Ad

Archive for: January 2017

RBI Says No To EC’s Plea for Raising Cash-Withdrawal Limit for Contestants

[New Delhi]RBI Rejects EC’s Plea for Raising Cash-Withdrawal Limit for Candidates.At present Candidate can withdraw Rs 96K Whereas Expenditure limit is Rs 20-28 Lakh
The Reserve Bank of India (RBI) has rejected the request of the Election Commission to enhance the weekly cash-withdrawal limit, imposed after demonetisation, for those contesting Assembly elections in five states, prompting an angry reaction from the poll panel.
The Commission had on Wednesday requested RBI to enhance the withdrawal limit of candidates to Rs 2 lakh from Rs 24,000 per week imposed post demonetisation as the nominees would find it difficult to meet their campaign expenditure.
But RBI said that it was not possible for it to hike the limit at this stage.
An apparently peeved Commission has now written back to RBI Governor Urjit Patel expressing “serious concern about the cursory manner in which the issue has been dealt with”.
The EC said the facility be extended till March 11, the day of counting. Candidates are bound to open an election account for meeting poll-related expenditure which is monitored by the EC.
The Commission said that with a weekly withdrawal limit of Rs 24,000, a candidate would be able to withdraw Rs 96,000 in cash during the election process which lasts three to four weeks.
It reminded the central bank that as per law, candidates contesting Assembly polls in Uttar Pradesh, Uttarakhand and Punjab can spend Rs 28 lakh each for electioneering.
The limit in Goa and Manipur is Rs 20 lakh each. The poll panel said despite paying amounts through cheques, candidates still need hard cash for petty expenses. Also the issue is further adversely effected in rural areas where banking facilities are negligible.

PMK Demands Full Tax Exemption For Senior Citizens

[Chennai,TN]PMK Demands Income Tax Exemption Limit To Rs 5 Lakh
PMK chief S Ramadoss today urged the Centre to increase the income tax exemption limit for individuals from the Rs 2.5 lakh to Rs 5 lakh.
He said it was the demand of the salaried class for many years that the income tax exemption limit should be considerably increased.
He said the tax rate should be capped at 10 % for income upto Rs ten lakh,
20 % for income between Rs 10 lakh and Rs 20 lakh and
30 % beyond that threshold.
The Union budget has raised expectations among public since the general and railway budgets were being presented together after 92 years,
Demanding full tax exemption for senior citizens, he said the import duty on gold should be either fully waived or it must be cut down to 5%

परीक्षार्थियों को मोदी मंत्र “स्माइल मोर, स्कोर मोर”

[नयी दिल्ली]परीक्षार्थियों को मोदी मंत्र ‘स्माइल मोर, स्कोर मोर’
बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्माइल मोर, स्कोर मोर’ का मंत्र देते हुए परीक्षाओं को उत्सव की भांति लेने को प्रेरित किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को तनाव मुक्त रहने की सलाह दी और उन्हें ‘स्माइल मोर, स्कोर मोर’ का मंत्र देने के साथ ही अभिभावकों से परिवार में उत्सव जैसा माहौल बनाने को कहा ।
‘आकाशवाणी’ पर प्रसारित २०१७ के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा सभी से आग्रह है कि पूरा परिवार एक टीम के रूप में इस उत्सव को सफल करने के लिए अपनी-अपनी भूमिका उत्साह से निभाए। देखिए, देखते ही देखते बदलाव आ जाएगा।’’ मोदी ने कहा, ‘‘इसलिए मैं तो आपसे कहूंगा ‘‘स्माइल मोर, स्कोर मोर’’ जितनी ज्यादा खुशी से इस समय को बिताओगे, उतने ही ज्यादा नंबर पाओगे, करके देखिए। और आपने देखा होगा कि जब आप खुश होते हैं, मुस्कुराते हैं, उतना आप ज्यादा सहज अपने आप को पाते हैं ।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा अपने-आप में एक खुशी का अवसर होना चाहिये । साल भर मेहनत की है, अब बताने का अवसर आया है, ऐसे में यह उमंग और उत्साह का पर्व होना चाहिए। बहुत कम लोग हैं, जिनके लिए परीक्षा में प्रसन्नता का मौका होता है, ज्यादातर लोगों के लिए परीक्षा एक दबाव होती है। निर्णय आपको करना है कि इसे आप खुशी का मौका मानेंगे या दबाव मानेंगे। जो खुशी का मौका मानेगा, वो पायेगा और जो दबाव मानेगा, वो पछताएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘और इसलिये मेरा मत है कि परीक्षा एक उत्सव है, परीक्षा को ऐसे लीजिए, जैसे मानो त्योहार है और जब त्योहार होता है, जब उत्सव होता है, तो हमारे भीतर जो सबसे खूबसूरत होता है, वही बाहर निकल कर आता है। समाज की भी ताकत की अनुभूति उत्सव के समय होती है। जो उत्तम से उत्तम है, वो प्रकट होता है।

