Ad

Archive for: January 2017

RK Dutta Reverted From MHA Gets Post Of DGP Karnataka

[Bengaluru]RK Dutta Reverted From MHA Gets Post Of DGP Karnataka
Rupak Kumar Dutta, was on a central posting as Special Secretary (Internal Security) in the Ministry of Home Affairs,He is now appointed as the new Karnataka Police Chief.
Dutta on repatriation from Central Deputation, is posted as Director General and Inspector General of Police, Karnataka, in place of Om Prakash retiring from service on superannuation,
Dutta, who will retire in October this year, was in the race for the post of Director, Central Bureau of Investigation recently.
He had also served as ADGP, Karnataka Lokayukta Police.
Neelamani Raju, DGP (internal security), DGP (CID) H C Kishore Chandra and DGP (Fire and Emergency services) M N Reddi were the other senior police officers who were in the race for the post.
The Supreme Court had recently quashed a case against him.
He was charged of creating fake college attendance documents for the law degree course he persued when he was the ADGP, Lokayukta Police

EC Orders Closure of 5 Distilleries in Poll-Bound Punjab

[Chandigarh,Pb]EC Orders Closure of 5 Distilleries in Poll-Bound Punjab
The Election Commission today ordered closure of five distilleries in Punjab until the assembly elections are over,
Yesterday more than one lakh bottles of liquor were seized in Bathinda.
After Which “The Commission has ordered closure of five distilleries.
As per Punjab Chief Electoral Officer V K Singh ,The production and dispatching of liquor in these distilleries have been stopped till the elections are over,”
The five distilleries and bottling plants, which have been shut down, are
BCL Industries in Bathinda,
Patiala Distillers and bottlers in Patiala,
Adi Brownson Breweries,
Kiri Afgana in Gurdaspur,
United Spirits, Moonk in Sangrur and
Pernod Ricord Gholumajra in Mohali,
Liquor in huge quantity had been recovered in several parts of Punjab including Pathankot, Hoshiarpur, Ludhiana and Jalandhar ahead of assembly polls.
After the code of conduct came into force, the Election Commission launched a crackdown on the illegal supply of liquor for luring voters during Punjab assembly polls.
1,000 cases of liquor in Hoshiarpur
and 2,100 cartons from Pathankot
were also recovered.
Liquor distribution slips were also recovered in Jalandhar and Samrala in Ludhiana.
Polling will be held in Punjab in a single phase on February 4 and results will be declared on March 11.
File,Symbolic,Photo

Delhi ,South West ,Police Arrests 2 Burglars And Solves 34 Cases

[New Delhi] Delhi ,South West ,Police Arrested 2 Burglars
They were Previously involved in 34 cases of Burglary/Auto-Lifting/Snatching etc
On interrogation the culprits were identified as
Bhola @Bholu @ Virus and
Aakash @ Bawla.
On their instance 10 High-end Motor cycles,one Honda City Car used in commission of offences, few branded bags, watchesetc have been recovered. 32 cases of Showroom Breaking /Auto-Lifting/Burglaryetc have been worked out.
As per Dy Commissioner Surender Kumar [SW Distt]following items are recovered from the culprits
1]10High-end Motorcycles (Stolen)
2]OneHonda City Car ( Stolen & used in the offence)
3]2 expensive Watches- Rado[Stolen]
4]2 expensive Branded Bags(Stolen)
5]House Breaking implements – crowbars, rods, shutter handle etc (used in the offence)

Rupak Kumar Dutta,IPS (KTK/81) Reverted Back Prematurely To His Parent Cadre

[New Delhi]Rupak Kumar Dutta,IPS (KTK/81) Reverted Back Prematurely To His Parent Cadre
He Was Special Secretary In MHA
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the following:
[1]Premature repatriation of Rupak Kumar Dutta,IPS (KTK/81) Special Secretary (CFT) in MHA to his parent cadre with immediate effect.
[2] Extension in service of P.P.Pandey, IPS (GJ:1980) as Director General of Police (DGP) and Director, Anti Corruption Bureau, Gujarat for three months beyond 31.01.2017.

