Ad

Archive for: July 2016

May Lord Jagannath Continue to Shower Blessings on Everyone:PM

[New Delhi]May Lord Jagannath Continue to Shower Blessings on Everyone:PM
PM Of India greets people on the occasion of Rath Yatra
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has greeted the people on the occasion of Rath Yatra.
“On the occasion of Rath Yatra, my warmest greetings to you all. May Lord Jagannath continue to shower his blessings on everyone.
May the blessings of Lord Jagannath lead to development of villages, well-being of poor & farmers and take India to new heights of progress”, the Prime Minister said.
file photo

मोदी के सत्ता “मोदक”नहीं मिलने पर अकाली शांत मगर “सेना” भड़की

[नई दिल्ली,चंडीगढ़,मुंबई ]मोदी के “मोदक” नहीं मिलने पर अकाली शांत मगर शिव सेना भड़की केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में हिस्सा ना पाने पर अकाली दल तो शांत है मगर शिव सेना का आक्रोश सातवें आसमान पार जा पहुंचा है|
मंत्रिमंडल के इस रेशफ्फ्लिंग में भाजपा के पंजाब में सहयोगी शिरोमणि अकाली दल और महाराष्ट्र में शिव सेना का कोई सदस्य शामिल नहीं किया गया है
जिसे लेकर पंजाब के उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सधी हुई शांत प्रतिक्रिया दी है जबकि शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी भड़ास निकालते हुए नए मंत्रियों को कबाड़ बता दिया है |
पंजाब के उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस बात को कोई तवज्जों नहीं दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी पार्टी से किसी को शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के लिए पहले से ही केन्द्र से काफी कुछ मिल रहा है।
यह पूछे जाने पर कि आज सुबह हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कोई अकाली नेता क्यों शामिल नहीं किया गया, उन्होंने कहा, ‘‘ पंजाब को केन्द्र से काफी आबंटन मिल रहा है। ‘‘ पंजाब को केन्द्र से विभिन्न परियोजनाओं के लिए 50,000 करोड़ रपये मिला।
इसके ठीक विपरीत भाजपा को लगातार आँखें दिखा रहे शिव सेना प्रमुख ने नए मंत्रिमंडल को कबाड़ खाने से लय गया सामान बता डाला है|

“आप” पार्टी पंजाब फतह करने के लिए भी क्या साम्प्रदायिक तनाव पैदा करेगी ?

[नई दिल्ली,फगवाड़ा]”आप” पार्टी पंजाब फतह करने के लिए भी क्या साम्प्रदायिक तनाव पैदा करेगी ?
क्योंकि आम आदमी पार्टी की एक के बाद एक राजनितिक महत्वकांक्षाओं की परतें खुलने लग गई हैं जिन्हें पूरा करने के लिए पार्टी पर देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगने शुरू हो गए हैं |पार्टी पर कम्युनल कार्ड खेलने के आरोप लग रहे हैं |
कांग्रेस ने तो “आप” की राजनितिक मान्यता छीनने की मांग कर डाली है|
पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति [पीपीसीसी]ने स्थानीय उपसंभागीय मजिस्ट्रेट [एसडीएम]को एक ज्ञापन सौंपकर आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की है|
कांग्रेस का कहना है कि आप ‘‘तुच्छ राजनीतिक फायदे’’ के लिए पंजाब राज्य में ‘‘सांप्रदायिक दंगे’’ भड़काना चाहती है।
पीपीसीसी के सदस्य जरनैल नांगल के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम बलवीर राज सिंहके माध्यम से राष्ट्रपति, चुनाव आयोग और पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेसित किया है
नांगल के अनुसार “आप” की राजनीतिक दल की मान्यता रद्द कर दी जानी चाहिए क्योंकि वे कथित रूप से तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए पंजाब में सांप्रदायिक दंगे कराना चाहते हैं।
‘‘आप के दिल्ली के विधायक नरेश यादव के खिलाफ मलेरकोटला में कुरान के अपमान की घटना के सिलसिले में मामला दर्ज करने से यह पूरी तरह साबित होता है कि आप की पंजाब में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की नापाक योजना थी।’’ पीपीसीसी के महासचिव बलवीर राजा सोढ़ी भी प्रतिनिधिमंडल के साथ मौजूद थे|गौरतलब हे के पंजाब में मुस्लिम बाहुल्य मलेरकोटला में पावित्र कुरआन की बेअदबी की घटना से जनाक्रोश भड़कने की साजिश रची गई है|इस नापाक घटना को अंजाम देने के लिए पकड़े गए आरोपी ने आप विधायक नरेश यादव को फाईनेंसर और सूत्रधार बताया है |यादव को रिमांड में भेज कर जांच की जा रही हैं|
एक अन्य घटनाक्रम में सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था दरबार साहेब के माध्यम से भी भावनाएं भड़काने के आरोप लग रहे हैं| ऍन आर आई संस्था “नापा”[नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन] ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा हे के “आप” पार्टी के युथ विंग ने मात्र चुनावी लाभ पाने के लिए दरबार साहेब के चित्र के साथ अपना पार्टी चुनाव चिन्ह “झाड़ू” प्रकाशित करके जन भावनाएं भडकाने का कार्य किया है |
घटनाओं को देखते हुए दिल्ली के चुनावों के आस पास ईसाई चर्च में हुई तोड़फोड़ की घटना भी संदेह के घेरे में आ जाती है |जिसकी सुई आप पार्टी की तरफ स्वाभाविक रूप से घूम रही है क्योंकि छह सप्ताह में एक के बाद एक घटी चार घटनाओं से सबसे ज्यादा हानि भाजपा को और राजनितिक लाभ आप पार्टी को ही हुआ था |

