Ad

Archive for: November 2018

एयरलाइन्स ने वेब चेक इन पर भी शुल्क वसूला :केंद्र करेगा समीक्षा

[नई दिल्ली ]एयरलाइन्स ने वेब चेक इन पर भी शुल्क वसूला :केंद्र करेगा समीक्षा
सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने 14 नवंबर से वेब चेकइन पर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है । कंपनी के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है |अब जाकर नागर विमानन मंत्रालय ने समीक्षा का निर्णय किया है।
मंत्रालय के अनुसार कंपनियां वेब चेक-इन पर सभी सीटों के लिए शुल्क वसूल रही हैं, ऐसा हमारे संज्ञान में है लेकिन हम इसकी समीक्षा करेंगे कि यह अलग-अलग सेवाओं के लिए कीमत निर्धारण करने की मौजूदा व्यवस्था के अनुरूप है या नहीं।
इंडिगो ने अपने निर्णय में कहा है कि संशोधित नीति के अनुरूप वेब चेक-इन के दौरान सभी सीटों पर शुल्क वसूला जाएगा। वहीं आप हवाईअड्डे पर सभी सीट मुफ्त में चेक-इन कर सकते हैं। सीटों का आवंटन उपलब्धता के अनुरूप होगा
इसके अलावा एक अन्य एयरलाइन्स ने इकॉनमी क्लास के यात्रियों को लाउन्ज देने से इंकार कर दिया है|
यहां यह कहना भी उचित होगा के एयरलाइन्स आये दिन कोई ना कोई कारण दिखा कर अपनी फ्लाइट्स कैंसिल कर रही है जिसके फलस्वरूप यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी कैंसिल करवाने के लिए बाध्य होना पढता है जिसकी भरपाई नहीं होती |मंत्रालय को इस दिशा में भी कोई सकार्तमक निर्णय लेना होगा

केजरीवाल के दरबार में मौजजिम नमाज बख्शवाने आये और रोज़े गले पढ़ गए

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
भाजपाई चेयर लीडर औए झल्लेया ! ये आपियों ने क्या षटराग फैला रखा है? आये दिन अपनी सुरक्षा को लेकर नया नया षड्यंत्र रचते रहते हैं| जूते से लेकर स्याही फिर मिर्ची और अब खाली कारतूस दिखा कर अरविन्द केजरीवाल की जान को खतरे में बताया जा रहा है |कोई इनसे पूछे के इन चीजों से कोई मारा जा सकता है क्या ?
झल्ला चतुर सेठ जी ! झल्ले विचारअनुसार करोलबाग की बावली वाली मस्जिद के मौजजिम मोहम्मद इमरान बेचारे केजरीवाल के जनता दरबार में अपनी नमाज बख्शवाने आये होंगे और ये रोज़े और गले डाल दिए गए |दान में मिली बुलेट को बिना पिस्टल को अपने पर्स में लिए दिनदहाड़े तनख्वाह बढ़वाने आये और इल्जाम लग गया केजरीवाल को मारने का
.

Pb’s Food Inspectors Still in Field Even After Festivals:Inspections Are On

[Chd,Pb]Pb’s Food Inspectors Still in Field Even After Festivals:Inspections Are On
Breaking the past practice of checking of food samples only during the festival season, Food Safety Wing of the Punjab Health Department has continued with the inspections and sampling process,
As per KS Pannu, Commissioner Food and Drug Administration-cum-Mission Director Tandrust Punjab.
347 Food Safety Inspections have been conducted in the last 12 days
In all 35 samples of milk,
10 of paneer,
16 of ghee,
dahi 5, khoya 12 and
269 samples of other edibles have been collected.

Capt Asks Gadakari to Clear Rd Projects Related to Guru Nanak Circuit

[Chd,Pb] Capt Asks Gadakari to Clear Rd Projects Related to Guru Nanak Circuit
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Sunday sought the personal intervention of Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari for expeditious clearance of road projects related to the historic towns of Sultanpur Lodhi, Batala and Dera Baba Nanak
These are associated with the life of Sri Guru Nanak Dev ji, whose 550th Parkash Purb is being observed in November 2019.
CM sought additional allocation of Rs 150 crore under the Central Road Fund (CRF) for the upgradation of the road network in Sultanpur Lodhi, Batala, Dera Baba Nanak and Gurdaspur.
Capt also impressed upon Gadkari to immediately declare the Tarn Taran-Goindwal Sahib-Kapurthala Road as National Highway, as it is related to the life of Sri Guru Nanak Dev ji and connects Sultanpur Lodhi with Amritsar.

Goa Electoral Officer “Navti” Asked To Explain For Supporting Political Party

[Panaji,Goa]Goa Electoral Officer “Navti” Asked To Explain For Supporting Political Party
As per Goa Chief Electoral Officer Kunal ,Additional Chief Electoral Officer Narayan Navti has been called to explain his participation in a function reportedly organised by the Maharashtrawadi Gomantak Party – an ally in the BJP-led Goa government, in association with a local cultural club.
Photographs of the function held at Ponda in South Goa and Navti distributing prizes there are being circulated on social media.

