयस्क में अंतर नहीं कर पाई जिसके फलस्वरूप वयस्क टिकट के चार्जेज वसूले गए|
बजट केर्रियर और बिना तामझाम [NoFrill] का दावाकरने वाली इंडिगो एयर लाइन्स पर नवजात शिशु के लिए ९ हजार रुपये वसूलने का आरोप लगा है |
घरेलू उड़ान के एक यात्री ने जब अपने नवजात शिशु का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं दिया तो इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारियों ने जबरन उनसे 9 हजार रुपये वसूल लिए। कस्टमर ने इसकी शिकायत डीजीसीए से की है ।
हिंदी के राष्ट्रीय अखबार नभाटा ने शिकायतकर्ता श्री संजय शर्मा का यह आरोप छापा गया है
कंपनी ने सीट नंबर के बगैर एक कन्फर्म्ड टिकट (बुकिंग संदर्भ क्यू2यू14वाई) जारी किया। उसने कहा, ‘शिशु टिकट को महज इसलिए वयस्क टिकट में तब्दील कर दिया गया और 9,115 रपये वसूले गए क्योंकि फ्लायर बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र नहीं दिखा सका |
इसके आलावा प्रोटेस्ट में पहले से बुक दो रिटर्न टिकटों को कैंसल करवाने पर भी इंडिगो ने 3,600 रपये और काट लिए।

Prime Minister Of India,In NASSCOM,Motivates IT Industry To Focus on Cyber Security

Prime Minister Of India ,In NASSCOM,Motivates IT Industry To Focus on Cyber Security
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today called upon the Indian IT Industry to focus on meeting the global challenge of cyber-security. Stating that the entire world is concerned about this issue, the Prime Minister said Indian IT professionals could do a lot for cyber-safety of digital assets across the world.
The Prime Minister was speaking at a special event to mark the completion of NASSCOM’s 25th year. Praising NASSCOM for its contribution to the IT sector in India, the Prime Minister noted that rarely has an organization transformed into a movement in such a short span of time. He added that it was due to the success of India’s youth in the IT sector, that the world started looking at India differently.
Referring to the theme of today’s function: IT = India Tomorrow, the Prime Minister said there was immense potential for the Indian IT sector to innovate and provide mobile applications to deliver citizen centric services and mobile governance.
Speaking of the Digital India initiative, the Prime Minister said e-governance also implies easy governance, and economical governance.
He said Government is building IT infrastructure, and would adopt innovations by the IT industry. Talking about digital databases, he said the world would need “digital godowns” in the near future. He said the digital divide in India needs to be eliminated.
The Prime Minister explained how technology was helping to curb corruption. He gave the examples of the coal block auctions, and Direct Benefit Transfer of LPG subsidy, in this regard.
The Prime Minister called for the Indian IT sector to boost tourism in India. One way of doing this, he said, was to make virtual museums showcasing India’s heritage. He called upon industry leaders to contribute towards creating e-libraries for schools.
The Prime Minister presented “Impact awards” for contribution to industry. He also launched the NASSCOM Innovate for India Challenge, to encourage innovation in the sector.

उत्तर प्रदेश के अधिकांश छेत्रों में बारिश की झड़ी लगी:तापमान में गिरावट

rain in meerut1[मेरठ ]उत्तर प्रदेश के अधिकांश छेत्रों में हलकी और कहीं कहीं अच्छी बारिश की झड़ी लगी:तापमान में गिरावट आज सुबह से ही उत्तर प्रदेश के अधिकांश छेत्रों में बारिश की झड़ी लगी हुई है |जिसके फलस्वरूप महीने के पहले रविवार के अवकाश में भी बाजारों में रौनक गायब है |इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है |
पुवायां+मवाना+कर्वी में ३ सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि रामपुर+शाहजहाँपुर +अट्टारा+ फैज़ाबाद में २ सेंटीमीटर दर्ज किया गया +, इसके आलावा मौसम विभाग के अनुसार बांसगाओं +तिलहर+उतरौला+ तरबगंज+बहेरी+ बदौन +शाहजहाँपुर +जलालाबाद +गाजियाबाद +हापुड़ +रथ+झाँसी+सिराथू +नरैनी +फुर्सतगंज+फतेहगढ़ +खेइ हरदोई में एक सेंटीमीटर बारिश का रिकॉर्ड है
मेरठ के आस पास के छेत्रों में तामपान निम्न है
सरधना =========16°
दौराला ==========16°
मवाना खुर्द ======16°
कंकेर खेड़ा =======16°
भोला ==========16°
अनूपनगर ========16°
जानी ===========16°
निवाड़ी =========16°
मोदीनगर =======16°
खरखौदा ========17°

.

