Ad

Archive for: June 2016

अयोध्या में भजन संध्यास्थल निर्माणार्थ ‘अखिलेश’ने१४७७.६७लाख रु किये सैंक्शन

[लखनऊ,यूपी] अखिलेश सरकार ने अयोध्या में भजन संध्या स्थल के निर्माण को मंजूरी दी|
यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी सरकार की मंत्रीपरिषद की मीटिंग में अयोध्या में भजन संध्या स्थल के निर्माण को मंजूरी दी गई है|इसके अलावा मंत्रीपरिषद द्वारा चित्रकूट में परिक्रमा पथ के पुनर्विकास एवं भजन संध्या स्थल के निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव पर भी अनुमोदन कर दिया गया है
अयोध्या में भजन संध्या स्थल निर्माण के लिए १४७७.६७ लाख रु और चित्रकूट के लिए १३७५.७९ लाख रु को अनुमोदित किया गया है

जम्मू कश्मीर में स्थित सेना के युद्ध भंडारों का सेफ्टी आडिट कराओ:स्पीकर

[श्रीनगर,जे&के]पुलगांव के आयुध भंडार में लगी आग से सचेत हुए सीमान्त प्रदेश के स्पीकर कविंदर ने राज्य में स्थित अम्मुनिशन डिपो का सेफ्टी ऑडिट करने को कहा |
सीमान्त प्रदेश जम्मू एंड कश्मीर असेंबली के स्पीकर कविंदर गुप्ता ने आज आर्मी अम्मुनिशन डिपो का सेफ्टी आडिट कराने के आदेश दिए|असेंबली में नेशनल कांफ्रेंस के विधायक देवेंदेर राणा ने प्रश्न कल के पश्चात यह मुद्दा उठाया थागौरतलब हे के नागपुर के सबसे बढे युद्ध भंडार में लगी आग में मरने वालों की संख्या १८ हो गई है |जम्मू कश्मीर में इसकी पुनरावृति रोकने के लिए स्पीकर द्वारा यह आदेश जारी किये गए हैं |
पुलगांव स्थित देश के सबसे बड़े आयुध डिपो में कल तड़के भीषण आग लग गयी थी।
आग के कारण का पता लगाने के लिए सेना ने घटना की जांच शुरू की है।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के साथ केन्द्रीय आयुध डिपो, पुलगांव का दौरा किया था और स्थानीय अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी

सीएम के चाचा+कबीनामंत्री शिवपालयादव समेत5के खिलाफ वारंट की तामील रुकी

[भदोही,लखनऊ ,यूपी] सीएम के चाचा+कबीनामंत्री शिवपालयादव समेत5के खिलाफ वारंट की तामील रुकी
सीएम के चाचा और कबीना मंत्री शिवपाल यादव समेत पांच के खिलाफ गैर-जमानती वारंट की तामील पर रोक लगा दी गई है |इन पर बिना इजाजत चुनावी सभा करने का आरोप है
उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ
काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव,
पारस नाथ यादव और
भाजपा सांसद मनोज तिवारी
समेत पांच लोगों के खिलाफ जारी गैर-ज़मानती वारंट की तामील पर जिला न्यायाधीश की अदालत ने रोक लगा दी है।
अभियोजन अधिकारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर सत्यवान सिंह ने गत 21 मई को वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव, पारस नाथ यादव, सभा में शरीक रहे सपा के तत्कालीन स्टार प्रचारक और इस समय भाजपा के सांसद मनोज तिवारी, सपा विधायक ज़ाहिद बेग और सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट जारी किया था। जिला न्यायाधीश कमल किशोर शर्मा ने इस वारंट की तामील पर कल रोक लगा दी।
मालूम हो कि साल 2009 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान शहर के अज़ीम उल्लाह चौराहा पर प्रशासन की इजाजत के बगैर एक सभा का आयोजन किया गया था। इस मामले में मौजूदा काबीना मंत्री शिवपाल सिह यादव समेत कुल 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले में बाकी अभियुक्त तो अदालत में पेश हुए थे लेकिन शिवपाल सिंह यादव, पारस नाथ यादव, मनोज तिवारी, सपा विधायक ज़ाहिद बेग और सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी हाजिर नहीं हुए थे। इसी वजह से उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और पुलिस अधीक्षक को इन सभी को 14 जून तक अदालत में पेश करने के निर्देश दिये थे।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किये जाने के बाद इस मामले में जिला जज की अदालत में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की गयी थी

CM Mehbooba Files Nomination For Assembly from Anantanag

[Srinagar,J&K] Chief Minister Mehbooba Files Nomination For J&K Assembly from Anantanag
Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti today filed her nomination papers for by-poll to Anantnag assembly segment as she seeks to become a member of the state legislature within the mandatory period of six months from her swearing-in as CM.
57-year-old Mehbooba, who is currently a Lok Sabha member from the south Kashmir constituency of Anantnag, is contesting from the seat where by-poll was necessitated due to death of her father and the then chief minister, Mufti Mohammad Sayeed, on January 7 this year.
After filing her nomination papers before the returning officer for Anantnag assembly segment, the PDP chief voiced hope that the people will repose faith in her father and elect her so that she can complete the work started by him.
Congress has fielded Hilal Ahmad Shah while National Conference has nominated Iftikhar Misger to take on the Chief Minister.
The voting will be held on June 19 and counting of votes on June 22.
Mehbooba has been elected to the state assembly three times in the past 20 years with her first victory coming in 1996 elections from Bijbehara segment as a Congress candidate.
She has never lost an Assembly election and her only electoral defeat so far was in 1999 Lok Sabha elections when she lost to arch rival and National Conference leader Omar Abdullah.
She resigned from the Assembly in 1999 to float regional Peoples Democratic Party along with her father.
She won the 2002 Assembly polls from Pahalgam segment in Anantnag district but resigned two years later after she was elected to the Lok Sabha from Anantnag.
Her father won the by-poll to Pahalgam seat held that year.
She won the 2008 assembly elections from Wachi assembly segment in south Kashmir’s Shopian district and completed first full six-year term in the House till 2014.
She was elected to the Lok Sabha from south Kashmir in 2014 general elections and did not contest the Assembly elections held later that year.
file photo