दिल्ली के सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार को रिमांड में भेजा:केजरी फिर करेंगे किच कीच किच

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया!ये हसाडे नाल कौन से जन्म का बैर निकाला जा रहा है??देख तो मोदी के मतवाले हसाडे विधायकों के पीछे हाथ धो कर पड़े हुए हैं|आये दिन किसी न किसी विधायक को घेर कर बैठ जाते हैं और जब विधायक नहीं मिलता तो हसाडे प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार को रिमांड पर ही लेकर बैठ गए|ओऐ ऐसे सरकारें चलती है भला ???

झल्ला

ओ मेरे चतुर हो चुके सुजान जी! प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार को आपजी की सरकार से भी पहले के केस में पकड़ा गया है इस पर भी आप लोग उसे लेकर हो हल्ला मचा रहे हो |इसी से शक पैदा होता है के आप जी की दाल में कुछ न काला जरूर है|पानी के टैंकरों में धांधली को चलते रहने देना तो पूरी दाल को ही काला बता देता है लेकिन आप लोगों को क्या फरक पड़ता है आपलोगों ने तो शुरू कर देनी है किच कीच किच

मोदी ने पांच मंत्रियों की छटनी भी कर दी, इस्तीफों को राष्ट्रपति ने तत्काल किया स्वीकार

[नई दिल्ली] मोदी ने पांच मंत्रियों की छटनी भी कर दी |मंत्रियों के प्रेषित इस्तीफों को राष्ट्रपति ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया|गंगा+कृषि+पंचायत+जनजातीय और मानव संसाधन विकास से जुड़े मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है|
राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री के परामर्श के अनुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद के निम्‍नलिखित सदस्‍यों का इस्‍तीफा तत्‍काल प्रभाव से स्‍वीकार कर लिया है:
१]श्री सांवरलाल जाट
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्‍य मंत्री
२]श्री मोहनभाई कल्‍याणजीभाई कुंडरिया
कृषि और किसान कल्‍याण राज्‍य मंत्री
३]श्री निहालचंद
पंचायती राज राज्‍य मंत्री
४]श्री मनसुखभाई धनजीभाई बसावा
जनजातीय मामलों के राज्‍य मंत्री
५]प्रोफेसर (डॉक्‍टर) राम शंकर कठेरिया मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री

