Ad

Archive for: October 2015

American Military ,Ill fated, Plane,On NATO Mission,Crashed In Afganistan

[Washington]American Military Ill fated Plane,On NATO Mission, Crashed In Afganistan
American Military Plane Crashed In Afganistan:11 Killed The Plane Was On NATO Led Training Mission
C-130 military transport plane crashed today in Jalalabad in eastern Afghanistan
Eleven people, including six US troops, were killed
As per US Army Colonel Brian Tribus t five civilian contractors were also on the plane.The crash occurred at about midnight local time this morning (1930 GMT).
The contractors had been working for “Resolute Support,” the NATO-led training mission.
The C-130 Hercules is a cargo plane built by Lockheed Martin. It is powered by four turboprop engines and is used extensively by the military to ship troops and heavy gear.
The C-130 can take off and land on rough, dirt strips and is widely used by the US military in hostile areas.
Jalalabad is in eastern Afghanistan near the border with Pakistan.

ATF(Jet Fuel) Price up 5.5 %; LPG Cut by Rs 42

[New Delhi]Aviation Turbine Fuel[ATF] Price up 5.5 %; LPG Cut by Rs 42
ATF or jet fuel price was today hiked by 5.5 per cent on global trends while rates of non-subsidised cooking gas LPG were cut by Rs 42 per cylinder.
Also, rates of non-subsidised kerosene were increased by Rs 54 paisa to Rs 43.18 per litre.
(ATF) price in Delhi was raised by Rs 2245.92 per kilolitre (kl), or 5.48 per cent, to Rs 43,184.16 per kl, oil companies announced today.
The hike comes after a steep 11.7 per cent or Rs 5,469.12 per kl cut in rates to Rs 40,938.24 per kl effected from September 1, the third in straight monthly reduction. Prior to that jet fuel rate was cut by 9.4 per cent to Rs 46,407.36 on August 1 and by Rs 2,086.56 per kl to Rs 51,267.36 on July 1.
Rates vary at different airports because of differential local sales tax or value-added tax (VAT).
Jet fuel constitutes over 40 per cent of an airline’s operating costs and the price increase will raise the financial burden on cash-strapped carriers.
No immediate comment was available from airlines on the impact of price reduction on passenger fares.
Simultaneously, the oil firms have also cut prices of non-subsidised LPG, which consumers buy after exhausting their quota of subsidised cooking fuel, by Rs 42 per 14.2-kg bottle.
Non-subsidised cooking gas (LPG) now costs Rs 517.50 in Delhi.
This is the fourth reduction in rates in as many months.
Non-subsidised LPG price was last cut by Rs 25.50 on September 1. Prior to that rates were cut by Rs 23.50 on August 1 and by Rs 18 per cylinder to Rs 608.50 on July 1.
Non-subsidised or market-priced LPG is one that consumers buy after exhausting their quota of 12 bottles of 14.2-kg each at subsidised rates in a year.
Subsidised LPG costs Rs 417.82 per 14.2-kg cylinder in Delhi.
Also, the price of non-subsidised kerosene, available outside the ration shop, has been hiked to Rs 43,181.56 per kl or Rs 43.18 per litre, from Rs 42,643.09 per kl.
Subsidised kerosene currently costs Rs 14.96 a litre in Delhi.
The three fuel retailers – Indian Oil Corp, Hindustan Petroleum and Bharat Petroleum – revise jet fuel prices, non- subsidised LPG and non-subsidised kerosene rates on the first day of every month, based on the average international price in the preceding month.

Def.Accts.Deptt,Handling Budget Of 3,44,000 Crores, Celebrates 268th Anniversary

[New Delhi]Def.Accts.Deptt,Handling Budget Of 3,44,000 Crores Celebrates 268th Anniversary
Defence Accounts Department[DAD] Celebrates its 268th Anniversary This Department Handles a Defence Budget Of 3,44,000 Crores
Minister of State for Defence Rao Inderjit Singh has called upon the officers and staff of the Defence Accounts Department to maintain total transparency and probity in the spending of defence finance. Addressing the 268th Defence Accounts Department Day function at New Delhi Shri Singh said the role of the department is very important since it is handling a budget of 3,44,000 crores which is almost 14% of the Union Budget. Giving emphasis on the full utilisation of the Defence Budget in a time-bound manner, he appealed to department officials to look into this aspect. On this occasion as part of the ‘Digital India’ initiative of the Government, the Minister formally launched ePPO for Ex-Servicemen and a Handbook on delegation of powers to Integrated Financial Advisors (IFA).
He also commended the role of the department for its sincere efforts in helping the Government to implement the long overdue One Rank – One Pension (OROP) scheme for the Ex-Servicemen.
Speaking on the occasion Chairman Chiefs of Staff Committee and Chief of Air Staff Air Chief Marshal Arup Raha congratulated the officers and staff of the DAD for observing the Foundation Day. Dwelling upon the role of the Department he highlighted the importance of Internal Audit in the prompt and efficient use of Defence Budget.
On this occasion the Minister presented the ‘Raksha Mantri Awards for Excellence’ to selected DAD employees for their outstanding contribution during the year 2014-15. Among others, Defence Secretary Shri G Mohan Kumar and Financial Advisor (Defence Services) Shri Sudhanshu Mohanty also addressed the gathering.