European Aviation Safety Agency Suspends GMR Aero Technic,s Certificate

[New Delhi]European Aviation Safety Agency Suspends GMR Aero Technic,s Certificate
The European Aviation Safety Agency has suspended its certification for Hyderabad-based GMR Aero Technic, which provides maintenance and overhaul services for aircraft, and the re-approval would depend on the progress made by the organisation, according to the regulator.
With the suspension of certification effective November 12, the facility would not be able to service planes that are registered in a European Union member state.
GMR Aero Technic provides extensive airframe maintenance, repair, overhaul (MRO) and line maintenance services on the commercial and general aviation aircraft, as per its website.
Specific reasons that led to the European Aviation Safety Agency (EASA) suspending the certification could not be ascertained.

PM Attacks Congress for Abusing his Mother

[Chhatarpur,MP]PM Attacks Cong for Comparing Sliding Rupee with his Mother
Congress,s Star Compaigner Raj Babbar has compared Indian rupee’s slide with the age of PM,s mother, Hitting out at the Congress on Babbar’s remarks, PM Narendra Modi said, “When one doesn’t have issues to talk about, he resorts to abusing somebody else’s mother.
The Congress leader had kicked up a row in Indore Thursday when he compared the falling value of rupee against US dollar with the age of the prime minister’s mother.
The prime minister asked why the Congress was worried about Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan being called “mama”.
“They are worried Shivraj is called mama…Why, don’t you remember (Ottavio) Quattrocchi mama and Warren Anderson (then chairman of the Union Carbide) mama,” he said, referring to the Bofors scandal and the 1984 Bhopal Gas tragedy.
He said the Congress was voted out of power in Madhya Pradesh 15 years ago because it indulged in the politics of divisiveness.

शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र पर दबाब बनाया

[अयोध्या,यूपी] शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र पर दबाब बनाया
उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार से अयोध्या में राम मंदिर बनाने की तारीख पूछी
ठाकरे ने यहां एकत्र शिवसेना समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं । मैं सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं ।’ उन्होंने कहा कि दिन, महीने, साल और पीढियां निकल गयीं । साथ ही कटाक्ष किया, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे । पहले बताओ कि मंदिर कब बनाओगे । मुझे मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए । बाकी बातें बाद में होती रहेंगी ।’ ठाकरे ने कहा कि वह श्री राम चंद्र का दर्शन करने आये हैं । राम लला और हिन्दुत्व को वे कभी नहीं भूल सकते।
शिवसेना प्रमुख पत्नी रश्मि एवं पुत्र आदित्य के साथ शाम को सरयू तट पर आरती में शामिल हुए

निरंकारियों पर ग्रेनेड फेंकने वालों का इटली कनेक्शन: 2सरा आतंकवादी गिरफ्तार

[चंडीगढ़,पंजाब] अमृतसर में निरंकारी सतसंगियों पर ग्रेनेड फेंकने वाला दूसरा आतंकवादी अवतार सिंह भी गिरफ्तार |डी जी पी सुरेश अरोरा ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करके बताया के इटली में रहने वाले बटालवी परमजीत सिंह बाबा ने इस साजिश को अंजाम दिया |पुलिस के सर्वोच्च अधिकारी के अनुसार निरंकारी समागम में ग्रेनेड फेंकने वाले अवतार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है उसके कब्जे से हथियार भी बरामद हुए हैं | वारदात में बाइक चलाने वाले बिक्रमजीत सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है |पुलिस अधिकारी के अनुसार इन दोनों मुल्जिमों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हैं इन्हें इटली में रहने वाले परमजीत सिंह बाबा द्वारा अपराध करने के लिए बरगलाया गया |

राहुल गाँधी शब में राजनितिक मयकशी और सुबह को तौबा करने में उलझे

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
कांग्रेसी नेता औए झल्लेया ये क्या हो रहा है?औए इन भाजपाईयों के बाद अब चुनाव आयोग ने भी हसाड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सी पी जोशी जी को नोटिस जारी कर दिया है |माना उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी =साध्वी ऋतुम्भरा +उमा भारती की जाति पूछ ली लेकिन हसाड़े सर्वोच्च नेता श्री राहुल गांधी के आदेश पर उन्होंने खेद भी प्रगट कर दिया इसके बावजूद मामले को लम्बा खींचा जा रहा है

झल्ला

मेरे चतुर सुजान जी| इस घटनाक्रम से मुझे पुराना शेर याद आ रहा है
शब् में मयकशी की और सुबह को तौबा करली
रिन्द के रिन्द रहे और जन्नत भी हाथ से ना गई