Ad

Archive for: August 2015

राज्यपाल रामनाईक ने एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल का उद्घाटन किया और विकास की वकालत की

governor in meerut[मेरठ]राज्यपाल रामनाईक ने एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल का उद्घाटन किया और विकास की वकालत की
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने प्रदेश में सत्तारूढ़ “सपा” पार्टी की सरकार के साथ किसी सियासी विरोध से इंकार करते हुए कहा
कि “मै मुलायम सिंह यादव या सरकार का विरोधी नही हूं+ मै विकास का पक्षधर हूं | राज्य को विकास की तरफ अग्रसर होते देखना चाहता हूँ ।आज कल राम नाइक सपा के नेताओं के निशाने पर हैं
पल्लवपुरम् में एसडीएस ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का उद्घाटन करने आये राज्यपाल ने कहा कि वह विकास के पक्षधर है तथा किसी की बुराई करना या द्वेष भावना से कार्य करना उनका मकसद नही है। गौरतलब है के पिछले दिनों लोकायुक्त की फ़ाइल लौटाने पर राम नाइक सपा नेताओं के निशाने पर हैं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान+मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल+बागपत सांसद सत्यपाल सिंह +हास्पिटल के निदेशक डा0 चिकारा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे

बनारस की लड़ाई” की रिलीज पर रोक के लिए”आप”ने सीबीएफसी की कड़ी आलोचना की

“बनारस की लड़ाई” की रिलीज पर रोक के लिए “आप” ने सीबीएफसी की कढ़ी आलोचना की |
कमल स्वरूप के नवीनतम वृत्तचित्र ‘बनारस की लड़ाई पर फिल्म प्रमाणन सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा रोक लगा दी गई है|इसे आप पार्टी ने अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात बताया है |
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच में चुनावी लड़ाई पर आधारित इस वृत चित्र पर सीबीएफसी के इस कदम को लोगों के विचार को फिर से कब्जाना बताया गया है|

शैलेन्द्र को सच्ची श्रद्धांजलि:मथुरा रोड होगी अब शैलेन्द्र रोड

[मथुरा ,मुंबई ]शैलेन्द्र को सच्ची श्रद्धांजलि :मथुरा रोड होगी अब शैलेन्द्र रोड
बॉलीवुड के अमर गीतकार शंकरदास केसरीलाल “शैलेन्द्र” के नाम पर मथुरा में सड़क होगी |रावलपिंडी में जन्मे मथुरा में १९३० से 1946 तक का समय व्यतीत किया लेकिन इनका देहांत मुंबई में हुआ था |14 दिसंबर 1966 को मात्र ४३ वर्ष की उम्र में देह छोड़ने वाले शैलेन्द्र ने शंकर जयकिशन+एस डी बर्मन+सलिल चौधरी +आदि के साथ अनेकों अमर गीत दिए |इन फिल्मों में राजकपूर+देवानंद+दिलीप कुमार आदि दिग्गजों ने काम किया था |1959- से 1975 के दौरान शैलेन्द्र ने तीन फिल्म फेयर अवार्ड[१९५९+१९६०+१९६९] जीते |शैलेन्द्र ने तीसरी कसम फिल्म का निर्माण भी किया था जिसमे राजकपूर और वहीदा रहमान ने काम किया |ग्रेटर नोएडा के बिरला इंस्टीट्यूट आफ मैनजमेंट में शैलेन्द्र की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम “जीना इसी का नाम है” में लोकल म्युनिसिपालिटी की अध्यक्षा मनीषा गुप्ता ने यह घोषणा की है |

24 Smugglers,With 170 Cows ,Arrested in Malda Of West Bengal

Malda (WB) 24 Cow Smugglers,Trying To Smuggle 170 Cows To Bangladesh ,Arrested in Malda Of West Bengal
Twenty-four people were arrested when they were allegedly trying to smuggle out 170 cows to Bangladesh through the Shovapur Border outpost near Farakka in the Malda district today.
All the 24 smugglers, including seven Bangladeshis, were caught by the Border Security Force (BSF) jawans at the outpost this morning, Later all the smugglers were handed over to the Baishnabnagar Police Station,

PM Expressed Shock And Pain Over Gujarat Violence:Mann Ki Baat

[New Delhi] PM Expressed Shock And Pain Over Gujarat Violence Nation shocked, pained at Gujarat violence.PM Narendra Modi In His Eleventh Man Ki Baat On Radio Touched Many Issues Alongwith Gujarat Violence And Expressed His Concern Over Violence
In his first reaction on the recent Gujarat violence over the quota issue, Prime Minister Narendra Modi today said the incidents, which claimed at least ten lives, had upset the entire nation.
“The recent incidents of violence in Gujarat has upset the entire nation. Whatever happens to the land of Gandhi and Sardar Patel, the nation is shocked and pained first,” he said in his radio programme ‘Mann Ki Baat’.
Appreciating the people of Gujarat, Modi said their cooperation helped in controlling the situation. “In a very short time, my Gujarati brothers and sisters controlled the situation. They played an active role and did not let the situation worsen and peace was restored in the state.
Urging people to work together for development, he said that development alone will solve all problems.
P M said “Peace, unity and brotherhood are the only correct way and we have to walk together on the path of development as only it is the solution of our problems,”

