Ad

Archive for: June 2018

पंजाब में १९४७ की जमीनों का रिकॉर्ड नहीं चले हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयर लीडर

औए झल्लेया !मुबारकां !!हसाड़े सोणे मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह जी ने नया इतिहास रच दिया | हसाड़े हंसदे खेडदे पंजाब में गुरु के घर अमृतसर से ऑनलाइन सम्पत्ति रजिस्ट्रेशन प्रणाली शुरू होने जा रही है| इस क्लाउड बेस्ड नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम से आम लोगों की परेशानियों से छुट्टी मिल जाएगी

झल्ला

भा जी गल तो आपकी वाकई इतिहास रचने वाली है ,लेकिन आपने अभी तक जमीनों की मर्दमशुमारी [Census] तो करवाई ही नहीं |१९४७ में छोड़ी गई जमीन और फिर उनके अलॉटमेंट का रिकॉर्ड बनवाने से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाना है|

मंत्री+संतरी भी आम आदमी की तरह ही “पीएम” से नहीं मिल सकेंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया !हसाड़े धाकड़ पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी पर सबसे अधिक अज्ञात खतरा मंडरा रहा है|इसीलिए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है |अब मंत्रियों एवं अधिकारियों तक को भी विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की इजाजत के बगैर प्रधानमंत्री के बेहद करीब पहुंचने की अनुमति नहीं होगी।

झल्ला

सेठ जी! अच्छा है |इन मंत्रियों और संतरियों तक आम आदमी की पहुँच नहीं थी\अब इन्हें शायद आम आदमी के दर्द का अहसास भी हो जाएगा|
फाइल,सिंबॉलिक ,फोटो

पासपोर्ट विवाद उठाकर सुर्ख़ियों में आये दम्पति का अड्रेस गलत निकला

[लखनऊ,यूपी] पासपोर्ट विवाद उठाकर सुर्ख़ियों में आये दम्पति का राजधानी वाला अड्रेस गलत निकला
लखनऊ स्थित पासपोर्ट कार्यालय में एक अधिकारी पर बदसुलूकी का आरोप लगाने वाले हिन्दू-मुस्लिम दम्पती को पासपोर्ट जारी किये जाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने आज अपनी रिपोर्ट सौंप दी।इस विवाद से विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की भी बढ़ी आलोचना हुई थी |
पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि पासपोर्ट सेवा अधिकारी विकास मिश्रा पर बेजा टिप्पणियां करने का आरोप लगाने वाली आवेदक तन्वी सेठ पिछले एक साल से लखनऊ में नहीं रह रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया ‘‘हमने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को अपनी रिपोर्ट दे दी है। तन्वी सेठ पिछले एक साल से लखनऊ में नहीं रह रही थीं। वह नोएडा में रहती हैं और वहीं कुछ काम करती हैं।‘‘
मालूम हो कि मोहम्मद अनस और उनकी पत्नी तन्वी सेठ ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि वे गत 20 जून को पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने के लिए यहां क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गये थे जहां पासपोर्ट सेवा अधिकारी विकास मिश्रा ने अनस से कहा कि वह हिन्दू धर्म अपना लें। साथ ही उन्होंने तन्वी से सभी दस्तावेजों में अपना नाम बदलने का निर्देश दिया।
मामला तूल पकड़ने पर आरोपी अधिकारी का तबादला गोरखपुर कर दिया गया था। उसके बाद अनस और तन्वी के पासपोर्ट जारी कर दिये गये थे।
अनस और तनवी ने 2007 में शादी की थी। उनकी छह साल की एक बेटी भी है और दोनों नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करते हैं। अनस के मुताबिक तन्वी और उन्होंने 19 जून को पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और लखनऊ में पासपोर्ट सेवा केंद्र में उन्हें 20 जून को बुलाया गया था।