PMO Clears Rs 119 Crore Dues of Cash-Strapped National Carrier AI

[New Delhi] Prime Minister.s Office[PMO] Clears Rs 119 Crore Dues of Cash-Strapped National Carrier AI
As per RTI applicant Commodore (retd) Lokesh Batra ,PMO on January 30 uploaded on its website the details of bills worth about Rs 119.70 crore cleared for eight trips, which were shown pending or under process since last year.
The move comes following an order of Chief Information Commissioner R K Mathur who had refused to disclose the file notings related to the travel expenses incurred on the Prime Minister’s visits abroad, but took note of Batra’s quest for timely payment of bills by the government to the public sector units.
The PMO has claimed on its website that bills for trips – Japan, Laos, Mozambique, South Africa, Tanzania and Kenya and Uzbekistan – have not been received while it shows that bills are under process for the four visits.
Prime Minister Narendra Modi has undertaken 27 visits abroad since assuming the office on May 26, 2014, according to the PMO website

नोटबंदी के तत्काल पश्चात् लाखों रु जमा करवाने वाले १८ लाख चिन्हित

Its Black Or White?

Its Black Or White?

[नई दिल्ली ]नोटबंदी के तत्काल पश्चात् लाखों रु जमा करवाने वाले १८ लाख चिन्हित |अब देना होगा जवाब!
सीबीडी टी [CBDT]ने ऐसे १८ लाख संदिग्ध बैंक खातों को चिन्हित किया है|इन खातेधारकों को दस दिनों मेंअपनी आय का स्रोत बताना होगा| आयकर विभाग द्वारा आज से आपरेशन क्लीन मनी शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत संदिग्ध खाते धारकों को विभिन्न स्रोतों से पत्र भेजे जायेंगे
बोर्ड के चेयरमैन शुशील चंद्र के अनुसार किसी भी कार्यवाही से बचने के लिए दस दिनों में जवाब दिया जाना लाजमी होगा चंद्र के अनुसार एक करोड़ एकाउंट्स में २ लाख रु से अधिक की रकम जमा करवाई गई है

. .

शिवपाल चुनावों के बाद सपाई साईकिल का एक पहिया अलग करेंगे,बनाएंगे अपनी पार्टी!

shiv-pal-yadav-in-mawana[इटावा,यूपी]शिवपाल सपाई साईकिल का एक पहिया चुनावों के बाद अलग करेंगे,बनाएंगे अपनी पार्टी!
शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी[सपा] की रीढ़ कहा जाता रहा है लेकिन वर्तमान में सपा और कांग्रेस गठबंधन ने हाशिये पर पहुंच दिया हैं
सम्भवत इसी कुंठा के चलते शिवपाल सिंह यादव आगामी 11 मार्च के बाद अपनी नयी पार्टी बना सकते हैं
शिवपाल ने जसवन्तनगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद नुमाइश पंडाल में आयोजित जनसभा में एलान किया कि वह 11 मार्च के बाद नयी पार्टी बनाएंगे। इसी तारीख को विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे।
उन्होंने सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा आप [अखिलेश] देख लेना कि 11 मार्च के बाद आप सरकार बना लो।
हम 11 मार्च के बाद पार्टी बनाएंगे। हम पांच साल से मेहनत कर रहे हैं, आखिर हम कहां जाएं।’’ सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निकाले गये या बागी हुए उन समाजवादी नेताओं के पक्ष में प्रचार करेंगे, जो चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग किन्हीं कारणवश सपा से अलग हो गये हैं, उन्हें अपनी नयी पार्टी में शामिल करेंगे।
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव पहले ही सपा-कांग्रेस गठबंधन का विरोध कर चुके हैं और सपा नेताओं से कांग्रेस की सीटों पर चुनाव लड़ने का आहवान कर चुके हैं \अब शिवपाल का नया एलान अखिलेश के लिये चुनावी गणित के लिहाज से मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
शिवपाल ने कहा ‘‘मैं हमेशा नेताजी के साथ रहूंगा लेकिन उनका अपमान बिल्कुल नहीं सहूंगा। मुझे अपने अच्छे कामों की सजा मिली है। जिन लोगों ने गड़बड़ियां की उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।’’ दूसरी ओर, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाथरस में अपनी चुनावी रैली में शिवपाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि ‘साइकिल’ उनके हाथ में आ गयी है। जो भी लोग भितरघात कर रहे थे, वे साथ नहीं रह सकते।