Digging At Congress,Lawyer FM Jaitely Verdicts”Surnames will Soon Cease to Matter in Politics”

[New Delhi]Digging At Congress,FM Jaitely Verdicts “Surnames will Soon Cease to Matter in Politics”
In an apparent dig at Congress and some regional parties, Finance Minister Arun Jaitley today said “surnames, families and lineages” will soon cease to matter in politics and such a trend has already begun in the business world.
Describing 1991 as the watershed year in Indian history, Jaitley also said opening up of the economy has made the world “more cruel” than ever before and has ensured that only the fittest will survive and the excellence will be rewarded.
Addressing students at the third convocation of the National Law University , Jaitley said, “Survival of fittest is more applicable today in law and business…
Surnames, families and lineage will not matter.”
Stating that a bulk of the top-50 companies do not belong to the traditional business families now, the senior BJP leader said hopefully time will soon come when “surnames, families and lineages” will cease to matter in politics too.
While he did not name anyone, his comments assume significance because of members of particular families holding top positions at a number of political parties including Congress and a host of regional parties across the country.
Addressing the law students, Jaitley further said the phrase ‘brain drain’ was no more relevant and India now has a “brain bank” that can serve the society, the country and the world.
With its talented manpower, India can play a bigger role in the world, especially in the developed countries, which are facing shortage of workforce,
F M said.”1991 in many ways was a watershed period for India. The pre-1991 discourse and the process of thinking was more regulatory. It didn’t allow full utilisation of energies and capabilities of Indians. But 1991 marked, even in the field of economy, an unleashing of energies,”
Jaitley, himself an eminent lawyer, said changes that have taken place in the last few decades provide the students with many opportunities.

Duty-Free Shop keepers, At IGI Airport,Smuggling Gold?

[New Delhi] Duty-Free Shop keepers At IGI Airport Smuggling Gold
Smugglers are using the duty-free shop at the Indira Gandhi International Airport here to sneak gold into the country.
There has been an unprecedented five-time jump in cases of gold smuggling in 2014-15 over 2012-13 during which yellow metal worth Rs 1,120 crore was seized.
A total of 4,400 cases of gold smuggling have been registered in the country during 2014-15. About 4,480 kg (4.48 metric tonnes) of the precious metal valued at about Rs 1,120 crore were seized in these cases.
There were 870 cases of gold smuggling registered during 2012-13, five times less than those filed in 2014-15 fiscal.
About 400 kg of gold valued at about Rs 100 crore were seized in these cases.
In 2013-14, as many as 2,700 cases were registered which 2,760 kgs (2.76 metric tonnes) of gold, worth about Rs 690 crore was seized.
As per sources ,Many such issues were discussed during a recent meeting by officials of Directorate of Revenue Intelligence (DRI) with representatives of airlines, immigration, Central Industrial Security Force, Customs and Delhi International Airport Limited (DIAL),
The officials pointed out instances where passengers would hide gold in duty-free shop allegedly with the connivance of ground handling staff manning it. Later, the gold would be ferried out of the airport by one of the personnel working there.
There has also been a demand to regulate the use of mobile phones by ground handling staff and restrict their access within the airport to check gold smuggling,
The Customs authorities have also expressed concern over non-availability of a X-ray machine at the arrival area to exclusively scan hand baggages of passengers,
There have been some cases where people were hiding gold in hand baggages. In most of the cases they are caught, but the possibility of gold coming into the country in few instances without the payment of duty cannot be ruled out
The meeting was called after authorities found either an airline crew or workers of ground handling companies allegedly involved in 80 cases of gold smuggling reported in past three years.

पीएम मोदी ने ग्यारहवी”मन की बात”में खतरनाक डेंगू से बचाव के लिए”स्वच्छता”की लोक शिक्षा दी

