Ad

Archive for: August 2016

Former Akali Leader [Late]Tohra’s Family Members join AAP

[Chandigarh,Punjab]Former Akali Leader Tohra’s family members join AAP
Family members of former SAD leader late Gurcharan Singh Tohra joined the AAP party today.
Tohra’s son-in-law Harmel Singh, his wife Kuleep Kaur and their son Harinderpal Singh along with several of their supporters, joined AAP “unconditionally” in the presence of Punjab’s party affairs in-charge Sanjay Singh and senior leaders Bhagwant Mann and Gurpreet Singh Ghuggi.
Harmel who served SAD for 25 years and also remained a former minister.says he is inspired by the policies and programmes of AAP,
He rejected suggestions that he was an aspirant for the AAP ticket.
Tohra was president of Shiromani Gurudwara Parbhandhak Committee (SGPC), considered to be mini-parliament of Sikhs, for over two decades

संदिग्ध बैग की जांच के लिए बम स्क्वाड बुलाया लेकिन उसमें मिले तीन लाख रुपये

[नई दिल्ली]जिस संदिग्ध बैग की जांच के लिए बम स्क्वाड बुलाया उस बैग में मिले तीन लाख रुपये|
यह घटना रविवार को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में घटी| सीआईएसऍफ़ के जवान संदीप ने एक्स रे मशीन के समीप एक लावारिस बैग देखा|तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया और बम स्क्वाड बुलवाया गया| स्टेशन कंट्रोलर की उपस्थिति में बैग खोला गया तो उसमे ३००००० रुपये निकले |डिपुटी कमांडेंट मंजीत सिंह के अनुसार रवि मुकुंद नामक यात्री को यह बैग दे दिया गया \

एलएलआर मेडिकल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध छात्रों ने प्राचार्य के कक्ष में विरोध प्रदर्शन किया

[मेरठ,यूपी]लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध छात्रों ने प्राचार्य के कक्ष में विरोध प्रदर्शन किया|
सीसीएस विश्व विद्यालय के विनीत चपराना के न्रेतत्व में बढ़ी संख्या में आये छात्रों ने प्राचार्य डॉ के के गुप्ता को चेतावनी दी के यदि अस्पताल और कॉलेज में भृष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही नही हुई तो कॉलेज के खिलाफ सडकों पर प्रदर्शन किया जाएगा
आक्रोशित छात्रों ने निम्न आरोप लगाए
[१]ब्लड बैंक में गरीब मरीजों से अवैध वसूली
[२]जानलेवा मौसमी बिमारियों के इलाज की व्यवस्था नहीं
[३]डॉ अमित उपाध्याय के विरुद्ध कार्यवाही
[४]सरकारी डॉक्टरों की प्राईवेट प्रैक्टिस पर रोक

16 Punjabi Tehsildars,Among 2 Women,Of Different Divisions,Transferred

[Chandigarh,Punjab]16 Punjabi Tehsildars,Among 2 Women,Of Different Divisions,Transferred
The Punjab Government has issued posting and transfer orders of
7 Tehsildars and
9 Naib Tehsildars of different divisions with immediate effect.
Tehsildar Manmohan Singh has been transferred and posted at Munak and additional charge of Sub Tehsil Khanauri,
.Dalbir Bhardwaj at Sangrur,
Mandeep Singh at Ropar,
Aditiya Gupta at Nakodar,
Ms.Sukhpinder Kaur at Lehragaga,
Pardeep Singh Bains at Amritsar-1 and
. Gurmander Singh has been posted and transfer at Kharar.
1 Naib Tehsildars of Jallandhar,
5 Naib Tehsildar of Patiala and
3 Naib Tehsildar of Ferozepur Division
has been shifted with immediate effect.
Pawan Kumar at Kapurthala and additional charge of Dhilwan,
Manjeet Singh at Dera Bassi,
Ms.Kamaljeet Kaur at Fatehgarh Sahib,
.Deepak Bhardwaj at Sunam and additional charge Cheema,
Hameer Singh at Naib Tehsildar colonisation Sangrur,
.Vivek Nirmohi at Naib Tehsildar colonisation Ferozepur at Sangrur.
Vijay Behal at Mamdot and additional charge Talwandi Bhai,
Neeraj Kumar Sharma at Lakhewale and
Mr. Jaspal Singh
has been transferred at Abohar and additional charge Sitogunno