अमेरिकी हिरासत में अवैध भारतीय प्रवासी वकीलों से मिल सकेंगे:खबर

[वाशिंगटन,डी सी]अमेरिकी हिरासत में अवैध भारतीय प्रवासी वकीलों से मिल सकेंगे:खबर
मीडिया के अनुसार अमेरिका के एक न्यायाधीश ने ऑरेगन की संघीय जेल में रखे गये 52 भारतीयों समेत 120 आव्रजकों को, तत्काल वकीलों को उनसे मिलने की इजाजत देकर कानूनी सहायता मुहैया कराये जाने का आदेश दिया है।इससे पूर्व आव्रजकों को उनके बच्चों के साथ ही रखे जाने की सुविधा जी जा चुकी है|
अमेरिकी की दक्षिणी सीमा से देश में अवैध रुप से दाखिल होने के आरोप में करीब 100 भारतीय हिरासत में लिये गये हैं। इनमें से अधिकतर पंजाब के हैं।
अधिकारियों के अनुसार करीब 40-45 भारतीय दक्षिणी अमेरिकी राज्य न्यू मैक्सिको के संघीय हिरासत केंद्र में हैं
जबकि 52 भारतीय ऑरेगन में हैं।
इन 52 लोगों में से ज्यादातर सिख एवं ईसाई हैं।
मालूम हो के इस प्रकार की सुविधाओं के चलते अवैध प्रवासियों के मुकदमे वर्षों तक लटके रहते हैं इसी से बचने के लिए मौजूदा रिपब्लिकन सरकार के मुखिया डोनाल्ड जे ट्रम्प ने अप्रवासन निति को सुधारने का बीड़ा उठाया है|यदि सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा तो ऐसे अवैध प्रवासियों को कानूनी हथकंडे अपनाने से रोकने के लिए एक निति बनाई जाएगी जिसके अंतर्गत इन्हे बॉर्डर से ही वापिस भेजने की व्यवस्था की जाएगी

No! Mr Husband! Its Your Duty To Maintain Wife+Son:Court

[New Delhi]No! Mr Husband! Its Your Duty To Maintain Wife+Son:Court
A Delhi court has rejected a Husband’s plea to set aside an order directing him to pay Rs 15,000 as monthly maintenance to his estranged wife and son in a domestic violence case
Additional Sessions Judge Sanjeev Kumar II upheld a magisterial court order directing the man to pay Rs 10,000 to his wife and Rs 5,000 for his son’s maintenance per month and dismissed his plea considering that the woman was unemployed.
A magisterial court had in November 2016 granted the interim maintenance to the woman and her son.
In his appeal against this order, the man contended that he himself was living on rent and the amount should be fixed at Rs 10,000 only and not beyond that as he was earning Rs 40,000 per month only.
The woman, however, opposed his plea, saying he was earning Rs 45,000 per month and had shares in properties as well.

OMG! All 24 Girl of Class 10 of Hisar Govt School Fail

[Hisar,Haryana ] OMG! All Girl Students of Class 10 of Hisar Govt School Fail
All students of the Government Girls Secondary School in Kabrel village of Hisar district have failed to clear the class 10 examination this year.
The Haryana Board of School Education, Bhiwani declared the result last month in which all the 24 girls failed to clear the examination.
The villagers of Kabrel have held the Haryana government and the Education department responsible for the poor result of the school.
As per villagers,school had no teachers for Sanskrit+Hindi+Science and Mathematics during the last academic session,

Trump Reiterates His Commitment For Immigration Reforms

[Washington,DC] Trump Reiterates His Commitment For Immigration Reforms
Describing immigration reform as his top priority, US President Donald Trump today renewed his push for an immigration system which prevents people from entering America illegally.
Trump told reporters in a joint media appearance with King Abdullah II Bin al-Hussein of Jordan in the Oval Office of the White House.that he wants a system in place where the foregone conclusion for any illegal entrance is exit.
The US president also attacked the Democrats, who he said, are in favour of open borders and alleged that they “do not care about our military”.
White House Press Secretary Sarah Sanders later told reporters that virtually all Americans agree that it makes no sense that an illegal alien sets one foot on American soil, and then they would go through a three-to-five-year judicial process to be removed from the country.
Sanders said the president is focused on securing borders and reforming immigration system to prevent the crisis at the border from getting worse.