[नई दिल्ली]प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ग्यारहवी “मन की बात” खतरनाक डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता की लोक शिक्षा दी |
पी एम मोदी ने आज रेडियो पर अपने सन्देश में गंदे पानी के जमाव की सफाई को भी महत्व दिया| उन्होंने बताया कि पूरे देश में डेंगू की जाँच के ५१४ निशुल्क केंद्र हैं जिनका लाभ उठाना चाहिए |
पीएम ने कहा
“भाइयो-बहनो, आजकल डेंगू की खबर आती रहती है। ये बात सही है कि डेंगू खतरनाक है, लेकिन उसका बचाव बहुत आसान है। और जो मैं स्वच्छ भारत की बात कर रहा हूँ न, उससे वो सीधा-सीधा जुड़ा हुआ है।टी वी पर हम विज्ञापन देखते हैं, लेकिन हमारा ध्यान नहीं जाता है। अखबार में विज्ञापन छपती है, लेकिन हमारा ध्यान नहीं जाता है। घर में छोटी-छोटी चीज़ों में सफाई शुद्ध पानी से भी रख-रखाव करने के तरीके हैं। इन बातों में व्यापक लोक-शिक्षा हो रही है, लेकिन हमारा ध्यान नहीं जाता है और कभी-कभी लगता है कि हम तो बहुत ही अच्छे घर में रहते हैं, बहुत ही बढ़िया व्यवस्था वाले हैं और पता नहीं होता है कि हमारे ही कहीं पानी भरा हुआ है और कहीं हम डेंगू को निमंत्रण दे देते हैं। मैं आप सब से यही आग्रह करूँगा कि मौत को हमने इतना सस्ता नहीं बनने देना चाहिए। ज़िंदगी बहुत मूल्यवान है। पानी की बेध्यानी, स्वच्छता पर उदासीनता, ये मृत्यु का कारण बन जाएं, ये तो ठीक नहीं है! पूरे देश में करीब 514 केन्द्रों पर डेंगू के लिए मुफ़्त में जांच की सुविधायें उपलब्ध हैं। समय से रहते ही, जांच करवाना ही जीवन रक्षा के लिए उपयोगी है और इसमें आप सबका साथ-सहयोग बहुत आवश्यक है। और स्वच्छता को तो बहुत महत्व देना चाहिए। इन दिनों तो रक्षा-बंधन से दीवाली तक एक प्रकार से हमारे देश में उत्सव ही उत्सव होते हैं। हमारे हर उत्सव को स्वच्छता के साथ अब क्यों न जोड़ें? आप देखिये संस्कार स्वभाव बन जाएंगे।”

Maid Hooks Cricketer Vinod Kambli, Lodges FIR For Wages

[Mumbai]Maid Hooks Vinod Kambli , Lodges FIR For Wages
An FIR has been registered against former Indian cricketer Vinod Kambli and his wife following a complaint filed by the couple’s domestic help, police said today.
The Bandra Police filed the FIR yesterday against 43-year-old Vinod Kambli and his wife after the complaint by their maid,Soni Sarsal[30] who alleged that the couple was not paying proper wages to her and when she asked for it, they misbehaved with her,

पीएम ने सियासतदानों को चकित करते हुए भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी किसान हितकारी १३ कानूनों को लागू किया

[नयी दिल्ली] पीएम ने सियासतदानों को चकित करते हुए यूंपीऐ के लंबित पड़े हुए किसान हितकारी १३ कानूनों को लागू किया
प्रधान मंत्री ने आज अपनी ग्यारहवीं “मन की बात” सियासत दानों को चकित करते हुए भूमि विवाद ये यूं टर्न लिया मगर इसके साथ ही यूंपीऐ सरकार के लंबित पढ़े हुए किसान हितकारी १३ कानूनों को लागू कर दिया
रेडियो पर अपने मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि किसानो को भ्रमित और भयभीत करने के लिए विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है |इसीलिए ४१ अगस्त को समाप्त होने जा रहे आर्डिनेंस को यहां समाप्त होने दिया जा रहा है लेकिन इसके साथ ही यूं पी ऐ सरकार द्वारा लंबित रखे गए किसान हितकारी १३ कानून को आज से लागू कर दिया गया है|
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आज अध्यादेश के रास्ते से विमुख होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे अधिनियम सहित 13 कानूनों को शामिल करने का आदेश जारी किया ताकि उन लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके जिनकी जमीन भूमि कानून के तहत अधिग्रहित की गई है ।
सरकार ने भूमि अधिनियम में कठिनाइयों से संबंधित उपधारा :धारा 113: के हटाने के तहत आदेश जारी किया है ताकि 13 केंद्रीय कानूनों के तहत अधिग्रहित भूमि के सभी मामलों में मुआवजा, पुनर्वास और पुनस्र्थापन के निर्धारण से संबंधित प्रावधानों को आगे बढ़ाया जाए जो 2013 के कानून में छूट गए थे।
इस उप धारा के इस्तेमाल से सरकार अब चौथी बार विवादित भूमि अध्यादेश जारी करने की जरूरत से बच गई है। मौजूदा अध्यादेश की मियाद 31 अगस्त को खत्म हो रही है।
माना जा रहा है कि अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ऐसे आदेश के पक्ष में थे, लेकिन कानून मंत्रालय ने कहा था कि 13 कानूनों को भूमि कानूने के दायरे में लाने के लिए सिर्फ अध्यादेश लाया जा सकता है।
कांग्रेस संशोधन का विरोध कर रही है और उसने आध्यादेश लाए जाने का भी कड़ा विरोध किया था।
भूमि अधिग्रहण कानून-2013 में 13 कानूनों को इसके दायरे से अलग कर दिया गया था, हालांकि इसके साथ एक शर्त थी कि इनको एक साल के भीतर इस कानून के दायरे में लाया जाएगा।