Ad

Archive for: September 2018

कांग्रेस नेता उमेश पंडित के खिलाफ मथुरा में धोखाधड़ी का केस दर्ज

[मथुरा,यूपी]कांग्रेस नेता उमेश पंडित के खिलाफ मथुरा में धोखाधड़ी का केस दर्ज|उमेश पर दिल्ली पोलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप है |
पुलिस के अनुसार जिरौली गांव निवासी धनीराम शर्मा के पुत्र अजय शर्मा ने थाना हाईवे क्षेत्र के राधापुरम एस्टेट निवासी उमेश पंडित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि उसने उनके भाई को दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने का लालच देकर 12 लाख रुपए लिए थे। इस मामले में अब तक न तो उसे नौकरी मिली और न ही दी गई रकम वापस की गई।

दिल्ली की शराब नॉएडा में पिलाई ,सो अप्पू घर के प्रबंधक गिरफ्तार

[नोएडा,यूपी]दिल्ली की शराब नॉएडा में पिलाई ,सो अप्पू घर के प्रबंधक गिरफ्तार
अप्पू घर में शुक्रवार की रात को आयोजित एक पार्टी में आबकारी विभाग ने छापा मारा और 75 बोतल बीयर व 10 बोतल विदेशी मदिरा बरामद की ।यह शराब दिल्ली में बेचने के लिए थी ।
जिला आबकारी अधिकारी आरके सिंह के अनुसार शुक्रवार रात को सेक्टर 38 ए स्थित अप्पू घर में चल रही एक प्राइवेट पार्टी में
अप्पू घर के मैनेजर विकास भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ थाना सेक्टर 39 में मामला दर्ज कराया गया है।

कांग्रेस के साथ ही चुनाव आयोग भी पंजाब में लोक तंत्र का हत्यारा:वरिष्ठ बादल

[चंडीगढ़,पंजाब] कांग्रेस के साथ ही चुनाव आयोग भी लोक तंत्र का हत्यारा:वरिष्ठ बादल
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री [बाबा बोड] प्रकाश सिंह बादल ने राज्य में बुधवार को हुए जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों को ‘लोकतंत्र की नृशंस और दिन दहाड़े हत्या’ करार दिया।
बादल ने कहा कि 19 सितंबर 2018 को पंजाब में लोकतंत्र के लिए ‘सबसे काले दिनों में से एक’ रूप में याद किया जाएगा जब कांग्रेस ने ‘बिहार के सबसे बुरे समय के जैसी’ स्थितियां राज्य में भी पैदा कर दीं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ‘‘बेहद दर्दनाक और खेदजनक’’ था कि राज्य चुनाव आयोग ने कल अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी पूरी तरह त्याग दी।
गौरतलब हे के २२ जिला परिषद और १५० पंचायत समितियों के लिए हुए चुनावों में बढ़ी संख्या में गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं
जिसके फलस्वरूप ८ जिलों की परिषद और पंचायत समितियों के ५० बूथों पर पुनः मतदान करवाया जा रहा है|अमृतसर +मोगा+फाजिल्का+पटिआला + फरीदकोट +बठिंडा+
लुधियाना+मुक्तसर आदि में चुनाव दुबारा होने हैं |इससे पूर्व अकाली नेताओं ने नामांकन के समय अपने नुमायंदे निर्विरोध चुनवाने के लिए कांग्रेस पर धक्केशाही का भी आरोप लगाया है

