Ad

Archive for: September 2015

प्रधानमंत्री ने प्रभु कृष्ण और राधाकृष्ण के जन्म दिन की राष्ट्र को शुभकामनाएं दी

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने प्रभु कृष्ण और डॉ राधा कृष्ण के जन्म दिन की शुभकामनाएं दी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कृष्ण जन्माष्टमी और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं
पीएम ने ट्वीट किया
“सभी देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व हम सभी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाये” ।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई देते और सल्यूट करते हुए पीएम ने शिक्षक राधाकृष्णनन को ट्रिब्यूट देते हुए ट्वीट किया
“Greetings & salutations to the teaching community on Teachers’ Day. My tributes to the great scholar & teacher Dr. Sarvepalli RadhaKrishanan

AAP’s Student Wing Releases Kuldeep Bidhuri For President ship Of Delhi University

[New Delhi] AAP’s Student Wing Releases Kuldeep Bidhuri For President ship Of Delhi University
Going strong with each passing day as the voting day for the Delhi University election approaches, CYSS, the student wing of the Aam Aadmi Party today released its names of the Panel for elections. The names of the CYSS candidates for Delhi University Central panel are:
[1]Kuldeep Bidhuri – President
He is a second year B.A. Prog student from PGDAV college. He has served as PGDAV Student Union Central Councillor 2014-15. He has actively worked for the welfare of student.community.
[2]Rahul Raj Aryan – Secretary
A student of Hindu College.He is a final year student of M.A. Pol(H) Hindi.He is a university gold medalist and a national level debater.
[3]Garima Rana – Vice President
She is a state level badminton player. Holding a brilliant academic record she was a merit holder at state level. She is a second year Zoology(H) student at Hindu college.
[4]Hitanshi Chauhan – Joint Secretary
She is a second year B.A. Prog student at Satyawati College(M). She was student union Central Councillor 2014-2015. She is a university level debater.
She is gold medalist and a national level debater.

विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग को मिला ऐऐ AA रैंक

[मेरठ]विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग को मिला ऐऐ AA रैंक
बागपत रोड मेरठ स्थित विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग को इंजीनयिरंग में अतुलनीय योगदान देने के लिए AA रेंकिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डिजीटल लर्निंग मीडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा संस्थान को यह पुरस्कार नई दिल्ली के होटल ली मेरीडियन में आयोजित वल्र्ड एजुकेषन सम्मिट 2015 के समारोह में प्रदान किया गया। संस्थान की ओर से यह अवार्ड डीन डाॅ अमित कुमार जैन ने ग्रहण किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी आरएसएस की वार्षिक बैठक में भाग लिया

[नयी दिल्ली] प्रधान मंत्री ने भी आरएसएस की वार्षिक बैठक में भाग लिया |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सरकार के बीच चल रही बैठक के तीसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इसमें शामिल हुए। भाजपा की सरकार बनाने के पश्चात अपनी तरह की यह पहली बैठक है जिसमें अनेकों मुद्दों पर चर्चा होने की चर्चा है
सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार के कई शीर्ष मंत्रियों ने आंतरिक सुरक्षा+नक्सल समस्या+जम्मू+कश्मीर की स्थिति सहित अनेकों मुद्दों पर हुई
चर्चा में शिरकत की।केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह+वित्त मंत्री अरूण जेटली+विदेश मंत्री सुषमा स्वराज+रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर+वेंकैया नायडू+अनंत कुमार इस बैठक में शामिल हुए

14 Alleged Heroin Smugglers (Including 9 Women)Booked in Punjab

[Moga,Pb] 14 Alleged Drug Peddlers(Including 9 Women)Booked in Punjab
Police today booked 14 alleged drug peddlers, nine of them women, after a raid at Daulewala village in the district.
Police raided their house and hideouts following a tip-off that they were involved in smuggling of heroin.
All the accused were absconding, police said, adding that most them are already facing the NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) Act.
Those booked include Kala Singh, Shabir Kaur, Gurdeep Kaur, Purna Singh, Mohinder Kaur, Preet Kaur, Preeto, Kala Singh who is son of Balvir Singh, Mangal Singh, Sukhwinder Singh, and Amar Kaur Gali wife of Tirlok Singh,

औरंगजेब से एपीजे अब्दुल कलाम पिछड़े :रोड नाम के बदलाव में उच्च न्यायालय ने केंद्र से मांगा जवाब

[नयी दिल्ली] औरंगजेब से एपीजे अब्दुल कलाम पिछड़े :रोड नाम के बदलाव में उच्च न्यायालय ने केंद्र से मांगा जवाब
औरंगजेब रोड के नाम के बदलाव में न्याययिक सहमति में फिलहाल विलम्भ:उच्च न्यायालय ने केंद्र से मांगा जवाब
दिल्ली उच्च न्यायालय ने औरंगजेब रोड का नाम बदल कर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर करने से उत्तर दिल्ली नगर निगम[एनडीएमसी] को रोकने संबंधी एक जनहित याचिका पर केंद्र से आज जवाब मांगा।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी रोहिणी और न्यायमूर्ति जयंत नाथ की एक पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल[एएसजी]संजय जैन को यह बताने के लिए कहा कि सड़कों का नाम बदलने के लिए किसी दिशा निर्देश का पालन करना होता है या नहीं।
पीठ ने कहा ‘‘हम लोगों को सिर्फ इस तरह के बदलाव के लिए किसी जरूरी दिशा-निर्देशों के बारे में सूचना चाहिए। इस बारे में 22 सितंबर तक हलफनामा दायर की जाये।’’ पीठ ने साथ ही यह स्पष्ट किया कि वह कोई नोटिस जारी नहीं कर रही है।
एएसजी ने यह दलील दी कि दिशा-निर्देश महज परामर्श हैं और किसी सड़क का नाम बदलने के लिए जरूरी नहीं हैं। इसके बाद अदालत ने जवाब की मांग की।
एएसजी ने कहा, ‘‘इस समय एक राष्ट्रीय व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर सड़क के नाम में बदलाव किया गया है। इस तरह के परिवर्तन के लिए एनडीएमसी के पास असीमित अधिकार हैं।’’ सुनवाई के दौरान अदालत ने याचिकाकर्ता और अधिवक्ता शाहिद अली के समक्ष एक प्रश्न रखा जिन्होंने यह आरोप लगाया है कि ‘‘विकृत और सांप्रदायिक राजनीति’’ तथा ‘‘इतिहास की समझ की कमी’’ के कारण यह निर्णय लिया गया है।
भाजपा सांसद महेश गिरि, मीनाक्षी लेखी और आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के सचिव ने सड़क के नाम में परिवर्तन का आग्रह किया था जिसे एनडीएमसी ने 28 अगस्त को स्वीकार कर लिया।

