[Mumbai]Raj Kapoor,s Bobby Boy Rishi Flies To US For Medical Treatment
Veteran actor Rishi Kapoor Saturday said he was leaving for the US to seek medical treatment and will be away from work for some time.
The 66-year-old actor took to Twitter to share the news, saying after facing over four decades of “wear and tear” in the showbiz, the check-up was a much needed engagement.
On the work front, Kapoor’s “Rajma Chawal” is set to start streaming worldwide on Netflix from November 30.
The actor will soon reunite with longtime co-star Juhi Chawla for a family comedy.
Archive for: September 2018
Raj Kapoor,s Bobby Boy Rishi Flies To US For Medi Treatment
Capt,s Video Goes Viral:Declared Doctored :Case Registered
[Chd,Pb]Capt,s Video Goes Viral:Declared Doctored
Video of Chief Minister Capt Amarinder Singh went viral on social media. But Punjab Police registered a case declaring it “doctored” and “malicious”
User name is Harsh Sofat (@harshsofat9) on a web-based application,
In the video, the voice of the chief minister was altered and deliberately slowed down to create an impression that he is under the influence of some intoxicant
As per Police Chinese app ‘TikTok’, allows users to dub and alter voices on recorded videos,
The video was initially circulated on a WhatsApp group, ‘Youth group nabhaz’, and also uploaded on a Facebook Page, ‘Majha Akali Page.
“एप्पल” के एरिया मैनेजर विवेक का ही लखनऊ में एनकाउंटर कर दिया
[लखनऊ,यूपी] “एप्पल” के एरिया मैनेजर विवेक का ही लखनऊ में एनकाउंटर कर दिया|
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में कथित तौर पर वाहन नहीं रोकने वाले 38 वर्षीय विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई |तिवारी एप्पल में एरिया मैनेजर थे |
पोलिस की गोली विवेक तिवारी की कार के शीशे को छेदती हुई उसके सर में जा लगी।
अपनी सहयोगी सना को घर छोड़ने जा रहे तिवारी के वाहन ने सड़क के किनारे खड़ी पुलिसकर्मियों की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी। मामला है फ्रोफाइल होने के कारण पोलिस इसे एनकाउंटर की शक्ल देने में नाकम रही |
विवेक तिवारी की विधवा ने मुख्य मंत्री योगी के आने से पूर्व शव ा अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है |अब इसे हत्या का नाम दिया रहा है
सिपाही प्रशांत और संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जेऍनयूं+ऐएमयूं छात्रों के”मानवाधिकार”समूह के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज
[अलीगढ,यूपी] “मानवाधिकार” समूह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
पुलिस ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है । इनमें अधिकांशतया
एएमयू और
जेएनयू के छात्र नेता हैं ।
इन कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा है कि उन्होंने 22 वर्षीय मुस्तकीम की मां और दादी का अपहरण किया था । मुस्तकीम पिछले हफ्ते मुठभेड में मारा गया था ।
मामला कल अतरौली थाने में दर्ज किया गया । तहरीर बजरंग दल के सचिव राम कुमार आर्य और मुस्तकीम की पत्नी हिना की ओर से दी गयी थी ।
रिपोर्ट में जो नाम हैं, उनमें यूनाइटेड अगेन्स्ट हेट फोरम के कार्यकर्ता शामिल हैं
सुषमा स्वराज के पाक के खिलाफ तीखे तेवर:विदेश मंत्रियों की बैठक बीच में छोड़ी
[न्यूयोर्क] सुषमा स्वराज के पाक के खिलाफ तीखे तेवर:विदेश मंत्रियों की बैठक बीच में छोड़ी
भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज पाकिस्तान की उपेक्षा करते हुए दक्षेस देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक बीच में ही छोड़ कर चली गईं। बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी आए थे।
विदेश मंत्री अपना बयान देने के बाद बैठक से जल्दी चली गई। इसके बाद कुरैशी ने उनकी आलोचना करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘नहीं, मेरी उनसे (स्वराज) कोई बात नहीं हुई। सकारात्मक तौर पर मैं कह सकता हूं कि वह बैठक के बीच से ही चली गयीं, शायद उनकी तबीयत ठीक नहीं रही होगी।’’
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विदेश मंत्री भी चले गए थे।
भारत ने जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की क्रूर हत्या और इस्लामाबाद द्वारा कश्मीरी आतंकवादी बुरहान वानी का ‘‘महिमामंडन’’ करने वाली डाक टिकटें जारी करने का हवाला देते हुए गत सप्ताह बैठक रद्द कर दी थी।
गुजाराभत्ता से तिरस्कृत महिला का सम्मान+गरिमा बची रहती है???