जेट एयरवेज की फ्लाइट गैस चैम्बर बनी तो इंडिगो की यात्री बस में लगी आग

[मुंबई,चेन्नई] जेट एयरवेज की फ्लाइट गैस चैम्बर बनी तो इंडिगो की यात्री बस में लगी आग
देश की अग्रणी जेट एयरवेज और इंडिगो एयरलाइन्स की सुरक्षा पर फिर लगा प्रश्न चिन्ह |लापरवाही के कारण सैंकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में आ गई | एक तरफ तो केंद्र सरकार हवाई उड़ानों को प्रोत्साहित करने के लिए नित नए मार्ग खोल रही है लेकिन इसके साथ ही उड़ानों की सुरक्षा के प्रति एयर लाइन्स और नियामकों की लापरवाही भी बढ़ती जा रही है |
जेट एयरवेज और इंडिगो की फ्लाइट्स में व्याप्त अव्यवस्थाओं के चलते सैंकड़ों यात्रिओं की जान पर बन आई |
इंडिगो एयरलाइंस की चेन्नई हवाईअड्डे पर घरेलू उड़ान के यात्रियों को लेकर जा रही एक बस में आग लग गई |बस में ५० यात्री सवार थे
इसके अलावा जेट एयरवेज की एक फ्लाइट उड़ान के पश्चात् गैस चैम्बर बन गई| बताया जा रहा है के क्रू ने प्रेशर बटन का उपयोग नहीं किया जिसके फलस्वरूप अनचाहा दबाब बन गया १६६ यात्रियों की जान पर बन आई |लगभग ३० यात्रियों के नाक और कान से खून बहने की भी शिकायेते आई हैं | एयरलाइन्स की बात मान कर क्रू को कसूरवार मान लिया भी जाये तो प्रश्न तो उठताही है के मालूम चलने के पश्चात् बंद पढ़े प्रेशर बटन को ओंन क्यूँ नहीं किया गया | आवश्यक चेकलिस्ट की जांच के लिए अधिकृत अधिकारीयों के विरुद्ध क्या कार्यवाही हुई |

भाजपा ने आज फिर कांग्रेस के भ्र्ष्टाचार को उजागर किया

[नई दिल्ली]भाजपा ने आज फिर कांग्रेस के भ्र्ष्टाचार को उजागर किया | संबित पात्रा के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार के घर में मारे गए छापे में तीन फ्लैट्स की चाबियाँ मिली है | बीते अगस्त में डी के शिवकुमार के यहाँ से काले धन के करोड़ों रु मिले हैं
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया के कर्णाटक कांग्रेस का ऐटीएम बन चूका है |इसी ऐटीएम से नोटबंदी के दौरान कांग्रेस के दफ्तर में किलो के हिसाब से ६०० करोड़ रु पहुंचाए गए | सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता ने पूछा के कर्णाटक कांग्रेस के नेताओं के पास इतना रु कहाँ से आया|

Modi Lead Cabinet Makes Triple Talaq a Penal Offence

[New Delhi]Modi Lead Cabinet Makes Triple Talaq a Penal Offence
The Union cabinet has cleared an ordinance to make the practice of instant triple talaq a penal offence,
As per Ravi Shanker Prasad ,The ‘Muslim Women Protection of Rights on Marriage Bill’ was cleared by the Lok Sabha and is pending in the Rajya Sabha where the government lacks numbers.
The Supreme Court last year banned the practice. But since the practice was still prevalent, a bill was brought to make it a penal offence
Law Miniser Ravi Shanker Prasad ,in a Press conference, alleged that Congress Always Politicisied this issue of women empowerment
File Photo

करतारपुर कॉरिडोर पर पकिस्तान+भारत चुप मगर कांग्रेसी ठोक रहे ताली


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? औए हसाड़े लाफिंग जट्ट नवजोत सिंह सिद्धू ने पकिस्तान जाकर अपने मित्रता का हवाला देकर बाबा नानक की पवित्र कर्मस्थली करतारपुर साहब का मार्ग खुलवाने का इंतजाम कर दिया मगर ये भाजपाई सब गुड़गोबर किये दे रहे हैं | औए मुसलमानों को हज जाने के लिए दुनिया भर की सुविधाएं और हसाड़े सिखों को उनके मक्का करतारपुर साहब जाने के लिए एक कॉरिडोर भी नहीं |ये तो सरासर नाइंसाफी है|

