[Chandigarh,Punjab]Punjab Congress Suspends Its Former Dy Speaker Bir Devinder
Bir Devinder is suspended from Punjab Congress
Former Deputy Speaker of the Punjab Assembly Bir Devinder Singh was today suspended from the primary membership of the Punjab Pradesh Congress Committee with immediate effect for his “anti-party” activities.
A committee, headed by party leader Sukhjinder Singh Randhawa with Ajaib Singh Bhatti and Rana K P Singh as members, has been set up to probe the charges against him,
Singh has been asked to reply by April 7 as to why further action should not be taken against him for his alleged anti-party activities,
Archive for: March 2016
Punjab Congress Suspends Its Former Dy Speaker Bir Devinder
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में एक्जिट पोल पर लगाई रोक
[नयी दिल्ली]चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में एक्जिट पोल पर लगाई रोक
चुनाव आयोग ने चार अप्रैल से 16 मई के बीच एक्जिट पोल करने पर आज प्रतिबंध लगा दिया इस अवधि में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है।
चुनाव संबंधी कानूनों के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘चार अप्रैल सुबह सात बजे से 16 मई शाम 6:30 बजे तक एक्जिट पोल नहीं किये जा सकते और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इनका प्रकाशन-प्रसारण नहीं किया जा सकता या इन्हें किसी अन्य तरीके से प्रचारित नहीं किया जा सकता।’’
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होना है।
पश्चिम बंगाल और असम में यह समय विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और सुरक्षा हालात के मद्देनजर थोड़ा अलग होगा
बिहार में आज से देशी एवं मसालेदार शराबबंदी लागू
[पटना,बिहार]बिहार में आज से देशी एवं मसालेदार शराबबंदी लागू
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में शराबबंदी मध्य रात्रि से लागू हो जाएगी।
बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों द्वारा प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कल बिहार उत्पाद [संशोधन]विधेयक 2016 सर्वसम्मति से पारित कर दिए जाने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य में शराबबंदी को मंजूरी दे दी गयी।
बिहार उत्पाद आयुक्त कुंवर जंग बहादुर के अनुसार मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिल जाने के बाद उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है जिसके तहत प्रदेश में आज मध्य रात्रि यानी 12 बजे के बाद से शराबबंदी लागू हो जाएगी और जो भी इसका उल्लंघन करेंगे वे बिहार उत्पाद [संशोधन] विधेयक 2016 के तहत सजा के भागीदार होंगे।
प्रथम चरण में एक अप्रैल से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में देशी एवं मसालेदार और भारत में बनी विदेशी शराब की बिक्री को प्रतिबंधित किए जाने के साथ वहां पूर्ण शराबबंदी लागू हो जाएगी।
एक अप्रैल से शहरी इलाके में देशी एवं मसालेदार शराब की बिक्री प्रतिबंधित किए जाने के साथ भारत में बनी विदेशी शराब की बिक्री बिवेरेज कारपोरेशन की दुकानों के माध्यम से की जाएगी तथा शहरी इलाके में भी पूरी तरह से शराबबंदी को लेकर वातारण बन जाने तथा इसकी स्वीकारोक्ति बढने पर दूसरे चरण में यहां भी पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी जाएगी।
AAP To Release 1st List For Punjab Elections ,In May
(Nawanshahr,Punjab)AAP To Release 1st List For Punjab Elections ,In May
Aam Aadmi Party[AAP] will release its first list of candidates for 2017 Assembly election in Punjab, in May this year.
This announcement was made today by Lok Sabha MP Bhagwant Mann who claimed the people of the state were so “fed up” with both the Congress and ruling SAD-BJP alliance that they were eagerly looking forward to the election to “throw out” these parties from the state.
The AAP MP alleged that everything in the public sector in Punjab, be it education, transport or the health sector, was on the “verge of collapse.”
He also said the state would be witnessing a second “freedom struggle” during the 2017 election.
Comedian Turned Politician Mann Said “AAP will strive to restore Punjab to its old glory and will not attempt to make it another California,”
हरियाणा में जाटों को आरक्षण देने के विरोध में खट्टर सरकार का पुतला फूँका
[जींद,हरियाणा]हरियाणा में जाटों को आरक्षण देने के विरोध में खट्टर सरकार का पुतला फूँका
जाट सहित 6 जातियों को आरक्षण के दायरे में लाने के हरियाणा सरकार के फैसले के खिलाफ गुरुवार को पिछड़ा वर्ग जन मोर्चा हरियाणा व ओबीसी ब्रिगेड के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारेबाजी की।
पिछड़ा वर्ग जनमोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष सूर्यप्रकाश के अनुसार खट्टर सरकार जाटों के दबाव व हिंसा के आगे झुक गई है।
35 बिरादरी की जनभावना को दरकिनार कर प्रदेश में तोडफोड़, आगजनी और अराजकता फैलाने वाले लोगों को सजा की बजाय सरकार ने आरक्षण जैसा तोहफा दे दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की मनोहरलाल सरकार ने तो एक साल में ही जाट आरक्षण का गलत फैसला लेकर अपनी कब्र खोद ली है।
हरियाणा सरकार ने पिछड़े वर्गों को आश्वासन देकर तथा वायदा करके की पिछड़ों के 27 प्रतिशत आरक्षण से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। जाटों को पिछड़ा वर्ग सी में शामिल कर तथा आरक्षण देकर, पिछड़ों के 27 प्रतिशत आरक्षण में तो सेंध लगाई है बल्कि वायदा खिलाफी भी की है।
उन्होंने सवाल किया क्या जट सिक्खों के अलावा अन्य जातियों के सिखों को आरक्षण की जरूरत नहीं है? इसी तरह से मुसलमान जाटों को आरक्षण देकर हरियाणा सरकार ने साबित कर दिया है कि जाटों से मुसलमान बने मुसलमान ही पिछड़े हैं, अन्य जातियों से मुसलमान बने, मुसलमान व सिख आरक्षण के हकदार ही नहीं है। क्या यह अन्य मुसलमान व सिक्खों के साथ अन्याय नहीं है
समाजवादी पार्टी ने विकास यादव को बनाया अपनी सहयोगी युवजन सभा का अध्यक्ष
[लखनउ,यूपी] समाजवादी पार्टी ने विकास यादव को बनाया अपनी सहयोगी युवजन सभा का अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी [सपा]के प्रान्तीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विकास यादव को पार्टी के सहयोगी संगठन समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है।
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अनुसार पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव की अनुमति से अखिलेश ने विकास यादव को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है।
विकास से अपेक्षा की गयी है वह 15 दिन के अंदर राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन करके अनुमोदन के लिये केन्द्रीय कार्यालय में पेश करेंगे
DM,Mainpuri,Rajendra Pratap Singh,Shifted To UP SC/ST Fin.Corp
[Lucknow,UP] DM, Mainpuri, Rajendra Pratap Singh,Shifted To UP SC/ST Fin.Corp
UP Govt Transferred 3 IAS Officers
Uttar Pradesh government today transferred three IAS officers as part of an administrative shuffle.
