Ad

Archive for: July 2016

यूपी को एक साल पश्चात् मिल ही गया उपलोकायुक्त :रिटायर्ड आईऐएस”शम्भू”यादव अनुमोदित

[लखनउ,यूपी] “शम्भू” यादव बने उत्तर प्रदेश के उपलोकायुक्त
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सेवानिवृत्त नौकरशाह शम्भू सिंह यादव को आज राज्य का नया उपलोकायुक्त नियुक्त किया।
राजभवन के मुताबिक नाईक ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शम्भू सिंह यादव को उत्तर प्रदेश लोकायुक्त तथा उप लोकायुक्त अधिनियम 1975 में उल्लिखित प्रावधानों के तहत राज्य का नया उपलोकायुक्त नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा लोकायुक्त न्यायमूर्ति संजय मिश्रा की परस्पर सहमति के पश्चात् राज्यपाल के अनुमोदन के लिये पिछले हफ्ते फाइल राजभवन भेजी गई थी
उपलोकायुक्त का पद पिछले साल स्वतंत्र सिंह का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से खाली था।
वर्ष 1997 बैच के आईएएस अधिकारी यादव तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे लेकिन उन्हें तभी से सेवा विस्तार मिल रहा है। इस वक्त वह मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव हैं।
सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी :सपा: के करीबी माने जाने वाले यादव सपा की पिछली सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के विशेष सचिव भी रह चुके हैं

राजस्थान की मुख्यमंत्री ‘राजे’ के चॉपर की एमरजेंसी लैंडिंग :सभी सुरक्षित

[जयपुर,राजस्थान] राजस्थान की मुख्यमंत्री ‘राजे’ के चॉपर की एमरजेंसी लैंडिंग :सभी सुरक्षित
भाजपा शासित राजस्थान की मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे को लेकर जा रहे हेलीकाप्टर की राजसमंद जिले के एक गावँ में एमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई| सीएम् सिरोही जा रही थी|सुबह १०.२७ पर टेक ऑफ करने के एक घण्टे पश्चात् ओपन फील्ड में चॉपर को उतारना पड़ा |इसके लिए मौसम में खराबी कारण बताया जा रहा है|
सीएम् के प्रेस सलाहकार के अनुसार हेलीकाप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से एक वर्ष में सर्वाधिक राहत :रु ५५२ .५९ करोड़ राहत में दिए

[नई दिल्ली]प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से गए वित्तीय वर्ष में रु ५५२ .५९ करोड़ की सहायता प्रदान की गई है |
बीते अनेकों वर्षों में यह राशि सबसे अधिक है|इस कोष में दान देने में भी कई गुना वृद्धि दर्ज की गई है जोकि रु ७२३ .९२ करोड़ है |सहायता राशि दिए जाने के उपरान्त अभी तक
इस कोष में रु २६८१ .३५ करोड़ शेष दिखाए गए हैं|
नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और वे आजादी के बाद जन्मे पहले पीएम् बने |इस कोष में उनका स्वयम का भी अंशदान है
ऊर्जावान, समर्पित एवं दृढ़ निश्चय वाले मोदी मई 2014 में अपना पद संभालने के बाद से ही अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के सिद्धांत से अत्यधिक प्रेरित हैं सम्भवत इसीलिए उन्होंने इस लगभग मृतप्राय कोष में प्राण फूंके जिसके फलस्वरूप अंशदान में वृद्धि हुई और उन्होंने दिल खोल कर सहायता भी प्रदान की|
पाकिस्तान से विस्थापित लोगों की मदद करने के लिए जनवरी, 1948 में जनता के अंशदान से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की स्थापना की गई थी।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की धनराशि का इस्तेमाल अब प्रमुखतया बाढ़, चक्रवात और भूकंप आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के परिजनों तथा बड़ी दुर्घटनाओं एवं दंगों के पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए किया जाता है।
इसके अलावा,हृदय शल्य-चिकित्सा, गुर्दा प्रत्यारोपण, कैंसर आदि के उपचार के लिए भी इस कोष से सहायता दी जाती है।
यह कोष केवल जनता के अंशदान से बना है और इसे कोई भी बजटीय सहायता नहीं मिलती है। समग्र निधि का सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विभिन्न रूपों में निवेश किया जाता है।
कोष से धनराशि प्रधान मंत्री के अनुमोदन से वितरित की जाती है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष का गठन संसद द्वारा नहीं किया गया है।
इस कोष की निधि को आयकर अधिनियम के तहत एक ट्रस्ट के रूप में माना जाता है और इसका प्रबंधन प्रधानमंत्री अथवा विविध नामित अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय प्रयोजनों के लिए किया जाता है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में किसी व्यक्ति और संस्था से केवल स्वैच्छिक अंशदान ही स्वीकार किए जाते हैं। सरकार के बजट स्रोतों से अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के बैलेंस शीट्स से मिलने वाले अंशदान स्वीकार नहीं किए जाते हैं।
[१]२०१० -११ (ए)१५५ .१९ १८२ .३३ १६२५ .६४
[२]२०११ -१२ (ए)२०० .७९ १२८ .४३ १६९८ .00
[३]२०१२ -१३ (ए)२११ .४२ १८१ .६२ १७२७ .८०
[४]२०१३ -१४ (ए)५७७ .१९ २९३ . ६२ २०११ .३७
[५]२०१४ -१५ (ए) ८७० .९३ ३७२ .२८ २५१० .०२
[६] ३१/३/२०१६ ७२३ .९२ ५५२ .५९ २६८१ .३५
तक
पी एम् ओ से साभार

