[जींद,हरियाणा] सुरजेवाला ने जींद में अपनी शर्मनाक हार का ठीकरा ईवीएम मशीनों पर फोड़ा
जींद विधानसभा उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल विधायक रहे सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि करीब 24 ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की गई थी। मशीनों के नंबर आपस में मेल नहीं खा रहे थे।
हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नवनिर्वाचित विधायक डा.कृष्ण मिड्ढ़ा जनआकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
पांचवे स्थान पर रही इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने जींद उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए आरोप लगाया कि उनका उम्मीदवार धन-बल के मुकाबले कमजोर रहा है।
उन्होंने विजयी उम्मीदवार डॉ. कृष्ण मिड्ढा को बधाई दी लेकिन ईवीएम पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
गौरतलब है कि जींद उपचुनाव में बृहस्पतिवार को भाजपा उम्मीदवार डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिग्विजय सिंह चौटाला को 12,935 मतों के अंतर से पराजित किया।
जींद उपचुनाव में 28 जनवरी को मतदान कराया गया था जिसमें कुल 75.77 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
इनेलो विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन से यह सीट रिक्त हुई थी।
वहीं, दोपहर में मतगणना के सात दौर पूरे होने के बाद एक पार्टी एजेंट ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाया जिसके बाद समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मतगणना केंद्र के बाहर स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
जींद के उपायुक्त सह निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने ईवीएम को लेकर लगाये गये आरोपों को खारिज किया है।
Archive for: January 2019
सुरजेवाला ने अपनी शर्मनाक हार का ठीकरा ईवीएम मशीनों पर फोड़ा
11 Years Old Nizam Moves Court Against Online Game #PUBG
[Mumbai]11 Years Old Ahad Nizam Moves Court Against #PUBG
PUBG or ‘Playerunknown’s Battlegrounds’ is an online game where two or more online partners play on the backdrop of a battlefield.
Incidentally, Prime Minister of India Narendra Modi had also referred to the craze for this game during his interaction with students and parents about exam stress a few days back.
An eleven-year-old boy moved the Bombay High Court seeking a ban on popular mobile game ‘PUBG’.
Ahad Nizam, who filed the public interest litigation through his mother, said the game promotes violence, aggression and cyber-bullying.
The court should direct the Maharashtra government to ban it, the PIL said.
As per petitioner’s lawyer Tanveer Nizam
“The petition has also sought a direction to the central government to form an Online Ethics Review Committee for periodical checking of such violence-oriented online content,”
पश्चिमी यूपी के १८ पुलिस इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर
[मुनगर,लखनऊ,यूपी]पश्चिमी यूपी के १८ पुलिस इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर| चुनाव आयोग के आदेशानुसार पश्चिमी यूपी में १८ इंस्पेक्टरों को दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया गया है | ये सभी तीन वर्षों से एक ही स्थान पर पोस्टेड थे|
मुजफ्फरनगर से नौ अधिकारियों को हटाया गया है|
सहारनपुर से आठ जबकि एक अधिकारी शामली से हटाया गया है|
भाजपा ने हरियाणा की प्रतिष्ठित जींद भी जीत ली
[जींद,हरियाणा] भाजपा ने हरियाणा की प्रतिष्ठित जींद भी जीत ली | विधान सभा के लिए इस उप चुनाव को लोक सभा के लिए सेमि फाइनल कहा जा रहा था|इस उपचुनाव के लिए हुए बहुकोणीय मुकाबिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राहुल गाँधी के समीपी रणदीप सिंह सुरजेवाला तीसरे स्थान पर रहे |कांग्रेस के कृष्णा मिड्ढा ने कढ़े मुकाबिले में जे जे पी के दिग्विजय सिंह चौटाला को १२९३५ वोटों से हराया |पूर्व में यह सीट इनेलो के खाते में थी लेकिन उसके विधायक की मौत होने पर यहां उपचुनाव कराये गये|
रामगढ़ सीट कांग्रेस ने जीती लेकिन जींद में भजपा जीतने लगी तो हंगामा हो गया
जयपुर,चंडीगढ़]रामगढ़ सीट कांग्रेस ने जीती लेकिन जींद में भजपा जीतने लगी तो हंगामा हो गया
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट जीत ली है। कांग्रेस प्रत्याशी शफिया जुबैर को कुल 83,311 मत मिले।
भाजपा के सुखवंत सिंह दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें 71,083 मत मिले।
वहीं बसपा उम्मीद जगत सिंह 24,856 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इस जीत के साथ ही 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस की 100 सीटें हो गयी हैं। उसके पास अब पर्याप्त बहुमत है।
उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर को राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था। रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था। रामगढ़ सीट जीतने के बाद राज्य में कांग्रेस की जहां 100 सीट हो गयी हैं। भाजपा के 73 विधायक हैं।
हरियाणा के जींद में इनेलो के विधायक की मौत होने पर यहाँ भी उपचुनाव कराया गया |यहाँ शुरूआती दौर में जे जे पी का उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए था लेकिन सातवें दौर में भाजपा के मिड्ढा [पूर्व विधायक के पुत्र] जीत की और बढ़ने लगे तो विपक्ष ने ईवीएम को लेकर हंगामा शुरू कर दिया |फिलहाल मतगणना रोक दी गई है
मौका है! मजबूरी है!! मैनेजमेंट है!!! सो अकाली दबाव भी जारी है
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
अकाली चीयर लीडर
औए झल्लेया ये क्या हो रहा है?औए ये भाजपाई अब हसाड़े धर्म में भी हस्तक्षेप करने लग गए |भई पटना साहब के एक धार्मिक गुरु ने बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार की चमचागिरी करते हुए सभी हदें पार कर दी | हुजूर साहब+नांदेड़ साहब+में चल रही पारम्परिक सिख धर्म व्यवस्था में अड़ंगे लगाने लग गए |अब जब अमृतसर से सजा सुनाई गई तो ये भगवा वाले ही राजनीती करने लग गए यहाँ तक के हसाड़े पवित्र गुरुद्वारों में दखल देने लग गए
झल्ला
ओ मेरे चतुर सुजान जी! आप भी पीछे क्यूँ रहो! मौका है! मजबूरी है!मैनेजमेंट हैं ! शायद इस दबाब से पंजाब में मन चाही लोक सभा की दस सीटें और हरियाणा में तीन सीटें मिल जाएँ
Bhagwant Mann Hopeful of Alliances in Punjab
[Chd,Pb] Bhagwant Mann Hopeful of Alliances in Punjab
AAP senior leader Bhagwant Mann said Wednesday that he was still hopeful of alliances in Punjab for the upcoming Lok Sabha polls.
The Sangrur MP, who was reappointed as party’s state unit chief at a function here, said his party would go all out to reach out to the remotest village in Punjab.
“We are in talks with the SAD (Taksali) and the BSP. They are holding meetings with (AAP rebel group) Sukhpal Khaira group and we too have met them. We are hopeful that an alternative against the Congress and the SAD-BJP will materialise. We hope an alliance will come up,” Mann told reporters here.
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia, Leader of Opposition Harpal Cheema and many other AAP MLAs from the state were present at the function.
BJP Slashes Tharoor For his Tweet on Yogi’s Kumbh Snaan
[New Delhi]BJP Slashes Tharoor For his Tweet on Yogis’s Kumbh Snan
BJP Union minister Smt Smriti Irani attacked the opposition party after Tharoor tweeted a photograph of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and his cabinet colleagues taking a dip at ‘Sangam’ in Kumbh and apparently took a dig at them.
“Ganga has to be kept clean and sins are also to be washed here. Everyone is naked in this Sangam. Hail mother Ganga,” the Congress MP had tweeted in Hindi Tuesday,”गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं!
जय गंगा मैया की!” drawing an angry response from Irani.
Noting that Kumbh is a festival of faith and a biggest symbol of Hindu beliefs, Irani told reporters that Tharoor’s comments were tantamount to “religious slur” as she accused him of ridiculing the religious congregation.
“It is appalling and he has done it with tactical support of Rahul Gandhi,” she said, claiming that the Congress president’s silence amounted to his support to Tharoor’s “insult” of the Hinduism.
राजस्थान के साढ़े पांच हजार अभावग्रस्त गावों में ५० दिन का अतिरिक्त मनरेगा रोजगार
[जयपुर]राजस्थान के साढ़े पांच हजार अभावग्रस्त गावों में ५० दिन का अतिरिक्त रोजगार
राजस्थान सरकार ने राज्य के 10 जिलों के 5577 अभावग्रस्त घोषित गांवों में श्रमिकों को 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।इसके लिए व्यवस्था महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत की जाएगी|
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश्वर सिंह के अनुसार राज्य के आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने 10 जिलों बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, हनुमानगढ़, पाली, चूरू, नागौर एवं श्रीगंगानगर के 5577 गांवों में नरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की आवश्यकता महसूस की थी। इसे देखते हुए कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध पर इन अभावग्रस्त घोषित गांवों की ग्राम पंचायताें में वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत उपलब्ध कराये जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है
ग्राम पंचायतों में प्रत्येक पात्र परिवार को 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार अर्थात कुल 150 दिवस तक का रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है।
Recent Comments