Ad

Archive for: September 2016

Four Armed Robbers Arrested

[New Delhi]Four Armed Robbers Arrested
Joint teams of Special Staff+ Police Station Punjabi Bagh[West]Cracked a Sensational Armed Robbery Case
Driver along with former driver hatched daylight armed robbery.
As Per Dy Commissioner Vijay Kumar[IPS],Following Four Robbers are Arrested
1]Harvinder @ Bunty ,Aged 26 Years,studied upto 9th class
2]Raj Kumar @ Mintu Aged 25 years studied upto 8th class
3]Satender Aged 30 years studied upto10th class
4]Chandan @ Vimal Aged 19 years.studied upto 12th standard They Committed Day Light Robbery In Delhi

WEST DISTRICT, DELHI

RJD’s HistorySheeter Shahabuddin Surrenders Before Siwan Court,Sent to Div jail

[PatnaNew Delhi] RJD’s HistorySheeter Leader M Shahabuddin Surrenders Before Siwan Court, Sent to Divisional jail
The Supreme Court today set aside the Patna High Court order granting bail to controversial RJD leader Shahabuddin in a murder case.
The apex court ordered that either the gangster-turned- politician should surrender or Bihar Police should take him in custody “forthwith”.
A bench comprising Justice P C Ghose and Amitava Roy directed the state government and the lower court to ensure that the trial in the Rajiv murder case is concluded “expeditiously as contemplated under the law”.
Meanwhile, the court issued notice to Shahabuddin and Bihar government on another plea seeking cancellation of bail granted to him in a murder case of two brothers of Roshan.
Shahabuddin has been awarded life imprisonment in the twin murder case and the Patna High Court had granted him bail in this matter as well.
The apex court, which yesterday reserved its verdict on two appeals challenging the grant of bail to him by the Patna High Court, had rebuked Nitish Kumar-led Bihar government, which has RJD as its coalition partner, for its lax approach in opposing the bail granted to the RJD strongman in various cases at different judicial forums including the High Court.

Patna High Court Hammered 5th April’s Notification Banning Liquor In Bihar

Patna High Court Hammered 5th April's Notification Banning Liquor In Bihar

Patna High Court Hammered 5th April’s Notification Banning Liquor In Bihar

[Patna,Bihar]Patna High Court Hammered 5th April’s Notification banning Liquor In Bihar: Setback To CM Nitish
The Patna High Court today quashed the government notification banning liquor in the state, saying it is ultra vires to the Constitution.
A division bench of the court comprising
Chief Justice Iqbal Ahmed Ansari and
Justice Navaniti Prasad Singh
quashed the April 5 notification of the state government to stop consumption and sale of alcohol in the state.
The same bench had on May 20 reserved its order on a batch of writ petitions filed by Liquor Trade Association and many individuals challenging the liquor law in Bihar brought by Nitish Kumar government with stringent penal provisions.
The Nitish Kumar-led Grand Secular Alliance government had first banned the manufacture, trade, sale, consumption of country-made liquor since April 1, but later imposed a blanket ban on all types of liquor including foreign liquor in the state.
File Photo Symbolic

राहुल गाँधी ने “पाकिस्तान” नीति पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद और पूर्ण समर्थन दिया

[नई दिल्ली]राहुल गाँधी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान” नीति पर प्रधान मंत्री को धन्यवाद और पूर्ण समर्थन दिया
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा
“मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने ढाई साल में पहला एक्शन लिया है जो प्रधानमंत्री के लायक एक्शन है, और मेरा उनको पूरा समर्थन है”राहुल ने कहा
जब प्रधानमंत्री जी, एक प्रधानमंत्री के लायक काम करते हैं तो मैं भी उनका समर्थन करता हूं|श्रीमती सोनिया गाँधी और कांग्रेस पार्टी ने बीते दिन ही सर्जिकल स्ट्राइक पर प्राइम मिनिस्टर का समर्थन कर दिया था |
राहुल गाँधी आज बुलंदशहर में किसान [खाट]यात्रा पर हैं |
बुलंदशहर में भट्टा पारसौल के किसानों ने किसान यात्रा का स्वागत-सम्मान किया