[1]DM, Mainpuri, Rajendra Pratap Singh, has been transferred as Managing Director, UP SC/ST Finance corporation,
[2]DM Kushinagar, Lokesh M has been sent in his place,
[3]Chief Development Officer, Kanpur, Shambhu Kumar has been made DM Kushinagar,
Earlier 67 IAS Officers Were Reshuffled
RaGa In His Reply On Dual Citizenship Challenges Swami To Produce Documents
[New Delhi] Rahul Gandhi In His Reply On Dual Citizenship Challenges Complainant “Swamy”To Produce Relevant Documents
Rahul Gandhi files reply,Before Lok Sabha Panel
Congress Vice President Rahul Gandhi has replied to the notice of a Lok Sabha panel on the issue of his alleged “dual citizenship”, questioning its decision of taking cognizance of a “complaint that is not in order” and daring BJP leader Subramanian Swamy to make public his British passport number and other relevant documents.
In his reply to the notice issued by the Ethics Committee headed by BJP patriarch L K Advani, the Congress vice president also said the complainant has “wantonly misled” on the issue.
He added ” I have never at any stage sought or acquired British citizenship. My identity is that of an Indian,”
Gandhi in his reply to the panel secretariat on March 23.demanded that the complainant produce evidence to substantiate his allegation and file an affidavit in support of his contention.
LKAdvaniThe Congress leader was issued a notice in the second week of March by Advani-led panel seeking his response to allegations that he declared himself a British citizen to occupy the post of the Director of a company there.
State Run Air India to Fly In Morning Also to Jammu from Delhi
[Jammu] State Run Air India to Fly In Morning Also to Jammu from Delhi
Air India will commence a morning flight from New Delhi to Jammu from April 8
“Beginning from April 8, Air India will operate a flight in the morning from New Delhi to Jammu and back from April 8,” Union Minister of State in PMO, Jitendra Singh said today.
The decision was taken today in a meeting with Union Aviation Secretary Rajiv Nayan Choubey after Singh had proposed additional flights between Jammu and Delhi, particularly in the early morning and evening hours.
“The flight will take off from New Delhi 7.45 AM and will reach Jammu at 8.45 AM. After 45 minutes of halt, it will take off from Jammu at 9.30 AM and will reach New Delhi at 10.30 AM,”
As per Union Minister,The flight will operate thrice a day and will be made daily after observing the response to it,
दिल्ली सरकार ने 21 मोहल्ला [छोटे]क्लीनिक खोले:स्वास्थ्य के लिए 5,259 करोड़ रूपये का बजट
[नयी दिल्ली]दिल्ली सरकार ने 21 मोहल्ला [छोटे]क्लीनिक खोले :स्वास्थ्य के लिए 5,259 करोड़ रूपये का बजट
राष्ट्रीय राजधानी में 21 मोहल्ला क्लीनिक आम लोगों के लिए आज खुल गए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुनीरका इलाके में ऐसे ही एक मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया।
केजरीवाल के अनुसार ‘‘पहले की सरकार ऐसी डिस्पेंसरी बनाने में पांच करोड़ रूपये खर्च करती थी, हम मोहल्ला क्लीनिक 20 लाख रूपये में बना रहे हैं। इन क्लीनिक पर हम मुफ्त उपचार, दवा और जांच की सुविधा प्रदान कर रहे है।
आप मामूली बीमारियों में इन सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। अब आपको निजी चिकित्सकों के पास जाने की जरूरत नहीं है।’’
आप सरकार ने इस साल 31 दिसंबर तक पूरी दिल्ली में 1,000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना बनाई है।
अभी तक ये क्लीनिक किराये के स्थान पर चल रहे हैं तथा सरकार इनके लिए जल्द ढांचे का निर्माण करेगी।
पिछले साल जुलाई महीने में राजीव गांधी जेजे पंजाबी कालोनी में पहला मोहल्ला क्लीनिक खोला गया था।
केजरीवाल ने कहा कि थोड़ा अधिक गंभीर बीमारियों के लिए पूरे शहर में 150 पॉलीक्लीनिक बनाए जाएंगे।
दिल्ली सरकार ने साल 2016-17 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 5,259 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।
Recent Comments