पंजाबियों”आप”की झाड़ू बेहद गन्दी है :स्वराज इंडिया

[दिल्ली,चंडीगढ़]पंजाबियों भाजपा+अकाली+”आप”+कांग्रेस को वोट हरगिज नही देना :स्वराज इंडिया
स्वराज इंडिया के दो दिग्गजों ने चुनावों में जा रहे पंजाबियों के नाम अपील जारी की है |इस अपील में आम आदमी पार्टी +भाजपा, अकाली गठबंधन+कांग्रेस की पोल खोलते हुए ईमानदार केंडीडेट्स को ही चुनने को कहा गया है| स्वराज इंडिया दिग्गज योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने पंजाब से अपने गूढ़ रिश्तों को उजागर करते हुए पंजाब की भलाई के लिए ईमानदार केंडीडेट्स +पार्टियों को ही वोट देने की अपील की है|इन्होंने आम आदमी पार्टी [आप] की झाड़ू को बेहद गन्दी बताया |
“आप” ने सत्ता में आने के तत्काल बाद शराब के 399 नए ठेके खोल दिए।
गुरुतेग बहादुर के शहीदी दिवस समेत कई नशामुक्त “ड्राई डे” पर इस सरकार ने दारू की बिक्री खोल दी।
70 हज़ार दलित बच्चों की स्कॉलरशिप काट दी।
बजट में दलित के लिए जरुरी मद में 2,050 करोड़ की कटौती की।
लोकपाल के नाम पर चुनाव जीता था, और अपने ही कानून से उस लोकपाल की हत्या कर दी। स्वराज कानून आज तक नहीं बना।
सरकार बनने के कुछ हफ्ते में ही इस पार्टी के MLA और मंत्रियों के बारे में भी वैसी ही शिकायत आने लगी जैसी बाकि पार्टियों के बारे में। छह मंत्रियों में ​एक मंत्री फ़र्ज़ी डिग्री में पकड़ा गया, दूसरा भ्रष्टाचार में बर्खास्त हुआ, तीसरा औरतों से नाजायज़ सम्बन्ध के चलते जेल गया।
इसलिए दिल्ली की जनता इनसे बुरी तरह परेशान हो चुकी है। दिल्ली में जो हमसे मिलता है, वो पूछता है कि आपने ऐसे लोगों का समर्थन क्यों किया था। कहीं ऐसा तो नहीं कि एक साल बाद पंजाब के लोग भी यही कहते हुए मिलेंगे? फैसला आपको करना है। लेकिन अपनी राय बनाने से पहले अपने आप से स्वराज इंडिया ने पंजाबियों के लिए कुछ सवाल उछाले हैं
[१]पंजाब में आप के पुराने और सच्चे वालंटियर में से कितनो को टिकट मिला?
[२]अकाली-बीजेपी, कांग्रेस के नेताओं और पैसे वालों को टिकट देने वाली पार्टी बेईमानो के खिलाफ कैसे लड़ेगी?
[३]जो पार्टी अभी से पैसा लेकर टिकट बेच रही हो वो सरकार बनाने के बाद क्या-क्या बेचेगी?
[४]जो पार्टी सिर्फ ढाई साल में इतनी गिर गयी है वो अगले पांच साल में कहाँ पंहुचेगी?
[५]जो पार्टी भरी तिजोरी वाली छोटी सी दिल्ली में सरकार नहीं संभाल पायी वो खाली तिजोरी वाले पंजाब में सरकार चला पायेगी? आपको सरकार चाहिए या हर रोज का ड्रामा ?
[६]आम आदमी पार्टी ईमानदारी से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं करती? चोरी-छुपे केजरीवाल का नाम क्यों चला रही है?
[७]जो केजरीवाल 70 में के 67 सीट देने वाली दिल्ली का सच्चा न हो सका, वो चुनाव के बाद पंजाब का सच्चा रहेगा? या दो साल बाद हरियाणा में वोट लेने के लिए पंजाब के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर देगा?
इन दिग्गजों ने अकाली सरकार पर हमला बोलते हुए बताया पंजाब कर्ज में डूबा है। पिछले दस सालों में समस्याओं को सुलझाने की बजाय अकालियों ने पंजाब को लूटा है।
केबल+बस + बजरी के बिज़नेस के बहाने जनता का पैसा लूटा है। और इसके बदले में जनता को दिया है नशा, पूरी एक पीढ़ी की बरबादी।
कांग्रेस पर निशाँ साधते हुए बताया
अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का है। इसी सरकार से दुखी आकर दस साल पहले पंजाब ने अकालियों को वोट दिया था। आज भी इस पार्टी के पास कोरे वादों और भड़काऊ बातों के सिवा कुछ नहीं है। पंजाब की खेती, उद्योग और रोजगार के संकट से निपटने का कोई नक्शा कांग्रेस पार्टी के पास नहीं है। खुद कर्ज में डूबी पंजाब सरकार अपने किसान की कर्जा माफ़ी के लिए पैसा कहाँ से लायेगी, इसका कोई जवाब नहीं है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार के किस्से किसे नहीं पता? पंजाब के लोग 1984 को भी नहीं भूले हैं। उस पर पर्दा डालने के लिए अब SYL की नींव डालने वाले अमरिंदर सिंह पानी के सवाल पर पंजाब के किसान को भड़काने में लगे हैं। ऐसी कांग्रेस को वोट डालना तो पंजाब की हार होगी।
इस चौराहे पर यही पंजाब की दुविधा है।
आज पंजाब को एक नया रास्ता चाहिए। एक रास्ता जिसमे बदलाव की गुंजाईश को बचा कर रखा जा सके। आज ये रास्ता कोई पार्टी नहीं दे पा रही है। आज ये रास्ता जनता दिखाएगी।
इस चुनाव में ऐसी कई छोटी पार्टियां, संगठन और उम्मीदवार भी खड़े हैं जो सच्चे बदलाव के हक़ में हैं। वो अपने दम पर सरकार नहीं बना सकते, शायद चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे, लेकिन वो पंजाब की उम्मीद को बचा कर रख सकते हैं। इसलिए हम आपसे अपील करते हैं कि किसी भी हालात में अकाली-बीजेपी को वोट न डालें। जहाँ तक हो सके भ्रष्ट कांग्रेस और पथभ्रष्ट आम आदमी पार्टी को छोड़कर ऐसे उम्मीदवारों और पार्टियों को वोट दें जो पंजाब में बदलाव की गुंजाईश बनाये रखें। सत्ता के लिए हर सौदा करने वाली इन तीनों पार्टियों के अलावा बेहतर उम्मीदवार को वोट देना पंजाब के भविष्य के हित में है , क्योंकि वह सत्ता के लोभियों को पंजाब की जनता का संदेश होगा कि वे सत्ता के लिए मर्यादा को न छोड़ें ।