दादरी में गोमांस की अफवाह पर हुई हत्या पर भी सियासी तीरंदाजी शुरू

[दादरी, नयी दिल्ली,लखनऊ]दादरी में गोमांस की अफवाह पर हुई हत्या पर भी सियासी तीरंदाजी शुरू गोमांस की अफवाह पर दादरी में हुई एक हत्या पर भी सियासत गरमा गई है|भाजपा+सपा+बसपा+आप पार्टी अपने अपने तरकश से तीर चलाने लग गए हैं| गौरतलब है के उत्तरप्रदेश में गोहत्या पर प्रतिबंध है।केंद्र ने भी यूं पी सरकार से इस पर रिपोर्ट तलब कर ली है |
गोमांस खाने की अफवाह के बाद 50 वर्षीय एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा पीट..पीटकर हत्या किये जाने का समाचार आया है जिसे लेकर उपजे तनाव के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री महेश शर्मा ने आज इस घटना को ‘‘एक हादसा’’ करार देते हुए सांप्रदायिक रंग न देने की ताकीद की। हालांकि इस घटना को लेकर भाजपा और सत्तारूढ़ सपा के बीच आरोप..प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
पुलिस द्वारा सुरक्षा कड़ी किए जाने के बीच इखलाक के हताश परिजन ने कहा कि और हमले की आशंका को देखते हुए वे उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इस गांव को छोड़कर जाने की योजना बना रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री शर्मा ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसे :घटना: सांप्रदायिक रंग दिए बगैर एक हादसा समझा जाना चाहिए। मेरा मानना है कि किसी गलतफहमी से यह घटना हुई और जो भी जिम्मेदार हो उसके खिलाफ कानून को सच्चाई से काम करना चाहिए।’’ परिवार के लोगों के गोमांस खाने की अफवाह के बाद सोमवार की रात को 200 लोगों की भीड़ ने इखलाक के घर पर हमला किया और पीट..पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान इखलाक का 22 वर्षीय पुत्र दानिश गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इलाके में तनाव के बीच सत्तारूढ़ पार्टी ने इखलाक की हत्या के लिए भाजपा पर प्रहार करते हुए 2017 विधानसभा चुनावों से पहले इस पर जानबूझकर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया ताकि मतदाताओं का ध्रुवीकरण किया जा सके।
राज्य के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा बड़े पैमाने पर हिंसा भड़का रही है। मुजफ्फरनगर हिंसा के बाद इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है।’’
सपा नेता के आरोपों पर प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में ‘‘जंगलराज’’ के लिए उत्तरप्रदेश सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश में जंगलराज है और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए सरकार पेशेवर अपराधियों और माफिया को शह देती है। राज्य में पूरी तरह अराजकता है
“आप” ने दादरी की इस जघन्य हत्या पर शर्मा को बख्रास्त करने की मांग की है
आप: पार्टी ने आरोप लगाया कि यह घटना साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों की तरह भाजपा की ‘सांप्रदायिक साजिश’ का हिस्सा है।
आशुतोष ने दिल्ली के निकट दादरी इलाके में कथित तौर पर गौमांस खाने को लेकर 50 साल इखलाख की हत्या किए जाने की घटना को दुखद करार देते हुए कहा कि यह ‘देश को तोड़ने’ के लिए भाजपा द्वारा रची गई ‘साजिश’ का हिस्सा है।
’’ आशुतोष ने कहा, ‘‘अब, भाजपा इसको राजनीतिक रंग दे रही है और स्थानीय भाजपा विधायक इसे उचित ठहरा रहे हैं और पंचायत बुला रहे हैं। भाजपा और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश मिलकर खेल रहे हैं।’’ आप नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलिकन वैली में एक तरह की छवि पेश कर रहे थे और दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी से कुछ किलोमीटर पर जघन्य अपराध हो रहा था।
आप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपराधियों को छुड़ाने के लिए जांच अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब हमारे यहां इस पर राजनीति होगी कि कोई क्या खाता है।’’
उधर लखनऊ से बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के अराजक एवं अपराधी तत्वों से ज्यादा प्रदेश की सपा सरकार दोषी है।
मायावती ने एक बयान में कहा, ‘‘दादरी की दर्दनाक घटना के लिए आरएसएस और भाजपा के अराजक और आपराधिक तत्वों से ज्यादा उत्तर प्रदेश की सपा सरकार दोषी है .. पुलिस की विफलता के साथ साथ प्रदेश में बदतर कानून व्यवस्था की स्थिति की दूसरी मिसाल और क्या हो सकती है।’’ उन्होंने कहा कि दादरी ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश में ऐसे सांप्रदायिक मुस्लिम विरोधी अराजक और अपराधी तत्व सक्रिय होकर माहौल को खराब करने में लगे हुए हैं मगर प्रदेश सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कौन कहे, नरम रूख अपनाती दिखती है।
मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अखिलेश यादव सरकार ना तो खुद कार्रवाई करती है और ना ही स्थानीय स्तर पर सिविल और पुलिस अधिकारियों को अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करने दे रही है। इसका खास कारण यह है कि प्रदेश की सपा सरकार का यह मानना है कि अराजकता, दंगा फसाद, बलात्कार और हत्याओं के माहौल में ही वह जिन्दा रह सकती है। कानून व्यवस्था और शांति का माहौल उसे कतई पसंद नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना ने सपा तथा भाजपा एवं संघ की आपसी मिलीभगत के साथ साथ वर्तमान अखिलेश सरकार की लचर और बेलगाम कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि हर जघन्य घटना को रूपये में तौलना अखिलेश सरकार की खास खराब आदत बन गयी है क्योंकि उसे लगता है कि पीडितों की न्याय की अभिलाषा को रूपये में तौला खरीदा जा सकता है। यह एक सामंती एवं अमानवीय मानसिकता है और बसपा इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करती है

