[नई दिल्ली]प्रधान मंत्री मोदी ने अपने स्पेशल छब्बीस में कैशलेस सोसाइटी बनाने के लिए युवाओं का आह्वाहन किया
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने २६ वें रेडियो प्रोग्राम “मन की बात” में कहा के देश को बनाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए
प्रस्तुत है पी एम् मोदी के मन की बात के कुछ अंश
युवाओं से मेरे नौजवान दोस्तो, ये सब होने के बाद भी एक पूरी पीढ़ी ऐसी है कि जो इससे अपरिचित है। किसी ज़माने में युद्ध के मैदान में गीता का जन्म हुआ था, वैसे ही आज इतने बड़े बदलाव के काल से हम गुजर रहे हैं, तब आपके अन्दर भी मौलिक क्रिएटिविटी प्रकट हो रही है। लेकिन मेरे प्यारे नौजवान मित्रो, मैं फिर एक बार कहता हूँ, मुझे इस काम में आपकी मदद चाहिए। जी-जी-जी, मैं दुबारा कहता हूँ, मुझे आपकी मदद चाहिए और आप, आप मुझे विश्वास है मेरे देश के करोड़ों नौजवान इस काम को करेंगे।
आप एक काम कीजिए, आज से ही संकल्प लीजिए कि आप स्वयं कैशलेस सोसाइटी के लिए ख़ुद एक हिस्सा बनेंगे। आपके मोबाइल फ़ोन पर ऑनलाइन ख़र्च करने की जितनी टेक्नोलॉजी है, वो सब मौजूद होगी। इतना ही नहीं, हर दिन आधा-घंटा, घंटा, दो घंटा निकाल करके कम से कम 10 परिवारों को आप ये टेक्नोलॉजी क्या है, टेक्नोलॉजी का कैसे उपयोग करते हैं, कैसे अपनी बैंकों की App डाउनलोड करते हैं? अपने खाते में जो पैसे पड़े हैं, वो पैसे कैसे ख़र्च किए जा सकते हैं? कैसे दुकानदार को दिए जा सकते हैं? दुकानदार को भी सिखाइये कि कैसे व्यापार किया जा सकता है?
आप स्वेच्छा से इस कैशलेस सोसाइटी ,
इन नोटों के चक्कर से बाहर लाने का महाभियान,
देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का अभियान,
काला-धन से मुक्ति दिलाने का अभियान,
लोगों को कठिनाइयों-समस्याओं से मुक्त करने का अभियान –
इसका नेतृत्व करना है आपको। एक बार लोगों को रूपए कार्ड का उपयोग कैसे हो, ये आप सिखा देंगे, तो ग़रीब आपको आशीर्वाद देगा। सामान्य नागरिक को ये व्यवस्थायें सिखा दोगे, तो उसको तो शायद सारी चिंताओं से मुक्ति मिल जाएगी और ये काम अगर हिंदुस्तान के सारे नौजवान लग जाएँ, मैं नहीं मानता हूँ, ज्यादा समय लगेगा। एक महीने के भीतर-भीतर हम विश्व के अन्दर एक नये आधुनिक हिंदुस्तान के रूप में खड़े हो सकते हैं और ये काम आप अपने मोबाइल फ़ोन के ज़रिये कर सकते हो, रोज़ 10 घरों में जाकर के कर सकते हो, रोज़ 10 घरों को इसमें जोड़ करके कर सकते हो।
मैं आपको निमंत्रण देता हूँ – आइए, सिर्फ समर्थन नहीं, हम इस परिवर्तन के सेनानी बनें और परिवर्तन लेकर ही रहेंगे। देश को भ्रष्टाचार और काले-धन से मुक्त करने की ये लड़ाई को हम आगे बढ़ाएँगे और दुनिया में बहुत देश हैं, जहाँ के नौजवानों ने उस राष्ट्र के जीवन को बदल दिया है और ये बात माननी पड़ेगी, जो बदलाव लाता है, वो नौजवान लाता है, क्रांति करता है, वो युवा करता है।
केन्या, उसने बीड़ा उठाया, M-PESA ऐसी एक मोबाइल व्यवस्था खड़ी की, टेक्नोलॉजी का उपयोग किया, M-PESA नाम रखा और आज क़रीब-क़रीब अफ्रीका के इस इलाक़े में केन्या में पूरा कारोबार इस पर शिफ्ट होने की तैयारी में आ गया है। एक बड़ी क्रांति की है इस देश ने।
मेरे नौजवानो, मैं फिर एक बार, फिर एक बार बड़े आग्रह से आपको कहता हूँ कि आप इस अभियान को आगे बढ़ाइए। हर स्कूल , कॉलेज , यूनिवर्सिटी , NCC, NSS, सामूहिक रूप से, व्यक्तिगत रूप से इस काम को करने के लिए मैं आपको निमंत्रण देता हूँ। हम इस बात को आगे बढ़ाएँ। देश की उत्तम सेवा करने का हमें अवसर मिला है, मौक़ा गंवाना नहीं है।
Archive for: November 2016
पीएम्”मोदी”ने ‘स्पेशल छब्बीस’ में कैशलेस सोसाइटी बनाने का आह्वाहन किया
शिअद की तीसरी पारी के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नए चेहरे