डॉ मेराजुद्दीन ने कांग्रेस का हाथ झटक कर सपाई साईकिल से उतारे गए रालोद का दामन थामा

[मेरठ,यूपी]डॉ मेराजुद्दीन ने कांग्रेस का हाथ झटक कर सपाई साईकिल से उतारे गए रालोद का दामन थामा
रालोद के महासचिव जयंत चौधरी और पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा की उपस्थिति में कांग्रेसी नेता डॉ मेराजुद्दीन ने रालोद ज्वाइन की
पूर्व सिंचाई मंत्री डा मेराजउद्दीन अहमद ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें लोकदल में शामिल किया गया है वोह पार्टी के लिये कड़ी महनत से कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। आज के इस शो में ब्राह्मण+मोमीन और जाट का समीकरण दिखने का प्रयास किया गया

Trump’s HI -B Visa Overhauling Tumbles IT Stock

[New Delhi]Trump’s HI -B Visa Overhauling Tumbles IT Stock
Shares of IT companies plunged as much as 9 per cent today amid concerns that the new bill in the US that aims to rework the H1-B visa programme will adversely impact the hiring plans of Indian technology firms.
Shares of
TCS plunged by 5.46 per cent to touch an intra-day low of Rs 2,206.55 on BSE.
Infosys lost 4.57 per cent to Rs 905 and
Wipro went down by 4.11 per cent to Rs 445.55.
Tech Mahindra tumbled as much as 9.68 per cent to Rs 426 and
HCL Technologies declined by 6.25 per cent to Rs 787.20.
The BSE IT index fell by 4.83 per cent to touch an intra-day low of 9401.85.
It is currently trading at 9547.53.
According to market experts, US President Donald J Trump plans to overhaul work-visa programmes that dampened investors’ sentiment.
Trump is set to sign a new executive order aimed at overhauling work visa programmes like the H-1B and L1, a move that will adversely hit the lifeline of Indian tech firms and professionals in the US.
A legislation has been introduced in the US House of Representatives which among other things calls for more than doubling the minimum salary of H-1B visa holders to USD 130,000, making it difficult for firms to use the programme to replace American employees with foreign workers, including from India.
The H1B visa is a non-immigrant visa that allows US companies to employ foreign workers in speciality occupations that require theoretical or technical expertise in specialised fields. The technology companies depend on it to hire tens of thousands of employees each year