Ad

Archive for: April 2016

CISF Arrested Flier with Dozen Live bullets at IGIA

[New Delhi] CISF Arrested Flier with Dozen Live bullets at IGIA
A Russia-bound flier A Singh was arrested at the Indira Gandhi International Airport (IGIA) for allegedly carrying a dozen live bullet rounds in his baggage.
AS per CISF Officials this incident occurred yesterday noon when a passenger, identified as A Singh, arrived at the international terminal to take a flight to Moscow.
CISF personnel detected 12 live rounds of .22 calibre in his baggage when it was being scanned.
On questioning, Singh could not produce valid documents and hence he was handed over to Delhi Police,

ऍनडीटीवी के शेयर्स आज १०० रु से भी नीचे लुढके

[नई दिल्ली]ऍन डी टी वी के शेयर्स आज १०० रु से भी नीचे लुढके|
आज प्रातः बी एस ई और ऍन एस ई के शेयर क्रमश रु ९९.८० और रु १००.१० पर खुल कर पौने दो बजे तक २.७१%और २.२२% की गिरावट के साथ रु ९७ पर दिखाई दिए| पीछे अनेकों दिनों से ये शेयर्स रु १०० के आस पास ही लटके हुए थे

सत्तारूढ़ सुषमा स्वराज से मिलने एम्स पहुंचे विपक्ष के राहुलगांधी

[नयी दिल्ली] सत्तारूढ़ सुषमा स्वराज से मिलने एम्स पहुंचे विपक्ष के राहुलगांधी
मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने एम्स पहुंचे |श्री मति स्वराज सीने में जकड़न की शिकायत होने के बाद से भर्ती हैं।
श्री गांधी ने अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में कुछ समय बिताया जहां गत 25 अप्रैल से सुषमा स्वराज का उपचार चल रहा है।
सुषमा स्वराज दक्षिण में लोक सभा के चुनावों में सोनिया गांधी को चुनौती दे चुकी हैं
लेकिन व्यक्तिगत रूप से सुषमा स्वराज का राहुल और उनकी मां एवं कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के साथ आत्मीय संबंध रहा है।
प्रमुख अस्पताल ने कल कहा था कि स्वराज के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और उन्हें जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी।
एम्स ने मंत्री के लिए एक संयुक्त उपचार रणनीति तैयार करने के वास्ते एक चिकित्सा बोर्ड का भी गठन किया है।
पिछले साल भी संसद की बैठक के दौरान जब सुषमा की तबीयत ठीक नहीं थीं तो सोनिया और राहुल दोनों उनके पास गए थे और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की थी

Rahul Gandhi Visits Ailing Sushma Swaraj at AIIMS

Rahul Gandhi Visits Sushma Swaraj

Rahul Gandhi Visits Sushma Swaraj

[New Delhi]Rahul Gandhi Visits Ailing Sushma Swaraj at AIIMS
Congress Vice President Rahul Gandhi today visited External Affairs Minister Smt Sushma Swaraj who was admitted at AIIMS. She complained of chest congestion.
Rahul Gandhi spent some time in the Cardio-Neuro Centre of the hospital where Swaraj is undergoing treatment since April 25.
Swaraj has had a good rapport with Gandhi and his mother and Congress President Sonia Gandhi since she was the Leader of Opposition in the last Lok Sabha.
The premier hospital had yesterday said that Swaraj continued to show rapid improvement and would be discharged soon.
AIIMS has also set up a medical board for formulating a combined treatment strategy for the minister.
Both Sonia and Rahul had, last year in Parliament, walked up to the Minister to ask about her well being when she was unwell.