General Budget Failed To Stretch Wings Of Civil Aviation

[New Delhi]General Budget Failed To Stretch Wings Of Civil Aviation
General aviation industry has particularly expressed disappointment with the proposed Arun Jaitely,s First Budget
A body of business jet operators today termed as “disappointing” the general Budget and said India cannot become the third largest aviation market by 2020, which it is aiming for, unless issues plaguing the aviation sector were addressed?in an appropriate manner. President of Business Aircraft Operators Association (BAOA) Rohit Kapoor said in a statement that aviation sector was not addressed
in a required manner

जे&के को जन्नत बनाने के लिए पीडीपी+भाजपाई मंत्रियों ने ईश्वर+गॉड+अल्लाह और खुदा के नाम शपथ ली

[जम्मू]जे&के को जन्नत बनाने के लिए पीडीपी+भाजपाई मंत्रियों ने ईश्वर+गॉड+अल्लाह और खुदा के नाम शपथ ली|प्रदेश में इन दलों की संयुक्त सरकार पहली बार बनी है
जम्मू काश्मीर को जन्नत बनाने के लिए विपरीत ध्रुवों के रूप में उभरे पीडीपी और भाजपा की संयुक्त सरकार के मंत्रियों ने भारतीय संविधान के अनुरूप ईश्वर+गॉड+अल्लाह और खुदा के नाम पर उर्दू+हिंदी+डोगरी+इंग्लिश भाषाओँ में शपथ ली |जम्मू में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पी डी पी के मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने मुख्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की गवर्नर एन एन वोहरा ने शपथ दिलाई |इसीके साथ ही गवर्नर का ४९ दिन का शासन भी समाप्त हो गया भाजपा के डॉ निर्मल सिंह को उपमुख्य मंत्री बनाया गया है | २५ मंत्रियों की केबिनेट बनाई गई है जिसमे जम्मू तथा कश्मीर और लद्दाख को प्रतिनिधित्व दिया गया है |८७ विधायकों की एसेंबली में भाजपा और पी डी पी के ५३ विधायक हैं इसके बावजूद निर्दलीय विधायक को भी मंत्री मंडल में शामिल किया गया है |प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी +एल के अडवाणी+एमएम जोशी+अमितशाह+ मेहबूबामुफ़्ती के अलावा केंद्र के मंत्री भी उपस्थित थे|एक बजे दोनों दलों का मिनिमम कॉमन प्रोग्रम्म घोषित किया जाएगा

बजट में बाजार में उपलब्ध उत्पाद की गुणवत्ता पर नियंत्रण में गवर्नमेंट या गवर्नेंस का कही उल्लेख नहीं हुआ

[नई दिल्ली]राष्ट्र के वार्षिक बजट पर भी जहां सरकार और उसके पक्ष के मीडिया ने सीना ठोका वहीँ हमेशा की तरह विपक्ष ने इसमें तमाम बुराइयां गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी इस नौंकझोंक में असली मुद्दे हमेशा की तरह पीछे छूटते नजर आने लग गए हैं
यहाँ इस खेंचतान में न पढ़ते हुए सामाजिक समस्या और बाजार की बुराई को उजागर करने का प्रयास है | बाजारवाद के इस युग में उपभोक्ता को राहत का रास्ता निकालने का आग्रह भर है|यदि सम्भव हो तो इसे केंद्र और राज्य के अधिकार छेत्र में बाँट कर न देखा जाये |
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी अक्सर मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस के दावे करते रहते हैं |सुनने में यह बहुत अच्छा लगता है लेकिन बजट में बाजार में उत्पाद नियंत्रण में इस प्रकार की गवर्नमेंट या गवर्नेंस का कही जिक्र नहीं आया|आज कल बाजार में उपलब्ध उत्पादों की गुणवत्ता की जांच केवल पिक एंड चूज के आधार पर ही होती है यह भी कहीं कहीं ही होती दिखती है जिसके फलस्वरूप व्यापारियों द्वारा जांच अधिकारियों को तो लताड़ा जाता ही है इसके साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा सरकारी व्यवस्था को भी कोसा जाता है|व्यापार को बढ़ावा देने के लिए व्यापार पर नियंत्रण घटाने की पूर्ववर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है लेकिन इसके दूरगामी परिणाम भी निकलेंगे इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता|
ब्लैकमनी को कंट्रोल करने के लिए तमाम दावे किये जा रहे हों लेकिन प्रैक्टिकली बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड या सामान्य पदार्थों की गुणवत्ता+वजन+कीमत की वास्तविकता की जांच को ग्राहकों के विवेक पर छोड़ा जा रहा है|नकली या क्वालिटी में गिरावट को रोकने में इच्छा शक्ति का अभाव है |
ब्रांडेड टूथ पेस्ट+शेविंगक्रीम+की बात की जाये तो अक्सर देखने में आता है के ट्यूब में अधिकाँश हवा या पानी ही भरा होता है |पानी वाले एलपीजी सिलेंडर तो आम बात हो चली है|पांच शेविंग ब्लेड के पैकेट में एक आध खुट्टल [बिना धार के]ब्लेड निकल ही आता है|टॉमेटो सॉस में भी घातक केमिकल की रिपोर्ट्स आने लग गई हैं |आज सुबह ही मुर्गी के अण्डे लेने गए तो ४८ ग्राम ५२ ग्राम और ६२ ग्राम के अण्डों की एक ही कीमत लगाईं गई |कमोबेश यहीं हाल सब्जियों और फ्रूट का भी है | शायद यहां भी गवर्नेंस के साथ ही गवर्नमेंट की भी जरुरत है|