[चंडीगढ़,पंजाब ]शिअद की तीसरी पारी के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नए चेहरे
शिअद ने तीसरी पारी के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
पंजाब में सत्ताधारी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रात नौ प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें पांच नए चहेरे हैं।
शिअद अध्यक्ष और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने एक बयान में कहा कि शेष उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
सुबा सिंह बादल,
तीरथ सिंह महला,
मोहम्मद ओवैस,
गुलजार सिंह और
निशान सिंह नए चहेरे हैं
जो पहली बार चुनाव लड़ेंगे।
डीएस गुरू की सीट बदल कर बस्सी पठाना की गई है।
वह पंजाब के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव हैं।
उन्होंने 2012 में शिअद के टिकट पर भदौर :सुरक्षित: क्षेत्र से चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस के मोहम्मद सादिक से हार गए थे।
इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 69 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं
Accusers Were not Prepared for Demonetisation,So Crying-PM Modi
[New Delhi] Accusers Were not Prepared for Demonetisation,So Crying :PM Modi
@narendramodi Attacking ,Shouting ,Opposition Said
If He Would Have Given 78 Hrs 2 Opposition Then Everyone Would Have Been Appreciating Him[Modi] And Demonetisation Drive
He Assured Nation That Every person has a right to spend his or her money. No one can take anyone’s money. Now people can spend through mobile technology also
PM Narendra Modi said those accusing govt of not being prepared for demonetisation were themselves not ready for the move.
The common man has become a soldier against corruption and black money
File Photo
151 Pilots+Crew Members Tested Positive for Alcohol
[New Delhi] ‘151 Pilots+Crew Members Tested Positive for Alcohol’
As many as 151 pilots and crew members tested positive for alcohol during pre-flight medical examination in the first ten months this year and action has been taken against them, Civil Aviation Minister Ashok Gajapathi Raju said today.
A total of 38 pilots and 113 cabin crew have tested alcohol positive during pre-flight medical examination for consumption of alcohol from January 1 to October 31 this year, he said in a written reply to the Lok Sabha.
Acting against such individuals, aviation regulator DGCA suspended privileges of license of pilots as well as privileges of authorisation of cabin crew.
“Further, the concerned airlines in compliance with DGCA’s order, have grounded all these pilots and cabin crew,” Raju said.
Aircraft Rules prohibits consumption of intoxicating and psychoactive substances by persons acting as, or carried in aircraft for the purpose of acting as pilot, commander, navigator, engineer, cabin crew or the other operating member of the crew.
In a separate written reply, Raju said 208 irregularities by pilots of various airlines have been reported to DGCA during 2015 and this year.
“A total of 15 irregularities by airlines have been reported to DGCA during last year and the current year 2016…
In all the cases, relevant enforcement action has been taken against the pilots and the airlines concerned,” he noted.