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
एक कांग्रेसी चिंतक
औए झल्लेया मुबारकां! औए उच्च न्यायालय ने भी विवाहिता को पति की संपत्ति मानने से इंकार करते हुए व्यभिचार को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है |औए अब सोशल पोलिसिंग वाले किसी का उत्पीड़न नहीं कर सकेंगे|कोई मोब लिंचिंग नहीं होगी |
झल्ला
मेरे चतुर सुजान ! सुन लो खोल कर दोनों कान !सुप्रीम कोर्ट की सार्री बातें सिरमाथे लेकिन पतनाला कहाँ गिरेगा ये तो बताओ ?अरे बाबा माना के व्यभिचार प्राचीन अवशेष मात्र हैं लेकिन सामान्य तलाक +डिवोर्स+तीन तलाक देने वालों के हाथों त्यागी गई महिला को गुजाराभत्ता दिलवाने से क्या तिरस्कृत महिला का सम्मान + गरिमा बची रहती है?अरे बाबा ये भी तो बाबा डीएम के ज़माने के अवशेष हैं इसे भी हटवाओ
Month long Startup India – Maharashtra Yatra from 3rd Oct
[New Delhi] Month long Startup India – Maharashtra Yatra from 3rd Oct
Month long Startup India – Maharashtra Yatra will be launched on the 3rd of October, 2018 by Union Minister for Commerce & Industry and Civil Aviation, Suresh Prabhu, at Raj Bhawan, Mumbai. Maharashtra Governor, C. Vidyasagar Rao, Chief Minister of the State, Devendra Fadnavis, and Minister for Labour and Skill Development, Sambhaji Patil Nilangekar will grace the occasion.
Startup India Yatra van, equipped with facilities for individuals and Startups to pitch their ideas, is scheduled to travel to 16 Districts, with 23 Van Stops and 14 Boot Camps, and will conclude at a Grand Finale in Nagpur on 3rd of November, 2018.
Top Court Trashes 150 Yrs Old Adultery Offence
[New Delhi] Top Court Trashes 150 Yrs Old Adultery Offence
The Supreme Court Thursday declared as unconstitutional the penal provision on adultery.
Chief Justice Dipak Misra and Justices A M Khanwilkar and R F Nariman held that Section 497 of the Indian Penal Code dealing with the offence of adultery is unconstitutional.
“We declare Sec 497 IPC and Sec 198 of CrPC dealing with prosecution of offences against marriage as unconstitutional,” said the CJI and Justice Khanwilkar.
Justice Nariman termed Section 497 as archaic law and concurred with the CJI, Justice Khanwilkar saying that Section 497 is violative of right to equality and right to equal opportunity to women
Punjab to Incorporate “Aadhaar” In Jamabandi & Charge Rs1K
[Chd,Pb]Punjab to Incorporate “Aadhaar” In Property Jamabandi
Punjab Revenue Department has decided to incorporate the email address+contact number and Aadhar number of property owners in the Record of Rights (Jamabandi). This will come as a boon to NRIs and Central Government employees, who are residing outside the state.
Giving this information Revenue Minister Mr. Sukhbinder Singh Sarkaria said the government would charge Rs 1000 for the facility.
The fear of losing their land due to fraudulent means had become a nightmare for NRIs.
Notably, the Revenue Officers/Courts mostly feel helpless as the proper addresses of the co-sharers of the property, to be summoned in Revenue Court Cases, are not available and sometimes because of the vested interests of the private parties, they usually hesitate to provide complete and proper addresses of the other co-sharers. This ultimately becomes the main cause for the delay in partition and other civil cases
भाजपा के दबंग विधायक संगीत सोम के घर पर ग्रेनेड से हमला
[मेरठ,यूपी]भाजपा के दबंग विधायक संगीत सोम के घर पर ग्रेनेड से हमला |संगीत सोम सरधना से विधायक हैं |बीती रात लगभग एक बजे यह हमला हुआ |बताया जा रहा है के विधायक घर में ही थे जब एक स्विफ्ट कार सवार ने घर पर फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके|सुरक्षा कर्मियों के सम्भलने से पूर्व ही हमलावर फरार हो गया |
किसी हानि का समाचार अभी तक नहीं है |विधायक ने जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की हुई है
Recent Comments