नितीश बाबु के अरमान शराब में बह गए:पटना हाईकोर्ट ने शराब बंदी एक्ट खारिज किया

[पटना,बिहार ]नितीश बाबु के अरमान शराब में बह गए |पटना हाईकोर्ट ने शराब बंदी एक्ट खारिज किया
बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार की शराब बंदी की महत्वकांक्षी यौजना पर आज कानूनी हथौड़ा चल गया|पटना उच्च न्यायालय [HighCourt]ने आज बिहार प्रोहिबिशन लिकर एक्ट [Bihar Prohibition of Liquor Act]को ख़ारिज कर दिया|
इस एक्ट की घोषणा के समय से ही प्रदेश भर में इसकी त्रीव आलोचना शुरू हो गई थी| नीर +नीरा को लेकर सरकार में सहभागी लालू प्रसाद यादव ने भी विरोध दर्ज कराया था|
प्रतिबन्ध को लेकर सरकार की मंशा पर भाजपा सवाल उठाती रही है | शराबबंदी वाले बिहार से शराब के निर्यात नीति का बीते दिनों जबरदस्त विरोध हुआ था |
ड्राई स्टेट में शराब की तस्करी की रिपोर्ट्स भी आती रही हैं ,जिसके फलस्वरूप शराब बंदी के प्रति सरकार की मंशा पर सवाल उठते रहे हैं

Afganistan After SAARC,Supports India’s Surgical Strike Across LOC

[New Delhi] Afganistan Supports India’s Surgical Strike
Afganistan,Cursed With Terrorism, Said Surgical Strike By India In PoK Was As Act Of Self Defence
Afghan envoy to India Shaida Abdali. Said
“We hope no one will allow safe havens for terrorists to be used against neighbours”
In This Surgical Strike India Destroyed Terrorists Seven Launch Pads Across LoC
Earlier Neighboring Nation Afganistan Backed India on pulling out of Islamabad SAARC Summit:

आम आदमी पार्टी[आप] की मदद को आये केंद्र के अनेकों विभाग

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप]की मदद को आगे आये केंद्र के अनेकों विभाग
“आप” पार्टी दिल्ली छोड़ कर दूसरे राज्यों में भटकने लगी है जिसके फलस्वरूप दिल्ली में वेक्टर जनित रोगों से लेकर आतंकवादी हमलों का खतरा बढ़ गया है |
जाहिर हैं इस सबके कारण राज्य दिल्ली की हालत दया योग्य हो गई है ।
दिल्ली राज्य की सरकार विदेशी दौरों में व्यस्त है |दूसरे राज्यों में सत्ता हथियाने के लिए दिल्ली का पैसा पानी की तरह दूसरे राज्यों में बहाया जा रहा है|दिल्ली की सरकार ट्विटर+फेसबुक या फिर मीडिया में ही दिखाई दिखाई रही है |दिल्ली बेचारी सिसक रही है |
इस पर केंद्रीय सरकार के अनेकों विभाग स्वाभाविक रूप से तरस खाने लग गए हैं और “आप” के हवाई चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करने में लग गए हैं।
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान से खतरे को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करवाने के लिए अभियान छेड़ने की बात कही जा रही है ।इसके अलावा लूटने में सर्वश्रेष्ठ एम् टी ऍन एल दिल्ली में मुफ्त वाई फाई देने जा रही है|पानी और बिजली के बिलों से राहत के लिए भी कोई न कोई विभाग आगे आएगा इसकी आशा जग गई है

Sports Sector Gets Infrastructure Status:Eligibility For Banks Support

[New Delhi]Centre To Include Sports Sector Under Infrastructure Status:Banks May Provide Long Term Financial Support
The Ministry of Youth Affairs & Sports Affairs had moved a proposal for inclusion of Sports in the harmonized master list of infrastructure sub-sectors so that the sports sector becomes eligible for obtaining long term financial support from banks and other financial institutions on the same principle as is available to other infrastructure projects.
The Ministry of Finance after a series of meetings and discussions with different agencies including RBI have decided that sports infrastructure will be included under the Harmonized Master List of Infrastructure Sub sectors and that it “includes the provision of Sports Stadium and Infrastructure for Academies for Training / Research in Sports and Sports-related activities” In this connection Ministry of Finance, Department of Economic Affairs, had issued a Gazette Notification dated 09th September 2016.
This inclusion would encourage private investment in a public good which has socio-economic externalities in a country with young population.
It will also bolster investment in sports infrastructure sector which will contribute to the economy and help in promotion of health and fitness of the people of this country as also provide opportunities for employment in the new and exciting sectors. It goes without saying that investment of the private sector will widen the platform from where the country can become a sporting power in future.