“केजरी”रात के ख़्वाब पर दिन में प्रलाप करके भृष्ट नेताओं के पक्ष में जनता को जोड़ने में कामयाब होंगे ?

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया!ये नरेंद्र मोदी को क्या हो गया ? इसने तो अपने दुश्मनों को नेस्तेनाबूत करने की ठान ली है| हसाड़े दस विधायकों को गिरफ्तार करा दिया +हसाड़े २१ कर्मठ विधायकों पर कानूनी तलवार लटका दी है और तो और हसाड़े सीएम् अरविन्द केजरीवाल साहिब ने तो भरी सभा में एलान कर दिया है के सौतियाडाह में भारत के पीएम दिल्ली के सीएम् को मरवा सकते हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! सौतियाडाह प्रलाप से जनता नहीं होने वाली हैरान!आपके नेतागण रात को सपने में “मोदी” को देखते हैं और सुबह प्रेस के सामने उगल देते हैं| दो साल पहले यही ख़्वाब आपके आशीष खैतान साहिब को भी आया था अब केजरीवाल साहिब को भी ख़्वाब ही आया है वोह इस प्रलाप से भृष्ट नेताओं के पक्ष में जानत की सपोर्ट इकट्ठा कारण चाहते हैं |ईश्वर ऐसे लीडर और उनके सुपोर्टेर्स का भला करे

‘विज’ ने ड्रग विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा ,एसऐआई पर हरियाणा सरकार का कण्ट्रोल नहीं

[चंडीगढ़,हरियाणा] अनिल विज’ ने ड्रग विवाद से पल्ला झाड़ा : एसऐआई पर हरियाणा सरकार का कण्ट्रोल नहीं
हरियाणा के दबंग स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनिल विज ने आज ड्रग विवाद से पल्ला झाड़ते हुए कहा के एसऐआई [SAI] पर हरियाण सरकार का कोई कण्ट्रोल नहीं है
अनिल विज ने कहा के सोनीपत[RAI]में चल रही स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया [एस ऐ आई] की गतिविधियों पर उनकी सरकार का कोई नियंत्रण नही है फिर भी स्टेट पोलिस को रेसलर नरसिंह यादव विवाद की जाँच के लिए हिदायत दी जा चुकी हैं |उन्होंने इस घटना क्रम को गंभीर मानते हुए स्टेट पोलिस को मामले की तह तक जाने के लिए कहा है

Profit Making Indigo,Continues to Trail In OTP At Mumbai Airport

[Mumbai]Profit Making Indigo,Continues to Trail In OTP At Mumbai Airport
India’s Profit Making No Frill Airline Indigo,Continued to Trail In OTP At Mumbai Airport
As per DGCA Reports On Time Performance[ OTP ]During June 2016 Is As Under
Indigo Airlines
Mumbai 69.9%
Hyd 85.7%
Del 88%
BLR 88.7%
Indigo Shares 0.3% Complaints Also Which Includes Complaints Pertaining To Catering Also