फरीदाबाद में दहेज उत्पीड़न और चोरी की अनेकों शिकायतें दर्ज

[फरीदाबाद,हरियाणा] फरीदाबाद में सप्ताह शुरू होते ही दहेज उत्पीड़न और चोरी की अनेकों शिकायतें दर्ज
फरीदाबाद की कानून व्यवस्था को चुनौतियां में कोई कमी नहीं आ रही है |दहेज़ उत्पीड़न से लेकर चोरी की अनेकों शिकायतें पोलिस में दर्ज कराई जा रही हैं|
[१] तिलपत रोड फरीदाबाद निवासी अनीता ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी शादी दस साल पहले यूपी के निवासी हरपाल से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज में 5 लाख रूप्ए नगद लाने की मांग को लेकर उसे उसका पति हरपाल, सास कैलाश, जेठ राजेश प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहे हैं। अनीता ने उनके खिलाफ सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
[२]सेक्टर-3 निवासी ममता बिष्ट ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी शादी सेक्टर-28 के निवासी अभिषेक बिष्ट से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे उसका पति अभिषेक, सास यशोदा, ससुर अतर सिंह और ननद दीपिका प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते है जिनके खिलाफ सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है ।
फरीदाबाद में सप्ताह के प्रारम्भ होते ही चोरी की अनेक घटनाएं घटित हुई हैं
]हरियाणा के फरीदाबाद जिले से सोमवार को घरों में चोरी होने की अनेक घटनाओं की रिपोर्ट मिली हैं।
[3]गांव सुनपेड निवासी बलदेव सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि सोमवार की रात्रि चोर उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण, एक एलईडी व दस हजार रूपए नगद चुराकर ले गए।
[४]बल्लभगढ़ के चंदावली निवासी संजय ने पुलिस में शिकायत दी कि सोमवार की रात्रि चोर उसके घर से एक लाख 40 हजार रूपए नगद व सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए।
[५]सुनपेड निवासी सतबीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि चोर उसके घर से 9500 रूपए नगद व सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए।
[६] सेक्टर-19 निवासी जतिन अरोडा ने पुलिस में शिकायत दी कि सोमवार की रात्रि चोर उसके संजय कालोनी सेक्टर-23 स्थित एमजी इंटरप्राइ्र्रजिज से 9 डाई, 1200 पार्ट शीट मैटल, सी.आर.सी शीट 400 के.जी आदि चुराकर ले गए।

Central Govt To Observe Id Ul Fitr In Delhi On 7th July

Central Govt To Observe Id Ul Fitr In Delhi On 7th July
Central Govt has announced Change in Holiday on account of Id-ul-Fitr
As per Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions, All Central Government Administrative Offices located at Delhi/ New Delhi shall remain closed on 7th July, 2016 on account of Id-ul-Fitr. (In place of 6th July, 2016)

Modi Allotted Berths To Old Bihari Ahluwalia And Delhiite Goel Also

[New Delhi]Modi Allotted Berths To Old Bihari Ahluwalia And Delhiite Goel Also
The induction of Vijay Goel and S S Ahluwalia as ministers in the Modi government marks a turnaround in the fortune of two leaders, who were identified with the old order in the BJP and seen to be not in the good books of the top party brass until not long ago.
Ahluwalia, 65, was a minister in the Narasimha Rao-led Congress government before he joined BJP and was seen close to party leader Smt Sushma Swaraj.
In 2012, the party then headed by Nitin Gadkari, did not nominate him again to Rajya Sabha when his term ended. Later, he was given a Lok Sabha ticket in 2014 to contest from Darjeeling in place of Jaswant Singh.
He is seen as an effective parliamentarian.
An outspoken leader who speaks Hindi and English besides some regional languages with equal ease, Ahluwalia’s understanding of parliamentary affairs and experience as a former minister are seen as his positives
The fall in the 62-year-old Goel’s stock was as swift as the rise of Narendra Modi and Amit Shah in the party. He was removed as BJP’s Delhi unit chief and assigned little role in the last two Assembly elections in the national capital.
He was sent to Rajya Sabha from Rajasthan.
Goel’s perseverance and efforts to voice the party’s and the government’s agenda have brought him back in the reckoning and his experience as a minister in the first NDA government under Atal Bihari Vajpayee was seen as an added asset.
Many in BJP believe that the media savvy leader can be an effective counter to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal’s frequent attacks on the central government.

