[नोएडा,यूं पी,दिल्ली]पीएम ने दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन कर प्रदुषण कम करने+विकास बढ़ाने को बिगुल फूँका
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदुषण रोकथाम के लिए विकास के राजमार्ग दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे के आधारशिला फलक का अनावरण किया |उन्होंने इसे क्रांति कदम बताया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नोएडा के सेक्टर 62 में 74 किलोमीटर लंबे दिल्ली-डासना- मेरठ 14 लेन एक्सप्रेसवे एवं एनएच-24 के 22 किलोमीटर लंबे डासना-हापुड़ खंड के उन्नयन के लिए आधारशिला फलक का अनावरण किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के लिए लोगों की आकांक्षाओं को पूरी करने के लिए हमें बुनियादी ढांचे का तेज विकास सुनिश्चित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास को काफी बढ़ावा देगा एवं राज्य के लिए विकास का एक राजमार्ग साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में प्रदूषण में कमी लाने में भी काफी सहायक होगा।
इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विकास को प्रचुर मात्रा में बढ़ावा देगा तथा देहरादून, मुरादाबाद एवं बरेली जैसे नगरों की यात्रा को काफी तेज बना देगा। मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर-हरिद्वार एवं हरिद्वार-देहरादून सड़कों को चार लेन करने का कार्य भी दिसम्बर 2016 तक पूरा हो जाएगा। श्री गडकरी ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में 45,000 करोड़ रूपये के बराबर की 89 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर पहले से ही काम चल रहा है। 2016 के आखिर तक 55,000 करोड़ रूपये के बराबर की अतिरिक्त परियोजनाओं के भी प्रारंभ हो जाने की उम्मीद है।
उपरोक्त परियोजना की लागत 7,566 करोड़ रूपये की होगी तथा इसमें निम्नलिखित तीन संघटक शामिल होंगे :
[१]डीएमई चरण-1 : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के 28 किलोमीटर लंबे 14 लेन दिल्ली-डासना खंड का निर्माण, जिस पर 2,869 करोड़ रूपये की लागत आएगी।
[२]डीएमई चरण-2 : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के 46 किलोमीटर लंबे 6 लेन डासना-मेरठ खंड का निर्माण, जिस पर 3,575 करोड़ रूपये की लागत आएगी।
[३]एनएच-24 के 22 किलोमीटर लंबे डासना-हापुड़ खंड को 6 लेन करना, जिस पर 1,122 करोड़ रूपये की लागत आएगी।
यह एक्सप्रेसवे नये हाईब्रिड एनयूटी मॉडल के तहत पहली परियोजना होगी। इसे एक स्मार्ट एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया जाएगा। यात्रियों को मौसम, ट्रैफिक एवं दुर्घटनाओं के बारे में अहम जानकारी देने के लिए प्रणालियां स्थापित की जाएगी। स्वास्थ्य देखभाल, पेट्रोल पंप, रेस्तरां, वाहन मरम्मत, विश्राम कक्ष जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी राज्य मंत्री श्री पी राधाकृष्णन ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए लोगों के विकास के लिए काम करने की सरकार के दृढ़संकल्प को दोहराया।
Archive for: December 2015
पीएम ने दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन कर प्रदुषण कम करने+विकास बढ़ाने को बिगुल फूँका
Pakistani Singer+Pianist Adnan Sami Gets Indian Govt’s Lift [Citizenship]
[New Delhi]Pakistani Singer+Pianist Adnan Sami Gets Indian Govt’s Lift [Citizenship]
Pakistani Singer+Pianist Adnan Sami Gets Indian Citizenship wef 1st January
Adnan Sami has been granted Indian citizenship with effect from January 1 following his request to the Centre to legalise his status in the country on humanitarian grounds.
Officials in the Union Home Ministry said Sami will be an Indian citizen with effect from tomorrow.
As of today, Sami is on a three-month visa extension which was given to him on October 6 by the Ministry.
The 46-year-old singer, who has made India his second home for the past few years, had made a representation to the Home Ministry on May 26 this year requesting his stay in India on humanitarian grounds.
Lahore-born Sami had first arrived in India on March 13, 2001 on a visitor’s visa with the validity of one year which was issued by the Indian High Commission in Islamabad.
His visa was extended from time to time. His Pakistani passport issued on May 27, 2010 expired on May 26, 2015 and his passport was not renewed by the Pakistan government which led him to approach the Indian government with the request to legalise his stay in India on humanitarian grounds.
Sami’s two songs from the album, ‘Kabhi To Nazar Milao’ and ‘Lift Karaa De’, whose music video starred actor Govinda, were a sensation in the early 2000s.
This year the singer tasted success after his song ‘Bhar Do Jholi meri’ in Salman Khan-starrer ‘Bajrangi Bhaijaan’ was a smash hit.