विद्या नॉलेज पार्क में ढाई सौ स्टूडेंट्स ने रक्त दान किया

[मेरठ] विद्या नॉलेज पार्क में ढाई सौ स्टूडेंट्स ने आज रक्त दान किया |इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटीके सहयोग सेविद्या नॉलेज पार्क द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे २५० छात्रा छात्राओं ने रक्त दान किया |शिविर में ऐ सी एम ज्योति राय भी उपस्थित थे

मोदी सरकार के सरकारी खजाने ने 3,770 करोड़ रुपये के काले धन की वसूली से बोनी कर ही ली

[नयी दिल्ली]मोदी सरकार के सरकारी खजाने ने 3,770 करोड़ रुपये के काले धन की वसूली से बौनी कर ही ली
सरकार ने आज कहा कि उसे कल [३० सितम्बर] समाप्त कालाधन अनुपालन सुविधा के तहत किए गए 638 खुलासों के जरिए 3,770 करोड़ रपए की राशि प्राप्त हुई।
वित्त मंत्रालय ने सीबीडीटी द्वारा सौंपे गए आंकड़ों के आधार पर जारी एक बयान में कहा ‘‘अनुपालन सुविधा के तहत विदेश में गैरकानूनी तौर पर जमा 3,770 करोड़ रपए के बारे में खुलासे से जुड़े 638 हलफनामे मिले। इन आंकड़ों पर अंतिम मिलान बाकी है।’’ बयान में कहा गया कि उक्त खुलासे के संबंध में 31 दिसंबर 2015 तक 30 प्रतिशत कर और जुर्माने के तौर पर 30 प्रतिशत का भुगतान किया जाना है

संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने निराशा पर विजय पाने के लिए ध्यानाभ्यास कामार्ग दिखाया

[नई दिल्ली]संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने निराशा पर विजय और संतोष पाने के लिए ध्यानाभ्यास का उपदेश दिया |महाराज संत कृपाल रूहानी मिशन के प्रभारी संत हैं |
संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने कहा के “हम सोचते हैं कि बाक़ी सब लोग ख़ुश हैं और केवल हमको ही मुसीबतों और परेशानियों ने घेरा हुआ है। हम अपने भाग्य को कोसते रहते हैं, और यह सोच-सोचकर निराशा के गर्त में गिर जाते हैं कि हम तो दुखों के सागर में डूबे हुए हैं जबकि बाक़ी सभी ख़ुशियों से भरपूर जीवन बिता रहे हैं। जो बात हम समझ नहीं पाते, वो यह है कि हरेक व्यक्ति को किसी न किसी समस्या ने जकड़ा हुआ है।हमें लगता है कि दूसरों के पास हमसे ज़्यादा ह+हमें लगता है कि दूसरों की नौकरियाँ बेहतर हैं+दूसरों का स्वास्थ्य हमसे बेहतर है+ दूसरों के रिश्ते हमसे बेहतर हैं+ हम दूसरों की ओर देखने में ही समय नष्ट कर देते हैं और सोचते रहते हैं कि काश हमारे पास भी वो सबकुछ होता जो उनके पास है।
बहुत कम लोगों का यह एहसास होता है कि सभी के जीवन में भी कोई न कोई परेशानी अवश्य होती है। यदि हम दूसरों के जीवन को क़रीब से देखें, तो हमें पता चलेगा कि वे तो शायद हमसे भी अधिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। अगर हम उनसे कहें कि आइए हम अपनी समस्याएँ आपस में अदल-बदल कर लें, तो हम पाएँगे कि अधिकतर लोग अपनी ख़ुद की समस्याओं से ही निपटना चाहेंगे।
यह सोचने के बजाय कि दूसरे कितने सुखी हैं, हमें उन देनों की ओर ध्यान देना चाहिए जो हमें अपने जीवन में मिली हैं। जिस प्रकार हम प्रभु से शिकायतें करने में इतना सारा समय लगा देते हैं, उसी प्रकार हमें प्रभु के उपहारों को याद करने और उनका शुक्राना करने में भी समय बिताना चाहिए। हमें उन सारे दिनों को याद करना चाहिए जब हमारा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक रहा। हमें उन सभी दिनों को याद करना चाहिए जब हमारे पास पर्याप्त धन रहा कि हम अपने सिरों पर छत, पेट में भोजन, और शरीर पर वस्त्र रख सके। हमें अपने परिवार के सदस्यों और प्रियजनों को मिली देनों को भी याद करना चाहिए। हमें प्रभु द्वारा मिले आध्यात्मिक उपहारों को भी याद करना चाहिए। यदि हम किसी ऐसे पूर्ण सत्गुरु की शरण में पहुँच चुके हैं जिन्होंने हमें ध्यानाभ्यास की विधि सिखाकर अंतर में प्रभु की ज्योति और श्रुति के साथ जोड़ दिया है, तो हमें प्रभु को धन्यवाद देना चाहिए। यदि हमें किसी पूर्ण संत की संगति में समय बिताने का और उनसे आध्यात्मिक जागृति प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है, तो इसके लिए हमें प्रभु का शुक्राना करना चाहिए।
हममें से हरेक के जीवन में अच्छी चीज़ें भी होती हैं और परेशानियाँ भी। इस सच्चाई से तो कोई भी बच नहीं सकता। इसीलिए हमें यह नहीं लगना चाहिए कि दूसरों का जीवन हमसे अधिक आसान या बेहतर है। हरेक व्यक्ति को अपने हिस्से की मुसीबतें और कष्ट सहने ही पड़ते हैं।
संतोष का विकास करने का एक तरीक़ा है ध्यानाभ्यास में समय बिताना ताकि हम आंतरिक आनंद का अनुभव कर सकें। हमें अपने जीवन में होने वाली अच्छी चीज़ों की ओर ही ध्यान देना चाहिए और उनके लिए प्रभु का शुक्रगुज़ार होना चाहिए। हमें परेशानियों को जीवन का एक हिस्सा ही मानना चाहिए, और यह भी समझना चाहिए कि दूसरे भी किसी न किसी परेशानी से अवश्य गुज़र रहे होते हैं। यदि हम ऐसा कर सकें, तो हम देखेंगे कि हम दुख, निराशा, और अवसाद की भावनाओं से आसानी से बाहर आ सकेंगे तथा जीवन के प्रति संतुष्टिदायक रवैया रख पाएँगे, और इस तरह हमेशा ख़ुश रहने के रहस्य को जान जाएँगे।

PM Greets China And Bihar Governor

[New Delhi] Prime Minister Of India Narendra Modi Greets China On Their National Day In Chinese Language Also
And Tweeted Birthday Greetings To Bihar Governor In English
Shri Modi has greeted the people of China, on their National Day
“My greetings to the people of China on their National Day”.
在中国国庆日,我向中国人民表示祝贺
Birthday greetings to the Governor of Bihar Shri Ram Nath Kovind ji and a prayer for his long life & good health.

पंचायत चुनावों में वाहन उपलब्ध नहीं कराने वाले विभागाध्यक्षों को विधिक कार्यवाही की चेतावनी

[मेरठ] पंचायत चुनावों में वाहन उपलब्ध नहीं कराने वाले विभागाध्यक्षों को विधिक कार्यवाही की चेतावनी जिलाधिकारी द्वारा वाहन अधिग्रहण के लिए जारी आदेशों के पालन में विभागाध्यक्षों की टालमटोली | चुनावों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक चुनाव में जिलाधिकारी द्वारा विभागों के वाहनों का अधिग्रहण किया जाता है इसी कड़ी में निर्धारित अवधि से विलम्भ में कराये जा रहे जिला पंचायत के इन चुनावों में भी इसी प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है |दुर्भाग्यवश अभी तक अधिग्रहित वाहनों को उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसके फलस्वरूप अपर जिला मजिस्ट्रेट[नगर] द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१ के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की चेतावनी जारी की गई है