पंजाब के तीन सर्किलों के ४८९ स्कूलों में २१३ टीचर मिले गैरहाजिर

[चंडीगढ़,पंजाब ]पंजाब के तीन सर्किलों के ४८९ स्कूलों में २१३ टीचर एब्सेंट पाए गए
एजुकेशन डिपार्टमेंट की स्पेशल टीमों ने जालंधर१२५]+फरीदकोट[१६४]+नाभा[२००][पटियाला]के ४८९ स्कूलों का आकस्मिक निरिक्षण किया|इस दौरान २१३ अध्यापक बिना अनुमति या पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गए| १३ टीचर्स लेट पहुँचने वालों में थे|

मोदी ने सहयोगियों को भी मंत्रिमंडल में किया एडजस्ट:१९ नए चेहरे शामिल

[नयी दिल्ली]मोदी ने सहयोगियों को भी मंत्रिमंडल में किया एडजस्ट|: 19 नए चेहरे शामिल,
प्रकाश जावडेकर का दर्जा बढ़ाकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी मंत्रिपरिषद का बड़ा विस्तार करते हुए 19 नये चेहरों को शामिल किया।
इसमें कुछ दलित और ओबीसी नेताओं को शामिल किया गया है और साथ ही अगले साल उत्तर प्रदेश और गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन राज्यों को तवज्जो दी गई है।
पर्यावरण मंत्रालय में राज्य मंत्री :स्वतंत्र प्रभार: की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रकाश जावडेकर का दर्जा बढ़ाकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। सभी नए चेहरों को राज्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई।
आज की कवायद को दलितों और ओबीसी को लुभाने के भाजपा के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है, जिनके वोट उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में भाजपा के चुनावी भाग्य के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
विजय गोयल और फग्गन सिंह कुलस्ते को छोड़कर सभी नए चेहरे हैं।
वहीं, इनमें से कुछ चेहरे भाजपा शासित राज्य सरकारों में मंत्री रह चुके हैं।
राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सांसदों में
अजय टम्टा,
अजरुन राम मेघवाल,
कृष्णा राज,
रामदास अठावले,
रमेश सी जिगाजिनागी शपथ लेने वाले दलित सांसदों में शामिल हैं।
मोदी सरकार में शामिल किए गए अन्य मंत्रियों में अनुप्रिया पटेल, एस एस अहलूवालिया, पी पी चौधरी, सी आर चौधरी, एम जे अकबर, जे भाभोर, पुरषोत्तम रूपाला, मनसुखभाई मंडाविया, एस आर भामरे, महेंद्र नाथ पांडेय, ए एम दवे और राजन गोहैन शामिल हैं।
अठावले भाजपा के सहयोगी दल आरपीआई से आते हैं, वहीं शेष भाजपा से हैं।
कुल 19 नए चेहरों में से तीन उत्तर प्रदेश, तीन गुजरात और तीन मध्य प्रदेश से हैं, जबकि राजस्थान से चार लोगों को शपथ दिलाई गई।
कम से कम तीन राज्य मंत्रियों को हटाए जाने की संभावना है Cabinet Minister
१]. Shri Prakash Javadekar
Ministers of State
१].Shri Faggan Singh Kulaste
२].Shri S.S. Ahluwalia
३].Shri Ramesh Chandappa Jigajinagi
४]Shri Vijay Goel
५].Shri Ramdas Athawale
६].Shri Rajen Gohain
७]Shri Anil Madhav Dave
८].Shri Parshottam Rupala
९].Shri M.J. Akbar
१०].Shri Arjun Ram Meghwal
११]Shri Jaswantsinh Sumanbhai Bhabhor
१२].Dr. Mahendra Nath Pandey
१३]Shri Ajay Tamta
१४].Smt. Krishna Raj
१५].Shri Mansukh L. Mandaviya
१६].Smt. Anupriya Patel
१७].Shri C.R. Chaudhary
१८].Shri P.P. Chaudhary
१९].Shri Subhash Ramrao Bhamre
PhotoCaptionThe President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri M. Hamid Ansari and the Prime Minister, Shri Narendra Modi with the newly inducted Ministers after a Swearing-in Ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on July 05, 2016.