[जयपुर,राजस्थान]कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल का भी बहिष्कार किया
राहुल गांधी पर भाजपा विधायकों द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर विपक्षी कांग्रेस ने आज प्रश्नकाल का बहिष्कार किया।
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने दो भाजपा विधायकों द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर कार्यवाही की मांग की जिसे विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने अनसुना करते हुए सूचीबद्ध प्रश्न के लिये आवाज लगाई
जिसपर कांग्रेस सदस्यों ने प्रश्नकाल के बहिष्कार की घोषणा कर दी । कांग्रेस सदस्य जब विधानसभा से बाहर जा रहे थे तो विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता से कहा कि वे उन्हें प्रश्नकाल के बाद सुनेंगे।
Archive for: March 2016
कांग्रेस ने राजस्थान असेंबली के प्रश्नकाल का भी बहिष्कार किया
प्रमं मोदी ने राष्ट्रधर्म निभाते हुए बिहारी सीएम नितीश को भी उनके जन्म दिन की बधाई दी
[नई दिल्ली]प्रधन मंत्री ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए अपने धुर्र विरोधी नितीश कुमार को उनके जन्म दिन की बधाई दी|नितीश वर्तमान में बिहार राज्य के मुख्य मंत्री हैं और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर विरोधी हैं|बीते दिन भी नितीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रिय बजट के संदर्भ में मोदी को फेल बताया था| आज उनका जन्म दिन है |इनका जन्म एक मार्च १९५१ को हुआ था |
मोदी ने देश +विदेश की प्रतिभाओं को उनके जन्म दिन पर बधाई देने का सिलसिला शुरू किया हुआ है |मोदी ने ट्वीट किया
Birthday wishes to Bihar CM @NitishKumar ji. May he be blessed with a long and healthy life.
Recent Comments