डॉ हर्षवर्धन ने लेह की ऊंचाइयों से ‘केजरीवाल’ को सफाई का पाठ पढ़ाया

[लेह,जे&के]डॉ हर्षवर्धन ने लेह की ऊंचाइयों से ‘केजरीवाल’ को सफाई का पाठ पढ़ाया|एक लंबे अंतराल के पश्चात दिल्ली से सांसद हर्षवर्धन ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है|
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हषर्वर्धन ने कहा के “आप” सरकार का पूरा ध्यान केवल प्रधानमंत्री की आलोचना करने पर है
डॉ हषर्वर्धन ने यह कहते हुए “आप” सरकार की आलोचना की है कि उसका पूरा ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने पर है ना कि राष्ट्रीय राजधानी की सफाई पर।
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि सभी शहर एक ही तरह की समस्या से जूझ रहे हैं। ये शहर सुबह में तो साफ होते हैं लेकिन शाम तक गंदे हो जाते हैं।
लोगों की मानसिकता बदलने की जरूरत है।
अमूमन लोगों का ऐसा मानना है कि शहर की सफाई की जिम्मेदारी सफाईकर्मियों की होती है।
इसके लिए सबके प्रयासों की आवश्यकता है।’’
हषर्वर्धन ने इसके बाद दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘लेकिन दिल्ली में एक और समस्या है और वह यह कि हम लोग वहां सत्ता में नहीं है। आप सरकार का पूरा ध्यान प्रधानमंत्री को निशाने पर लेने में है। कुछ लोगों को लगता है कि किसी को भला-बुरा कहने से उन पर मीडिया का ध्यान जायेगा।’’ विभिन्न मान्यताओं के करीब 25 धर्म गुरुओं के साथ एक कार्यक्रम में देश को पूरी तरह साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लेने वाले मंत्री ने कहा कि शहरों में और अन्य स्थानों पर ठोस कचरा प्रबंधन करने और अन्य तरह के कचरों को दैनिक उपयोग में लाने वाले सामान के रूप में परिवर्तित करने के लिए उनका मंत्रालय हरसंभव कदम उठा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग विश्व भर में उपयोग में लायी जा रही तकनीकों का अध्ययन कर रहे हैं और इस समस्या से पूरी तरह निपटने के लिए हम लोग पहले ही करीब दो दर्जन परियोजनाएं शुरू कर चुके हैं। इस उद्देश्य के लिए हम पहले ही 20 करोड़ रूपये खर्च कर चुके हैं।
फाइल फोटो
सिम्बोलिक फोटो

Punjabi University,Patiala Conferred with Maulana Abul Kalam Azad Trophy

[New Delhi]Punjabi University, Patiala conferred with Maulana Abul Kalam Azad [MAKA]Trophy for the year 2015-16.
The President of India, Pranab Mukherjee presented the National Sports & Adventure Awards in a glittering ceremony, held at Rashtrapati Bhavan today President Presented 38 Awards .
The President,Mukherjee presented the Maulana Abul Kalam Azad Trophy 2015-16 to Punjabi University, Patiala,
[1]Rajiv Gandhi Khel Ratna===================================4
[2]Dronacharya Awards=======================================6
[3]Arjuna Awards===========================================15
[4]Dhyan Chand Award=======================================3
[5]Tenzing Norgay National Adventure Award======================6
[6]Rashtriya Khel Protsahana Puruskar===========================4
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the Maulana Abul Kalam Azad Trophy 2015-16 to Punjabi University, Patiala, in a glittering ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on August 29, 2016

राष्ट्रीय वाहक के टॉयलेट से मिला ७० लाख रु का ढाई किलो सोना

[पणजी,गोवा]राष्ट्रीय वाहक के टॉयलेट से मिला ७० लाख रु का ढाई किलो सोना
राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में छुपाया गया ढाई किलो सोना जब्त|बेशक कस्टम विभाग की तिजौरी से पकड़ा गया सोना आये दिन गायब होता जा रहा है लेकिन इसके साथ ही तस्करी का सोना पकड़ने का क्रम भी जारी है
दुबई से आज गोवा हवाई अड्डे पहुंची एयर इंडिया की एक उड़ान के शौचालय में छुपा कर रखे गए तकरीबन ढाई किलो सोने के गहनों को सीमा और केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने जब्त कर लिया।
एयरलाइन का स्टाफ और पैसेंजर्स जांच के दायरे में है।