CBI Solved 393 Cases During The Year ,But Arrested Only 34 Gazetted Officers

[New Delhi] CBI Solved 393 Cases During The Year ,But Arrested Only 34 Gazetted Officers
From 1st January To 15th July CBI Registered 530 Cases Out Which 393 cases are solved Whereas Only 34 gazetted officers are arrested
aprt from this 45 non gazetted and are booked in 112 corruption cases
CBI has arrested 34 Gazetted Officers,
45 Non-Gazetted Officers of various Government Offices and others in
112 corruption cases during the period from
01.01.2016 to 15.07.2016.
CBI has registered 3970 cases and disposed of 3586 cases from investigation during the last 3 years and current year as on 30.06.2016.
Year wise details of last 3 years and current year is as under:-
Year=================Number of cases registered=========================Number of cases disposed of from investigation
2013===================1131============================1070
2014===================1174============================1094
2015===================1135=============================1029
2016(up to 30.06.2016)=====530==============================393
Total====================3970=============================3586
State-wise data is not shared by CBI
.This was stated by the Union MoS PMO, Dr Jitendra Singh in a written reply to a question by Shri Sushil Kumar Singh in the Lok Sabha today.

Dragon Again Militarizes The Demilitarized Area In Uttrakhand

[New Delhi] Dragon Again Militarizes The Demilitarized Area In Uttrakhand
Chinese troops recently violated the border in Chamoli district of Uttarakhand area and were seen camping along with arms despite the two nations having agreed to keep it a demilitarised area.
The incident took place on July 19 when a team led by Chamoli District Magistrate and others including officials from ITBP went for a survey of Barahoti ground,
The sources said that the civilian team was sent back by Chinese People’s Liberation Army troops, who claimed it to be their land.
The 80 square kilometre ground has been agreed by the two countries to be a disputed part since 1957 and was to be sorted out at the negotiating table by the two sides.
Over the past few years, Chinese troops have been spotted in the area and even air violations have taken place in this area
Uttarakhand Chief Minister Harisgh Harish termed the development as “something to worry about” hoping that Centre will pay heed to his request for increased vigil, Union Minister of State for Home Kiren Rijiju said ITBP had been asked to look into the matter.New Delhi]

मोदी भापे !शहरों में रहने वाले गरीबों को दिए गए बहुमंजिला इमारती फ्लैट्स में लिफ्ट भी लगवा दो

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां!हसाड़े डाइनेमिक प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई दामोदर दास मोदी जी ने शहरों में रहने वाले गरीबों के लिए छत की व्यवस्था करा दी है |अब इस वित्‍तीय वर्ष के शुरूआती चार महीने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 2,44,267 मकानों के निर्माण के लिए कुल 16,641 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी गई है ओऐ अब कोई नीले आसमान के नीचे नहीं सोयेगा

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी! ये तो अच्छी अबात है लेकिन ज्यादा अच्छी तब होती जब शहरों में रहने वाले गरीबों को दिए गए बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट की व्यवस्था भी करा देते|आपलोगों को मालूम होना चाहिए के अधिकांश अलॉटीज सीनियर सिटिजन होते जा रहे हैं |इसीलिए मोदी भापे !शहरों में रहने वाले गरीबों को दिए गए बहुमंजिला इमारती फ्लैट्स में लिफ्ट भी लगवा दो

Wanted Murderer Of South West Delhi ‘Sudhir’ Arrested From Indore

[New Delhi]Wanted Murderer Of South West Delhi ‘Sudhir’ Arrested From Indore
Crime Branch has arrested a dreaded and desperate criminal Sudhir @ Monu @ Mundra (30 yrs) Of Mundhela Khurd, Delhi,Who was wanted in two sensational cases of murder and one case of attempt to murder.
He was arrested from Indore, MP, where he was hiding to evade arrest.
As per Joint Commissioner Of Police Ravindra Yadav ,One sophisticated automatic pistol of 30 bore and 2 live cartridges.is also recovered from him