संत रजिंदरसिंह जी ने बंसत ऋतू में आत्मा व्यायाम भी जरूरी बताया

[नई दिल्ली]संत रजिंदर सिंह जी महाराज ने बंसत ऋतू में आत्मा व्यायाम का भी उपदेश दिया इसके लिए उन्होंने ध्यानाभ्यास को जरूरी बताया|
साइंस ऑफ़ स्प्रिचुअलिटी और सावन कृपाल रूहानी मिशन के संत राजिन्दर सिंह जी महाराजने कहा हे के
वसंतऋतु का ख़ुशनुमा मौसम हमें घर से बाहर निकलने, व्यायाम करने, और अपने शारीरिक स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने के लिए प्रेरित करता है। जहाँ वसंतऋतु तरह-तरह के व्यायामों के लिए अच्छा समय है, जैसे कि मैराथाॅन की तैयारी करना, जाॅगिंग करना, और अन्य तरह के खेलकूद में हिस्सा लेना, वहीं यह समय आत्मा के व्यायाम के लिए भी बहुत अच्छा है। ध्यानाभ्यास वो सरल विधि है जिसके द्वारा हम अपनी आत्मा का व्यायाम और उसका विकास कर सकते हैं। ध्यानाभ्यास से हमारा आत्मिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, जिसके परिणामस्वरूप हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर हो जाता है।
महाराज ने अपने ब्लॉग में बताया के जहाँ एक ओर हम अपने व्यायामों, जैसे कि एैरोबिक्स, कार्डियोवस्क्युलर एैक्सरसाइज़, वेट लिफ़्टिंग, इंटरवल ट्रेनिंग, वेट-बियरिंग एैक्सरसाइज़ आदि, की रूपरेखा तैयार करते हैं – यह तय करते हैं कि हमें रोज़ाना कितने मिनट कौन सा व्यायाम करना है – वहीं हम ध्यानाभ्यास के लिए भी रोज़ाना एक अवधि निश्चित कर सकते हैं, ताकि हमारे शरीर, मन, और आत्मा को लाभ मिल सके। इससे हम देखेंगे कि हम न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ हो गए हैं, बल्कि आत्मिक रूप से भी स्वस्थ हो गए हैं।
ध्यानाभ्यास के द्वारा आत्मिक स्वास्थ्य-लाभ पाने से हम जीवन की विभिन्न परिस्थितियों का सामना शांत व स्थिर रूप से कर पाते हैं। इससे हमारा तनाव कम होता है, तथा हम तनाव से उत्पन्न रोगों का शिकार होने से बच जाते हैं। साथ ही, ध्यानाभ्यास के द्वारा हम आंतरिक मंडलों की सुंदरता, प्रकाश, ध्वनि, प्रेम, शांति, व ख़ुशी का अनुभव भी कर पाते हैं।
रोज़ाना आंतरिक ज्योति व श्रुति पर ध्यान टिकाने से, हम बाहरी वसंतऋतु की ताज़ा हवा का आनंद लेने के साथ-साथ अंतर में आध्यात्मिक वसंतऋतु की स्फूर्तिदायक हवा का आनंद भी ले पाते हैं।

मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपने यादव विधायक के अवैध काम्प्लेक्स को गिरवाया

[लखनउ,यूपी] मुख्य मंत्री अखिलेश ने अपने यादव विधायक के अवैध काम्प्लेक्स को गिरवाया |यह अवैध निर्माण सीएम आवास के निकट हो रहा था
इस अवैध निर्माण को एलडीए ने ढहाया है
लखनउ विकास प्राधिकरण [एलडीए] ने समाजवादी पार्टी के विधायक रामपाल यादव के अवैध काम्पलेक्स को आज ढहा दिया। यह काम्पलेक्स मुख्यमंत्री आवास के निकट जियामउ में बनाया जा रहा था।
एलडीए की टीम दोपहर जिला प्रशासन के अधिकारियों और भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और कम्पलेक्स को बुलडोजर से ढहा दिया।
विधायक का कम्पलेक्स ढहाने की खबर जैसी ही फैली वह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ समर्थकों का संघर्ष हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक ने भीड़ में आग्नेय हथियार भी लहराए |
इसके बाद भीड को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
और पुत्र सहित विधायक और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिए जाने का समाचार है
बताया जा रहा है के यादव के सीतापुर स्थित स्पर्श होटल को भी ढहाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी।

Pb’s 6 MLAs Administered Oath Of Chief Parliamentary Secretaries

[Chandigarh,Punjab]Pb’s 6 MLAs Administered Oath Of Chief Parliamentary Secretaries
Punjab Chief Minister Sardar. Parkash Singh Badal today administered the oath of office and Secrecy to six MLAs as Chief Parliamentary Secretaries (CPSs) at Punjab Bhawan.
4 MLAs were from Shiromani Akali Dal and two from BJP. These Are:
. Gurtej Singh Ghuriana,
Manjit Singh Mianwind,
Darshan Singh Shivalik,
Gurpartap Singh Wadala (All SAD MLAs),
Smt. Sukhjeet Kaur Sahi and
Smt. Seema Kumari (both BJP MLAs).These newly appointed CPSs were accompanied by their family members, friends and supporters.
Chief Secretary . Sarvesh Kaushal conducted the proceedings of the Swearing-in-ceremony.
Prominent amongst others who were present on the occasion included Union Minister for Social Justice & Empowerment and Punjab BJP President Mr. Vijay Sampla, Deputy Speaker Punjab Vidhan Sabha Dinesh Singh, Chunni Lal Bhagat, Jathedar Tota Singh, Dr. Daljit Singh Cheema, Janmeja Singh Sekhon, Ajit Singh Kohar, . Sharanjit Singh Dhillon, Gulzar Singh Ranike (all Cabinet Ministers) besides the officers, party leaders and workers of SAD-BJP.