ITO ,Madhu Mahajan,Debarred From Central Deputation

[New Delhi] ITO Madhu ,Debarred From Central Deputation
PMO has debarred senior income tax officer Madhu Mahajan from central deputation
Madhu Mahajan has been debarred till her retirement next year.
The officer reportedly failed to join on the central deputation in National Commission for Women (NCW).
The Appointments Committee of Cabinet headed by Prime Minister Narendra Modi approved debarment of Mahajan, a 1982-batch officer of Indian Revenue Service (Income Tax), for appointment on central deputation till her date of retirement i.e. September 30, 2018, an order issued by Personnel Ministry said.
Mahajan was appointed Member Secretary in the NCW, under the Ministry of Women and Child Development, last month.
File,Symbolic,Photo

राजीव शुक्ला ने मेरठ की सातों सीटों पर कांग्रेस की विजय का दावा किया

[मेरठ,यूपी]कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने आज मेरठ की सातों सीटों पर कांग्रेस की विजय का दावा किया
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस की विजय का दावा किया
शुक्ला आज हापुड रोड स्थित फेमस बैंकट हाॅल में दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी के कार्यक्रम में आये थे
उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा के कांग्रेस व सपा गठबंधन जिले की सातों विधानसभा सीट व प्रदेश की 300 से अधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। कांग्रेस नेता ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि नोटबंदी की आड़ में गरीबों को शोषण किया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल भी मौजूद थे ।

राजीव शुक्ला ने मेरठ की सातों सीटों पर कांग्रेस की विजय का दावा किया

राजीव शुक्ला ने मेरठ की सातों सीटों पर कांग्रेस की विजय का दावा किया

दूसरी तरफ कैंटोनमेंट छेत्र से भाजपा प्रत्याशी को टक्कर देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रमेश ढींगरा ने भाजपा के गढ़ लाल कुर्ती में चुनावी दौरा किया छेत्र के पूर्व पार्षद अजमल कमाल ने साथियों के साथ सहयोग का आश्वासन दिया

NCC Provides a Sense of Mission:PM Of India “Modi”

[New Delhi]NCC Provides a Sense of Mission:PM Of India “Modi”
The Prime Minister,Narendra Modi, today addressing the NCC rally in New Delhi. appreciated the role of NCC
He said that the life of a NCC cadet is beyond the uniform, the parade and the camps; and added that the NCC experience provides a sense of mission.
The Prime Minister said that the NCC experience offers a glimpse of India, its strength and its diversity.
He said that
emperors+rulers+governments
do not make a nation,
but a nation is made by its citizens, youth, farmers, scholars, scientists, workforce, and saints.
He said that NCC cadets inspire confidence about the future of India, and instill pride about the strength of our youth.
The Prime Minister appreciated the role of NCC in furthering the cause of cleanliness. He also called for continuing the movement towards digital transactions
PM Modi presented the trophy to the winners also
The Minister of State for Defence, Shri Subhash Ramrao Bhamre, the Chief of Army Staff, General Bipin Rawat, the Chief of Naval Staff, Admiral Sunil Lanba, the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal B.S. Dhanoa and The DG, NCC, Lt. Gen. Vinod Vashisht were also present

मेरठ में कार सवार ने बाइक सवार ३ छात्रों को कुचला

[मेरठ,यूपी]मेरठ में कार सवार ने बाइक सवार ३ छात्रों को कुचला और फरार हो गया :इस दुर्घटना से एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस के दावों पर प्रश्न चिन्ह लग गया है| बाइक पर एक साथ तीन सवार और उसके अलावा प्राणघातक दुर्घटना के पश्चात् कर चालक के फरार होने से पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाना स्वाभाविक है |
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा गांव बाईपास स्थित एक स्कूल के सामने कार की टक्कर से बाइक सवार तीन छात्रों की मौत हो गई।
घटना के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
कार चालक का समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार मृतक छात्रों की पहचान फलावदा थाना क्षेत्र निवासी
मोहम्मद सलमान (20),
गांव बातनौर निवासी हाशिम (18) तथा
गांव नगंला हरेरु निवासी हरिप्रकाश (20) के तौर पर हुई है।
कल देर रात तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर मेरठ जा रहे थे।