Punjab Transport Department Starts Help Line

[Chandigarh]Punjab Transport Department Starts Help Line
The Punjab Transport Department has started help line Number 0172-2721044
State Transport Commissioner Sr. Harmail Singh said that the helpline could be used during working hours for work related to the Secretary Regional Transport Authorities+
State Transport Commissioner+
Regional Offices of (Non-Commercial Wing) Punjab, and
Works related to the offices of the District Transport Officers
It can be used for works relating to
registration of motor vehicles+
permit+
vehicle tax and
driving licenses etc.

Amazon’s Storehouse Broken By Employees,17 Mobiles Stolen

[Thane,Maharashtra] Amazon Godown Broken By 5 Employees,17 Mobiles Stolen
Mobile handsets worth about Rs 10.37 lakhs were allegedly stolen from the godown of an e-commerce company by its employees
According to a police complaint lodged by Amazon company, on May 22, a total of 17 mobile handsets were stolen by five contractual employees from the storehouse,
An offence under IPC sections 381 had been registered against the five persons but no arrest has been made so far
As per local police,Meanwhile, another contractual employee was caught allegedly stealing a mobile phone worth around Rs 7,500 from the storehouse on May 29 and was subsequently arrested,

नो फ्रिल इंडिगो एयरलाइन्स की शेयरफ्लाइट् क्रैश हुई

[मुंबई,नई दिल्ली]नो फ्रिल इंडिगो एयरलाइन्स की शेयरफ्लाइट् क्रैश हुई
नो फ्रिल एयरलाइन्स की शेयरफ्लाइट्स क्रैश हुई |
प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो के अलावा शुरूआती दौर में जेट एयरवेज के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई
नो फ्रिल प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो के शेयरों में आज शुरूआती दौर में गिरावट रही
बीएससी के शेयर बीते दिन १०६४.३० पर बंद होकर आज रु १०६० पर खुले लेकिन रोजाना की भांति उनमे उछाल के बजाय गिरावट शुरू हो गई खबर लिखने तक रु १३.४० की गिरावट का दंश लग चूका था और शेयर रु १०४८’१० पर झूल रहा था |
जेट एयरवेज भी रु ५.६५ की गिरावट के साथ रु ५८२.०५ पर दिखाई दिया|
हवाई यात्रा को इकोनोमिकल करने के लिए एयरलाइन्स की टिकट की कीमतों के पंख कुतरने में बेशक केंद्र सरकार अभी तक कामयाब नहीं हो पाई लेकिन एक बाद एक घटना क्रम के चलते एयरलाइन्स के शेयरों की उड़ान जरूर कम हो गई है |
[१]जेट फ्यूल [ ATF ] के दामों में ९.२% का उछाल आया है |गौरतलब हे के जेट फ्यूल [ATF] के दामों में उछाल आने से एयरलाइन्स का प्रॉफिट कम होने लगता है
[२]भारतीय रूपया अमेरिकन डॉलर्स के मुकाबले ५ पैसे मजबूत हुआ है बेशक यह बढ़त मामूली है लेकिन लगातार गिरावट को रोक कर उठान से इसका प्रभाव विदेशी निवेशकों पर भी पड़ता है|
[३] सिविल एविएशन मंत्री और बाबू लगातार एयरफेयर की बेकाबू उड़ान को काबू में किये जाने के लिए ब्यान जारी कर रहे हैं

मोदी ने काळाधन वालों को धमकी दी और स्कीम का लाभ लेने की अपील भी कर डाली

[नई दिल्ली]मोदी ने काळाधन वालों को धमकी दी और स्कीम का लाभ लेने की अपील भी कर डाली
मोदी ने काळाधन निकालने को नई स्कीम निकाली है जिसका लाभ लेने की अपील भी की है |
काळा धन निकालने के अपने चुनावी घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई स्कीम निकाली है और इस योजना में भागीदार बनने की अपील भी कर दी है|
पीएम मोदी ने हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में ट्वीट करके यह अपील की है इस अपील के साथ ही आयकर विभाग का एक विज्ञापन नुमा फोटो भी अपलोड किया गया है जिसके अंतर्गत काला धन वालों को एक प्रकार से चुनौती दी गई है के तनाव को निष्क्रिय केलिए आय घोषणा २०१६ के अंतर्गत अपनी अघोषित आय घोषित करे अन्यथा यह एक टाइम बम्ब की तरह कभी भी फट सकता है| अर्थार्त
निकट भविष्य में ब्लैकमनी वालों के विरुद्ध कभी भी कार्यवाहोि हो सकती है [गौरतलब हे के पी एम मोदी स्विट्ज़रलैंड की अपनी प्रस्तावित यात्रा में ब्लैक मनी के मुद्दे को जोर शोर से उठा सकते हैं |
पी एम ने ट्वीट किया
१]इस योजना में भागीदार बनें, इसके बारे में जानकारी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचायें.यह देश की बड़ी सेवा होगी
[२]Follow this scheme & forward details about the scheme to others too…this can be a great service to the nation.