पाक के ३८ छात्रों को अजमेर दौरे के लिए नहीं दी ऍनओसी :दौरा रद्द

[जयपुर ,राजस्थान]पाकिस्तान के और ३८ छात्रों का अजमेर दौरा हुआ रद्द |इसे पूर्व 60 छात्रों का एक्सचेंज फॉर चेंज कार्यक्रम के अंतर्गत भारत दौरा रद्द किया जा चूका है
अजमेर स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्रेम के अंतर्गत अजमेर आने वाले ३८ छात्रों और उनके शिक्षकों को ऍन ओ सी नहीं दिए जाने के फलस्वरूप दौरा रद्द कर दिया गया है |प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर स्थनीय पोलिस प्रशासन ने इन छात्रों को मेयो कॉलेज में आने के लिए आवश्यक “ऍनओसी” जारी करने से इनकार कर दिया|वरिष्ठ पोलिस अधिकारियों के अनुसार हिन्दू वादी संगठनों द्वारा चेतावनी दिए जाने के कारण शांति भंग होने की आशंका थी जिससे बचने के लिए ऍन ओ सी नहीं दी गई
एक अन्य घटना क्रम में .पाकिस्तान के 60 छात्रों का एक्सचेंज फॉर चेंज कार्यक्रम के अंतर्गत भारत दौरा रद्द किया जा चूका है
भारत-पाकिस्तान के बीच शांति और सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों देशों के बच्चों के लिये ‘एक्सचेंज फॉर चेंज’ कार्यक्रम के तहत आने वाले 60 पाकिस्तानी छात्रों का भारत दौरा रद्द कर दिया गया है। इसके पीछे अहम वजह उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच उपजा तनाव ही है।
यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन रूट्स टू रूट्स आयोजित करता रहा है।

केंद्रीय उपक्रमों ने हवाई यात्राओं पर खर्च किये रु पौने तीन सौ करोड़,अब मांग रहे रियायत

[नयी दिल्ली]केंद्रीय उपक्रमों ने हवाई यात्राओं पर खर्च किये रु पौने तीन सौ करोड़,अब मांग रहे रियायत |
‘केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम जिसमें कि
143 संस्थान और
30 उपक्रम शामिल हैं,
द्वारा 2014-15 के दौरान हवाई यात्राओं पर कुल मिलाकर 270 करोड़ रपये खर्च किए गए।
अब ये केन्द्रीय उपक्रम अपने सदस्यों के लिये सस्ता हवाई किराया ढूंढ रहे हैं|
एयरलाइन कंपनियों के साथ केन्द्रीय उपक्रमों के सदस्यों के लिये सस्ता हवाई किराया उपलब्ध कराये जाने पर बातचीत की जा रही है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला, बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लागत में कटौती के लिये यह प्रयास किया जा रहा है
एनएलसी इंडिया के निदेशक [वित्त]राकेश कुमार के अनुसार ‘‘यात्रा करने वाले सदस्यों की संख्या को देखते हुये एयरलाइन कंपनियों ने विभिन्न श्रेणियों के हवाई टिकट के बाजार मूल्य पर 22 % तक रियायत देने की पेशकश की है। इससे यह उम्मीद की जा सकती है कि हवाई यात्रा पर आने वाले खर्च में 8 से 10 % तक बचत हो सकती है।’’
उर्जा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों का एक कार्यबल मार्च 2016 में बनाया गया था। केन्द्र सरकार के उर्जा क्षेत्र के उपक्रमों में मांग प्रबंधन के सुदृढ़ीकरण के लिये यह बनाया गया। कार्यबल ने शुरआती योजना के तहत हवाई यात्रा खर्च की लागत कम करने का काम हाथ में लिया है।