PM Preaches Congress To Take resolution to Allow Parliament to function
(Noida,UP)PM Preaches Congress To Take resolution to Allow Parliament to function
Attacking Congress yet again over disruptions, Prime Minister Narendra Modi today asked the party to take a New Year resolution to allow Parliament to function for the sake of development.
He said having “enjoyed power” for over six decades it has no right to destroy its functioning for “political reasons” and hold back the country’s development.
“Tomorrow is January 1. When you are going to celebrate New Year, you should take a vow to allow Parliament to run and do its work and not pose hurdles for the country’s development,” Modi said.
He was addressing a public rally after laying foundation stone of a 14-lane expressway connecting Delhi with Meerut.
Focusing his attack primarily on Congress, Modi said, “This is the misfortune of India, Parliament where laws are made is not being allowed to function.
Those who have been rejected by people seized its functioning.
“They do not allow Parliament to run. I request all these political parties not to do so. Since I have not got an opportunity to speak in Lok Sabha, I am taking the opportunity to air my views in ‘Jan Sabha’. People have sent us to Parliament to debate, discuss and decide,” he said.
The Prime Minister said Congress has more responsibility to ensure functioning of Parliament as they had “enjoyed power” for over six decades.”It is our responsibility to accomplish the work entrusted on us by people. This responsibility specially lies on those who have ruled the country for over 60 years. They know what is the responsibility of Parliament.
PM Bigul Revolution Against Pollution By Laying Foundation Stone For Delhi-Meerut Expressway
[New Delhi]PM Bigul Revolution Against Pollution By Laying Foundation Stone For Delhi-Meerut Expressway
PM Unveiled Plaque for Foundation Stone of Delhi-Meerut Expressway.UP CM Akhilesh Yadav,s Absence Was Also Talk Of The Site.
Prime Minister Of India Narendra Modi, today unveiled a plaque to mark the laying of the foundation stone of the Delhi-Meerut Expressway at Sector-62 in Noida.
Speaking on the occasion, the Prime Minister recalled the role of Meerut in the 1857 uprising for freedom from British rule, and said that this Delhi-Meerut Expressway would provide freedom from pollution.
Noting the people’s aspirations for development, the Prime Minister said good roads were one of the first pre-requisites for development. He said this expressway will spur development in western Uttar Pradesh. He recalled former Prime MinisterAtal Bihari Vajpayee’s vision for connecting India through the Golden Quadrilateral project, and through Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana.
The Prime Minister touched upon other development schemes launched by the Union Government, including the Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana, to ensure proper irrigation facilities for farmers.
The Governor of Uttar Pradesh, Shri Ram Naik, Union Minister Shri Nitin Gadkari, Union MoS (I/C) Dr. Mahesh Sharma and Union MoS Shri P. Radhakrishnan were present on the occasion.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the foundation stone laying ceremony of Delhi-Dasna-Meerut Expressway & Upgradat’n of Dasna- Hapur Section of NH24, in Noida, Uttar Pradesh on December 31, 2015.
The Governor of Uttar Pradesh, Shri Ram Naik and the Union Minister for Road Transport & Highways and Shipping, Shri Nitin Gadkari are also seen.
Indian National Congress Mails New Year Greetings
[New Delhi] Congress Mails New Years Greetings
Indian National Congress[INC] Has Today Mailed New Year Greetings To Its Mail list members
Congress Wishes Everyone a Very Happy New Year.