झल्ला

औ मेरे चतुर सुजान! करतारपुर कॉरिडोर पर पकिस्तान+भारत चुप मगर कांग्रेसी ठोक रहे ताली
भाजपाइयों के अनुसार अभी तक पाकिस्तान की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर खोलने के लिए कोई अधिकृत प्रस्ताव तो आया नहीं |यहाँ से कोई निवेदन गया नहीं इसके बावजूद आपलोग ठोकेजा रहे हो ताली पे ताली

Cong Demands Withdrawal Of Stamp Duty Hike in Haryana

[Chd,Haryana] Congress Demands Withdrawal Of Hike in 65 Stamp Duty
Randeep Singh Surjewala has demanded immediate withdrawal of “steep hike” in 65 types of stamp duty services in Haryana.
He said recently “massive hike” has been effected in
agreement deed,
power of attorney and partnership deed.
“By effecting massive hike in the stamp duty rates for 65 types of deeds
This, the MLA from Kaithal claimed, was due to fallacious policies of the BJP governments at the state and the Centre.
Notably, the Indian Stamp (Haryana Amendment) Bill, 2018 was passed by the state Assembly recently to revise the rates of stamp duty of small denominations fixed since 1967.
Congress Spokesperson Surjewala said the Khattar government has imposed a massive 267 per cent increase in partnership deed stamp duty while increasing it from Rs 3.75 to Rs 1,000 and 889 per cent increase in stamp duty for agreement deeds by increasing it from Rs 2.25 to Rs 2,000.
“Similarly, the stamp duty for power of attorney has been increased by 333 per cent by increasing this duty from Rs 300 to Rs 1,000. For power of attorney, a person will now have to shell out Rs 100 instead of Rs 37.50,”

BJP Cuts Sidhu,s Laugh For Speaking as Pak Agent

[New Delhi]BJP Cuts Sidhu,s Laugh For Hugging Pak General Bajwa
The BJP Tuesday accused Congress leader Navjot Singh Sidhu of demeaning India and speaking as an agent of Pakistan by attempting to “justify” hugging Pakistani Army chief Qamar Javed Bajwa and claiming that Pakistan is willing to allow Sikh pilgrims access to a gurudwara on its territory.
At a press conference, BJP spokesperson Sambit Patra also demanded a response from Congress president Rahul Gandhi over the issue, saying Sidhu has been speaking on the matter with his permission as Punjab Chief Minister Amarinder Singh has already condemned him over his conduct in Pakistan during the swearing-in ceremony of Imran Khan recently.
He also accused Sidhu of meeting External Affairs Minister Sushma Swaraj deceptively as she had given appointment to former Union minister M S Gill with whom, Patra alleged Sidhu tagged along.
The BJP spokesperson said Swaraj reprimand Sidhu in their meeting on Monday for his conduct in Pakistan.
Defence Minister Nirmala Sitharaman said Tuesday that Sidhu’s gesture of hugging Pakistan’s army chief impacted soldiers back home and asserted that the Punjab minister could have “avoided it”.
Sidhu had courted controversy by hugging Bajwa during his visit to Pakistan for the swearing-in of Imran Khan as Prime Minister. He had claimed that he did so as Bajwa told him that the Pakistan government was working for opening of the Kartarpur corridor for Sikh pilgrims from Indian state of Punjab.
Sidhu Monday met Swaraj and urged her to help initiate dialogue with Pakistan on the opening up of the Kartarpur Sahib corridor.
Union minister and Akali leader Harsimrat Kaur Badal, however, claimed that Swaraj “reprimanded” Sidhu for “messing up” the issue of the Kartarpur Sahib corridor dialogue and accused him of “misusing” the political clearance granted to him in visiting Pakistan recently.

ASI Gurwinder Singh Trapped with Bribe of Rs 3K

[Chd,Pb] State Vigilance Bureau, nabbed ASI Gurwinder Singh with bribe of Rs 3,000.
ASI was arrested on the spot taking bribe of Rs. 3,000 in the presence of two official witnesses. ASI was posted at Haibowal Police station Ludhiana

.