Kahsmiri Pandits Vaitaal Bhairav Temple Opens after 27 yrs

[Srinagar,J&K] Kashmiri Pajdits Vaitaal Bhairav Temple Opens after 27 years in J&K
Vaitaal Bhairav temple in heart of Old Srinagar city was today thrown open after 27 years and group of Kashmiri Pandits performed a ‘puja’ to mark the birthday of Lord Bhairav.
The temple, which was closed following the mass exodus of Kashmiri Pandits from the valley in 1990, in Jogi Lanker area of Rainawari reverbated with chanting of hymns by the devotees.
Kashmiri Pandits had converged from many parts of country and abroad at the temple to revive the tradition of celebrating the birthday of Lord Bhairav.
Kashmiri Pandit Sangarsh Samiti (KPSS), a body of non-migrant Kashmiri Pandits living in the Valley, had successfully campaigned in 2012 to free the temple land from encroachers.
Dharmarth Trust, the custodian of many temples in Kashmir, had allegedly leased out the Vaitaal Bhairav temple land to some property dealers which was initially resisted by local Muslims.
Later, the Kashmiri Pandits took over the fight to free the temple land and began its reconstruction with the help of local Muslims.
Before the eruption of militancy, the temple used to host a community kitchen for Sadhus visiting Shri Amarnath Shrine.

परियोडेंटोलॉजिस्ट डॉ. अनामिका शर्मा को मिली विद्या वाचस्पति की उपाधि

[मेरठ,यूपी] डॉ. अनामिका शर्मा को मिली विद्या वाचस्पति की उपाधि
दंत एंव पायरिया रोग विशेषज्ञा डॉ. अनामिका शर्मा को डेन्टल साइंसेज (पेरियोडॉन्टोलॉजी) की विद्या वाचस्पति की उपाधि से सम्मानित किया गया है। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्याल के चौथे दीक्षांत समारोह में यह उपाधि डॉ. अनामिका को दी गई है ।
इस दिक्षांत समारोह में परास्नातक, डिप्लोमा व पी.एच.डी. के 1460 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। ये उपाधि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कम्यूनिटी हेल्थ सर्विस के निदेशक डॉ. डी. सी. जोशी ने दी। डॉ. अनामिका शर्मा दंत एंव पायरिया रोग विशेषज्ञा है और लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से स्नातक और परा स्नातक डिग्री प्राप्त की है।
डॉ अनामिका के शोध का विषय है
Correlation of Salivary Proteins, pH and Biomarkers Interleukin 1ß, -6, -12 and Tumour Necrosis Factor Alpha in Subjects with Chronic Periodontitis and Healthy Individuals

सिंहस्थ [कुम्भ] में साधुओं के भेष में 86 चोर पकड़े:गिरोह में २५ महिलायें

[उज्जैन,कुम्भ ]सिंहस्थ [कुम्भ] में साधुओं के भेष में 86 चोर पकड़े |चोरी की बढ़ती जा रहे वारदातों से ट्रस्ट स्थानीय पोलिस ने सक्रियता दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया और चोरों के गिरोह को तोड़ा है|इस गिरोह के अधिकाँश सदस्य साधुओं के भेष में चोरी कर रहे थे|चोरों के कब्जे से चोरी के ५५ मोबाईल+रु ५ लाख की नकदी भी मिली है|पोलिस के अनुसार अखाड़ा प्रसाद के दौरान एक साधू को वस्त्र चुराते देखा गया |पकड़े जाने पर वह साधू के भेष में चोर निकला|इसी चोर से जानकारी प्राप्त होने पर गिरोह पर रेड डाली गई|बाराबंकी के इस गिरोह में एक चौथाई महिलाएं हैं | २२ अप्रैल से प्रारम्भ हुए इस मेल का समापन २१ मई को शाही स्नान से होगा

.