Ad

Archive for: May 2018

Pb Cabinet Congratulated Gandhis For Win of four MLAs

[Chd,Pb]Pb Cabinet Congratulated Gandhis For Win of four MLAs
The Punjab Cabinet led by Chief Minister Capt Amarinder Singh has congratulated Sonia Gandhi and Congress president Rahul Gandhi on the party’s excellent performance in the Assembly elections, for which results were announced today.
Congress has registered victory on four Assembly seats, including Shahkot in Punjab
“Heartiest congratulations from Punjab cabinet to Smt Sonia Gandhi ji and @RahulGandhi for excellent performance of @INCIndia in 3 Assembly bypolls & deferred poll on 1 K’nataka seat. Party’s resurgence continues under your dynamic leadership. A clear sign of things to come.” Captain Amarinder Singh tweeted after the Cabinet meeting, which noted, with satisfaction, the revival of the Congress in recent months.

Pb Govt To Monitor Toll Plaza’s Traffic Through Drones

[Chd,Pb]Pb Govt To Monitor Toll Plazas Traffic Through Drones
The Public Works Department will put drones for video surveillance and real-time mapping of congestion at all major toll plazas, informed Vijay Inder Singla, PWD Minister Punjab.
Technically, a tollgate system’s efficiency is measured through the queue length and the waiting time. The queue build up is a result of the gap in vehicle clearance vis-a-vis total arrivals at the toll per unit of time. It swells exponentially in a peak hour. So, despite better roads, Toll Plazas only end up slowing down traffic.
Hence, deployment of drones is being considered to streamline the vehicular flow.
Deeming the absence of the representative from M/s Sona Enterprises responsible for the operation of Toll plaza at Laddowal on N.H.1 near Ludhiana as non inclination to redress the complaints against its services, the department wrote against the operator to the NHAI seeking necessary action and temporary permission of free movement of traffic without payment of any toll, till the operator amends its ways and takes corrective measures. -EOM

SAD Lost Shahkot But Retained its Vote Share :Sukhbir

[Chd,Pb]SAD Lost Shahkot But Retained its Vote Share :Sukhbir
Shiromani Akali Dal (SAD) president Sukhbir Singh Badal today claimed it managed to retain its vote share in the Shahkot by-election to emerge as the principal Opposition.
In a statement the SAD president said the
SAD polled 43,944 votes against 46,913 votes it secured during the 2017 assembly election.
The ruling Congress wrested the Shahkot Assembly, with party candidate Hardev Singh Ladi defeating SAD’s Naib Singh Kohar by 38,802 votes.
Badal said in direct contrast AAP faced a total collapse in the by-election with the party barely polling 1.5 per cent of the vote share by polling 1,900 votes, only slightly more than the vote share under NOTA as well as that polled by SAD (Amritsar).
The SAD president said the Shahkot election was fought in trying circumstances with the Congress government “misusing” excise, sales tax, panchayat and electricity board officials besides the police force to intimidate voters.
He said despite this the SAD put up a good fight and there was a groundswell of support in its favour.
He said despite “mass scale irregularities”, the SAD accepted the verdict and would work tirelessly to ensure justice to the people.

कैराना में नलका चल गया, नूरपुर में साईकिल :कमल मुरझाया

[लखनऊ,यूपी]कैराना में नलका चल गया और नूरपुर में साईकिल :कमल मुरझाया
नवगठित विपक्ष ने आज प्रतिष्ठित कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट भाजपा से छीन ली । उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए यह एक भारी झटका है ।
दोनों ही सीटों के लिए संयुक्त विपक्ष की रणनीति ने काम किया । विपक्ष ने ध्यान स्थानीय मुद्दों पर ही केन्द्रित रखा, जिसका लाभ उसे मिला ।
सत्ताधारी भाजपा ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटें हारने के बाद कैराना में पूरी ताकत झोंक दी थी । खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे थे जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैराना के निकट ही रोड शो किया, जिसके बाद रालोद ने चुनाव आयोग से शिकायत की|
विपक्ष ने भी सुनियोजित रणनीति के तहत गन्ना बकाया और किसानों के संकट जैसे स्थानीय मुददों पर प्रचार केन्द्रित रखा ।
संयुक्त विपक्ष की कैराना सीट पर प्रत्याशी रालोद की तबस्सुम हसन ने भारी अंतर् से भाजपा को हराया|
हाल ही में विपक्ष ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था । इन सीटों पर क्रमश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य काबिज थे लेकिन उपचुनाव में दोनों सीटें सपा के खाते में गयीं ।
भाजपा ने हालांकि कैराना और नूरपुर में पूरी ताकत झोंक दी थी विशेषकर कैराना में उसने बहुत मेहनत की थी ।
कैराना से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने काफी काम किये हैं लेकिन लगता है कि हम ये संदेश जनता तक नहीं पहुंचा पाये ।

