[New Delhi]PM “Modi”Congratulates Sheikh Hasina On Her Electoral Victory
Prime Minister of India Narendra Modi telephoned his Bangladeshi counterpart Sheikh Hasina on Monday and conveyed his heartiest congratulations on her party’s decisive victory in the parliamentary elections.
The Ministry of External Affairs said Modi expressed confidence that the partnership between India and Bangladesh will continue to flourish under her “far-sighted” leadership.
Hasina also thanked the prime minister for being the first leader to call her to convey his congratulations.
Archive for: December 2018
Modi Congratulates Sheikh Hasina On Her Decisive Electoral Victory
Only 1 Compulsory Licence Granted Till Date By Controller:Patents Act
[New Delhi]Only One Compulsory Licence Granted By Controller :Patents Act
Till date, one Compulsory Licence has been granted by the Controller of Patents under Section 84 of the Patents Act 1970 to M/s. NATCO Pharma, Hyderabad on 9-3-2012 for Indian Patent No. 215758 (Carboxyaryl substituted diphenyl ureas) which was granted to M/s. Bayer Corporation on 03-03-2008.The drug covered under this patent is “Sorafenibtosylate” and sold under the brand name “NEXAVAR”, isused for the treatment of kidney and liver cancer.
Compulsory licences are granted according to the provisions of the Patents Act, 1970 and the term ‘Mandatory Licence’ is not used under the Act.
As per Minister of State of Commerce and Industry, C. R. Chaudhary, in a written reply in the Lok Sabha today., Compulsory Licences are issued as per the provisions in the Patents Act, 1970. There is no specific proposal pending at present before the Government for the grant of a compulsory licence.
राज्यसभा में साल के आखरी दिन दोपहर तक तो काम किया नहीं नए साल (कल) की छुट्टी और लेली
[नई दिल्ली]राज्यसभा में साल के आखरी दिन दोपहर तक तो काम किया नहीं नए साल (कल) की छुट्टी और लेली |
नए वर्ष के मौके पर राज्यसभा में एक जनवरी को अवकाश रहेगा और इसकी घोषणा सोमवार को सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर की गयी।
उपसभापति हरिवंश ने सदन में सदस्यों की ध्वनि सहमति से एक जनवरी को अवकाश की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सदस्यों से शीतकालीन सत्र के महज पांच कार्यदिवस शेष रहने का हवाला देते हुये सोमवार को सदन की बैठक सुचारु रूप से चलने देने का अनुरोध किया।इसके बावजूद सुबह से ही शोर शुरू हो गया |जरुरी दस्तावेज पटल पर रखे जाने के पश्चात् कावेरी जल को लेकर AIADMK ने न्याय के लिए नारे बाजी शुरू कर दी | शोर शराबे में भाजपा के सांसद विजय पाल तोमर ने मेरठ में हाई कोर्ट की बेंच की मांग की |
शीतकालीन सत्र आठ जनवरी तक निर्धारित है। इस सत्र में विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही लगातार बाधित चल रही है।
ऐआईऐडीएमके ने कावेरी जल के लिए राज्यसभा स्थगित कराई
[नई दिल्ली] ऐआईऐडीएमके ने कावेरी जल के लिए राज्यसभा स्थगित कराई | आज प्रातः ही ऐआईऐडीएमके के सदस्यों ने सदन में न्याय की गुहार लगाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया| गौरतलब हे के आज राज्य सभा में ट्रिपल तलाक जैसे महत्वपूर्ण गेम चेंजर प्रस्ताव पर चर्चा होनी है |कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद इस शोर शराबे से अपने न्रेतत्व में विपक्ष को अलग बताते रहे
अमरिंदर सिंह राजा ने हनुमान चालीसा की बेअदबी को जायज ठहराया
[चंडीगढ़,पंजाब] अमरिंदर सिंह राजा ने हनुमान चालीसा की बेअदबीको जायज ठहराया
पंजाब कांग्रेस के विधायक और युथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा “राजा वडिंग” ने अपनी हटधर्मी दिखाते हुए हनुमान चालीसा के अपमान वाली पोस्ट अपने वेरिफाइड ट्विटर पेज से हटाने के बजाय एक और ट्वीट करके उसे जायज बताया है|
राजा वड़िंग ने ट्वीट करके स्वयं को हनुमान भक्त और खुद को राजनीतिक प्रतिद्वंदता का शिकार बताया |
राजा ने ट्वीट किया
“मैं हनुमान भक्त हूँ।
कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंदता मे बजरंग बली का सहारा ले मेरे ख़िलाफ़ दुष्प्रचार कर रहे है।
राम जी पर राजनीति करने वाले उनके सबसे बड़े भक्त को भी नही बख़्श रहे।
मेरा ट्वीट उन सबका असली चेहरा बेनक़ाब कर रहा है जो भगवान के नाम पर देश को बाँटते है
जय बजरंग बली”
विवादों में घिरे विधायक राजा ने अपनी पूर्व की पोस्ट में एक और विवाद उतपन्न कर दिया था|इससे ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है और राजा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग उठ रही है |सूत्रों की माने तो सांसद सुनील जाखड़ ने राजा को संयम बरतने की हिदायत दी है |इस सबके बावजूद पोस्ट अभी भी हटाई नहीं गई है |
“जय हनुमान दलित वनवासी।
जोगी तुम्हरे जात निकासी॥
रामदूत अतुलित बलधामा।
जाटपुत्र पवनसुत नामा॥
महावीर मुस्लिम बजरंगी।
भक्त तुम्हारो बुक्कल संघी॥
कंचन वरण विराज सुकेसा।
जैन धरम में किये प्रवेसा॥
विद्यावान गुनी अति चातुर।
ब्राह्मण कभौ कभौ तुम ठाकुर”
Modi Bows Before Photo Of Hindutva Idealogue Savarkar In Kala Pani
[Port Blair]Modi Bows Before Photo Of Hindutva Idealogue Savarkar In Kala Pani
The prime minister sat down on the floor of the cell, in front of Veer Savarkar’s photograph, with his eyes closed and hands folded for some time.
