Ad

Archive for: November 2016

AMU Students’ Union Also Demand Probe into Bhopal Encounter

[Aligarh,UP]AMU Students’ Union Also Demand Probe into Bhopal Encounter
Aligarh Muslim University (AMU) students’ union staged a demonstration against the killing of eight SIMI activists after a jail break in Bhopal and demanded a judicial probe into the matter.
In a memorandum to President Pranab Mukerjee, AMU students’ union demanded a Supreme Court-monitored judicial probe into the Bhopal encounter,
Anger had been brewing on the campus since the news broke out in the media on Monday but the authorities managed to prevent any public display of the mounting resentment in view of the annual convocation on Tuesday.
However, slogan-shouting students took out a procession yesterday which culminated into rally at the Sir Syed Gate.
Addressing the protestors, the students’ union President Faizul Hasan charged that ever since the NDA government came to power “Muslims were being wrongly targeted” .
AMU students believe the best way to fight terror “was to take a stand against injustice wherever it takes place”, he said while offering his sympathies to the family of the police constable who was also killed in the Bhopal jail break.
Eight SIMI activists were killed in an alleged encounter with police on Monday after they escaped from the Bhopal jail

ओआरओपी को लेकर राहुल और केजरी में जेल भरो कम्पटीशन

jamos

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया!ये क्या हो रहा है? ये कांग्रेसी और “आपी” हसाड़े लोकतंत्र को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं??जब देखो किसी न किसी बात का बतंगड़ बना कर हायहुल्ला +धरना+प्रदर्शन करना इनकी आदत बन गई है|अब देखो हरियाणा से एक ७० वर्षीय रिटायर्ड फौजी को ,आलरेडी मिल रही, ओआरओपी के नाम पर बलि का बकरा बनवा दिया |ओआरओपी की अच्छी खासी पेंशन मिल रही थी ,लेकिन चढ़ा दिया पांच बेटों के बाप को झाड़ पर|खिलवा दी सल्फास की तीन तीन गोलिया |कनाट प्लेस जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर भी धारा १४४ लगवा दी |अब हसाड़े प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने में लगे हुए हैं|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी !”आप” वालों को जब पता चला के राहुल गाँधी एलआरएम् अस्पताल में फौजी के परिवार से मिलने जाने वाले हैं तो उन्होंने बाजी मारने के लिए राहुल से पहले मनीष सिसोदिया को आमद दर्ज करवाने भेज दिया ,लेकिन राहुल के काफिले के आने से उनका गणित बिगड़ गया |मीडिया के सभी कैमरे कांग्रेसियों की तरफ चमकने लग गए|इससे विचलित होकर अरविन्द केजरीवाल को कूदना पढ़ा|एल आर एम् में मामला ठंडा होने पढ़ने पर पोस्ट मार्टम वाले अस्पताल जा पहुंचे लेकिन तब तक तो रजिया लूट चुकी थी| कहने का तातपर्य है के इस जेल भरो रेस में राहुल गाँधी फर्स्ट आ गए हैं |अब किसी नए मुद्दे तक तीसरे स्थान वाले के लिए प्रतीक्षा करनी होगी |