बजट बाल तो बाउंड्री पार गई मगर बहुतों के दिल और दिमाग बिना आवाज के टूट गए

अरे मेरे वित्त मंत्री अरुण जेटली महाराज ये आपने अपने कप्तान नरेंद्र मोदी के इशारे पर कौन सा बजट के रख शॉट खेल दिया |बजट बाल तो बाउंड्री पार चली गई मगर बहुतों का दिल और दिमाग तोड़ के रख दिया |अब चूंकि हम तो ठहरे आपके खानदानी प्रशंसक सो इस कमी में भी अच्छे ढूंढने का ही प्रयास करते हैं
बेशक आपने मिडिल क्लास को अपने “खुद का ख्याल” रखने का उपदेश देकर इतिश्री कर ली लेकिन इसमें भी कोई अच्छाई ही छुपी होगी |अब मिडिल क्लास आपका ख्याल रखने के बजाय अपना ख्याल रखने में ज्यादा होशियारी दिखायेगा |इस क्लास की आप को अब बंगाल+बिहार के चुनावों में जरुरत पढ़ेगी तब तक मिडिल क्लास अपना ख्याल खुद रख़लेगा और आप स्पेशल स्टेटस के शॉट की प्रेक्टिस भी कर लेंगे |यह मेरा विशवास है|
आपने स्मोकिंग+तंबाकू+होटल में खाना पीना+हवाई यात्रा जैसी जरूरी मद में भी बढ़ोत्तरी करके मनमानी कर डाली ये तो उचित नहीं है बहुत पुरानी कहानी है जिसके अनुसार सिगरेट पीने वाले के घर चोर कभी नहीं आते क्योंकि सिगरेट+तम्बाकू सेवक को खांसी का वरदान स्वतःमिल जाता है |चोरों से अपना ख्याल खुद रखने में सक्षम हो जाता था |आपने सिगरेट पर टैक्स बढ़ा कर उन्हें इस वरदान से भी वंचित कर दिया |अब चूंकि चोरी चकारी स्टेट सब्जेक्ट है हो सकता है इसीलिए आपने इसे अपने दायित्व से बाहर कर दिया | इससे स्टेट्स अपना ख्याल खुद रख सकेंगे|आपने कांग्रेस लेड विपक्ष को भी तगड़ा झटका दे दिया
अभी तक ये लोग आपकी कमियों की सिगरेट से ही अपनी सियासी सिगरेट सुलगाते आ रहे हैं अब उन्हें सुलगती सिगरेट ढूढ़ने में म्हणत मशक्कत करनी पढ़ेगी
बाहर का खाना पीना मंहगा करके आपने मिडिल क्लास को बाजार जाने से हतोत्साहित करने का प्रयास किया है|यह अच्छी बात है क्योंकि आज कल सभी लोग बाहर का खाना पीना सेवन करके घरों से दूर होते जा आरहे हैं संयुक्त परिवार को महत्व देने का यह प्रयास सराहा जाना चाहिए|आपने एयर ट्रेवल को महंगा कर दिया इसमें हाय हल्ला करने कि किसी को कोई जरुरत नहीं अरे भाई मिडिल क्लास तो हमेशा हवा में ही रहता है ऐसे में उसे हवाई जहाज के सफर में पैसा लुटाने की क्या जरूरत हैं इस प्रयास से विदेशी मुद्रा की बचत भी हो सकेगी| हवाई सफर कम होंगे तो जहाज कम होंगें अब ये तो आप भी मानोगे कि जहाज और उन्हें उड़ाने वालों को डॉलर्स में भुगतान किया जाता है |ये बचेगा कि नहीं?