Vinayak Damodar Savarkar, a political leader and practitioner of Hindu philosophy, was imprisoned by the Britishers and moved to the Cellular Jail in 1911.
Prime Minister of India Narendra Modi Sunday visited the Cellular Jail [Kala Pani] and paid homage to those who were exiled and hanged as political prisoners in colonial India.
On reaching the jail premises, Modi laid a wreath at the Martyr’s Column before proceeding towards a cell, where Hindutva idealogue Veer Savarkar spent his days in captivity.
PM went to the central tower of the prison, and stopped before a marble plaque, where names of jail inmates are inscribed.
Modi also visited the gallows, where there were arrangements to hang three prisoners at one go. After taking a tour of the museum at the prison complex, he signed the visitor’s book.
The Cellular Jail, also known as Kala Pani, was constructed between 1896 and 1906.
The prison is known to have housed many leaders, including Fazl-e-Haq Khairabadi, Yogendra Shukla, Batukeshwar Dutt and Sachindra Nath Sanyal, during freedom struggle. The jail had special provisions for solitary confinement of the prisoners.
Tehsildar Trapped In Pune For Accepting Bribe @Rs 1Crore For 7/12 Extract
[Pune] Corrupt Tehsildar Trapped In Pune With Bribe @ Rs One Crore
Tehsildar (revenue officer) Sachin Dongare (43) posted in Pune district was caught red-handed by the Anti-Corruption Bureau officials Saturday while allegedly accepting a bribe of Rs one crore.
Bribe was demanded to facilitate registration of new names in land records,
The complainant in the case wanted to register his heir’s name in the records of his ancestral properties.
Dongare allegedly demanded bribe to give a favourable report and facilitate entry of new names in the land record, also known as 7/12 extract.
चालक पप्पू शर्मा का अपनी ही उबर कैब में कत्ल :नोएडा अपराध
[नोएडा,यूपी]चालक पप्पू शर्मा का अपनी ही उबर कैब में कत्ल :नोएडा अपराध
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रविवार की सुबह एक उबर कैब चालक का लहूलुहान शव उसकी कार में मिला है।
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 41 के मंदिर के पास उबर कैब में लहूलुहान पप्पू शर्मा को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय पोलिस के अनुसार कार के अन्दर एक देसी तमंचा और शराब की एक बोतल भी मिली है।
ड्राइवर की ओर की खिड़की का शीशा तोड़कर व्यक्ति को गोली मारी गई है।
दिल्ली के शकरपुर निवासी पप्पू शर्मा के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पंजाब में 8,000 उम्मीदवारों के लिए 13,हजार पंचायतों में कल ही चुनाव:सरकारी अवकाश
[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब के 13,276 गांवों में पंचों एवं सरपंचों को चुनने के लिए रविवार को ही चुनाव होंगे। सरकारी अवकाश घोषित
राज्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पंच एवं सरपंच के पद के लिए करीब 8,000 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सरकार को कोर्ट से स्टे नहीं मिला इसीलिए अब 13,276 गांवों के लिए करीब 13,276 सरपंच एवं 83,831 पंच चुने जाएंगे।
चुनाव में करीब 1.27 करोड़ मतदाता भाग लेंगे। 4,363 सरपंच और 46,754 पंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 17,268 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं और 86,340 कर्मियों की तैनाती की है।
Recent Comments