Patwari and DDPO Trapped With Bribe@Rs 15K and Rs 1Lakh

[Chd,Pb] Patwari and Asstt Trapped With Bribe@Rs 15K and Rs 1Lakh respectively
Punjab Vigilance Bureau Trapped a Patwari of irrigation department
Gurcharn Singh, irrigation Patwari posted at Khane Ki Dhaab in Sri Mukatsar Sahib district was nabbed red handed by Vigilance team for accepting bribe of Rs. 15,000 for ensuring canal water for irrigation of complainant Harpinder Singh
DDPO Mansa Jagtar Singh along with his Superintendent Rakesh Kumar and senior assistant Gurdarshan Singh for accepting bribe of Rs. 1 lakh.
Mandeep Singh was sarpanch of gram panchayat Bheni Bagha in Mansa district from the year 2008-12. He was served a notice to deposit Rs. 45 lakhs by then BDPO Mansa Jagtar Singh for committing irregularities in development works executed by the panchayat and his agricultural land measuring 13 acres was attached by the department on the recommendation of Jagtar Singh for recovering the amount.
Now the Panchayats and Rural Development department on the review application of ex sarpanch Mandeep Singh has ordered to recheck the previous development works through executive engineer Panchayti Raj who in turn has reported irregularities to the tune of Rs. 3.94 lakhs only that could be recovered from village ex sarpanch.

कांवड़ मार्ग हुए विस्फोट की जांच एसटीएफ को सौंपी

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] कबाड़ी के यहां हुए विस्फोट की जांच एसटीएफ को सौंपी | यह विस्फोट उस मार्ग पर हुआ है जहां से वार्षिक कांवड़ यात्रा गुजारी जाएगी |यह यात्रा आज से शुरू होगी|
बीते दिन सरवत रोड एरिया के कबाड़ी “नवाजिश” की दुकान में फैले कबाड़ में हुए विस्फोट में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी,जबकि तीन घायल हुए थे
इसकी जांच अब यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है| मृतक निसार और दुकान के मालिक नवाजिश के साथ ही कबाड़ के सप्लायर की भूमिका को भी जांच के दायरे में रखा जाएगा|कबाड़ में से मूलयवान हिस्सों को अलग करते समय हुए इस विस्फोट में निसार+नवाजिश+ताज़ीम+शज़द मारे गए थे |

डिप्टी सीएम “शर्मा” ने चुनिंदा पत्रकारों के सभा में स्वस्थ पत्रकारिता की वकालत की

[मेरठ,यूपी]डिप्टी सीएम “शर्मा” ने चुनिंदा पत्रकारों के सभा में स्वस्थ पत्रकारिता की वकालत की|
प्रदेश के सक्रिय डिप्टी सीएम डा0दिनेश शर्मा ने शनिवार को अपने मेरठ में तूफानी दौरे में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया ।
डिप्टी सी एम ने चैंबर आफ कामर्स में आईडियल पत्रकार समिति द्वारा आयोजित कार्यशाला में भी भाग लिया।
इस कार्यशाला में उन्होने कहा कि हमें स्वस्थ पत्रकारिता करने की जरूरत है।
उन्होंने मीडिया कर्मियों का शोषण रोकने और उनके लिए कल्याणकारी नीतियों में सकारात्मक भूमिका निभाने का भी आश्वासन दिया | मालूम हो के नए अखबारों के शीर्षक के लिए बढ़ी संख्या में आवेदन वर्षों से मेरठ के सूचना विभाग की फाईलों में दबे हुए हैं | आर टी आई और फिर उसपर अपील का भी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा