Ad

Archive for: May 2015

सलमानखान को हिट&रन का अपराधी मान कर सेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष से दलीलें सुनना शुरू किया

[मुंबई]सलमानखान[४९] को हिट&रन का अपराधी मान कर सेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष से दलीलें सुनना शुरू किया परिवार ने प्राथनायें की |कोर्ट ने यह माना के दुर्घटना के समय सलमान स्वयंबिना लाइसेंस के गाढ़ी चला रहे थे और नशे में भी थे |लेकिन अभी तक इरादतन हत्या का आरोपी नहीं माना है अभिनेता को दस वर्ष तक की कैद हो सकती है |जबकि इस पर बॉलीवुड का लगभग २०० करोड़ रूपया इन्वेस्ट हुआ है संजय दत्त के पश्चात बोली वुड के लिए यह एक बढ़ा झटका हो सकता है |
सलमान खान को हिट एंड रन मामले में अपराधी मान कर सेशन कोर्ट ने दलीलें सुनना शुरू किया |सुरक्षा के मद्देनजर सत्र अदालत में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में आज आने वाले फैसले से पहले उनके परिवार ने प्रार्थना की।
उपनगर बांद्रा में गैलैक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान के घर में उनके परिवार के सदस्य-मां सलमा, भाइयों-अरबाज और सोहैल खान, बहनों-अलवीरा और अर्पिता बीती रात से सलमान के लिए दुआ कर रहे हैं ।
.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में आज आने वाले फैसले से पहले उनके परिवार ने प्रार्थना की । इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सत्र अदालत में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है ।
उपनगर बांद्रा में गैलैक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान के घर में उनके परिवार के सदस्य-मां सलमा, भाइयों-अरबाज और सोहैल खान, बहनों-अलवीरा और अर्पिता बीती रात से सलमान के लिए दुआ कर रहे हैं ।

Rahul ,Vigorously Fired New Salvo at NaMo on Real Estate Bill,Calling it Anti Middle Class

[New Delhi]Rahul ,Vigorously Fired New Salvo at NaMo on Real Estate Bill,Calling it Anti Middle Class
Congress VP Rahul Gandhi,Vigorously Fired yet another salvo at Narendra Modi Govt on Real Estate Bill,Calling it Anti Middle Class
Rahul Gandhi ,Today, Vigorously Attacked Govt on Real Estate Bill, Calling it Anti Middle Class And Pro-Builders
Rahul Gandhi Told To NCR home buyers that in the present Govt it is not just the farmers+Tribes but also the middle class that is suffering
Rahul Gandhi claimed that NDA Govt had diluted provisions of Real Estate Regulatory Authority Bill Brought by UPA
He said that NDA’s Real Estate Bill is pro-builder and has diluted safeguards for buyers brought by UPA govt,

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्वागत की तैयारिआं शुरू

[मेरठ]अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्वागत की तैयारिआं शुरू हो गई है
योग हो गया शुरू जी हाँ शास्त्रीनगर के सरस्वती शिशु मंदिर में योग का पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हो गया है ७२ बटा एन सी सी के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में योग से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है गौरतलब है कि २१ जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है

राहुल गांधी बाकायदा होम वर्क करके नेपाली दूतावास गए थे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये हसाडे सोणे उपध्यक्ष राहुल गांधी जी ने नेपाल भूकम्प पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं प्रगट करने के लिए नेपाली दूतावास के विज़िटर्स डायरी में अपने मोबाइल से पढ़ कर शोक सन्देश क्या लिख दिया ये सारे के सारे राहुल साहब के पीछे ही पढ़ गए |सोशल मीडिया में तो मानो सुनामी ही आई हुई है |ओये झल्लेया यहाँ करो तो मुसीबत और न करो तो मुसीबत

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान वाकई आपजी की पीड़ा को समझ सकता हूँ हमेशा होम वर्क नहीं करने पर खिंचाई की जाती रही है लेकिन आप जी के उपाध्यक्ष तो बाकायदा होम वर्क करके नेपाली दूतावास गए थे

Lalit K.Panwar,IAS(RJ:79),Is New Secretary, Of Tourism Ministry

The Appointments Committee of the Cabinet has approved the following assignments of additional charge:
(i) Shri Lalit K. Panwar, IAS(RJ:79), Secretary, Ministry of Tourism with effect from 01.05.2015 till the date on which Shri Narendra Kumar Sinha, IAS (BH:80) assumes the charge of Secretary, Ministry of Culture or for one month or until further orders, whichever is the earliest.
(ii) Shri Kapil Dev Tripathi, IAS (AM:80), Secretary, Department of Public Enterprises as Secretary, Ministry of Petroleum and Natural Gas, the competent authority has approved the assignment of additional charge of the post of Secretary, Department of Public Enterprises to Shri Kapil Dev Tripathi for a period of three months with immediate effect or until further orders, whichever is earlier.

Surender Singh,IPS Is New DG Of CISF

[New Delhi]Surender Singh, IPS (WB:80) Assumed Charge Of DG Of CISF.A Guard Of Honour Was Also Presented To The New Top Boss
Appointing Committee of the Cabinet has approved the following appointment:
(i) Shri Surender Singh, IPS (WB:80), as Director General, Central Industrial Security Force (CISF) in the pay scale of Rs. 75,500 – 80,000/- for a period upto the date of his superannuation i.e 31.08.2016 from the date of assumption of charge of the post or until further orders, whichever is earlier
Arvind Ranjan, IPS (KL:77) has been retired on superannuation on 30.04.2015

US Ambassador In India Appreciates India’s Food Security Programme

[New Delhi]US Ambassador In India Appreciates India’s Food Security Programme
US Ambassador, Mr. Richard Verma Called on Union Agriculture Minister And Appreciated India’s Food Security Programme
The newly appointed ,Indian Origin, US Ambassador, Mr. Richard Verma today called on Union Agriculture Minister Shri Radha Mohan Singh.
Agriculture Minister mentioned about the recent visit of Indian Prime Minister to US and US President’s visit to India which have added more vigour to already warm relations enjoyed by two countries.
Issues of mutual cooperation and also cooperation for ensuring World Food Security were discussed. Special emphasis was laid for transforming the structure of the cooperation vis-à-vis the current scenario requiring necessary changes as enshrined in the cooperation agreement signed in 2010 in the agriculture & allied sectors.
It was agreed to give renewed focus on cooperation in agriculture between both countries and initiate immediate steps for renewing the MoU signed in 2010 at the earliest possible with inclusion of new areas in the light of changing requirements and circumstances. It was also decided to amicably resolve sanitary and phytosanitary issues between the two countries for enhanced bilateral trade.
US Ambassador put on record his appreciation of the work done by government of India & USAID for the Agriculture Food Security Programme. Agriculture Minister expressed interest in the technology used by USA for weather forecasting for improving preparedness as well as redressal of problems caused by natural calamities.

SoniaGandhi To Serve Political Recipe To Party’s 112 Parliamentarians In a Dinner On May 6

[New Delhi]Smt SoniaGandhi May Serve Political Recipe To Party’s 112 Parliamentarians In a Dinner On May 6
Congress President Smt Sonia Gandhi has called party MPs for dinner on May 6, which will provide an opportunity to her as well as Rahul Gandhi to have an interaction with the l party MPs on the political situation, especially the issues like Farmer Land Bill.
The meeting has been convened at a time when V P Rahul Gandhi after his 57-day absence, is in an assertive mode, both inside and outside the Parliament.
Congress has so far not held its parliamentary party meeting and as such the dinner meeting could be the first occasion for a larger interaction of party MPs with Rahul Gandhi, who came back on April 15 from his near two-month long break from politics.
Lok Sabha MPs are meeting the Congress President separately also on May 5.
Congress has
44 MPs in Lok Sabha and
68 in the Rajya Sabha.
The party, led by Rahul Gandhi has recently taken an aggresive posture on farmers’ issues especially the land bill and has been trying to paint the government as “anti farmer”.
The Congress President, who is also the Chairperson of the Congress Parliamentary Party usually hosts a dinner for MPs twice in a year duing Budget Session+ Winter Session.