Minister without providing specific details, said that during a recent surveillance carried out by the regulator, it was found that one of the scheduled airlines was not strictly adhering to the requirements regarding breath analyser check
Dharna Expert Kejriwal to Hold 6 Rallies In BJP Ruled 3 States
[New Delhi]Dharna Expert Kejriwal to Hold 6 Rallies In BJP Ruled 3 States
Kejriwal to Hold Six Rallies against Demonetisation
The AAP today announced that it will organise six rallies across the nation, including one in Prime Minister Narendra Modi’s constituency Varanasi, and raise questions on the alleged “Rs 8 lakh crore scam” related to it.
Delhi chief minister Arvind Kejriwal will hold three rallies in poll-bound Uttar Pradesh starting from December 1 in Meerut, followed by a rally in Varanasi and Lucknow on December 8 and 18 respectively,
Modi has defeated Kejriwal from the Varanasi Lok Sabha seat in May 2014 by a massive margin of 3.37 lakh votes.
The rallies assume significance as UP goes to polls early next year.
AAP leader Ashish Khetan said.
On December 20, Kejriwal will hold a rally in Bhopal, followed by two more in Ranchi and Jaipur on December 22 and 23 respectively.
Notably, all three are BJP-ruled states.
Demonetisation is Organised Loot,Legalised Lunder:Ex PM Dr Singh
[New Delhi]Demonetisation is “Organised Loot, Legalised Lunder”:Dr Manmohan Singh
Former Prime Minister Dr Manmohan Singh today castigated the government and the Prime Minister over the move, saying its implementation was a “monumental management failure” and a case of “organised loot and legalised plunder.”
Singh, who spoke in the presence of Prime Minister Narendra Modi in Rajya Sabha, said the decision will result in decline of GDP by 2 per cent, it being an “under-estimate”.
He hoped the Prime Minister will find a practical and pragmatic decision to mitigate the sufferings of the common man and the poor who have been in distress after the decision.
He said agriculture, unorganised sectors and small industry has also been hit hard by it and people were losing faith in the currency and banking system.
“It is not my intention to pick holes what this side or other side does. But I sincerely hope that the PM even in this late hour will help find us practical and pragmatic ways to provide relief to the suffering of the people of this country,” he said in Rajya Sabha as the debate on the issue resumed after Modi came into the House.
Earlier, Leader of Opposition Ghulam Nabi Azad requested Chairman Hamid Ansari and Leader of the House Arun Jaitley that the Question Hour should not be taken up as the Prime Minister was present in the House and the debate be taken up.
Azad’s request was readily accepted by the government with Jaitley saying that the debate should start immediately and Modi will certainly participate in it.
Participating in the resumed debate, Singh said it is important to take note of the grievances of the ordinary people who have suffered as a result of this imposition on the country “overnight” by the Prime Minister.
मायावती ने नोटबंदी का समर्थन तो किया लेकिन इसे लागू करने पर किया एतराज
[नई दिल्ली]मायावती ने नोटबंदी का समर्थन तो किया लेकिन इसे लागू करने पर किया एतराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने नोटबंदी का समर्थन तो किया लेकिन इसे लागू करने पर एतराज किया और पी एम् को इस मुद्दे पर चुनाव करवाने की भी चुनोती दे डाली|नोटबंदी से व्यथित सुश्री मायावती ने आज प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को चुनाव करवाने की चुनोती दी है | राज्य सभा में चर्चा के दौरान बीच में बोलते हुए मायावती ने कहा के ९०% लोग आज भी बैंकों के बाहर लाइन लगा कर खड़े हैं |मायावती के संबोधन के दौरान प्रधान मंत्री ऊपर से नीचे अपना सर हिलाते देखे गए इससे पूर्व प्रधान मंत्री मोदी ने अपने अप्प पर सर्वे करवाया था जिसमें पांच लाख लोगों ने भाग लिया |जिसमे ९३% लोगों ने नोटबंदी का समर्थन किया है|
फाइल फोटो
Capt Amarinder , No More Member Of L S:Resignation Accepted
[New Delhi]Capt Amarinder , No More Member Of Lok Sabha:Resignation Accepted
Lok Sabha Speaker accepted resignation of Amarinder Singh
Speaker Smt Sumitra Mahajan today accepted the resignation of Capt Amarinder Singh, the Deputy Leader of Congress in the Lok Sabha.Wef 23rd November
Singh had met the Speaker yesterday and tendered his resignation from the House.