दिल्ली में कनाट प्लेस और खान मार्किट हों वाहन मुक्त :वैंकेया नायडू

[नई दिल्ली] कनाट प्लेस और खान मार्किट होंगे वाहन मुक्त
केंद्रीय मंत्री नायडू ने हवाई अड्डे -कनॉट प्‍लेस सड़क को विश्‍व स्‍तर के अनुभव वाली सड़क बनाने और कनॉट प्‍लेस, खान मार्किट को ‘वाहन मुक्‍त जोन’ बनाने के लिए कहा है
शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने एनडीएमसी की स्‍मार्ट सिटी योजना की प्रगति की समीक्षा की
केन्‍द्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने आज नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की स्मार्ट सिटी योजना कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की इस क्षेत्र में मौलिक परितर्वतन लाने की दिशा में कई निर्देश दिए, ताकि एनडीएमसी अन्‍य स्‍मार्ट शहरों के लिए भी एक प्रकाश स्‍तंभ के रूप में कार्य कर सके।
श्री नायडू ने वायु प्रदूषण और यातायात की भीड़ के बारे में चिंता व्यक्त एनडीएमसी से कनॉट प्‍लेस और खान मार्किट को वाहन मुक्‍त जोन में परिवर्तित करने के लिए कहा और इसके लिए यातायात प्रबंधन, पार्किंग और अंतिम छोर तक संपर्क के लिए आवश्यक योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और दिव्‍यांग व्यक्तियों के लाभ के लिए विद्युत वाहनों की शुरूआत करने का सुझाव दिया।
एयरपोर्ट से कनॉट प्लेस तक सड़क के बुरे रखरखाव के बारे में चिंता जाहिर करते हुए उन्‍होंने निर्देश दिया कि एनडीएमसी और दक्षिण दिल्ली नगर निगम को इस सेक्‍शन को स्‍मार्ट सड़क में तबदील करने के लिए आवश्‍यक प्रयास करने चाहिए और इस कार्य में पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ, सड़क के साथ–साथ लैन्ड्स्कैपिंग जैसे सभी आवश्‍यक प्रावधान शामिल किये जाएं, ताकि ये सड़क विश्‍वस्‍तर की लगी। उन्होंने गुणवत्ता युक्‍त फुटपाथ और बिना मोटर वाहन मुक्‍त परिवहन संरचना की जरूरत पर जोर दिया। एनडीएमसी क्षेत्र में सभी सड़को को स्मार्ट खंब, स्मार्ट बस स्टॉप, स्मार्ट पार्किंग, स्‍मार्ट पैदल यात्री क्रॉसिंगों, पैदल और साइकिल रास्ते, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी प्रकाश व्यवस्था, 3 डी ज़ेबरा क्रॉसिंग, और स्टील फर्नीचर आदि की व्‍यवस्‍था के साथ स्मार्ट बनाया जाना चाहिए।
श्री नायडू ने यह भी सुझाव दिया कि जाम, यातायात का रास्‍ता बदलने के सुझाव, मौसम, प्रदूषण और अन्‍य सार्वजनिक जानकारी सहित यातायात प्रवाह के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराने के लिए सभी प्रमुख स्‍थलों पर डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन लगाई जाएं। उन्‍होंने एफएम और सामुदायिक रेडियो के माध्यम से सतत आधार पर ऐसी जानकारी प्रसारित करने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि पूरे एनडीएमसी एरिया में वाईफाई सुविधा उपलब्‍ध कराई जाई जानी चाहिए

OS Lamba Elevated Addl Director Of Public Relations

[Chandigarh,Punjab]OS Lamba Promoted Addl Director Of Public Relations
The Punjab Government has promoted Joint Director Mr. Opinder Singh Lamba as Additional Director, Information and Public Relations, Punjab,
Sh Lamba has assumed the charge
President of Punjab Public Relations Officers Association Navdeep Singh Gill has hailed new Additional Director.

Film Producer’Dudhani’Arrested With Drugs”Mandrax”@Rs3K Cr

[New Delhi]Film Producer ‘Dudhani’Arrested With Drugs”Mandrax”@Rs3K Cr
In its biggest-ever drug seizure, the Directorate of Revenue Intelligence (DRI) has seized a huge haul of banned narcotic substance worth over Rs 3,000 crore from a factory in Udaipur and also arrested Bollywood producer Subash Dudhani in this connection.
On October 28, DRI officials raided the premises of Udaipur-based Marudhar Drinks and detected a room filled with cartons of banned Mandrax tablets.
The international market value of seized tablets is estimated to be over Rs 3,000 crore,” CBEC chairperson Najib Shah said.
Shah said that Subhas Dudhani, who has produced Bollywood films, also had businesses and properties in Mumbai.
The drug is commonly known as Mandrax,M-Pills, buttons or smarties and is usually smoked mixed with cannabis. It is used as a recreational drug in Africa and Asia.
“The consignment was manufactured in Rajasthan and consigned for Mozambique or South Africa,” he said.

बालीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान को जन्मदिन की 51बधाइयां

[नयी दिल्ली]बालीवुड के ‘किंग शाहरुख खान को जन्म दिन की 51 बधाइयां
शाहरुख़ खान आज 51 साल के हो गए इन्हें बादशाह खान+किंग ऑफ बालीवुड+किंग खान+रोमांस किंग जैसे तमाम नामों से पहचाना जाता है |शाहरुख ने चोपड़ा केम्प की दो पीढ़ियों के निर्देशन में हिट फिल्मे दी है
दो दशक से भी अधिक समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे शाहरूख ने वर्ष 1989 में टीवी शो ‘फौजी’ से अपने करियर की शुरूआत की थी।
हिंदी फिल्म जगत में उनकी पहली फिल्म ‘दीवाना’ जून 1992 में आई थी, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में दिव्या भारती और रिषि कपूर भी थे। ‘दीवाना’ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी और शाहरूख को फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए ‘फिल्मफेयर फॉर बेस्ट मेल डेब्यू’ का पुरस्कार मिला था।
साल 1993 मेंं आई ‘डर’ और ‘बाजीगर’ में उनकी खलनायक की भूमिका को भी दर्शकों ने खूब सराहा था। इसके बाद शाहरूख अपने अभिनय कौशल की छटा बिखेरते हुए शोहरत की सीढ़ियां चढ़ते गए और पीछे मुड़कर नहीं देखा।
फिल्मकार यश चोपड़ा के साथ की उनकी सभी फिल्में ‘दिल तो पागल है’, ‘दिल से’, ‘वीर जारा’, ‘जब तक है जान’ बड़ी हिट रहीं और बालीवुड में शाहरूख को ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहा जाने लगा। यश चोपड़ा के अलावा उनके बेटे निर्देशक आदित्य चोपड़ा के साथ भी शाहरूख की जोड़ी हिट रही और दोनों ने एक साथ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मोहब्बतें’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसी सफल फिल्में दी।

शाहदरा [ऍनसीआर]में भीषण आग से तीन की मौत+१० झुलसे

[नयी दिल्ली]शाहदरा [ ऍन सी आर ]में भीषण आग से तीन लोगों की मौत+१० अन्य झुलसे
पूर्वोत्तर दिल्ली शाहदरा इलाके के एक मकान में आग लग जाने से तीन लोगों की आज मौत हो गई और 10 अन्य लोग झुलस गए।
पार्किंग स्थल में आज प्रातः लगी भीषण आग ने चार मंजिला इमारत लो लील लिया |
प्राप्त जानकारीके अनुसार दमकल की पांच गाड़ियों से आग पर सुबह साढ़े छह बजे काबू पाया गया।
मृतकों की पहचान किया जाना अभी बाकी है।
आग में झुलसे 10 लोगों का जीटीबी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।दिल्ली में इस दिवाली में लगभग ३०० स्थानों पर आग लगने की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं |

भोपाल पुलिस के मात्र आठ पटाखों पर सर्वत्र मची चिल्लपौं

jamos[नई दिल्ली]भोपाल पुलिस के मात्र आठ पटाखों पर सर्वत्र मची चिल्लपौं
दिवाली और शब्बेरात में आतिशबाजी का पुराना रिवाज है और इन त्योहारों का इतिहास है के आतिशबाजी में जानोमाल का नुकसान होता है।इस दिवाली में भी इतिहास ने स्वयम को दोहराया है। अनेकों राज्यों में
आग लगी
लोग झुलसे +
मरे+
घायल हुए ।किसी राजनीतिक ने चूं तक नहीं निकाली लेकिन भोपाल पुलिस के छोड़े गए आठ पटाखों पर सर्वत्र चिल्लपौं मचाई जा रही है |ऐसे त्योहारी माहौल में भोपाल में पुलिस ने केवल आठ पटाखे छोड़े उसमे सिमी के ८ भगोड़े आतंकवादी खुले में मारे गए । लो करलो बात ,मुल्क के सियासतदां दोनों हाथों से फुलझड़ियाँ छुड़ा रहे हैं और तो और जुबान से खतरनाक पटाखे भी छोड़ रहे हैं|यहां तक के जुम्मा जुम्मा आठ दिन की पैदाईश वाले स्वराजी भी इस जमात में शामिल हुए जा रहे हैं|उधर मध्य प्रदेश के मंत्री और उनके वर्दी धारी सन्तरी एक दूसरे के छिछालेदारी करते हुए अपने अपने पटाखों को बेहतर साबित करने में लगे हुए हैं |