“पुत्र जीवक बीज” का पुत्र जन्म से कोई संबंध नहीं मात्र शाब्दिक अर्थ से अनर्थ किया जा रहा है:बाबा राम देव

[नई दिल्ली]”पुत्र जीवक बीज” का पुत्र जन्म से कोई संबंध नहीं मात्र शाब्दिक अर्थ से अनर्थ किया जा रहा है:बाबा राम देव योग गुरु बाबा रामदेव ने पुत्र जीवक बीज पर उठाये गये विवाद पर मीडिया को तो शीर्ष आसन कराया ही साथ ही आलोचकों को भी आयुर्वेद का सही ज्ञान दिया
एक प्रेस कांफ्रेंस करके बाबा राम देव ने जे डी [यूं] के राज्यसभा सदस्य के सी त्यागी और सपा कीज्या बच्चन को जम कर खरी खोटी सुनाई
गौरतलब है कि बीते दिन इन दो नेताओं ने पतंजलि योगपीठ की ओषधि “पुत्र जीवक बीज”को लहराते हुए लिंग भेद का आरोप लगाया था |सदन में कांग्रेसी भी समर्थन करते दिखे थे। उसी परिपेक्ष्य में बाबा ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की और स्थिति स्पष्ट की । बाबा रामदेव ने कहा कि षड्यंत्र के अंतर्गत उनकी दवा के विषय में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है ।उन्होने बताया कि उनके माध्यम से पीएम पर निशाना साधा जा रहा है।योग गुरु ने बताया कि पुत्र जीवक बीज अौषद्धि का प्राचीन आयुर्वेदिक नाम है जिसका पुत्र प्राप्ति से कोई संबंध नहीं है ।यह बाँझपन को दूर करने के काम आती है |ऐसे अनेकों नाम से जड़ी बूटियां प्रचलित हैं जिनका शाब्दिक अर्थ निकाल कर अर्थ का अनर्थ किया जा सकता है।संसद में झूठा प्रचार करके देश को गुमराह किये जाने पर उन्होंने माफ़ी की मांग भी की। बाबा ने विवाद को शांत करने के उद्देश्य से पुत्र जीवक दवा के पैकेट पर स्पष्टीकरण छपवाने का भी आश्वासन दिया |इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वजीर[पी एम] को बदनाम करने के लिए फ़क़ीर[स्वयं बाबा] पर आक्रमण है अगर कोई उन्हें छेड़ेगा तो वोह भी चुप नहीं बैठेंगे छेड़ने वाले को छोड़ेंगे नहीं|बाबा ने प्रेस कांफ्रेंस में योग करके भी दिखाया

पेट्रोल के दामो में वृद्धि से त्रस्त राहुलगांधी ने तपते विदर्भ में १५ किलोमीटर यात्रा की

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे युवा उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी ने तपते विदर्भ में १५ किलोमीटर पैदल चल कर पीड़ित किसानोंके जख्मों पर मलहम लगाया ओये बेशक महाराष्ट्र की प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाये मगर हमने किसानों के कल्याण के लिए दिन रात एक कर देना है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान शायद आपजी के उपाध्यक्ष जी को मालूम चल गया होगा कि पेट्रोल के दाम 3.96 रुपये प्रति लीटर व डीजल के दाम 2.37 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं। इसीलिए उन्होंने ऐ सी गाड़ी छोड़ कर पैदल सफर किया वरना कौन बे फालतू में अपना पसीना बहाता है