Singh had announced his resignation in protest against the “injustice” meted out to the people of Punjab following the November 10 Supreme Court verdict on the Sutlej-Yamuna Link (SYL) canal water sharing agreement which he and most other state parties have been opposing.
The SYL agreement has become a major political issue in the poll-bound state in which Singh, a former Chief Minister, is leading his party’s campaign to capture the power from the SAD-BJP alliance, which has been ruling for a decade.
He had said that he decided to quit the Lok Sabha “as a mark of protest against the deprivation of the people of my state of the much-needed Sutlej river water.”
Singh was elected to Parliament defeating BJP heavyweight and Finance Minister Arun Jaitley from the prestigious Amritsar Lok Sabha seat
नोटबंदी पर विपक्ष संसद में अपने अड़ियल रुख से आज भी हटता नहीं दिखा
[नयी दिल्ली]नोटबंदी पर विपक्ष अपने अड़ियल रुख से आज भी हटता नहीं दिख रहा |लोक सभा चली नही लेकिन शुक्र है राज्य सभा में चर्चा शुरू हो गई|अब विपक्ष के आरोपी भाषण नुमा चर्चा के पश्चात् सत्ता पक्ष को बोलने दिया जायेगा इस पर अभी संदेह हैं |वैसे पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने सार्वगर्वित भाषण में चर्चा को शुरू किया |जिसे वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन से सुना |
नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध को समाप्त करने को सरकार की विपक्षी दलों के साथ अनौपचारिक बैठक नहीं हो पाई।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सर्वदलीय बैठक बुलाते हैं तब वे जायेंगे।
खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता इस बारे में बैठेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के कक्ष में बैठक की।
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों के साथ एक अनौपचारिक बैठक बुलाई गई है और सरकार उनकी चिंताओं को सुनने को तैयार है।
नोटबंदी पर लोक सभा में आज भी प्रश्नकाल बाधित रहा
निचले सदन में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी के सदस्य अक्षय यादव ने कुछ कागज फाड़कर आसन से लगे सभापटल की ओर उछाल दिये।सपजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने राज्य सभा में अपनी पार्टी के कार्ड खोलते हुए नोटबंदी के विरोध में चर्चा की
इस विषय पर अपनी मांग के समर्थन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। वे सदन में कार्य स्थगित करके मतविभाजन वाले नियम 56 के तहत तत्काल चर्चा कराने की मांग दोहरा रहे थे।
सरकार का कहना है कि उसका यह कदम कालाधन, भ्रष्टाचार और जाली नोट के खिलाफ उठाया गया है और वह नियम 193 के तहत चर्चा कराने को तैयार है हालांकि विपक्षी दल शुरू से ही कार्य स्थगित करके चर्चा कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि कार्यस्थगन के बारे में प्रश्नकाल के बाद बात करेंगे। अभी प्रश्नकाल चलने दें।
इसके बाद अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की दी
Air India Express Flight Suffers Sparks: 131 Passengers Safe
[New Delhi,Kochi]Air India Express Flight Suffers Sparks: 131 Passengers Safe
Air India Express plane landed under emergency conditions
Air India Express plane from Mangaluru with 131 passengers and crew onboard landed under emergency conditions at Kochi after sparks were seen by the Air Traffic Control as the aircraft got airborne.
The Boeing 737-800 aircraft landed safely
The flight IXE 885 took off at 1813 hours yesterday from Mangaluru airport for Dammam in Saudi Arabia.
The aircraft was subsequently diverted to Kochi following permission from the ATC
Recent Comments