Congress Digital Team Said
As 2015 ends and 2016 Begins We Must Continue To Strive For Peace+Love+Brotherhood+Unity
पद्मश्री कवि नीरज ने सम्मान लौटाने वाले अदीबों की आलोचना कीऔर इस राजनीती को दुखद बताया
[बरेली,यूंपी]पद्मश्री कवि नीरज ने सम्मान लौटाने वाले अदीबों की आलोचना की और इस राजनीती को दुखद बताया
प्राख्यात कवि नीरज ने साहित्यकारों की इस सियासत को दुखद बताया है |
प्रख्यात कवि और गीतकार गोपालदास ‘नीरज’ ने देश में ‘बढ़ती असहिष्णुता’ के विरोध में साहित्यकारों द्वारा अपने सम्मान लौटाये जाने पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि अदीबों का यूं सियासत करना बेहद दुखद है और इसके जरिये पूरे देश की मान-मर्यादा से खिलवाड़ हो रहा है।
नीरज ने बरेली में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय मुशायरे +कवि सम्मेलन में शिरकत के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में पूछे जाने पर कहा
‘‘यह दुख की बात है कि अब साहित्यकार भी सियासत करने लगे हैं। देश में किसी भी तरह की असहिष्णुता नहीं है। झूठी बात प्रचारित करने वाले लोग पूरे देश की मान-मर्यादा से खिलवाड़ कर रहे हैं।’’
पद्मश्री नीरज ने पिछले दिनों देश में असहिष्णुता बढ़ने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में अपने पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकारों को कांग्रेस का ‘चाटुकार’ करार दिया था और कहा था कि कांग्रेस की हुकूमत में जिन्हें पुरस्कार मिला, उन्होंने ही स्वामी भक्ति का प्रदर्शन करते हुए उसे वापस कर दिया।
मशहूर साहित्यकार ने अवार्ड लौटाने वाले साहित्यकारों पर दोहरे पैमाने अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब लाखों कश्मीरी पंडितों को उनके ही वतन से बेदखल किया गया तब किसी साहित्यकार की आत्मा नहीं जागी। आज बहुमत से चुनी गयी सरकार के खिलाफ रची गयी साजिश में शामिल होकर वे अवार्ड वापस कर रहे हैं।
नीरज ने खासकर समाजवादी पार्टी में बढ़ते परिवारवाद पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया मगर कहा कि परिवारवाद तो इंदिरा गांधी ने शुरू किया था।
उन्होंने नरेन्द्र मोदी को उर्जावान प्रधानमंत्री और अखिलेश यादव को नयी तथा सकारात्मक सोच का मुख्यमंत्री बताया।
Economist Dr.Gyanendra Chosen DG Of National Centre for Good Governance
[New Delhi]Economist Dr.Gyanendra Chosen DG Of National Centre for Good Governance
The Appointments Committee of the Cabinet (ACC) has approved the appointment of Dr. Gyanendra D. Bandgaiyan, Ex-Chief Economist, UNDP as Director General, National Centre for Good Governance under the Department of Personnel & Training for a period of three years which is extendable by another two years or upto 60 years of age, whichever is earlier.
अमेरिका अपने दिए हुए”वीसा”का सम्मान करे:भारत
[नयी दिल्ली]अमेरिका अपने दिए हुए वीसा का सम्मान करे : भारत
अमेरिका ने कहा है कि भारतीय छात्रों को प्रवेश देने से मना करने के फैसले का कारण केलीफोर्निया स्थित दो संस्थानों को काली सूची में डालना नहीं बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर आव्रजन के मूल्यांकन को आधार बनाना है वहीं भारत ने जोर देते हुए कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों को उनके द्वारा जारी वीजा का सम्मान करने की जरूरत है।
और अधिक संख्या में बिजनेस: पर्यटन: वर्क वीजाओं पर यात्रा कर रहे भारतीयों को हाल ही में स्वदेश भेजे जाने के बाद भारत की प्रतिक्रिया आई है।
विदेश मंत्रालय ने आज एक ताजा हिदायत में यहां कहा कि अमेरिकी सरकार के मुताबिक स्वदेश भेजे गए लोगों ने सीमा गश्त एजेंट को जो सूचना दी वह उनके वीजा के स्टेटस से असंगत थे।
इस बीच मंत्रालय ने दोहराया कि अमेरिकी शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला चाहने वाले सभी भारतीय छात्रों को यह सुनिश्चित करने पर जोर देना चाहिए कि जिस संस्थान में वे दाखिला चाहते हैं, वह उपयुक्त रूप से अधिकृत हो।
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यात्रा दस्तावेजों के अलावा छात्रों को सभी जरूरी दस्तावेज भी साथ रखने चाहिए
गौरतलब हे के बीते दिनों केलिफोर्निया में शिक्षा वीसा धारक छात्रों को वापिस भारत भेज दिया गया था ऐसी अनेको घटनाएँ हो चुकी हैं |अब बताया जा रहा है के शिक्षण संस्थान जिनके लिए अप्लाई किया गया है वोह उपयुक्त रूप से अधिकृत होने चाहियें |यह हास्यास्पद है के अमेरिकन अम्बस्सी जो पूर्ण जांच के पश्चात वीसा देती है उसके अधिकारीयों को वीसा देते समय केलिफोर्निया के शिक्षण संस्थानों की जानकारी नही थी|इसके अलावा दिल्ली स्थित अम्बस्सी में तो अमेरिका के एक राज्य न्यू मेक्सिको के लिए स्टूडेंट वीसा ही नहीं दिया जाता यहाँ तक के स्टूडेंट वीसा मांगने वाले का पूर्व में सैंक्शनएड विजिटिंग वीसा भी निरस्त कर दिया जाता है |गौरतलब है के स्टूडेंट वीसा चाहने वालों को हजारों रुपये जमा करवाने पढ़ते हैं और अम्बस्सी तथा आव्रजन में एक पीड़ादायक प्रक्रिया से भी गुजरना पढता है
Recent Comments