चो.अजित’ ने भाई ‘मोदी’ को आंकड़ों का अज्ञानी बताया

[लखनउ,यूपी]चौधरी अजित’ ने ‘भाई मोदी’ को आंकड़ों का अज्ञानी बताते हुए कहा के मोदी को नहीं है आंकड़ों की जानकारी
राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया और पूर्व सिविल एविएशन मंत्री अजित सिंह ने कहा कि अक्सर अपने बयानों में विरोधाभासी आंकड़े देने वाले मोदी को तथ्यों की जानकारी नहीं रहती।
सिंह ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल में सहारनपुर में अपनी रैली के दौरान कहा कि किसानों का 700 करोड़ रपये गन्ना मूल्य बकाया रह गया है।
खबरों में आया कि 700 नहीं बल्कि पांच हजार करोड़ रपये बकाया है।
फिर मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से कहते हैं कि उन्होंने किसानों के बकाया का 99 % मूल्य अदा करवा दिया है।
सिंह ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार पर हमाल बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और अपराध चरम पर है।
यह खुद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव स्वीकार कर रहे हैं।
सवाल यह है कि इस स्थिति के लिये जिम्मेदार कौन है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अजित प्रदेश में विकराल हुई बाढ़ के लिये भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बांधों के रखरखाव के लिये आबंटित धनराशि को जिम्मेदार लोग हड़प कर गये।
उत्तर प्रदेश के बंटवारे की वकालत करते हुए राज्य पुनर्गठन की मांग एक बार फिर उठाई |उन्होंने कहा कि आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिये उसका पुनर्गठन जरूरी है
फाइल फोटो

पंजाब की १४ वीं विधानसभा का १३ वां सत्र ८ सितंबर से होगा शुरू

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब की १४ वीं विधानसभा का १३ वां सत्र ८ सितंबर से शुरू होगा|आमआदमीपार्टी के विषय में कोई कढा निर्णय लिया जा सकता है
चौदहवीं पंजाब विधानसभा का 13वां सत्र आठ सितंबर से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के अनुसार चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में आज हुई राज्य कैबिनेट की एक बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया।
आठ सितंबर अपराह्न में श्रद्धांजलि अर्पण के साथ सत्र की शुरूआत होगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सत्र में ,टिकेट्स बेचने के आरोपों से घिरी, आमआदमीपार्टी के विषय में कोई कढा निर्णय लिया जा सकता है

PM Of India Holds Walks with Stratagic Neighbour Myanmarese President,Kyaw

[New Delhi] PM Of India Holds Walks with Stratagic Neighbour Myanmarese President,Kyaw
Prime Minister Of India Narendra Modi today held extensive talks with Myanmarese President U Htin Kyaw ,In Hyderabad House,to bring a new momentum in bilateral ties between the two neighbours.
PM Narendra Modi after meeting President Kyaw said ,We have agreed to actively cooperate to combat terror and insurgent activities in our region:
China has been increasing its footprint in Myanmar and making huge investments in several major projects. For India too, Myanmar is a strategic neighbour and External Affairs Minister during her visit to the country earlier this week conveyed to its leadership that India was ready to provide “all help” to the country in its march ahead
This was the first top-level engagement between the two countries after iconic leader Aung San Suu Kyi’s National League for Democracy wrested power in Myanmar from the military junta.
Earlier, External Affairs Minister Sushma Swaraj called on the Myanmarese President who is on a four-day India visit.
This is Htin Kyaw’s first overseas trip after assuming charge of the top office nearly five months back following the landslide victory of Suu Kyi’s party.
He arrived in the Buddhist pilgrimage town of Gaya on Saturday where he visited the Mahabodhi Temple, the most sacred of Buddhist shrines, Daijokyo Buddhist Temple and Myanmar Buddhist Vihara.
He travelled to Agra yesterday and paid a visit to Taj Mahal before arriving here.
China has been increasing its footprint in Myanmar and making huge investments in several major projects. For India too, Myanmar is a strategic neighbour and External Affairs Minister during her visit to the country earlier this week conveyed to its leadership that India was ready to provide “all help” to the country in its march ahead