लीला भंसाली के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पाँचों करणी सैनिकों को छोड़ा

[जयपुर,राजस्थान]संजय लीला भंसाली के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पाँचों करणी सैनिकों को छोड़ा|
संजय लीला भंसाली की निर्माणाधीन फिल्म पदमावती के सेट पर भंसाली के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पांच करणी सैनिकों को जयगढ़ किले में हिरासत में लेने के पश्चात् छोड़ दिया गया |यह अभद्रता २७ जनवरी को की गई थी| इतिहास में दर्ज रानी पदमावती और अल्लाउद्दीन खिलजी के किस्से पर आधारित इस फिल्म का राजपूतों द्वारा विरोध शुरू हो गया है |आरोप लगाया जा रहा है के फिल्म में इतिहास के साथ छेड़ छाड़ की गई है |इसे पूर्व भंसाली की ही बाजी राव मस्तानी फिल्म में भी इतिहास के साथ छेड़ छाड़ के आरोप लगाए जा चुके हैं |भंसाली की तरफ से कोई एफ आई आर दर्ज नहीं कराइ गई है सम्भवत इसीलिए करणी सैनिकों को छोड़ा गया है|
बाजीराव मस्तानी फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को जयगढ किले में अपनी आगामी फिल्म पदमावती की फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना के लोगों के विरोध का सामना करना पडा था ।
स्थानीय पुलिस के अनुसार करणी सेना के एक व्यक्ति ने संजय लीला भंसाली पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने इस सम्बध में पांच लोगों को हिरासत में लिया है ।
करणी सेना से जुडे कई लोग जयगढ किले में चल रही शूटिंग के दौरान आये और फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड मरोड कर पेश करने का आरोप लगाते हुए वहां उपकरणों को क्षति पहुंचाई। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली से अभद्र व्यवहार करते हुए उन पर हमला किया।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार निर्देशक भंसाली को थप्पड़ भी लगे |
पुलिस ने इस संबंध में बीते दिन पांच लोगों को हिरासत में लिया
करणी सेना से जुडे विक्रम सिंह के अनुसार हमारा विरोध पदमावती फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड मरोड कर पेश करने पर है । फिल्म के निर्माता को पहले ही इस बारे में सचेत करने के बावजूद ऐतिहासिक तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। उ फिल्म निर्माता के सुरक्षाकर्मियों द्वारा फायर किये जाने के भी आरोप लगे हैं ।

PM “Modi”Pays Tributes To Punjab Kesari Lala Lajpat Rai

[New Delhi]PM “Modi”Pays Tributes To Punjab Kesari Lala Lajpat Rai On His Birth Anniversary
Prime Minister Narendra Modi Tweeted
“Tributes to Lala Lajpat Rai on his birth anniversary. He was respected for his fearlessness, impeccable integrity & fight against injustice”
.Lala Lajpat Rai Was An Indian Punjabi Author+Politician[Garam Dal] He Is Remembered as a Leader In The Indian Independence Movement .He Was Popularly Known PUNJAB KESARI .Lala Was Part Of Famous Trio LAL+BAL+PAL
.

NRIs Demand Rehabilitation Package For Returnees

[Mumbai]NRIs Demand Rehabilitation Package For Returnees
Indo-Arab Confederation Council has urged the states and the Centre to implement rehabilitation projects for Indians returning home after working long years in various foreign countries.
The national council meeting of the outfit, held here the other day, suggested that the government work out schemes for the returnees by utilising their capabilities, expertise, experiences and investment.
The meeting also wanted guidance centres to be set up in various states to advise overseas Indians on making investments in productive sectors, the outfit’s general secretary Attakoya Pallikandy said in a statement.
The meeting also decided to explore possibilities of setting up an industrial complex in Maharashtra to rehabilitate returnees, Pallykandi said.
FILE[SYMBOLIC] PHOTO