Prime Minister,To Mark Teacher Day,Releases Two Commemorative Coins

[New Delhi]Prime Minister Narendra Modi Releases Two Commemorative Coins To Mark Teacher Day
PM Narendra Modi Today released two commemorative coins of Rs 125 +Rs 10 in the memory of former President Sarvepalli Dr Radhakrishnan.Coins Have Picture Of Dr Radhakrishnan
On the eve of Teachers’ day, Mr Modi released the coins at a function ahead of his interaction with central school students at Zorawar hall, Field Martial SFJ Manekshaw Centre
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi releasing the commemorative coins of 125 & 10 to mark 125th birth anniversary of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, on eve of the Teacher’s Day, at Manekshaw Centre, in New Delhi on September 04, 2015.
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani, the Ministers of State for Human Resource Development, Prof. (Dr.) Ram Shankar Katheria and Shri Upendra Kushwaha and the Minister of State for Finance, Shri Jayant Sinha are also seen.

संतोष यादव बने हरियाणा असेंबली के डिप्टी स्पीकर

[चंडीगढ़]संतोष यादव बने हरियाणा असेंबली के डिप्टी स्पीकर
भाजपा विधायक संतोष यादव को हरियाणा असेंबली का डिप्टी स्पीकर चुना गया |श्री यादव महेंद्र गढ़ के अटेली को रिप्रेजेंट करते हैं
मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रस्तावित श्री यादव के नाम को पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर राम बिलास शर्मा ने सेकंड किया

US Engineering Universities Experience 29% Increase in Indian Students:Total Increase 32%

[Washington]US Engineering universities Experience 29% Increase in Indian Students:Total Increase 32%
The University of Southern California+New York University+Columbia University+the University of Illinois + Purdue University ranked one through five among US schools with the most international students.
The US universities and colleges have experienced a 32 per cent increase in number of students from India since last year as compared to nine per cent internationally, latest official figures have stated.
According to “SEVIS by the Numbers,” a quarterly report on international students studying in the US released by the Student and Exchange Visitor Program (SEVP), which is part of US Immigration and Customs Enforcement, there has been a “32 per cent increase in students from India since 2014″.
Seventy-six per cent of all international students are from Asia.
The top 10 countries of citizenship for international students included China, India, South Korea, Saudi Arabia, Canada, Japan, Taiwan, Vietnam, Mexico and Brazil.
India and Vietnam had the greatest percentage increase in students studying in the US at 31.9 and 25.9 per cent respectively when compared to statistics extracted from SEVIS July 2014.”Twenty-four per cent of all F & M students studying at schools in the state of Texas are from India, followed by 17 per cent from China,” SEVP said.
China with about 300,000 has the maximum number of international students in the US, followed by India with nearly 150,000.
There are currently 1.5 million international students in the US who get F and M visa for studying in the country.
Among them, 405,314 F & M students are studying science, technology, engineering and mathematics (STEM) fields in the US.Eighty-six per cent of international students studying STEM coursework were from Asia.
More international students studied engineering than any other STEM field of study, with 29 per cent of those engineering students coming from India, the report said.
As many as 81 per cent of the Indian students are in STEM field, the highest for any country, the report said
Source PTI

प्रधानमंत्री ने स्कूलों से जारी चरित्र प्रमाण पत्र का मजाक उड़ाते हुए अभिरुचि/योग्यता परखने के संकेत दिए

[नई दिल्ली]प्रधान मंत्री ने स्कूलों में दिए जा रहे चरित्र प्रमाण पत्र का मजाक उड़ाते हुए इनके स्थान पर अभिरुचि/योग्यता परखने के संकेत दिए |प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज मानेकशॉ औडिटोरियम में आयोजित शिक्षक दिवस पर छात्रों से रूबरू हुए |एक छात्र के प्रश्न का उत्तर देते हुए पीएम ने कहा कि स्कूलों में सभी को चरित्र प्रमाण पत्र दिया जाता है |इन प्रमाण पत्रों का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि सजा याफ्ता और फांसी पाने वाले के घर में भी ऐसे प्रमाण पत्र रखे होते हैं इसीलिए अब इनके स्थान पर एप्टीट्यूड सर्टिफिकेट दिए जायेंगे |इसमें छात्र के मित्रों+शिक्षकों+अविभावकों से प्राप्त अभिरूचि+योग्यता+रूझान के आधार पर ही प्रमाण पत्र दिए जायेंगेइनके आधार पर छात्र को अपनी दिशा तय करने में भी सहायता मिलेगी|