कांग्रेस ने एसऐडी से शाहकोट विधान सभा सीट छीनी

[चंडीगढ़,पंजाब]कांग्रेस ने एसऐडी से शाहकोट सीट छीनी |
आम आदमी पार्टी[आप] के रत्तन सिंह कक्कड़ कलां को महज 1,900 वोट मिले|
पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस के हरदेव सिंह शेरोवालिया लाडी ने आज शाहकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार नायब सिंह कोहाड़ को 38,801 मतों के अंतर से हराया।
लाडी को उपचुनाव में जहां 82,745 वोट हासिल हुए वहीं कोहाड़ को महज 43,944 वोट मिले।
इस जीत के साथ ही 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 78 हो गई है।

भारतीय प्रेस परिषद् का तीन वर्षों के लिए पुनर्गठन

[नई दिल्ली]भारतीय प्रेस परिषद् [पीसीआई]का तीन वर्षों के लिए पुनर्गठन
सरकार ने भारतीय प्रेस परिषद् (पीसीआई) का तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए पुनर्गठन किया है लेकिन मध्यम अखबार श्रेणी के तहत नामों की घोषणा नहीं की गई है क्योंकि इससे जुड़ा मामला अदालत में विचाराधीन है।
पूर्णकालिक संपादक ’ हैं चंद्रमणि रघुवंशी , उत्तम चंद्र शर्मा , प्रदीप कुमार जैन , ओमप्रकाश खेमकरनी , सैयद रजा हुसैन रिजवी और बलदेव राज गुप्ता।
पूर्णकालिक संपादकों के अलावा श्रमजीवी पत्रकार ’ श्रेणी में नामांकित सदस्य हैं अमर देवुलापल्ली , बलविंदर सिंह जम्मू , शरत चंद्र बेहरा , परवत कुमार दास , एम . ए . माजिद , कमल नयन नारंग और छायाकांत नायक।
अधिसूचना में कहा गया है कि पुनर्गठित पीसीआई में शर्मा , दास और नायक को दूसरे कार्यकाल के लिए नामित किया गया है।
‘ बड़े अखबार की श्रेणी ’ से विजय कुमार चोपड़ा और राकेश शर्मा नामित किए गए हैं जबकि ‘ छोटे अखबार की श्रेणी ’ से श्याम सिंह पंवार और केशव दत्त चंडोला नामित किए गए हैं।

आईसीआईसीआई के चन्दा पर लगे विडिओकों के ग्रहण की होगी जांच


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आईसीआईसीआई बैंक कर्मी

औए झल्लेया देखा हसाड़े बैंक की साफगोई | औए हसाड़े एमडी चंदा कोचर के विरुद्ध भी जांच बैठा दी गई है | विडिओकोन के सरे चिट्ठे बाहर आ जाने हैं और होजाना है दूध का दूध और पानी का पानी

झल्ला

आपके चंदा पर लगे विडिओकों के ग्रहण को साफ़ करने के लिए यथाशीघ्र रिपोर्ट उजागर करना लाजमी होगा |वैसे रब्ब झूट ना बुलवाये ,आप लोग एक बार लोन देकर फिर भूल ही जाते हो|आपलोगों की पालिसी के अनुसार पर्सनल लोन जैसे असुरक्षित लोन को भी किश्तों में लेने से इंकार कर रहे हो|

ICICI Bank Orders Probe against Its CEO Chanda Kochhar

[Mumbai]ICICI Bank Orders Probe against Chanda Kochhar
The board of India’s largest private sector lender ICICI Bank has ordered an independent probe into allegations of ‘conflict of interest’ and ‘quid pro quo’ in bank’s MD and CEO Chanda Kochhar’s dealing with certain borrowers.
There are allegations of involvement of Kochhar and her family members in a loan provided to Videocon group on a quid pro quo basis.
It was alleged that Videocon Group pumped money into NuPower Renewables, a firm owned by Deepak Kochhar, husband of Chanda Kochhar.
Last week, market regulator Sebi had served a notice on Kochhar on dealings of the bank with Videocon Group and Nupower.

न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी होंगे पंजाब+हरि हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

[दिल्ली,चंडीगढ़] न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी होंगे पंजाब+हरि हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को आने वाले दिनों में नया मुख्य न्यायाधीश मिलने वाला है क्योंकि कानून मंत्रालय ने इस पद के लिये न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी के नाम को हरी झंडी दे दी है।
न्यायमूर्ति मुरारी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं और पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए उनके नाम को मंजूरी दी थी।
हाल ही में न्यायमूर्ति शिवाक्स जाल वजीफदार के सेवानिवृत्त होने के बाद न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गये थे ।

Dy CM’s Son Gets Key Post In AIADMK

[Chennai,TN]Dy CM’s Son Gets Key Post In AIADMK
The ruling AIADMK in Tamil Nadu today effected a shake-up in its party ranks, appointing its Coordinator O Panneerselvam’s son to a key post.
Panneerselvam and AIADMK co-coordinator K Palaniswami announced the appointment of P Ravindranath Kumar as Theni District Secretary of ‘Puratchi Thalaivi Amma Peravai,’ a forum named after the late Chief Minister J Jayalalithaa.
Kumar is the son of Panneerselvam, the state Deputy Chief Minister. Palaniswami is Chief Minister of Tamil Nadu.
The top AIADMK leaders also appointed J Jayavardhan, son of senior party leader and Fisheries Minister D Jayakumar, and South Chennai MP, as Joint Secretary of the Peravai.